Best 100+ Sorry Shayari | माफ़ी मांगने की बेहतरीन शायरी (2024)

Sorry Shayari
Rate this post

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 100+ Sorry Shayari बताई है जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी के साथ अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को मना सकते हैं। अगर आपकी गर्लफ्रेंड या आपका बॉयफ्रेंड आपसे नाराज है और आप उसको सॉरी बोलना चाहते हैं तो अगर आप शायरी की सहायता से शायरी को बोलते हुए अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को सॉरी बोलेंगे तो है काफी ज्यादा स्पेशल फील करेगी और वह आपसे इंप्रेस हो जाएगा।

अगर आप Sorry Shayari की सहायता से अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड है या फिर किसी भी व्यक्ति को मनाते हैं जो कि आपसे नाराज है और अब आपको उन्हें मनाना है तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 100 से भी ज्यादा सॉरी बोलने के लिए शायरी बताई है। अगर आप शायरी की सहायता से किसी भी व्यक्ति को मानेंगे तो वह है यकीनन जरूर मान जाएगा और आपको माफ कर देगा। आईए जानते हैं माफी मांगने वाली शायरी कौन सी है।

110+ Rose Day Shayari

Sorry-Shayari-for-Gf
Sorry-Shayari-for-Gf

दिन चढ़ा दिन ढला पर मेरा दिल उदास था,

कोई बहुत नाराज है इसलिए आज हर पंछी उदास था।

शब्दों का जाल कुछ गलत बोल लिया पर मेरे दिल में वैसी बात ना थी,

शर्मिंदा हूं खुद अपने अल्फाजों के लिए क्योंकि खुद से ऐसी उम्मीद ना थी।

संध्या की बेचैनी है तू तेरी यादें इस कदर सताती है,

दौड़ कर चले आते जहां है तू काश हम पता जान पाते।

चांद तो हमसे दूर है हम तो तेरे नूर पर फिदा है,

न जाने तु रूठा क्यों है हमसे फिर भी सजा पाने खड़े हैं कब से।

उसकी खुशियों के लिए लड़े थे दुनिया से आज वही हमसे खफा बैठे हैं,

क्या गुनाह हो गया हमसे हम सर झुकाए सजा पाने बैठे हैं।

माना भूल हो गई है हमसे पर इस तरह रूठो ना मेरे सनम,

एक बार नज़रें उठा कर देखो हमें हम दोबारा ना करेंगे यह खाता है कसम।

दिल उदास है तेरे चले जाने से हो सके तो मुसाफिर तू लौट आ,

तेरे कदमों में सर झुकाए खड़े हैं हम तू बस एक बार सजा तो सुना जा।

रूठ कर हमसे यूं दूर जा बैठे हैं कहीं उनकी यादें पता रही है हमें हर वक्त यही,

कोई उनसे हमारी खता तो पूछ आईये हम सर झुकाए इंतजार में बैठे हैं यही।

बस एक माफी तौबा कभी जो इससे सटे तुमको,

को हाथ जोड़ लो कान पकड़े अब और कैसे मनाए तुमको।

तुम्हारे आते ही इस नगर से हमें तानाफत सी हो गई,

मैं शर्त भी कैसे सह लूं कि छोड़ रही है हवाएं भी तुमको।

दर्द हो दिल में तो दुआ कीजिए,

दिल ही जब दर्द हो तो क्या कीजिए।

हमको फरियाद करनी आती है,

आप सुनते ही नहीं तो क्या कीजिए।

कहां सुना जो भी हो माफ करना,

कुछ वादे किए ना निभाए हो तो माफ करना।

कुछ बातें जो हम दोनों के बीच हुई,

उनमें कुछ भला बुरा हुआ हो तो माफ करना।

कब तक रह पाओगे आखिर यूं दूर हमसे,

मिलना पड़ेगा कभी ना कभी जरूर हमसे।

नज़रे चुराने वाले यह बेरुखी है कैसी,

कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे।

हर वक्त तुमको याद करता हूं,

हद से ज्यादा तुम्हें प्यार करता हूं।

क्यों तुम मुझसे खफा बैठे हो,

मैं एक तुम ही पर तो मरता हूं।

गलती तो हो गई है अब क्या मार डालोगे,

माफ नहीं कर दो ए सनम यह गलतफहमी कब तक पालोगे।

तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए मैं जिंदा हूं तुम्हारी दुआ के लिए,

लाखों में हमसे कर लेना मगर कभी खफा ना होना खुद के लिए।

आज मैं खुद से एक वादा किया है,

माफी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है।

हर मोड़ पर रहूंगा मैं तेरे साथ-साथ,

अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।

सॉरी कहने का मतलब है कि आपके लिए दिल में प्यार है,

अब जल्दी से हमें माफ कर दो ए सनम सुना है आप बहुत समझदार हैं।

75+ APJ Abdul Kalam Suvichar

तुम नफरतों के धरने कयामत तक जारी रखो ए सनम,

हम मोहब्बत से इस्तीफा मरते दम तक नहीं देंगे।

रिश्तों में दूरियां तो आती जाती रहती है,

फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है।

वह दोस्ती ही क्या जिसमें नाराज़गी ना हो,

पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है।

New-Sorry-Shayri
New-Sorry-Shayri

न तेरी शान कम होती ना रुतबा ही घटा होता,

जो गुस्से में कहा तुमने वही हंस के कहा होता।

देखा है आज मुझे भी गुस्से की नजर से,

मालूम नहीं आज वह किस-किस से लड़े हैं।

मेरी हर खता पर नाराज ना होना,

अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी ना खोना।

सुकून मिलता है देख कर आपकी मुस्कुराहट को,

मुझे मौत भी आए तो भी मत रोना।

किसी के दिल में बस ना कुछ बुरा तो नहीं,

किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं।

गुनाह हो यह जमाने की नजर में तो क्या,

जमाने वाले कोई खुदा तो नहीं।

New-Sorry-Shayri-2
New-Sorry-Shayri-2

मैं चलता है दिल पर जोर कोई यह खुद की ही मर्जी चलाता है,

करता है खताएं कैसी-कैसी और बदले में हमें रुलाता है।

सफल होने से पहले खाता बता देना,

रुलाने से पहले हंसना सिखा देना।

अगर जाना हो कभी हमसे दूर आपको,

तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना।

एक तरह से भूल खता बन गई मेरी सजा बन गई,

दिल्ली और खेल कर तोड़ दिया उसने,

हमारी जान गई और उनकी अदा बन गई।

अगर मैं हद से गुजर जाऊं तो मुझे माफ करना,

तेरे दिल में उतर जाऊं तो मुझे माफ करना।

रात में तुझे देख कर तेरे दीदार के खातिर,

पल भर जो ठहर जाऊं तो मुझे माफ करना।

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,

रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया।

हमसे तू नाराज है किस लिए बता जरा,

हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।

हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठे कौन है जो आएगा हमें मनाने के लिए,

हो सकता है तरस आ भी जाए आपको पर दिल कहां से लाइन आपसे रूठ जाने के लिए।

90+ मिर्जा गालिब की दर्द भरी शायरी

हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,

आपने तो दुनिया के कहने पर हमें भुला दिया।

हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,

क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,

सके तो लौट के आज किसी बहाने से।

तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,

कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।

खता हो गई तो फिर सजा सुना दो,

दिल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो।

देर हो गई याद करने में जरूर,

लेकिन तुमको भला देंगे यह ख्याल मिटा दो।

नाराज क्यों होते हो किस बात पर हो रूठे,

अच्छा चलो यह माना तुम सच्चे हम ही झूठे।

कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,

गुस्से कहे बहना दिल में हो हम पर मरते।

तुम खफा हो गए तो कोई खुशी ना रहेगी,

तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी ना रहेगी।

क्या कहें क्या गुजरेगी इस दिल पर,

जिंदा तो रहेंगे पर जिंदगी ना रहेगी।

हमसे कोई खता हो जाए तो माफ करना,

हम याद ना कर पाए तो माफ करना।

दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,

पर यह दिल ही रुक जाए तो माफ करना।

बेवफा से वफा की उम्मीद रखी थी,

कांटो से खुशबू की उम्मीद रखी थी।

मोहब्बत में दिल टूटने की उम्मीद रखी थी,

खुदा से दो गज जमीन की उम्मीद रखी थी।

मेरे चेहरे पर कफन ना डालो मुझे आदत है मुस्कुराने की,

मेरी लाश को न दफनाओ मुझे उम्मीद है उसके आने की।

उम्मीदें टूटी तो उम्मीद करना छोड़ दिया,

सपने टूटे तो सपने देखना छोड़ दिया।

जब से दिल टूटा है,

सांस तू ले रहे हैं पर अब हमने जीना छोड़ दिया।

जिनके पास होती है उम्र भर की यादें,

वह लोग तन्हाई में कभी तन्हा नहीं होते।

Sorry-Shayri-In-hindi
Sorry-Shayri-In-hindi

नींद उड़ा कर मेरी कहते हैं वह कि सो जाओ कल बात करेंगे,

अब वही हमें समझाएं कि कल तक हम क्या करेंगे।

जानता हूं मैं मेरा वक्त मुझ पर बेरहम है,

मरहम तो ना मिला मिले पल पल तो बस जख्म है।

इस दुनिया से मैं उम्मीद क्या रखूं,

दुनिया भी तो उम्मीद पर कायम है।

जब खुदा ने इश्क़ बनाया होगा,

तब उसने भी इसे आजमाया होगा।

हमारी औकात ही क्या,

कमबख्त इश्क ने तो खुद को भी रुलाया होगा।

जीते थे कभी किसी के मोहब्बत के बिना तुमने जो मोहब्बत सिखाई तो मुस्कुराना आ गया,

नहीं मिलने की कोई उम्मीद इस दिल को कि अब दिल को तेरे बिना भी रहना आ गया।

वह कातिल रहते हैं जब हम तारों की बातें करते थे,

पतझड़ के सूने मौसम में बहारों की बातें करते थे।

मोहब्बत में मैंने क्या कुछ नहीं लुटा दिया,

उनको पसंद थी रोशनी और हमने खुद को जला दिया।

दिल के दरवाजे पर दस्तक हो रही है,

आज फिर एक याद सता रही है।

दिल की गहराइयों में झांक के देख,

परदेस में आज फिर तेरी याद आ रही है।

जिसने लूटा है वही रोता है मेरे हाल पर,

आप ही कहिए यह रोना क्या अदाकारी नहीं।

किसकी मजाल कोई टोक ले किसकी मजाल कोई रोक ले,

बेवकूफ इश्क की है यह दास्तान बेपरवाह इश्क के हैं यह रास्ता।

हर इंसान का दिल बड़ा नहीं होता हर एक इंसान बेवफा नहीं होता,

मुझे जाते हैं दिए कभी तेल की कमी से हर बार कसूर हवा का नहीं होता।

80+ 2 Line Funny Shayari

पसंद आई है चाहत हजारों में उनकी,

कुछ तो जरूर बात है निगाहों में उनकी।

दिल की गहराई को वह कैसे महसूस करें,

हमने तो समाया है हर पल यादों में उनकी।

तेरा ख्याल मुझे बार-बार आता है,

इसी ख्याल से दिल को करार आता है।

यह दिल भूलता नहीं मोहब्बताई उसकी,

पड़ी हुई थी मुझे कितनी आदताई उसकी।

शायरी करने के लिए क्या चाहिए ना कोई मुशायरा ना कोई महफिल चाहिए,

शेर को सुनकर जो दर्द महसूस कर सके सिर्फ एक ऐसा दिल चाहिए।

तेरी उल्फत को भी नाकाम ना होने देंगे,

तेरी दोस्ती को भी बदनाम ना होने देंगे।

मेरी जिंदगी में सूरज निकले ना निकले,

लेकिन तेरी जिंदगी में कभी शाम ना होने देंगे।

क्या हुआ जो उसने रचली मेहंदी हम भी अब तो सेहरा सजाएंगे,

मुझे पता था वह अपने नसीब में नहीं है अब उसकी छोटी बहन को फंसाएंगे।

हर इंसान का दिल बड़ा नहीं होता हर एक इंसान बेवफा नहीं होता,

बुझ जाते हैं कभी दिए तेल की कमी से भी हर बार कसूर हवा का नहीं होता।

हो गई शाम किसी के इंतजार में,

डल गई रात उसी के इंतजार में।

फिर होगा सवेरा उसी के इंतजार में,

इंतजार की आदत पड़ गई है इंतजार में।

प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता है,

सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता है।

प्यार की राहों पर मिल जाए सच्चा हमसफ़र,

तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता है।

दोस्तों के लिए यह दोस्ती की सौगात होगी,

नए लोग होंगे नई बात होगी।

हम हर हाल में मुस्कुराते रहेंगे,

अगर तुम्हारी दोस्ती हमारे साथ होगी।

यह आरजू थी कि ऐसा भी कुछ हुआ होता,

मेरी कमी ने तुझे भी रुला दिया होता।

मैं लौट आता तेरे पास एक लम्हे में,

तेरे लबों ने मेरा नाम तो लिया होता।

एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा तू दोस्ती में इतना क्यों खोया है,

तब दिल बोला दोस्ती नहीं दी है सारी खुशियां वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है।

जाम से इतनी नफरत ना करो कभी पीना पड़े तो पी न सको,

किसी से इतनी मोहब्बत ना करो कभी तन्हा जीना पड़े तो जी ना सको।

माफ़ी-मांगने-की-शायरी
माफ़ी-मांगने-की-शायरी

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,

होठों से कुछ कह नहीं सकते।

कैसे बयां करें हम आपको यह दिल का हाल,

तुम ही हो जिसके बगेर हम रह नहीं सकते।

तमन्ना से नहीं तन्हाई से डरते हैं,

प्यार से नहीं रुसवाई से डरते हैं।

मिलने की तो बहुत चाहत है,

मगर मिलने के बाद जुदाई से डरते हैं।

कोई राज ऐसे होते हैं जो दिखाई नहीं जाते,

कोई किस ऐसे होते हैं जो सुनाई नहीं जाते।

कोई दिल ऐसे होते हैं जो तोड़े नहीं जाते,

और कुछ आप जैसे दोस्त जैसे होते हैं जो छोड़े नहीं जाते।

मौत पर भी यकीन उन पर भी एतबार है,

देखते हैं पहले कौन आता है हमें दोनों का इंतजार है।

शायर तो हम हैं शायरी बना देंगे,

आपको शायरी में कैद कर लेंगे।

कभी सुनाओ हमको आप अपनी आवाज,

आपकी आवाज को हम ग़ज़ल बना देंगे।

कटे नहीं कटते हैं लम्हे इंतजार के,

नजरे जम के बैठे हैं रास्ते पर आर के।

दिल ने कहा देखे जो जलवे उसने आर के लाया है,

कौन इनको फलक से उतार के।

दूर से दिखाते हैं रास्ता से भी साथ कोई चलता नहीं,

जलता है दिल जब जलाते हैं दुनिया वाले अपनी मर्जी से तो कोई जलता नहीं।

भीगी आंखों से मुस्कुराने में मजा और है,

हंसते-हंसते पलके भीगने में मजा और है।

बात कह कर तो कोई भी समझ लेता है,

पर खामोशी कोई समझे तो मजा और है।

अंजन एक साथी का इस दिल को इंतजार है,

प्यासी है यह आंखें और दिल बेकरार है।

उनके साथ मिल जाए तो हर राह आसान हो जाएगी,

शायद इसी अनोखे एहसास का नाम प्यार है।

इस दुनिया से उम्मीदें वफ़ा मत रखना,

लूट जाओगे दरवाजा खुला मत रखना।

ख्वाहिश है अगर जन्नत में जाने की तो,

अपने मां-बाप को अपने से कभी जुदा मत रखना।

जीवन एक लहर थी और आप साहिल थे,

क्या मालूम आप कैसे हमारे काबिल थे।

नहीं बोलेंगे उन हसीन लम्हों को,

जिस दिन आप हमारी जिंदगी में शामिल थे।

Gf-से-माफ़ी-मांगने-वाली-शायरी
Gf-से-माफ़ी-मांगने-वाली-शायरी

वह इस चाहत में रहते हैं कि हम उनको उनसे मांगे,

और हम इस गुरुर में रहते हैं कि हम अपनी ही चीज क्यों मांगे।

दुनिया की भीड़ में एक दुआ है हमारी,

जिसमें मांगी हर खुशी तुम्हारी।

जब भी आप मुस्कुराए अपने दिल से,

समझो दुआ कबूल है हमारी।

कितना प्यार है उनसे काश वह यह जान ले,

वही है जिंदगी मेरी यह बात मान ले।

उनको देने को नहीं कुछ पास हमारे,

बस एक जान है हमारी जब चाहे मांग ले।

आग दिल में लगी जब वह खफा हुए,

महसूस हुआ तब जब वह जुदा हुए।

करके वफा कुछ दे ना सके वह,

पर बहुत कुछ दे गए जब वह बेवफा हुए।

115+ Emotional Sad Shayari

हमारे लिए उनके दिल में कोई चाहत न थी,

किसी अजनबी में खुशी के लिए कोई दावत ना थी।

हमने दिल उनके पैरों पर रख दिया,

पर उसे कभी जमीन पर देखने की आदत ना थी।

किसी को दिल में छुपाना कोई गलत तो नहीं,

किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं।

यह दुनिया वालों की नजर में बड़ा है तो क्या हुआ,

दुनिया वाले भी तो इंसान है कोई खुदा तो नहीं।

Best 40+ एहसास सुविचार हिंदी में

यूं तो बीतने को पूरी उम्र बीत जाती है,

करना हो इंतजार तो दूरी एक पल की सताती है।

फिजाओं का मौसम जाने पर बहारों का मौसम आया,

गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया।

करीब इतना रहो के रिश्ता में प्यार रहे,

दूर भी इतने रहो के आने का इंतजार रहे।

रखो उम्मीद रिश्तो से दरमियां इतनी,

कि टूट जाए उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहे।

कुछ रिश्ते अनजाने में बन जाते हैं,

पहले दिन ही जिंदगी से जुड़ जाते हैं।

कहते हैं उसे रास्ते को दोस्ती,

जिसमें दिल से दिल न जाने कब मिल जाते हैं।

खुशी से दिल को आबाद करना और गम को दिल से आजाद करना,

हमारी बस इतनी गुजारिश है हमें भी दिन में एक बार याद करना।

गुलाब की महक डीपी की लगती है कौन सी खुशबू मुझ में बस गई हो तुम,

जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा यह ख्वाब कैसा आंखों को दिखा गई हो तुम।

कभी-कभी ऐसा भी होता है,

प्यार का असर जरा देर से होता है।

आपको लगता है हम कुछ नहीं सोचते आपके बारे में,

पर हमारी हर बात में आपका ही जिक्र होता है।

वह आंखें ही नहीं है जिसमें नूर नहीं है,

आप हमसे दूर हो हमें मंजूर नहीं है।

सिर्फ एक बार आपको देखे आरजू है मेरी,

आ जाओ अगर आने से आप मजबूर नहीं है।

तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,

खुद भी मांगे तो यह दिल को टाल देंगे।

अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो,

तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।

होती नहीं मोहब्बत सूरत से मोहब्बत तो दिल से होती है,

सूरत उनकी खुद से अच्छी लगने लगती है कदर जिनकी दिल से होती है।

ताबिश सूरज की होती है जलना जमीन को पड़ता है,

कसूर आंखों का होता है तड़पना दिल को पड़ता है।

इतना डरते हो तुम रुसवाई से क्यों दाग दामन पर सजाया था,

क्यों कदम रखे थे हमारी महफिल में क्यों इस तवायफ से दिल लगाया था।

इश्क ने हमें बदनाम कर दिया,

हर खुशी से अंजान कर दिया।

हमने कभी नहीं चाहा कि हमें इश्क हो,

पर उनकी एक नजर ने हमे नीलाम कर दिया।

Sorry-Shayari-For-Couples
Sorry-Shayari-For-Couples

तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी,

अब हर एड के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं।

जख्म बन जाने की आदत है उन्हें,

रुला कर मुस्कुराने की आदत है उन्हें।

जब मिलेंगे तब बहुत रुलाएंगे उन्हें,

सुना है रोते हुए लिपट जाने की आदत है उन्हें।

प्यार किया है प्यार करेंगे जिंदगी भर तेरा इंतजार करेंगे,

अगर छोड़ दिया तूने तो यहां खड़े मौत का इंतजार करेंगे।

दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,

बातें करने का अंदाज हुआ करता है।

जब तक दिल को ठोकर नहीं लगते,

सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है।

प्यार आ जाता है आंखों में रोने से पहले,

हाँ ख्वाब टूट जाता है सोने से पहले।

इश्क है गुनाह यह तो समझ गए,

काश कोई रोक लेता प्यार होने से पहले।

मैं मुस्कुराने को जी चाहता है ना आंसू बहाने को जी चाहता है,

लेकिन तो क्या लिखे तेरी याद में तेरे पास लौट को जी चाहता है।

दिल की बातें आते आते लबों पर क्यों रुक जाती है,

फिर भी तेरी नजर जानेमन हर बात कह जाती है।

किसी की यादें हर पल मेरे पास रहती है,

बहुत वक्त से आंखें उदास रहती है।

चला गया वह पर दिल को यकीन नहीं है,

नहीं पता क्यों उनसे मिलने की अभी आस रहती है।

Sorry-Shayari-2
Sorry-Shayari-2

कुछ चेहरे भुलाये नहीं जाते कुछ नाम दिल से मिटाए नहीं जाते,

मुलाकात हो ना हो प्यार के चिराग कभी बुझाई नहीं जाते।

80+ Gautam Buddha Suvichar in Hindi

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 100 से भी ज्यादा माफ़ी मांगने वाली शायरी बताई है जिनकी सहायता से आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड या अपनी किसी खास व्यक्ति जो आपसे नाराज हो उसको बहुत ही आसानी के साथ मना सकते हैं। अगर आप शायरी की सहायता से अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड या जो व्यक्ति आपसे नाराज हो उसे मनाने की कोशिश करेंगे तो वह यकीनंदन मान जाएगा क्योंकि जब आप शायरी की सहायता से उसे मानेंगे तो मैं अपने आप को स्पेशल फील करेगा और आपसे इंप्रेस हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *