115+ Instagram Post Shayari | इंस्टाग्राम पोस्ट हिंदी शायरी (2024)

Instagram Post Shayari
4/5 - (1 vote)

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 115+ Instagram Post Shayari इंस्टाग्राम पोस्ट शायरी बताई है। दोस्तों देखते हैं जब भी कोई व्यक्ति इंस्टाग्राम पर अपना कोई फोटो या फिर कोई पोस्ट करता है तो वह अपनी पोस्ट के बायो में शायरी लिख देता है जिससे कि उसकी पोस्ट और भी ज्यादा सुंदर नजर आती है और उसके लायक भी ज्यादा आते हैं। और उसकी पोस्ट भी देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और अच्छी नजर आती है जिसको बहुत सारे लोग पसंद करते हैं।

दोस्तों अगर आप भी और व्यक्तियों की तरह अपने बायो में शायरी लिखना चाहते हैं लेकिन आपको शायरी नहीं आती है इसलिए आप शायरी नहीं लिख पाते हैं तो दोस्तों अब आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 115 से भी ज्यादा इंस्टाग्राम पोस्ट की शायरी बताई है जो कि काफी ज्यादा अच्छी शायरी है। आईये दोस्तों जानते हैं 115+ Instagram Post Shayari इंस्टाग्राम पोस्ट शायरी कौन सी है।

101+ Akelapan Shayari

instagram post shayari love
instagram post shayari love

ना सिंपल वाली के लिए ना डिंपल वाली के लिए,

यह फोटो है सिर्फ अपनी सिंपल वाली के लिए।

गलतफहमी में है बेटा कि तेरा राज है,

आकर देख ले यहां कौन किसका बाप है।

यदि सहन करने की हिम्मत रखता हूं,

तो तबाह करने का भी हौसला रखता हूं।

आपसे रोज मिलने को दिल चाहता है,

कुछ सुनने सुनने को दिल चाहता है।

था आपके मनाने का अंदाज ऐसा,

कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है।

निगाहों के तकाजे चैन से मरने नहीं देते,

यहां मंजर ही ऐसे हैं कि दिल भरने नहीं देते।

कलम मैं तो उठा के जाने कब का रख चुका होता,

मगर तुम हो कि किस्सा मुख़्तसर करने नहीं देते।

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिंदगी अधूरी नहीं होती,

लेकिन लाखों की मिल जाने से उसे की कमी पूरी नहीं होती।

तेरे बिना टूट कर बिखर जाएंगे,

तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जाएंगे।

तुम ना मिले तो जीते जी मर जाएंगे,

तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जाएंगे।

मुझे सहल हो गई मंजिले वह हवा के रुख भी बदल गए,

तेरा हाथ हाथ में आ गया कि वीरान राह में चल गए।

न जाने वो हसीन रात होगी,

जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होगी।

बैठे हैं हम उसे रात के इंतजार में,

जब उनके होठों की सुर्खियाँ हमारे होठों के साथ होगी।

तेरा इंतजार मुझे हर पल रहता है,

हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है।

तेरे बिन धड़कनें रुक सी जाती हैं,

कि मेरे दिल में मेरी धड़कन बनकर रहता है।

अगर हम ना होते तो गजल कौन कहता,

आपके चेहरे को कमाल कौन कहता।

यह तो करिश्मा है मोहब्बत का,

वरना पत्थरों को ताजमहल कौन कहता।

कुछ दूर हमारे साथ चलो हम दिल की कहानी कह देंगे,

समझे ना जिसे तुम आंखों से वो बात जुवानी का देंगे।

हंसते रहे आप हजारों के बीच में,

जैसा हंसते हैं फूल बहारों के बीच में।

रोशन हो आप दुनिया में इस तरह,

जैसा होता है चांद सितारों के बीच में।

तू फूल है बहारों की तू चांद है नजारों की,

तेरी क्या तारीफ करूं तू तो जान है मेरे दिल की।

प्यार तो एहसास है उसकी इजहार का जुबान की जरूरत क्या है,

प्यार तो खुदाई है उसकी बंदगी की नुमाइश की जरूरत क्या है।

हम तेरे दिल में रहेंगे एक याद बनकर,

तेरे लब पे खिलेंगे मुस्कान बनकर।

कभी अपने से जुदा ना समझना,

हम तेरे साथ चलेंगे आसमान बनकर।

मेरी चाहती तुमसे अलग कब है,

दिल की बातें तुमसे छुपी कब है।

तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,

फिर जिंदगी को सांसों की जरूरत कब है।

दिल के सागर में लहरे ना उठाया करो,

ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो।

बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,

तुम ख्वाबों में आकर यूं तड़पाया न करो।

गिले शिकवे न दिल से लगा लेना,

कभी मान जाना तो कमी मना लेना।

कल का क्या पता हम हो ना हो,

जब मौका मिले थोड़ा हंस लेना और हंसा देना।

लाखों में इंतखाब के काबिल बना दिया,

जिस दिल को तुमने देख लिया दिल बना दिया।

पहले कहां यह नाज थे और यह अदा,

दिल को दुआएं दो तुम्हें कातिल बना दिया।

अभी आए अभी जाते हो जल्दी क्या है दम ले लो,

न छोडूंगा मैं जैसी चाहे तुम मुझ से कम ले लो।

तेरे प्यार में दो पल की जिंदगी बहुत है,

एक पल की हसी और एक पल की खुशी बहुत है।

यह दुनिया मुझे जाने या ना जाने,

तेरी आंखें मुझे पहचानें यही बहुत है।

यह आलम शोक का देखा ना जाए,

वह बुत है या खुदा देख ना जाए।

यह किन नजरों से तुमने आज देखा,

कि तेरा देखना देखा ना जाए।

instagram shayari english
instagram shayari english

कुछ बातें हमसे सुना करो,

कुछ बातें हमसे किया करो।

मुझे दिल की बात बता दो तुम,

होंठ ना अपने सिला करो।

संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,

अपनी इस दिल में तेरे ही ख्वाब जगाऊंगा।

यूं एक बार आजमा के देख तेरे दिल में बस जाऊंगा,

मैं तो प्यार का हूं प्यासा तेरे आगोश में मर जाऊंगा।

मेरी हर नजर में बसी है तू,

मेरी हर कलम पर लिखी है तू।

तुझे सोच लूं तो गजल मेरी,

ना लिख सकूं तो वह ख्याल है तू।

बोलती है दोस्ती चुप रहता है प्यार,

हस्ती है दोस्ती रुलाता है प्यार।

मिलती है दोस्ती बिछड़ता है प्यार,

फिर ना जाने लोग क्यों करते हैं प्यार।

उदास हूं पर तुझसे नाराज नहीं,

तेरे दिल में हूं पर तेरे पास नहीं।

वैसे तो सब कुछ है मेरे पास,

पर तेरे जैसा कोई खास नहीं।

जन्नत में रहने वाले परी हो तुम,

मेरी जान मेरी जिंदगी हो तुम।

यारों में बैठकर जो सुनाते है,

मेरी जान वह कहानी हो तुम।

हम दिलफेक आशिक हर काम में कमाल कर दें,

जो वादा करें वह पूरा हर हाल में कर दे।

क्या जरूरत है जानू को लिपस्टिक लगाने की,

हम चूम चूम के होंठ लाल कर दे।

किसी को फूलों में ना बसाओ फूल में सिर्फ बसते हैं,

अगर बसना है तो दिल में बसाओ क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं।

तुम न मानूं अगर हकीकत है,

इश्क इंसान की जरूरत है।

उनकी महफिल में बैठकर देखो,

जिंदगी कितनी खूबसूरत है।

तेरी आंखों से काश कोई इशारा होता,

कुछ ही सही एक जीने का सहारा होता।

तोड़ देते दुनिया की हदों को हम,

एक बार अपनी मोहब्बत से पुकारा तो होता।

इंस्टाग्राम शायरी कॉपी
इंस्टाग्राम शायरी कॉपी

परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करें,

जिंदगी में जो कभी ना तन्हा करें।

जान बन के उतर जा उसकी रूह में,

जो जान से भी ज्यादा तुमसे वफा करे।

ऐ बारिश जरा थम के बरस,

जब मेरे यार आ जाए तो जम के बरस।

पहले ना बरस कि वो आ ना सके,

फिर इतना बरस कि वो जा ना सके।

अजब मौसम है मेरे कदम पर फूल का रखता है,

मोहब्बत में मोहब्बत का फरिश्ता साथ चलता है।

मैं जब सो जाऊं इन आंखों पर अपने होंठ रख देना,

यकीन आ जाएगा पलके तले भी दिल धड़कता है।

लगता है तुम्हें नजर में बसा लूं,

और की नजरों से तुम्हें बचा लूँ।

कहीं चुरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई,

आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूं।

अंजान एक साथी का इस दिल को इंतजार है,

प्यासा है यह आंखे और दिल बेकरार है।

उनका साथ मिल जाए तो हर राह आसान हो जाएगी,

शायद इसी अनोखे एहसास का नाम प्यार है।

काश आपकी सूरत इतनी प्यारी होती है,

काश आपसे मुलाकात हमारी न होती।

सपने में ही देख लेते हम आपको,

तो आज मिलने की इतनी बराबरी ना होती।

जिसकी तलाश है उसको पता ही नहीं,

हमारी चाहत को उसने समझा ही नहीं।

हम पूछते रहे की क्या तुम्हें हमसे प्यार है,

वह कहते रहे कि उन्हें पता नहीं।

आ जाओ किसी रोज तुम्हारी रूह में उतर जाऊं,

साथ रहूं मैं तुम्हारे ना किसी और को नजर आऊं।

चाहकर भी मुझे छू ना सके कोई इस तरह,

तुम कहो तो यूँ तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊं।

आंखें खोलो तो चेहरा तुम्हारा हो,

बंद करूं तो सपना तुम्हारा हो।

मर भी जाऊ तो कोई गम नहीं,

अगर कफ़न के बदले आंचल तुम्हारा हो।

प्यार में मिलना जरुरी नहीं,

प्यार में इज़हार भी जरुरी नहीं।

ज़रूरी सिर्फ अहसास है जो ज़िन्दगी सवारदे,

उन्हें पाना या न पाना ज़रूरी नही।

तेरे नाम को अपने होठों पर सजाया है मैंने,

तेरी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने।

दुनिया तो मैं ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल,

दिल के ऐसे कोने में छुपाया है नहीं।

यादों में हमारी आप भी खोये होंगे,

खुली आंखों से कभी आप भी सोए होंगे।

माना हंसना है अदा गम छुपाने की,

पर हंसते-हंसाते कभी आप भी रोए होंगे।

हर शख्स से उल्फत का इकरार नहीं होता,

हर चेहरे से दिल को कभी प्यार नहीं होता।

जो रुको छू जाए जो दिल में उतर जाए,

उस इश्क का लफ्जों में इजहार नहीं होता।

instagram shayari attitude boy
instagram shayari attitude boy

हमें तुमसे मोहब्बत है हमारा इम्तिहान ले लो,

अगर चाहो तो दिल ले लो अगर चाहो तो जान ले लो।

तेरी चुप्पी का सबब हम जानते हैं,

लार्जतें होठों की शिकायत हम जानते हैं।

मेरी हिचकी भी दे रही है गवाही मोहब्बत की,

तेरे पलकों की हरकत भी हम जानते हैं।

सोच लेने से पहले मैं क़र्ज़ अदा कर देता हूँ,

शायरी में यारों दिल के राज खोल देता हूं।

कुछ अपनी कुछ उनकी कहानी बहुत है,

मिला मिलकर किससे में दुनिया को बोल देता हूं।

125+ 1 Line Shayari in Hindi

इश्क ने हमें बेनाम कर दिया,

हर खुशी से हमें अंजान कर दिया।

हमने तो कभी नहीं चाहा कि हमें भी मोहब्बत हो,

लेकिन आपकी एक नजर ने हमे नीलाम कर दिया।

कुछ एहसासों के साए दिल को छू जाते हैं,

कुछ मंजर दिल में उतर जाते हैं।

बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,

जब जिंदगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते हैं।

चलो खो जाते हैं फिर से उन सपनों में,

जहां तेरा और मेरा मिलन होगा बिना अपनों के हसीन सपनों में।

ना आप कुछ कहना ना हम कुछ कहेंगे,

आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे।

हर बात का एहसास हो जाएगा सनम,

जब हमारे होंठ आपके होठों से मिलेंगे।

बहकी बहकी ही अंदाज-ए बयां होते हैं,

आप जब होते हैं तो होश कहां होते हैं।

आपकी नजर से नजर कब मिला दी,

हमारी जिंदगी झूठ कर मुस्कुरा दी।

जुबान से तो हम कुछ भी ना कह सके,

पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी।

फूल खिलते हैं बहारों का सामना होता है,

ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है।

दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,

यह फसाना तो निगाहों से बयां होता है।

गुलाब की महक बीवी की लगती है कौन सी खुशबू मुझ में बसा गई हो तुम,

जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा यह कैसे ख्वाब आंखों को दिखा गई हो तुम।

रब से आपकी खुशियां मांगते हैं दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,

सोचते हैं आपसे क्या मांगे चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं।

मोहब्बत का कोई रंग नहीं फिर भी वह रंगीन है,

प्यार का कोई चेहरा नहीं फिर भी वह हसीन है।

मेरी वजूद में काश तू उतर जाए,

मैं देखूं आईना और तू नजर आए।

तू हो सामने और यह वक़्त ठहर जाए,

यह जिंदगी तुझे देखते हुए गुजर जाए।

मोहब्बत की कहू देवी या तुमको बंदगी कह दूं,

बुरा मानो ना हमदम तो तुमको जिंदगी का दूँ।

तुम्हारी प्यार भरी निगाहों को हमें कुछ ऐसा गुमान होता है,

देखो ना मुझे इस कदर मुझे खुश नजरों से कि दिल बेईमान होता है।

मेरे दिल की हर धड़कन तुम्हारे लिए है,

मेरी हर दुआ तुम्हारी मुस्कुराहट के लिए है।

तुम्हारी हर अदा मेरे दिल को चुराने के लिए है,

अब तो मेरी जिंदगी तुम्हारे इंतजार के लिए है।

instagram स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी 2023
instagram स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी 2023

प्रेम परिचय को पहचान बना देता है,

प्रेम रेगिस्तान को गुलिस्तान बना देता है।

मैं अपनी आप बीती कहता हूं गैरों की नहीं,

प्रेम इंसान को भगवान बना देता है।

हाल कुछ ऐसा है अपना लगता है जैसे कोई सपना,

था मैं तन्हा इस सफर में अब कोई बन गया है अपना।

साथ तेरा पाके ओ जाना ख्वाब पूरे हो गए हैं,

हर घड़ी बस तेरा चेहरा बस वही लगे हैं अपने।

रिश्ते किसी से कुछ यूं निभालो,

कि उनके दिल के सारे गम चुरा लो।

इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना,

कि हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो।

बहाने बहाने से आपकी बात करते हैं,

हर पल आपको महसूस करते हैं।

इतनी बार तो आप सांस भी नहीं लेते होंगे,

जितनी बार हम आपको याद करते हैं।

तेरे चेहरे में मेरा नूर होगा,

फिर तू ना कभी मुझसे दूर होगा।

सच क्या खुशी मिलेगी जान उस पल,

जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा।

दिल के हर खोने में दिक्कत होती है,

कुछ पाकर खोने में दिक्कत होती है।

तुम तो रोज ही ख्वाबों में आ जाती हो.

मुझको फिर सोने में दिक्कत होती है।

आप जो सो गए तो ख्वाब हमारा आएगा,

एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लायेगा,।

खिड़की दरवाजे दिल के खोल कर सोना,

वरना आप ही बताओ हमारा ख्वाब कहां से आएगा।

वह मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है उसे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,

आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ हम बस सुनें ऐसे बे-जुबान कर दो।

मेरी यादों में तुम हो या मुझ में ही तुम हो,

मेरे ख्यालों में तुम हो या मेरा ख्याल ही तुम हो।

दिल मेरा धड़क कर पूछे बार-बार एक ही बात,

मेरी जान में तुम हो या मेरी जान ही तुम हो।

जज्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं,

अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं।

मिल जाते हैं आंखों से आंखें हाथों से हाथ,

दिल से दिल से रूह से रूह जब तुमसे मिलते है।

कुछ लोग टूट कर चाहते हैं,

कुछ लोग चाह कर टूट जाते हैं।

हमें तुमसे है कितनी मोहब्बत,

कभी आओ हमारे पास तुम्हें बताते हैं।

खामोश रात में सितारे नहीं होते,

उदास आंखों में रंगीन नजारे नहीं होते।

हम कभी ना करते याद आपको,

अगर आप इतने प्यार ना होते।

बंद होठों से कुछ ना कह कर आंखों से प्यार जताती हो,

जब भी आती हो हमें हमेशा ही चुरा के ले जाती हो।

तुम्हारी जुल्फों के साए में शाम कर लूंगा,

सफर इस उम्र का पल में तमाम कर लूंगा।

इंस्टाग्राम शायरी 2023
इंस्टाग्राम शायरी 2023

आईना देख कर कहती है संवारने वाले,

आज बे-मौत मरेंगे मेरे चाहने वाले।

पाने से खोने का मज़ा कुछ और है,

बंद आंखों से सोने का मज़ा कुछ और है।

आंसू बने लफ़्ज़ों को लफ्ज़ बनी ज़ुबान,

इस ग़ज़ल में किसी के होने का मजा कुछ और है।

दूर जाकर भी हम दूर जाना सकेंगे,

कितना रोयेंगे हम बता ना सकेंगे।

गम इसका नहीं कि आप मिल ना सकोगे,

दर्द इस बात का होगा कि हम आपको भुला ना सकेंगे।

कब तक वो मेरा होने से इनकार करेगा,

खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा।

इश्क की आग में मैं उसको इतना जला दूंगा,

कि इजहार वो मुझे सर-ए-बाजार करेगा।

फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,

ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है।

दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,

यह फसाना तो निगाहों से बयां होता है।

दिल का तमाशा देख नहीं जाता,

टूटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता।

अपनी हंसी की सारी खुशी आपको दे दूं,

मुझसे आपका यह उदास चेहरा देखा नहीं जाता।

सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए,

मदहोश न थे पर मदहोश होते चले गए।

न जाने क्या बात थी उस चेहरे में,

ना चाहते हुए भी उसके होते चले गए।

खुशी के आंसू रुकने न देना,

गम के आंसू बहने ना देना।

यह जिंदगी ना जाने कब रुक जाएगी,

मगर यह प्यारी सी रिलेशनशिप कभी टूटने ना देना।

खुशबू की तरह आपके पास बिखर जाऊंगा,

सुकून बनकर दिल में उतर जाऊंगा।

महसूस करने की कोशिश कीजिए,

दूर होकर भी पास नजर आऊंगा।

हसरत है सिर्फ तुमहें पाने की,

और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की।

शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,

क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।

instagram post shayari attitude english
instagram post shayari attitude english

अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल का,

बस एक निगाह पर ठहरा है फैसला दिल का।

आगोश में ले लो मुझे तन्हा हूं मैं,

बसा लो दिल की धड़कन में तनहा हूं मैं।

जो तुम नहीं जिंदगी में तो कुछ नहीं,

समा जाओ मुझे में कि तन्हा हूं मैं।

तुम दूर हो मगर दिल में यह एहसास होता है,

कोई है जो हर पल दिल के पास होता है।

याद तो सबकी आती है मगर,

तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ खास होता है।

मेरे जज्बात मेरी पहचान है वो,

मेरी जुस्तजू मेरी शान है वो,

लोग कहते हैं भुलादूं उसे,

पर कैसे भुला दूं यारों इस सीने में तड़पती जान है वो।

75+ Jaun Elia Shayari

चलते चलते राह में उनसे मुलाकात हुई,

वह कुछ शर्माए फिर सहम सी गई।

दिल तो हमारा भी किया के कह दे उनसे अपने दिल की बात,

पर कमबख्त इस दिल की इतनी हिम्मत ही ना हुई।

इश्क तुझसे करता हूं मैं जिंदगी से ज्यादा,

मैं डरता नहीं मौत से तेरी जुदाई से ज्यादा।

चाहे तो आज्माले मुझे किसी और से ज्यादा,

मेरी जिंदगी में कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा।

जादू है तेरी हर एक बात में,

याद बहुत आती हो दिन और रात में।

कल जब देखा था मैंने सपना रात में,

तब भी आपका ही हाथ था मेरे हाथ में।

चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा,

लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा।

मेरी हर धड़कन हर सांस है तुम्हारे लिए,

क्या मांगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा।

वह रात दर्द और सितम की रात होगी,

जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी।

उठ जाता हूं मैं यह सोचकर नींद से अक्सर,

कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी।

सर्द रातों को सताती है जुदाई तेरी,

आग बुझती नहीं सीने में लगाई तेरी।

तुम जो कहते थे बिछड़ कर में सुकून पा लूंगा,

फिर क्यों रोती है मेरे दर पर तन्हाई तेरी।

जब कभी तेरा नाम लेते हैं दिल से हम इंतजाम लेते हैं,

मेरी बर्बादियों के अफसाने मेरे यारों का नाम लेते हैं।

याद तेरी आती है क्यों यूं तड़पाती है क्यों,

दूर ही जब जाना था फिर बुलाती है क्यों।

दर्द हुआ है ऐसे जले पर नमक जैसे,

खुद को भी जानता नहीं तुझे बुलाऊं कैसे।

उसकी ये मासूम अदा मुझको बेहद भाती है,

मुझसे नाराज हो तो गुस्सा सबको दिखाती है।

वादा हमने किया था निभाने के लिए,

एक दिल दिया था कि एक दिल को पानी के लिए।

उन्होंने मोहब्बत सिखा दी और कहा,

हमने तो मोहब्बत की थी तुम्हें आजमाने के लिए।

110+ Desh Bhakti Shayari

जरा सी जिंदगी है अरमान बहुत है

हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है।

दिल का दर्द सुनाएं तो सुनाए किसको,

जो दिल के करीब था वह अनजान बहुत है।

किसी दिन तेरी नजरों से दूर हो जाएंगे हम,

दूर फिजाओं में कहीं खो जाएंगे हम।

मेरी यादों से लिपट कर रोने आओगे तुम,

जब जमीन को ओढ के सो जाएंगे हम।

जो रहते हैं दिल में वह जुदा नहीं होते,

कुछ एहसास लफ्जों से बयां नहीं होते।

एक हसरत है कि उनको मनाएं कभी,

एक वह है कि कभी खफा नहीं होते।

खुद को औरों की तवज्जो का तमाशा ना करो,

आईना देख लो अहबाब से पूछा ना करो।

शेर अच्छे भी कहो कम भी कहो,

दर्द की दौलत-ए-नायब को रुसवा ना करो।

जिंदगी है सफर का सील सिला,

कोई मिल गया कोई बिछड़ गया।

जिन्हें मांगा था दिन-रात दुआओं में,

वो बिना मांगे किसी और को मिल गया।

सर्द मौसम का मजा कितना अलग सा है,

तनहा रात में इंतजार कितना अलग सा है।

ढूँढ बनी नकाब और छुपा लिया सितारों को,

उनकी तन्हाई का एहसास कितना अलग सा है।

मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं,

जगती आंखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं।

जरूरी नहीं कि गम में आंसू ही निकलें,

मुस्कुराती आंखों में भी सैलाब होते हैं।

कितना भी चाहो ना भूल पाओगे हमें.

जितनी दूर जाओगे नज़दीक पाओगे हमें।

मिटा सकते हो तो मिटा दो यादें मेरी,

मगर क्या सांसों से जुदा कर पाओगी हमें।

जो जले थे हमारे लिए बुझ रहे हैं वह सारे दिये,

कुछ अंधेरों की थी साजिशें कुछ उजालों ने धोखे दिए।

चेहरे पर अश्कों की लकीर सी बन गई,

जो ना चाहा था वह तकदीर सी बन गई।

हमने तो चलाई थी रेत में उंगली,

गौर से देखा तो उनकी तस्वीर बन गई।

हां मेरा हर लम्हा चुरा लिया आपने,

आपको हो कि कोई चांद दिखा दिया आपने।

हमें जिंदगी दी किसी और ने,

पर प्यार इतना देके जीना सिखा दिया आपने।

सब कुछ है लेकिन तेरे अल्फाज नहीं,

बिन तेरे अल्फाज के कोई साज नहीं।

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude

बात बढ़ जाती है तो गम मिलते हैं,

इसलिए हम सबसे बहुत कम मिलते हैं।

Best 100+ Sorry Shayari

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 115+ Instagram Post Shayari इंस्टाग्राम पोस्ट शायरी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा लाजवाब और बेहतरीन शायरी है दोस्तों अगर आप अपनी फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते समय शायरी लिखनी है तो आपकी पोस्ट देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगती है। और आपके लाइक भी ज्यादा आते हैं। क्योंकि आपकी पोस्ट कितनी ज्यादा सुंदर लगती है उतनी ही ज्यादा आपके लाइक बढ़ते जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *