105+ Dhokebaaz Shayari in Hindi | धोकेबाज़ शायरी इन हिंदी (2024)

Dhokebaaz Shayari
Rate this post

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 105+ Dhokebaaz Shayari धोखेबाज शायरी बताई है। दोस्तों जब भी किसी व्यक्ति को उसका कोई खास इंसान या फिर उसकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड या कोई भी व्यक्ति धोखा दे देता है। तब वह अंदर से पूरी तरह से टूट चुका होते हैं और वह किसी पर भी आसानी के साथ भरोसा नहीं करता है क्योंकि जिसको वह अपना मानता था वही उसको धोखा दे चुका होता है।

दोस्तों जब कोई व्यक्ति प्यार में फिर किसी और बाद में किसी भी अपने से धोखा खा लेता है तब वह किसी पर पर विश्वास नहीं करता है। और जो लोग धोखा खाए हुए होते हैं उनको शायरी पढ़ना बहुत पसंद होता है वह Dhokebaaz Shayari धोखेबाज शायरी को पढ़ना चाहते हैं। इसीलिए हमने आपको आज के इस आर्टिकल में 105 से भी ज्यादा धोखेबाज शायरी बताई है जो की बहुत ही बेहतरीन शायरी है। आईए जानते हैं 105 से भी ज्यादा धोखेबाज शायरी कौन सी है।

125+ One Sided Love Shayari in Hindi

shayari 2 line
shayari 2 line

तुम धोखा करो तब भी धोखेबाज नहीं,

हम वफा करें तो भी गुनहगार हैं।

यह खाता तेरी नहीं जान मेरी,

यह तो वक्त की मार है।

मोहब्बत से रिहा होना जरूरी हो गया है,

मेरा तुझसे जुदा होना जरूरी हो गया है।

वफा की तजुर्बे करते हुए तो उम्र गुजरी,

जरा सा बेवफा होना जरूरी हो गया है।

जल-जल के मेरा दिल जलन से जल रहा,

एक अश्क मेरी आंख में मुद्दत से पल रहा।

मतलब जिसका मैं कर रहा हूं घुट घुट के इंतजार,

वह बेवफा ना आई मेरा दम निकल रहा।

बेवफा से दिल लगा लिया नादान थे हम,

गलती हमसे हुई क्योंकि इंसान थे हम।

आज जिन्हें नजरे मिलाने में तकलीफ होती है,

कुछ समय पहले उनकी जान थे हम।

जब से प्यार में धोखा खाया है हर हुस्न वालों से डर लगता है,

पहले अंधेरे की आदत नहीं थी मुझे अभी उजालों से डर लगता है।

उन्होंने हमें आजमा कर देख लिया,

एक धोखा हमने भी खा कर देख लिया।

क्या हुआ हम हुए जो उदास,

उन्होंने तो अपना दिल बहला कर देख लिया।

आदत थी मेरी मुस्कुराने की तुमने रोना सिखा दिया,

इन प्यार वाली बातों से तुमने दूर रहना सिखा दिया।

एक बेवफा से प्यार का अंजाम देख लो,

अभी शर्मसार हूं उससे गिला नहीं।

अब कह रहे हैं मेरे जनाजे पर बैठकर,

यूं चुप हो जैसे हमसे कोई वास्ता नहीं।

धोखा देकर ऐसे चले गए जैसे कभी जानते ही नहीं थे,

अब ऐसे नफरत जताते हो जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे।

मुझे उसके आंचल का आशियाना ना मिला,

उसकी जुल्फों की छांव का ठिकाना ना मिला।

कह दिया उसने मुझेको ही बेवफा,

मुझे छोड़ने के लिए उसे और कोई बहाना ना मिला।

जमाने को अच्छा समझा लेकिन वह चालबाज निकला,

अपने को अपना समझा लेकिन वह धोखेबाज निकला।

धोखा खाने वाले भी क्या एहसान फरमाते हैं,

दुनिया से एक धोखेबाज की पहचान करवाते हैं।

भरोसा जितना कीमती होता है,

धोखा उतना ही महंगा हो जाता है।

ईमानदारी का दाम कौन जाने,

यहां हर बेईमान राजा हो जाता है।

नफरत को मोहब्बत की आंखों में देखा,

बेरुखी को उनकी अदाओं में देखा।

आंखें नम हुई और मैं रो पड़ा,

जब अपने को गैरों की बाहों में देखा।

matlabi rishte shayari
matlabi rishte shayari

उसकी यादें सदाबहार हैं,

मगर अब वह मेरी पहुंच से बाहर है।

पाकर भी करूंगा क्या,

वह तो हमेशा से एक धोखेबाज है।

किस-किस को तू खुदा बनाएगी,

किस-किस की तू हसरतें मिटाएगी।

कितनी ही परदे डाल ले गुनाहों पर,

हो बेवफा तू बेवफा ही नजर आएगी।

मोहब्बत तो दिल से की थी दिमाग उसने लगा लिया,

दिल तोड़ दिया मेरा उसने और इल्जाम मुझ पर लगा दिया।

तुमसे प्यार तो ना मिला यह धोखा ही निशानी है,

बरसों गुजर गए पर अधूरी हमारी कहानी है।

अब तो हम तेरे लिए अजनबी हो गए,

बातों के सिलसिले भी कम हो गए।

खुशियों से ज्यादा हमारे पास गम हो गया,

क्या पता यह वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए।

धोखेबाजी करना आज आम बात हो गई,

सच्ची दोस्ती भी अब दगाबाज हो गई।

बदलते देखा है किस्मत को मैंने,

बदलते देखा है मौसम को मैंने।

देखा है दुश्मनों को दोस्ती निभाते हुए,

दोस्तों को भी दगाबाजी करते हुए देखा है मैंने।

छोड़ गए हमको वह अकेले ही राहों में,

चल दिए रहने वो औरों की पनाहों में।

शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई,

तभी तो सिमट गए हो वो गैर की बाहों में।

साथ जीने मरने का वादा था,

मार के भी साथ न छोड़ने का वादा था।

सारी बातों से तू मुखर क्यों गई,

ए सनम तू मुझे धोखा देकर चली गई।

कभी जो हमसे प्यार बेशुमार करते थे,

कभी जो हम पर जान निसार करते थे।

भरी महफिल में हमको बेवफा कहते हैं,

जो खुद से ज्यादा हम पर ऐतबार करते थे।

मेरी मोहब्बत है वह कोई मजबूरी तो नहीं,

वह मुझे चाहे या मिल जाए जरूरी तो नहीं।

यह कुछ कम है कि बस है मेरी सांसों में वह,

सामने हो मेरी आंखों के जरूरी तो नहीं।

धोखा दिया था जब तूने मुझे जिंदगी से मैं नाराज था,

सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूंगा मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था।

कोई छुपाता है कोई बताता है,

कोई रुलाता है तो कोई हंसाता है।

प्यार तो हर किसी को भी किसी न किसी से हो जाता है,

फर्क तो इतना है कि कोई आजमाता है और कोई निभाता है।

shayari love text
shayari love text

रात होगी तो चांद दिखाई देगा,

ख्वाबों में आपको यह चेहरा दिखाई देगा।

यह मोहब्बत है जरा सोच कर करना,

एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।

इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है,

समझो उसका वक्त खराब आ जाता है।

महबूब आए ना आए,

पर तारे गिनने का तो हिसाब आ ही जाता है।

दो दिलों की मोहब्बत से जलते हैं लोग,

तरह-तरह की बातें तो करते हैं लोग।

जब चांद और सूरज का होता है खुलकर मिलन,

तो उसे भी सूर्य ग्रहण कहते हैं लोग।

छुपा लूं तुझको अपनी बाहों में इस तरह,

कि हवा भी गुजरने की इजाजत मांगे।

मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,

कि होश भी आने की इजाजत मांगे।

एक जनाजा और एक बारात टकरा गए,

उनको देखने वाले भी चकरा गए।

ऊपर से आवाज आई है कैसे विदाई है,

महबूब की डोली देखने साजन की अर्थी भी आई है।

लोग कहते हैं पिए बैठा हूं मैं,

खुद को मदहोश किए बैठा हूं मैं।

जान बाकी है वह भी तो ले लीजिए,

दिल तो पहले ही दिए बैठा हूं मैं।

न जाने वह कौन तेरा हबीब होगा,

तेरे हाथों में जिसका नसीब होगा।

कोई तुम्हें चाहे यह कोई बड़ी बात नहीं,

लेकिन तुम जिसको चाहो वह खुशनसीब होगा।

आंखों में आंसुओं की लकीर बन गई,

जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई।

हमने तो सिर्फ रेत में उंगलियां घुमाई थी,

गौर से देखा तो आपकी तस्वीर बन गई।

जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नहीं करते,

यूं अपनी मोहब्बत का तमाशा नहीं करते।

खामोश रहेंगे तो घुटन और बढ़ेगी,

इसलिए अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।

shayari love english
shayari love english

वफा का हक हम वफा से निभाएंगे,

चाहत के दीप हम आंखों से जलाएंगे।

कभी जो गुजरना हो तुम्हें दूसरे रास्ते से,

हम फूल बनकर तेरी राहों में बिखर जाएंगे।

सब कुछ है मेरे पास पर दिल की दवा नहीं,

दूर वह मुझसे है पर मैं खफा नहीं।

मालूम है अबी भी वह प्यार करते हैं मुझसे,

वह थोड़ा सा जिद्दी है मगर बेवफा नहीं।

धोखा दिया था जब तूने मुझे जिंदगी से मैं नाराज था,

सोच लिया कि दिल से तुझे निकाल दूं मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था।

तुम्हारी दुनिया से जाने के बाद हम तुम्हें हर एक तारे में नजर आया करेंगे,

तुम हर पल कोई दुआ मांग लेना और हम हर पल टूट जाया करेंगे।

75+ गांव की सुंदरता पर शायरी

धोखे से अपना रिश्ता छुपाती है,

प्यार हुआ नहीं ऐसा कह देती है।

दूसरों का धोखा ही नहीं था,

तू मर कर जिंदा हो गई और मैं जीते जी ही मर गया।

जहर भी ना मार सके जिनको प्यार तेरा उसे मार गया,

दिल का बादशाह भी तेरे धोखे के आगे हार गया।

एक बात कहूं ए मोहब्बत बुरा तो नहीं मानोगे,

बड़े मौज में थे जब तुमसे अनजान थे।

इसको सच्चा मिले ना मिले दर्द सच्चा मिलता है,

इश्क ना करना बस धोखा ही मिलता है।

धोखा वक्त ने भी खाया होगा,

इतना बुरा कोई यूं ही नहीं होता।

हमने नहीं सोचा था कि ऐसे ही खत्म हो जाएगा,

जैसे भी चाहूंगा तुझे जान से ज्यादा वही धोखा दे जाएगा।

मेरी दुनिया का हर शख्स धोखेबाज निकला,

घर एक आईना था बस वही वफादार निकला।

दिल की धड़कन और मेरी सदा है वह,

मेरी पहली और आखिरी वफा है वह।

चाहा है उसे चाहत से भी बढ़कर,

मेरी चाहत और चाहत की इम्तिहान है वह।

तुम मुझे मौका तो दो एतबार बनाने का,

थक जाओगे मेरी वफाओं के साथ चलते-चलते।

तमाम नींदें गिरवी है हमारी उसके पास,

जिससे जरा सी मोहब्बत की थी हमने।

ना आना लेकर उसे मेरे जनाजे में मेरी मोहब्बत की तोहीन होगी,

मैं चार लोगों के कंधे पर रहूंगा और मेरी जान पैदल होगी।

इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है,

समझो उसका वक्त खराब आ जाता है।

महबूब आए या ना आए,

पर तारीख गिनने का हुनर आ जाता है।

इश्क भी क्या चीज है एक वह है जो धोखा दिए जाते हैं,

और एक हम है जो मौका दिए जाते हैं।

पत्थरों के शहर इसको कमाया,

नैनो का धोखा दिल ने चुकाया।

हम तो इस बात का शुक्र मानते हैं,

कि धोखा देने वालों में नहीं धोखा खाने वालों में आते हैं।

shayari 2 line
shayari 2 line

ना है कोई शिकायत उससे ना अब उस पर भरोसा है,

यह सिखाया है उसने कि प्यार एक धोखा है।

वह दर्द भरी रातें जब भी याद आती हैं,

तेरे लिए धोखे को याद दिला जाती है।

खुदा ने उनके गुनाहों का हिसाब किया है,

सुना है मोहब्बत में धोखा होने कमाल मिला है।

कोई चांद सी मोहब्बत करता है,

कोई सूरज से मोहब्बत करता है।

हम उनसे मोहब्बत करते हैं,

जो हमसे मोहब्बत करता है।

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,

सांसों में मेरी खुशबू बनकर बिखर जाते हो।

कुछ यूं चला है तेरे इश्क का जादू,

सोते जागते तुम ही तुम नजर आते हो।

इश्क है वही जो हो एक तरफा इजहार है इश्क तो ख्वाहिश बन जाती है,

है अगर इश्क तो आंखों में दिखाओ जुबान खोलने से यह नुमाइश बन जाती है।

वफा के बदले बेवफाई ना दिया करो,

मेरी उम्मीद ठुकरा कर इंकार न किया करो।

तेरी मोहब्बत में हम सब कुछ खो बैठे,

जान चली जाएगी इम्तिहान ना लिया करो।

खुशबू ने फूल को एक एहसास बनाया,

फूल ने बाग को कुछ खास बनाया।

चाहत में मोहब्बत को एक प्यास बनाया,

और इस मोहब्बत ने एक और देवदास बनाया।

आंखों में आंसुओं की लकीर बन गई,

जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई।

हमने तो सिर्फ रेत पर उंगलियां घुमाई थी,

गौर से देखा तो आपकी तस्वीर बन गई।

दिल की किताब में गुलाब उनका का था,

रात की नींदों में ख्वाब उनका था।

कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,

मर जाएंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था।

दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,

बातें करने का अंदाजा हुआ करता है।

जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,

सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है।

कब तक रहोगे आखिर यूं दूर हमसे,

मिलना पड़ेगा आखिर एक दिन जरूर हमसे।

दामन बचाने वाले यह बेरुखी है कैसी,

कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे।

बहते अश्कों की जुबान नहीं होती,

लफ्जों में मोहब्बत बयां नहीं होती।

मिले जो प्यार तो कदर करना,

किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती।

matlabi rishte shayari
matlabi rishte shayari

जिंदगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,

जुल्फों-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है।

भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,

इश्क ही एक हकीकत नहीं कुछ और भी है।

तकदीर के आईने में मेरी तस्वीर खो गई,

आज हमेशा के लिए मेरी रूह सो गई।

मोहब्बत करके क्या पाया मैंने,

दो कल मेरी थी आज किसी और की हो गई।

किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं,

किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं।

गुनाह हो यह जमाने की नजर में तो क्या,

यह जमाने वाले कोई खुदा तो नहीं।

यह दिल न जाने क्या कर बैठा,

मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा।

इस जमीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता,

और यह पागल चांद से मोहब्बत कर बैठा।

हर बार दिल से यह पैगाम आए,

जुबान खोलूं तो तेरा ही नाम आए।

तुम ही क्यों भाए दिल को क्या मालूम,

जब नजरों के सामने हसीन तमाम आए।

कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है,

कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है।

कब तक बयां करूं दिल की बात,

हर सांस में अब तेरा एहसास आ जाता है।

कुछ चेहरे भूलाए नहीं जाते,

कुछ नाम दिल से मिटाए नहीं जाते।

मुलाकात हो ना हो ए मेरे यार,

प्यार के चिराग कभी बुझाये नहीं जाते।

दुख में खुशी की वजह बनती है मोहब्बत,

दर्द में यादों की वजह बनती है मोहब्बत।

जब कुछ भी अच्छा नहीं लगता दुनिया में,

तब जीने की वजह बनती है मोहब्बत।

दिल से यह तेरी निगाह जिगर तक उतर गई,

दोनों को एक अदा में रजामंद कर गई।

शक हो गया है सीन खुशी लज्जते फिराक,

तकलीफे-पर्दादारी-ए-जख्म-जिगर गई।

किसी का क्या जो कदमों पर जबीं-ए-बंदगी रख दी,

हमारी चीज थी हमने जहां चाही वहां रख दी।

जो दिल मांगा तो वह बोले ठहरो याद करने दो,

जरा सी चीज थी हमने जाने कहां रख दी।

हर खामोशी का मतलब इनकार नहीं होता,

हर ना कामयाबी का मतलब हार नहीं होता।

तो क्या हुआ अगर हम तुम्हें पा ना सके,

सिर्फ पाने का मतलब प्यार नहीं होता।

जब से तूने मुझे दीवाना बना रखा है,

संग हर शख्स ने हाथों में उठा रखा है।

उसके दिल पर भी कड़ी इश्क में गुजरी होगी,

नाम जिसने भी मोहब्बत का सजा रखा है।

shayari love in hindi text
shayari love in hindi text

साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे जरूर,

प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर।

कितनी भी कांटे क्यों ना हो राहों में,

आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे जरूर।

101+ Mohabbat Shayari in Hindi

प्यासी यह निगाहें तरसती रहती हैं,

तेरी याद में अक्सर बरसती रहती हैं।

हम तेरे ख्यालों में डूबे रहते हैं,

और यह जालिम दुनिया हम पर हंसती रहती है।

चाहत की यह कैसे अफ़साने हुए,

खुद नजरों में अपनी बेगाने हुए।

अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें,

इश्क में तेरे इस कदर दीवाने हुए।

तेरी आवाज तेरे रूप की पहचान है,

तेरे दिल की धड़कन में दिल की जान है।

ना सुनूं जिस दिन तेरी बातें,

लगता है उस रोज यह जिसमें बेजान है।

ना दिल से होता है ना दिमाग से होता है,

यह प्यार तो इत्तेफाक से होता है।

पर प्यार करके प्यार ही मिले,

यह इत्तेफाक भी किसी किसी के साथ होता है।

दिल को था आपका बेसबरी से इंतजार,

पलके भी थी आपकी एक झलक को बेकरार।

आपके आने से आई है कुछ ऐसी बहार,

कि दिल बस मांगे आपके लिए खुशियां बेशुमार।

चेहरे पर हंसी छा जाती है आंखों में सुरूर आ जाता है,

जब तुम मुझे अपना रहते हो अपने पर गुरुर आ जाता है।

अगर तुम ना होते तो गजल कौन कहता,

तुम्हारे चेहरे को कमल कौन कहता।

तुम्हारा नाम को होठों पर सजाया है मैंने,

तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने।

दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल,

दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने।

मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा,

मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा।

जब तक तुम्हें ना देखूं दिल को करार नहीं आता,

अगर किसी घर के साथ देखूं तो फिर सहा नहीं जाता।

भूला नहीं हो तुमको याद हो तुम,

पहले सबसे पहले तुम थी अब सब के बाद हो तुम।

किसी रोज तुझे एक खत लिखूंगा मैं,

खत में बस इतना लिखूंगा धोखेबाज हो तुम।

shayari love in hindi for girl
shayari love in hindi for girl

मैंने कितने मंत्री देखे हैं सरकार बदलते हुए,

एक रकम के पीछे देखे हैं वफादार बदलते हुए।

मुझे मोहब्बत और नफरत में से कुछ भी अच्छा नहीं लगा,

मैं अपनों को देखा है दिलदार बदलते हुए।

फिजा की महकती शाम हो तुम,

प्यार में झलकता जाम हो तुम।

सीने में छुपाए फिरते हैं चाहत तुम्हारी,

तभी तो मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

अगर मैं हद से गुजर जाऊं तो माफ करना,

तेरे दिल में उतर जाऊं तो मुझे माफ करना।

रात में तुझे तेरे दीदार की खातिर,

अगर मैं सब कुछ भूल जाऊं तो मुझे माफ करना।

इश्क के रिश्ते कितने अजीब होते हैं,

दूर रहकर भी कितने करीब होते हैं।

मेरी बर्बादी का गम ना करो,

यह तो अपने-अपने नसीब होते हैं।

कोई अच्छा लगे तो उनसे प्यार मत करना,

उनके लिए अपनी नींदे बेकार मत करना।

दो दिन तो आएंगे खुशी से मिलने,

तीसरे दिन कहेंगे इंतजार मत करना।

दिल की धड़कन और मेरी सदा है वह,

मेरी पहली और आखिरी वफा है वह।

चाहा है उसे चाहत से भी बढ़कर,

मेरी चाहत और चाहत की इंतहा है वह।

रात होगी तो चांद दुहाई देगा,

ख्वाबों में आपको यह चेहरा दिखाई देगा।

यह मोहब्बत है जरा सोच कर करना,

एक आंसू भी गिरा तो जिंदगी भर सुनाई देगा।

वफा के बदले बेवफाई ना दिया करो,

मेरी उम्मीद ठुकराकर इंकार न किया करो।

तेरी मोहब्बत में हम सब कुछ खो बैठे,

जान चली जाएगी इम्तिहान ना लिया करो।

हर खामोशी का मतलब इनकार नहीं होता,

हर नाकामयाबी का मतलब हार नहीं होता।

तो क्या हुआ अगर हम तुम्हें ना पा सके,

सिर्फ पाने का मतलब प्यार नहीं होता।

जब से तूने मुझे दीवाना बना रखा है,

संग हर शख्स ने अपने हाथों में उठा रखा है।

उसके दिल पर भी कड़ी इश्क से गुजरी होगी,

नाम जिसने भी मोहब्बत का सजा रखा है।

क्यों तू अच्छा लगता है वक्त मिला तो सोचेंगे,

तुझ में क्या-क्या देखा है वक्त मिला तो सोचेंगे।

सारा शहर शहंशाह ही का दावेदार तो है लेकिन,

क्यों तू हमारा अपना है वक्त मिला तो सोचेंगे।

shayari love in hindi english
shayari love in hindi english

तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क है,

एक बात को सबसे छुपाना इश्क है।

यूं तो नींद नहीं आती हमें रात भर,

मगर सोते-सोते जगना और जागते जागते सोना इश्क है।

Best 101+ Miss You Shayari in Hindi

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 105+ Dhokebaaz Shayari धोखेबाज शायरी बताई है। दोस्तों जब किसी व्यक्ति को कोई अपना धोखा दे देता है या फिर उसकी गर्लफ्रेंड है बॉयफ्रेंड उसको प्यार में धोखा दे जाता है तब भी इंसान बहुत ही बिखर जाता है और वही किसी पर आसानी से भरोसा नहीं कर पता है क्योंकि वह जिस पर भरोसा करता था वही उसका भरोसा तोड़ कर चले गए होते हैं ऐसे ही लोगों के लिए हमने उसके आर्टिकल में 105 से भी ज्यादा शायरी बताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *