101+ Smile Shayari in Hindi | क्यूट स्माइल शायरी हिंदी (2024)
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Smile Shayari स्माइल शायरी बताई हैi जो की बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है और काफी व्यक्ति इन शायरियों को पसंद करते हैं। दोस्तों जैसा कि हम जानते ही हैं कि हमारे सभी की जिंदगी में बहुत सारी परेशानियां है और हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए हम पूरा दिन कभी-कभी तो बहुत अधिक टाइम निकल जाता है लेकिन हम परेशान ही रहते हैं। लेकिन दोस्तों हमें ऐसा नहीं करना चाहिए हमें हर परिस्थिति में मुस्कुराते रहना चाहिए।
क्योंकि हम आपको बता दें कि मुस्कुराने से भी हमारी आधी परेशानियां खत्म हो जाती है क्योंकि हमारे चेहरे पर मुस्कुराहट के अलावा कुछ नहीं होता है इसलिए हमें हमेशा स्माइल करते रहनी चाहिए। तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101 से भी ज्यादा Smile Shayari स्माइल शायरी बताई है। तो लिए दोस्तों जानते हैं 101 से भी ज्यादा इस्माइल शायरी कौन सी है।
105+ Dhokebaaz Shayari in Hindi
बिंदास मुस्कुराओ किस बात का गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है।
अच्छा या बुरा हो यह तो केवल भरम है,
जिंदगी का नाम ही कभी खुशी कभी गम है।
क्यूट सी तेरी आंख है और क्यूट सी तेरी स्माइल,
मुझे सबसे अच्छा लगता है तू और तेरा स्टाइल।
हर लफ्ज में मतलब होता है,
हर मतलब में फर्क होता है।
सब कहते हैं कि तुम हंसते बहुत हो,
हंसने वालों के दिल में भी दर्द होता है।
यह दुनिया है तुमको सताती ही रहेगी,
बस तुम्हें मुस्कुराते रहना है।
उनकी एक मुस्कुराहट नहीं हमारे होश उड़ा दिए,
हम होश में आ ही रहे थे कि वह फिर मुस्कुरा दिए।
काफी अच्छा लगता है जब तू भी हंसती है,
क्योंकि तेरी एक स्माइल में मेरी जान बसती है।
कुछ नहीं चाहिए तुम्हारी एक स्माइल ही काफी है,
तुम दिल में बसे रहो बस यह अरमान ही काफी है।
हम यह नहीं कहते कि हमारे पास आ जाओ,
बस हमें याद रखना यह एहसान ही काफी है।
हंसने की इच्छा न हो तो भी हंसना पड़ता है,
जब कोई पूछे कैसे हो,
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है।
उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में,
मगर बेवजह मुस्कुराने की,
मज़ा ही कुछ और है ज़िन्दगी में।
वो मुझसे दूर रहकर,
अगर खुश है तो खुश रहने दो उसे,
वैसे भी उसकी चाहत से ज़्यादा,
मुस्कराहट पसंद है।
दुनिया बहुत हसीन है ज़रा मुस्कुरा के देखो।
ऐटिटूड होने से कुछ नहीं होता,
स्माइल ऐसी दो की दिल जीत ले।
छोटे से दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नहीं लगते जब रहते हो उदास,
इन होंठो पे सदा यही मुस्कान रखना।
जनाब वजह यूँ तो कई है गम में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह चुनी है उसमे मुस्कुराने की।
गम न जाने कहां छोड़ आए हम,
अब तो रिवाज सिर्फ मुस्कुराने का है।
अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने,
फिरौती में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे है।
सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी गर्दिशे जमाने की।
किसी के जाने से हंसना छोड़ दें
इतनी सस्ती भी नहीं है हमारी हँसी।
ना पैसा लगता है, ना कोई खर्चा लगता है,
मुसकुराया कीजिए बड़ा अच्छा लगता है।
एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है,
जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है।
असली मुस्कुराहट को,
जिंदगी की आदत बना लो।
वरना नकली में मुस्कुराने के लिए,
गार्डन में जाना पड़ेगा।
इज़हार-ए-तमन्ना ही तौहीन-ए-तमन्ना है,
तुम खुद ही समझ जाओ मैं नाम नहीं लूँगा।
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो।
किताब-ए-दिल में भी रखा तो ताज़गी ना गई,
तेरे ख़याल का जलवा गुलाब जैसा है।
रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।
सजा है मौसम तुम्हारी महक से आज फिर,
लगता है हवायें तुम्हें छू कर आयी हैं।
अब आ गए हो आप तो आता नहीं कुछ याद,
वरना कुछ हमको आप से कहना ज़रूर था।
आखिरी साँसों पे मैंने तेरा नाम लिख दिया,
तेरी मर्ज़ी के बिना अब छू नहीं सकता कोई।
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।
काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।
चुराकर दिल मेरा वो बेखबर से बैठे हैं,
मिलाते नहीं नजर हमसे अब शरमाये बैठे हैं,
देख कर हमको छुपा लेते हैं चेहरा आँचल में,
अब घबरा रहे हैं कि वो क्या कर बैठे हैं।
कभी दोस्ती कहेंगे कभी बेरुखी कहेंगे,
जो मिलेगा कोई तुझ सा उसे ज़िन्दगी कहेंगे,
तेरा देखना है जादू तेरी गुफ़्तगू है खुशबू,
जो तेरी तरह चमके उसे रोशनी कहेंगे।
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे,
जब तुम्हें देखा यकीन मुझको हो गया।
मेरी तकदीर संवर जाये उजालों की तरह,
आप मुझे चाह लें अगर चाहने वालों की तरह।
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।
किस किस तरह छुपाऊं अब मैं तुम्हें,
मेरी मुस्कान में भी तुम नजर आने लगे हो।
लत तेरी ही लगी है, नशा सरेआम होगा,
हर लम्हा जिंदगी का सिर्फ तेरे नाम होगा।
महका सा दिन महकती सी रात आए,
तुम कहो तो खुशबू सी कोई बात आए।
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
हजारों चेहरों में एक तुम ही पर मर मिटे हैं वरना,
ना चाहतों की कमी थी और ना चाहने वालों की।
मैं कुछ न कहूँ और ये चाहूँ कि मेरी बात,
खुशबू की तरह उड़ के तेरे दिल में उतर जाए।
101+ 4 Line Heart Touching Shayari in Hindi
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,
यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार अपने कदम बढ़ा के देख ले।
उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
यार पहलू में है तन्हाई है कह दो निकले,
आज क्यूँ दिल में छुपी बैठी है हसरत मेरी।
तेरा प्यार मेरी जिंदगी में बहार ले कर आया है,
तेरे आने से पहले हर दिन पतझड़ हुआ करता था।
खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप।
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा।
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया,
अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ,
जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया।
तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो,
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं।
आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर,
रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर।
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
उनकी यादो को प्यार करते है,
लाखो जनम उन पर निसार करते है,
अगर राह में मिले वो आपसे तो कहना उनसे,
हम आज भी उनका इंतज़ार करते है।
उस नज़र की तरफ मत देखो जो तुम्हे देखना से इनकार करती है,
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो जो आपका इंतज़ार करती है।
किसी को फूलों में ना बसाओ फूलों में सिर्फ सपने बस्ते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ क्युकी दिल में सिर्फ अपने बस्ते है।
दिल के समुन्दर में एक गहराई है,
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है।
जिस दिन हम भूल जाये आपको,
समझ लेना हमारी मोत आई है।
दिल का तमाशा देखा नहीं जाता,
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता।
अपनी हिस्से की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ,
मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता।
प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते,
हम आपसे खफा हो नहीं सकते।
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ मगर,
हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।
छोटी सी पसंद है हमारी एक तो,
तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा।
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है,
बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है।
आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा,
इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है।
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,
यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
जो पल पल जले वो रौशनी जो पल पल महके वो खुशबू,
जो पल पल धड़के वो दिल जो पल पल याद आये वो आप।
जान है मुझे ज़िंदगीं से प्यारी,
जान के लिए कर दू कुर्बान यारी,
जान के लिए छोड़ दू यारी तुम्हारी,
पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी।
प्यार आ जाता है आँखें रोने से पहले,
हर खवाब टूट जाता है सोने से पहले।
इश्क़ है गुनाह ये समझ गये हम,
काश कोई रोक लेता ये गुनाह होने से पहले।
ऐ बारिश जरा थम के बरस,
जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस।
पहले ना बरस के वो आ ना सके,
फिर इतना बरस के वो जा ना सके।
125+ One Sided Love Shayari in Hindi
ख़ामोश रात में सितारे नई होते,
उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नई होते।
हम कभी ना करते याद आपको,
अगर आप इतने प्यारे ना होते।
कोई है जो दुआ करता है,
अपनों मे मुझे भी गिना करता है।
बहुत खुशनसीब समझते है खुद को हम,
दूर रह कर भी जब कोई प्यार किया करता है।
ऐ दिल तू धड़कना बंद कर जब जब तू धड़कता है तब तब उनकी याद आती है,
वो तू खुश है अपनी दुनिआ में जान तो पल पल हमारी जाती है।
आ जाओ के तुम्हे अब भी याद करते है,
ज़िंदगी से जयादा तुम्हे प्यार करते है।
आप जिस रास्ते से गुज़रते भी नहीं,
हम उन रास्तो में भी आपका इंतज़ार करते है।
तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है,
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है।
याद तो सब की आती है मगर,
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है।
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो,
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो।
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना,
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो।
दिल में तूफान सा आ जाता है,
जब तुम एक नजर मुस्कुरा कर देखते हो।
कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो,
मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो,
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें,
गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो।
खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में,
हम सोच के करते तो फिर मोहब्बत न करते।
हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए।
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।
ऐ खुदा, मुझे तेरा एक एहसान चाहिए,
मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए।
एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है,
जब से तुझसे मिलने की खबर है आई है।
किसी की मुस्कुराहट की वजह बनना सीखो,
दर्द की वजह तो हर कोई बन जाता है।
जीवन में मुश्किलें तमाम हैं,
फिर भी लबों में मुस्कान हैं,
क्योंकि जीना हर हाल में हैं
तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुक्सान हैं।
लोगों की बातों पर ज्यादा ध्यान ना दिया करो,
और मुस्कुरा कर अपने दिन की शुरुआत किया करो।
तुम्हारी हसीं फूलों की अदा लगती हैं,
बहुत मीठी और कोयल की गीत लगती हैं।
उदासी भरे गाने सुनते हुए भी अब मुस्कुराने लगा हूँ,
लगता हैं दीवानगी की हद तक मैं तुझे चाहने लगा हूँ।
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा,
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की।
उनकी एक मुस्कराहट पर मान जाता है,
ये मेरा दिल रिश्वत भी जरा सी लेता है।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Smile Shayari स्माइल शायरी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है। बहुत सारे लोग इन शायरियों को पसंद कर चुके हैं आशा करते हैं कि आपको भी यह शायरी पसंद आई होगी। अगर आपको हमारी यह 101 से भी ज्यादा शायरी पसंद आई हो तो आप उसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि वह भी स्माइल शायरी को पढ़ सके और अपने चेहरे पर मुस्कान ला सके।