101+ Mohabbat Shayari in Hindi | मोहब्बत पर ख़ूबसूरत शायरी (2024)
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Mohabbat Shayari मोहब्बत शायरी बताई है। दोस्तों बहुत सारे कपल्स अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के लिए मोहब्बत वाली बेहतरीन शायरी को सुनना, बोलना और पढ़ना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इसलिए हमने आपको आज के इस आर्टिकल में 101 से भी ज्यादा मोहब्बत वाली बेहतरीन शायरी बताई है। जिनको काफी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है और बहुत सारे लोग इन शायरियों को पसंद करते हैं।
दोस्तों जब दो लोग रिलेशनशिप में आते हैं वह एक दूसरे से मोहब्बत करने लगते हैं तब वहीं एक दूसरे के लिए मोहब्बत वाली शायरी को सुनना बोलना और पढ़ना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन उनको मोहब्बत वाली शायरी नहीं मिल पाती हैं इसलिए वह नहीं बोल पाते हैं लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101 से भी ज्यादा मोहब्बत शायरी (Mohabbat Shayari) आप लोगों को बताई है।
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता।
आज फिर से हवाओं ने रुख बदला है,
आज फिर से फिजाओं में रंग ढला है।
मेरे दिल को हमेशा हो रहा है एहसास,
शायद किसी से इकरार होने वाला है।
तुमसे रूबरू होकर बातें करूं,
निगाहें मिला कर वफा के बादे करूं।
थाम कर तेरा हाथ बैठ जाऊं तेरे सामने,
तेरी हसीन सूरत के नजारे करूं।
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है।
कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
तुम्हारी दुनिया से जाने के बाद हम एक तारे में नजर आया करेंगे,
तुम हर पल कोई दुआ मांग लेना और हम हर पल टूट जाया करेंगे।
एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा खास बन जाता है।
संवारने से लगती है यह जिंदगी अपनी,
जब तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो।
इश्क भी तुम हो और जुनून भी तुम हो,
एहसास तुम हो प्यास भी तुम हो।
जिंदगी बेवफा है यह मानना मगर,
छोड़ कर राह में जाओगे तुम अगर।
छीन लाऊंगा मैं आसमान से तुम्हें,
सूना होगा ना यह दो दिलों का नजर।
रहनुमा हो जमाने की जीने के अंदाज ही तुम हो,
नजर है काफ़िलाना बोतलों में बंदे शराब सी तुम हो।
हर बार दिल से यह पैगाम आए,
जुबान खोलूं तो तेरा ही नाम है।
तुम ही क्यों भाए दिल को क्या मालूम,
जब नजरों के सामने हसीन तमाम आए।
धड़कते हुए दिल का करार हो तुम,
इन सजी महफिलों की बाहर हो तुम।
तरसती हुई निगाहों का इंतजार हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला प्यार हो तुम।
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ब खुद लगती है प्यारी कदर जिनकी दिल में होती है।
सफर वही तक है जहां तक तुम हो,
नजर वही तक है जहां तक तुम हो।
हजारो फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वही तक है जहां तक तुम हो।
दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनकर तेरे दिल में रहना है हमको।
कहीं रुक ना जाए यह मेरी सांसे,
इसीलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबू बनके बिखर जाते हो।
कुछ यूं चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते जागते तुम ही तुम नजर आते हो।
जन्म जन्म जो साथ निभाए तुम ऐसा बंधन बन जाओ,
मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल तुम दिल की धड़कन बन जाओ।
लगता है कोई हमसे खफा है,
पर उसकी हर सांस में वफा है।
नहीं है उस जैसा कोई दुनिया में,
तभी तो उस पर मेरी यह जान फिदा है।
हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए।
जगी है अपने दिल में गुलाबों की आरजू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए।
आंखों के सामने हर पल आपको पाया है,
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है।
आपके बिना हम जिए तो जिए कैसे,
भला जान के बिना भी कोई जी पाया है।
चेहरे पर मेरी जुल्फों को फैलाओ किसी दिन,
क्यों रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन।
खुशबू की तरह गुजारो मेरी दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझ पर बिखर जाओ किसी दिन।
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफा है तू।
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतहा है तू।
सिर्फ दीदार से ही तुम्हारे एक अलग नशा सा चढ़ जाता है,
दिल सुनता ही नहीं मेरी बस तुम्हें देखना चाहता है।
यह जुल्फ अगर खुलकर बिखर जाए तो अच्छा,
इस रात की तकदीर संवर जाए तो अच्छा।
जिस तरह से थोड़ी सी तेरे से साथ कटी है,
बाकी भी इसी तरह गुजर जाए तो अच्छा।
मैंने कब तुझसे जमाने की खुशी मांगी है,
एक हल्की सी मेरे लब पे हंसी मांगी है।
सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूं,
जी में आता है जी भर के तुझे प्यार करूं।
दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है।
किसी ने इस कदर कर दिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है।
इस दिल का कहां मानो एक काम कर दो,
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो।
मेरे ऊपर एक छोटा सा एहसान कर दो,
एक सुबह को मिलो और शाम कर दो।
तेरी है पहचान है मेरी,
मोहब्बत तेरी शान है मेरी।
होकर जुदा तुझसे क्या रह पाऊंगा,
तू तो जान है मेरी।
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आंखों को एक खवाब दिखाया आपने।
हमें जिंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।
प्यार करना तुमने सिखाया,
प्यार पर यकीन करना तुमने सिखाया।
सपने सजाना तुमने सिखाया,
बस तुम्हारे बिना जीना नहीं सिखाया।
अपने प्यार से दिल में आशियाना बनाने दे,
मुझे अपनी जुल्फों के साए में सो जाने दे।
सांसों की खुशबू मेरी सांसों के सामने दे,
तेरे दिल को मेरे दिल के राज बताने दे।
खत्म हुआ इंतजार तुम्हारा,
लो आ गया पैगाम हमारा।
अब ना करना कोई शिकायत हमसे,
ना कहना के ख्याल नहीं रखते तुम्हारा।
धोखा ना देना कि तुझ पर ऐतबार बहुत है,
यह दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है।
तेरी सूरत ना देखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझ से हमें प्यार बहुत है।
तुम हो फगवां की सर्द हवा मौसम की पहली बरसात सी तुम हो,
समुद्र से भी गहरी आशिकों के ख्वाब सी तुम हो।
अगर मेरी चाहतों के मुताबिक जमाने की हर बात होती,
तो बस मैं होता तुम होती और सारी रात बरसात होती।
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
इन आंखों को दीदार तुम्हारा मिल गया।
अब किसी और की तमन्ना क्यों मैं करूं,
जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया।
एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है।
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
साँसों में खुशबू बन के बिखर जाते हो।
कुछ यूँ चला है आपके प्यार का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है।
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।
चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है।
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरूर आ जाता है।
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो।
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है।
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।
जिंदगी बन गए हो तुम मेरी,
आरजू बन गए हो तुम मेरी।
मेरा खुदा माफ़ करे मुझे,
बंदगी बन गए हो तुम मेरी।
अपने प्यारे से दिल में आशियाना बनाने दे,
मुझे अपनी ज़ुल्फों के साए में सो जाने दे।
साँसों की खुशबू मेरी साँसों में समाने दे,
तेरे दिल को मेरे दिल के राज बताने दे।
चूमना क्या उसे आँखों से लगाना कैसा,
फूल जो कोट से गिर जाये उठाना कैसा।
अपने होंठों की हरारत से जगाओ मुझको,
यूँ सदाओं से दम-ए-सुबह जगाना कैसा।
चाहत तेरी पहचान है मेरी,
मोहब्बत तेरी शान है मेरी।
होके जुदा तुझसे क्या रह पाउँगा,
तू तो जान हैं मेरी।
मोहब्बत मेरी तुमसे है,
शिकायत मेरी तुमसे है।
बताऊ तो कैसे मैं बताऊ तुम को,
मेरी जान मेरी साँसे तुमसे हैं।
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू।
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
धड़कते हुए दिल का करार हो तुम,
इन सजी महफिलों की बहार तो तुम।
तरसती हुयी निगाहों का इंतज़ार हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला प्यार हो तुम।
मोहब्बत की शम्मा जला कर तो देखो,
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो।
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना,
जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।
हमारे प्यार का अंदाज कुछ ऐसा है,
हम क्या बताये ये कैसा है।
सब कहते है आप चांद जैसे हो,
सच तो यह है चाँद आप जैसा है।
हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए।
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए।
तुम मौसम-मौसम लगते हो,
जो पल-पल रंग बदलते हो।
तुम सावन-सावन लगते हो,
जो सदियों बाद बरसते हो।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
साँसों में खुशबू बन के बिखर जाते हो।
कुछ यूँ चला है आपके प्यार का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे।
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।
दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको।
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।
आँखों के सामने हर पल आपको पाया है,
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है।
आपके बिना हम जिए तो भी कैसे,
भला जान के बिना भी कोई जी पाया है।
हर बार दिल से ये पैगाम आए,
ज़ुबाँ खोलूं तो तेरा ही नाम आए।
तुम ही क्यूँ भाए दिल को क्या मालूम,
जब नज़रों के सामने हसीन तमाम आए।
धड़कन मेरी तुमसे है,
आशिकी मेरी तुमसे है।
बताये तो कैसे बताये तुम को,
मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं।
लाखो की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम पे कुर्बान कर देंगे।
जिस दिन हो कमी मेरे प्यार में बता देना,
इस जिन्दगी को आखरी सलाम कह देंगे।
मेरे वजूद में काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आइना और तू नजर आये।
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए,
और तुझे देखते हुए जिंदगी गुज़र जाए।
मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो,
मेरे दिल का अरमान बस तुम हो।
जीते है हम बस तुम्हारे सहारे,
क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो।
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने।
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है।
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।
धड़कते हुए दिल का करार हो तुम,
इन सजी महफिलों की बहार तो तुम।
तरसती हुयी निगाहों का इंतज़ार हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला प्यार हो तुम।
हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे,
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे।
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना,
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे।
आँखों के सामने हर पल आपको पाया है,
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है।
आपके बिना हम जिए तो भी कैसे,
भला जान के बिना भी कोई जी पाया है।
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा।
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा।
जमाना अगर हम से रूठ भी जाये तो,
इस बात का हमें गम न कोई होगा।
मगर आप जो हमसे खफा हो गए तो,
हम पर इस से बड़ा सितम न कोई होगा।
तुझसे रु-ब-रु होकर बातें करूँ,
निगाहें मिलाकर वफ़ा के वादे करूँ।
थाम कर तेरा हाथ बैठ जाऊं तेरे सामने,
तेरी हसीन सूरत के नज़ारे करूँ।
चूमना क्या उसे आँखों से लगाना कैसा,
फूल जो डाल से गिर जाये तो उठाना कैसा।
अपने होंठों की हरारत से जगाओ मुझको,
यूँ सदाओं से दम-ए-सुबह जगाना कैसा।
लाखो की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम पे कुर्बान कर देंगे।
जिस दिन हो कमी मेरे प्यार में बता देना,
इस जिन्दगी को आखरी सलाम कह देंगे।
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो।
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।
मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी है,
एक हल्की-सी मेरे लब पे हँसी माँगी है।
सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ,
जी में आता हैं जी भर के तुझे प्यार करूँ।
दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको।
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।
मेरे वजूद में काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आइना और तू नजर आये।
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए,
और तुझे देखते हुए जिंदगी गुज़र जाए।
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।
अपने प्यारे से दिल में आशियाना बनाने दे,
मुझे अपनी ज़ुल्फों के साए में सो जाने दे।
साँसों की खुशबू मेरी साँसों में समाने दे,
तेरे दिल को मेरे दिल के राज बताने दे।
धड़कन मेरी तुमसे है,
आशिकी मेरी तुमसे है।
बताये तो कैसे बताये तुम को,
मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
साँसों में खुशबू बन के बिखर जाते हो।
कुछ यूँ चला है आपके प्यार का जादू,
सोते-जागते बस तुम ही नजर आते हो।
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे।
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।
तुम मौसम-मौसम लगते हो,
जो पल-पल रंग बदलते हो।
तुम सावन-सावन लगते हो,
जो सदियों बाद बरसते हो।
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे।
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।
बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को,
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को।
बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की,
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को।
प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है।
प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों,
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
अपने दिल की जमाने को बता देते हैं,
हर एक राज से परदे को उठा देते हैं।
आप हमें चाहें न चाहें गिला नहीं इसका,
जिसे चाह लें हम उसपे जान लुटा देते हैं।
हमारे प्यार का अंदाज कुछ ऐसा है,
हम क्या बताये ये कैसा है।
सब कहते है आप चांद जैसे हो,
सच तो यह है चाँद आप जैसा है।
प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरेआम हो गए।
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए।
जिंदगी बन गए हो तुम मेरी,
आरजू बन गए हो तुम मेरी।
मेरा खुदा माफ़ करे मुझे,
बंदगी बन गए हो तुम मेरी।
दिल में है जो बात होंठों पे आने दे,
मुझे जज्बातों की लहरों में खो जाने दे।
आदी हो चुका हूँ मैं तेरी निगाहों का,
अपनी निगाहों के समंदर में डूब जाने दे।
फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार का छलकता जाम हो तुम।
सीने में छुपाये फिरते है तुम्हें,
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो।
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना।
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।
हर बार दिल से ये पैगाम आए,
ज़ुबाँ खोलूं तो तेरा ही नाम आए।
तुम ही क्यूँ भाए दिल को क्या मालूम,
जब नज़रों के सामने हसीन तमाम आए।
हमदम तो साथ-साथ चलते हैं,
रस्ते तो बेवफा बदलते हैं।
तेरा चेहरा है जब से आँखों में,
मेरी आँखों से लोग जलते है।
तमन्ना है मेरी कि आपकी आरज़ू बन जाऊं,
आपकी आँख का तारा न सही आँसू बन जाऊं।
मैं आपकी ज़िंदगी की ख़ुशी बनूँ या न बनूँ,
पर आपके ग़म में आपका सहारा बन जाऊं।
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है।
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
मेरे दिल का कहा मानो एक काम कर दो,
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो।
मेरे ऊपर एक छोटा सा एहसान कर दो,
एक दिन सुबह को मिलो और शाम कर दो।
चूमना क्या उसे आँखों से लगाना कैसा,
फूल जो कोट से गिर जाये उठाना कैसा।
अपने होंठों की हरारत से जगाओ मुझको,
यूँ सदाओं से दम-ए-सुबह जगाना कैसा।
जो दिल में आये सब करना लेकिन,
कभी किसी से अधुरा प्यार मत करना।
तू मुझे मिले या न मिले लेकिन,
मेरी दुआ है कि तुझे लाइफ में हर ख़ुशी मिले।
दुनिया में बहुत कम लोग ऐसे होते हैं,
जो जैसे दिखते हैं वैसे होते हैं।
110+ प्यार में धोखा खतरनाक बेवफाई शायरी
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Mohabbat Shayari मोहब्बत शायरी बताई हैं। जो कि बहुत ही बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और बहुत सारे कपल्स इन शायरी को पसंद करते हैं। दोस्तों जब कोई इंसान रिलेशनशिप में आता है उसकी कोई गर्लफ्रेंड या कोई बॉयफ्रेंड बन जाता है तब वो चाहता है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड या अपने बॉयफ्रेंड को मोहब्बत वाली प्यार भरी शायरी सुनाये।