115+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी हिंदी (2024)
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 115+ Emotional Sad Shayari बताई हैं इमोशनल शायरी पढ़कर आप अपने मन के बोझ को हल्का कर सकते हैं। दोस्तों इमोशनल शायरी पढना एक अच्छी बात है क्योंकि इमोशनल शायरी को पढ़कर हमारे मन का बोझ हल्का हो जाता है। जैसा कि हम जानते ही हैं कि आज के समय में हर व्यक्ति के जीवन में सुख दुःख आता रहता है। लेकिन जब बात आती है दुःख भरी शायरी की जिसे हम इमोशनल सैड शायरी के नाम से भी जानते हैं।
जब व्यक्ति दुःख में होता है तो वह Emotional Sad Shayari को पढना और सुनना पसंद करता है क्योकि Emotional Sad Shayari को सुनकर हमारे मन में जो भारी बोझ भरा होता है वह थोडा हल्का हो जाता है और हम अन्दर से ही अपने आप में इमोशनल शायरी को पढ़कर सुकून महसूस करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 115 से भी ज्यादा इमोशनल शायरी बताई हैं जिन इमोशनल शायरी को पढ़कर आपको काफी ज्यादा सुकून मिलने वाला है।
80+ Gautam Buddha Suvichar in Hindi
मेरी आँखों में नमी है,
वजह तू नहीं तेरी कमी है।
वो नाराज हैं हमने कि हम कुछ लिखते नहीं,
कहाँ से लायें लफ्ज जब हमको मिलते नहीं।
दर्द की जुबान होती तो बता देते शायद,
वो जख्म कैसे दिखाएँ जो दीखते नहीं।
दिल की खुवाहिश को नाम क्या दूं,
प्यार का उसे पैगाम क्या दूँ।
दिल में दर्द नही, उसकी यादें हैं,
अब यादें ही दर्द दें तो उसे इल्जाम क्या दूँ।
जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तनहा छोड़ गये।
जब पड़ी जरुरत हमें अपने हमसफ़र की,
वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये।
हमने प्यार नहीं इश्क नहीं इबादत की है,
रस्मों से रिवाजों से बगावत की है।
माँगा हा हमने जिसे अपनी दुआओं में,
उसी ने मुझसे जुदा होना की चाहत की है।
80+ Chanakya Suvichar in Hindi
दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया,
खाली ही सही मेरे हाथों में जाम तो आया।
मैं हूँ बेवफा सबको बताया उसने,
यूं ही सही उसके लवों पे मेरा नाम तो आया।
दर्द कितने हैं बता नहीं सकता, जख्म कितने हैं दिखा नही सकता।
आँखों से समझ सको तो समझ लो, आंसू गिरे हैं कितने गिना नही सकता।
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयीं वो लम्हा याद रहा।
न जाने क्या बात थी उनमें और हममें,
सारी महफ़िल भूल गये बीएस वह चेहरा याद रहा।
चेहरे पर ये सुकून तो सिर्फ दिखाने के लिए है,
वरना बेचैन तो हर कोई इस ज़माने में है।
मुसाफिर कल भी था मुसाफिर आज भी हूँ,
कल अपनों की तलाश में था आज अपनी तलाश में हूँ।
बहुत शौक था दूसरों को खुश करने का,
होश तब आया जब खुद को अकेला पाया।
जिन्होंने नींद उड़ाई है वही पूछते हैं सोते क्यों नहीं,
जब इतनी ही फिक्र है हमारी तो हमारे होते क्यों नहीं।
हम हंसते हैं तो उनको लगता है आदत है हमारी मुस्कुराने की,
वह नादान क्या जाने कि यह आदत है हमारे गम छुपाने की।
तू जरूरी है हर जरूरत को आजमाने के बाद,
तू चलाना मर्जी अपनी मेरे मर जाने के बाद।
है सितम यह भी कि हम उन्हें चाहते हैं,
वह भी इतना सितम ढ़ाने के बाद।
Best 40+ एहसास सुविचार हिंदी में
तेरे बिना जीना मुश्किल है,
यह तुझे बताना और भी ज्यादा मुश्किल है।
मैंने खुदा से एक दुआ मांगी, दुआ में अपनी मौत मांगी,
तो खुदा ने कहा बेशक तुझे मौत दे दूं,
लेकिन उसका क्या जिसने तेरी लंबी उम्र की दुआ मांगी।
निगाहें पर निगाहें के पहरे होते हैं,
निगाहें पर घाव बहुत गहरे होते हैं।
न जाने क्यों कोसते हैं लोग बदसूरत चेहरे को,
बिगड़ना वाले तो खूबसूरत चेहरे ही होते हैं।
राह देखेंगे तेरी चाहे जमाने लग जाए,
या तो तू आ जाए या हम ठिकाने लग जाए।
हर यार यार नहीं होता, हर शख्स वफादार नहीं होता,
यह तो दिल मिलने की बात है वरना सात फेरों में भी प्यार नहीं होता।
किस्सा-ए मोहब्बत बड़ी लंबी कहानी है,
मैं हार नहीं बस किसी की बात मानी है।
तुझे बुलाने का एक ही चारा बाकी है,
सब आजमाया बस नशे का सहारा बाकी है।
मुझे अब जिंदगी से कोई खास लगाव नहीं रहा,
क्योंकि जो शख्स जिंदगी था वो अब मेरे पास नहीं रहा।
दिल करता है तुमसे लिपटकर तुम्हें बताऊं,
कितना दर्द होता है तुमसे दूर रहकर जीने में।
मैंने खाना खाया या नहीं खाया मुझे वह 100 सवाल पूछता था,
आज मैं अकेला हूं तो क्या हुआ कुछ दिन पहले मेरा भी कोई हाल पूछता था।
बचपन से दूसरों की कहानी सुनकर सोते थे,
आज खुद की कहानी सोचकर रात भर रोते हैं।
कितने दूर निकल गए रिश्तो को निभाते निभाते,
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते।
लोग कहते हैं हम मुस्कुराते बहुत हैं,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते।
न जाने कौन सी साजिशों के हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ रखा उतने गुनहगार हो गए।
लगी है चोट दिल पर दिख नहीं सकते, भुलाना भी चाहे तो भुला नहीं सकते,
मोहब्बत का अंजाम यही होता है, जिसके लिए तरसते हैं उसे पा नहीं सकते।
न सहारा है किसी का ना साथ है कोई,
ना हम हैं किसी के ना हमारा है कोई।
अकेले आए थे और अकेले ही चले जाएंगे,
हां, कुछ झूठे लोग मिले थे दुनिया में, जो कहते थे मरते दम तक साथ निभाएंगे।
प्यार कोई बारिश का नाम नहीं जो बरसे और थम जाए,
प्यार सूरज भी नहीं जो चमके और डूब जाए,
प्यार तो नाम है सांस का जो चले तो जिंदगी और रुके तो मौत बन जाए।
मोहम्मद मिले या ना मिले यह तो मुकद्दर की बात है,
पर हम कोशिश ही ना करें यह तो गलत बात है।
बहुत मुश्किल हो गया है खुद को संभाले रखना,
मगर वह कहा गया है अपना ख्याल रखना।
जो जाहिर करना पड़े वह दर्द कैसा,
और जो दर्द ना समझ सके वो हम दर्द कैसा।
फर्क बस इतना है किताबों से सीखो तो नींद आती है,
और अगर जिंदगी सिखाएं तो नींद उड़ जाती है।
तकलीफों से थक कर आंखों से आंसू बहते हैं,
कहने वाले क्या जाने सहने वाले कितना सहते हैं।
हम चले जाएंगे कोई और आ जाएगा,
कहानी वही रहेगी बस किरदार बदल जाएगा।
कम से घर जाते वक्त में कुछ ख्यालों में खो जाता हूं,
इसलिए अक्सर मैं घर से आगे निकल जाता हूं।
रो बिना सो जाऊं ऐसी कोई रात नहीं,
वह ऑनलाइन तो रोज आते हैं लेकिन अब होती कोई बात नहीं।
मेरी दुआओं में तेरा जिक्र हमेशा शामिल रहेगा,
तुझे हो या ना हो पर मुझे तेरा इंतजार जिंदगी भर रहेगा।
कई बार खुशियां सामने होती है पर गम अपनाने पड़ते हैं,
ना चाहते हुए भी कई ख्वाब दफनाने पड़ते हैं।
जिसे देखकर पता चला था कि प्यार क्या होता है,
आजकल उसे देखना भी नसीब नहीं होता है।
यह रात आखिरी हुई तो क्या करोगे,
कल हम ना रहे तो इस नाराजगी का क्या करोगे।
आज तो कुछ ज्यादा तेरी ख्वाहिश हो रही है,
इसीलिए तो मई के महीने में बारिश हो रही है।
आंसू भी आते हैं और दर्द भी छुपाना पड़ता है,
यह जिंदगी है साहब यहां जबरदस्ती मुस्कुराना पड़ता है।
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमें कोई बुराई थी,
सब किस्मत का खेल था बस किस्मत में जुदाई थी।
75+ Best Love Suvichar in Hindi
कुछ वादे टूट जाते हैं बस बातें रह जाती हैं,
मिलने वाले बिछड़ जाते हैं और यादें रह जाती हैं।
पत्थर तो नहीं हूं मैं मुझ में भी नमी है,
दर्द बयां नहीं करते बस इतनी सी कमी है।
वह सोचती होगी बड़े चैन से सो रहा हूं मैं,
उसे क्या पता चादर ओढ़ के रो रहा हूं मैं।
सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छुपाने होंगे।
दिल अब पहले सा मासूम नहीं रहा,
पत्थर तो नहीं बना लेकिन अब मोम भी नहीं रहा।
मन के हम कुछ नहीं थे तुम्हारे लिए,
पर काश तुम जान पाते कि तुम सब कुछ थे हमारे लिए।
खोकर फिर तुम हमें का ना सकोगे,
हम वहां मिलेंगे जहां तुम आ ना सकोगे।
क्या फर्क है कि गम तो हम मिले या हमें गम मिले,
बस यह दुनिया में थी तन्हाई और तनहा हम मिले।
खुदा ने चाहा तो फिर मुलाकात होगी,
मेरे इस अधूरे इश्क की फिर से शुरुआत होगी।
झूठे वादों में किसी के हम ऐसे पिस गए,
दर्द दबा कर दिल में हम मुस्कुराना सीख गए।
प्यार वह नहीं जो पूरी दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार तो वह है जो दूर रहकर भी निभाया जाए।
वह भी क्या कमाल कर गए,
दो पल की देकर खुशी जिंदगी भर उदास कर गए।
जिस दिन हमारी तकलीफ को तुम जान जाओगे,
तब हमारे मुस्कुराते चेहरे पर भी तरस खाओगे।
निभाने वाला आपकी हर गलती माफ कर देता है,
और छोड़कर जाने वाला बिना गलती के भी छोड़ कर चला जाता है।
यार एक बात समझ नहीं आती,
किसी के छोड़ जाने से जिंदगी पहले जैसी क्यों नहीं हो जाती।
बहुत आसान है दर्द को छुपाना,
पर नहीं आसान किसी अपने को भुलाना।
मरने वाले तो एक दिन बिना बताए मर जाते हैं,
रोज तो वह मरते हैं जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते हैं।
उनका मन होता तो वह हमसे बात करते थे,
और हम कितने पागल थे जो उनसे बात करने का इंतजार करते थे।
जिंदगी एक आईना है यहां दर्द भी छुपाना पड़ता है,
दिल में चाहे लाख गम हो महफिल में मुस्कुराना पड़ता है।
कुछ पल की खुशी देकर जिंदगी रुलाती क्यों है,
जो लकीरों में नहीं होता किस्मत उनसे मिलती क्यों है।
60+ भाई और बहन पर सुविचार इन हिंदी |
तड़प कर देखो किसी की चाहत में तो पता चलेगा कि इंतजार कैसा होता है,
यूं ही मिल जाए कोई बिना चाहे तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है।
जब दिल टूटता है तो आवाज नहीं आती है,
बस चेहरे से रौनक चली जाती है।
तुम्हारी मोहब्बत को कुछ इस तरह निभाते हैं हम,
तुम किस्मत में नहीं हो फिर भी तुम्हें बेपनाह चाहते हैं हम।
जख्म जब मेरे सीने से भर जाएंगे,
आंसू भी मोती बनकर बिखर जाएंगे,
यह मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया,
वरना कुछ अपनों के चेहरे उतर जाएंगे।
किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नहीं होती है,
किसी के दूर रहने पर उसको पाल-पाल याद करना भी मोहब्बत होती है।
वह मुझे कुछ इस तरह से तड़प रही है।
मैं दर्द में जी रहा हूं और वह मुझे देखकर मुस्कुरा रही है।
वक्त के साथ तेरी आदत भी छूट जाएगी,
कुछ तुम भूल जाओगे कुछ हमें भी याद कम आएगी।
जिन्हें नींद नहीं आती है रातों में,
एक गहरा दर्द छुपा होता है उनकी आंखों में।
तरस गए हैं हम थोड़ी सी वफा के लिए,
अब यह उम्र भी कम पड़ने लगी है इश्क में सजा के लिए।
मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहूं उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।
सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छुपाने होंगे।
मोहब्बत तो दिल से होती है उसने दिमाग लगा लिया,
दिल तोड़ दिया उसने मेरा और इल्जाम मुझ पर लगा दिया।
पलकों में आंसू और दिल में दर्द सोया है,
हंसने वाले को क्या पता रोने वाला किस कदर रोया है।
तुम आना मेरे जनाजे पर एक आखरी हसीन मुलाकात होगी,
मेरे जिस्म में बेशक जान ना हो लेकिन मेरी जान तो मेरे पास होगी।
लड़का होना आसान नहीं होता उसे भी कुछ सहना पड़ता है,
वह टूट कर भी टूट नहीं सकता है इसलिए उसे हंसना पड़ता है।
कभी मैं तो कभी वक्त मुझे जीत गया,
इसी खेल को खेलते खेलते एक साल और बीत गया।
तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी ऐतबार है,
देखते हैं पहले कौन मिलता है हमें दोनों का इंतजार है।
रात को सब अपनी अपनी मोहब्बत से बातें करके सोते हैं,
और एक हम हैं जो अपनी मोहब्बत को याद करके सोते हैं।
कोई हंसा गया तो कोई रुल गया,
नए साल का तो पता नहीं लेकिन बीता हुआ साल बहुत कुछ सिखा गया।
हंसना आदत है हमारी इसलिए गम की बातें हम नहीं करते,
हमारी बातों में मजाक जरूर होता है लेकिन हर बात मजाक में नहीं करते।
किसी की यादें मुझे अब रुलाने लगी है,
देर रात तक मुझे जगाने लगी है।
ए माँ मुझे अपनी गोद में सुला ले,
तेरे बेटे को जिंदगी अब सताने लगी है।
मत करो भरोसा किसी पर टूट जाओगे,
मत करो किसी से उम्मीद तोड़े जाओगे।
और मेरे दोस्त गलती से भी मत करो मोहब्बत,
नहीं तो बेमौत मारे जाओगे।
कुछ बातें जो दिल को बुरी लग जाती हैं,
वह माफिया मांगने के बाद भी नहीं भुलाई जाती है।
खुश रहना सीखिए बाकी सब तो चलता रहेगा,
कोई अपना बिछड़ना रहेगा और कोई पराया मिलता रहेगा।
प्यार में किसी को खोना भी जिंदगी है,
जिंदगी में गमों का होना भी जिंदगी है।
कभी समझौता किया तो कभी हंसकर ख्वाहिशों को मार गए,
रिश्ते को बचाते बचाते हम खुद से ही हार गए।
मिलकर बिछड़ना दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का।
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है जिंदगी का।
Top 75+ बड़े भाई के लिए सुविचार |
आंसू भी आते हैं और दर्द भी छुपाना पड़ता है,
यह जिंदगी है साहब यहां दर्द में भी मुस्कुराना पड़ता है।
इससे पहले कि बेवफा हो जाए क्यों ना हम जुदा हो जाएं,
तुम भी बन गए हीरे से पत्थर कल हम भी पता नहीं क्या से क्या हो जाए।
छुप जाती है बातें कभी-कभी लहजे मर जाते हैं,
यह जिंदगी है साहब यहां हम गैरों से ज्यादा अपनों से हार जाते हैं।
दिल आमिर था और मुकद्दर गरीब था,
अच्छे थे हम मगर बुरा नसीब था।
लाख कोशिश करके भी कुछ ना कर सके हम,
घर भी जलता रहा और समंदर भी करीब था।
तुम मेरी लास पर रोने मत आना,
मुझे बहुत प्यार था यह जताने मत आना।
दर्द दो मुझे जब तक दुनिया में हूं,
जब सो जाऊं फिर जगाने मत आना।
तेरी ही याद में मेरी हर रात गुजर जाती है,
और मुझे सब कहते हैं तुझे नींद क्यों नहीं आती है।
दर्द कितने हैं बात नहीं सकते जख्म कितने हैं दिखा नहीं सकते,
आंखों से समझ सको तो समझ लो आंसू गिरे हैं कितने गिनवा नहीं सकते।
इश्क ही ना समझे वह हम अपना सब कुछ गवा बैठे,
उसको खिलौने की जरूरत थी और हम उसको दिल थमा बैठे।
मेरे दर्द मेरे बिना और कोई नहीं समझ पाएगा,
जो होता है अच्छे के लिए होता है हर समझने वाला यही कहता जाएगा।
हम जिनके साथ वक्त को भूल जाते हैं,
अक्सर वही लोग वक्त के साथ हमको भूल जाते हैं।
कभी सोचा नहीं था किसी से इतना प्यार हो जाएगा,
उससे बात किए बिना रहना मुश्किल हो जाएगा।
जो अपना ना हुआ उसे पर कभी हक मत जताना,
जो समझ ना सके उसे अपना दर्द कभी मत बताना।
समेट लो इन खूबसूरत यादों को यह यादें कल हो या ना हो,
हों अगर यह यादें क्या पता इन यादों में हम हो या ना हो।
मुस्कुराने का मन तो बहुत करता है।
लेकिन बीता हुआ कल फिर रुला देता है।
इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता,
लाख निभाओ रिश्ता कोई अपना नहीं होता।
गलतफहमी रहती है थोड़े ही दिन,
फिर इन आंखों में आंसू के सिवा कुछ नहीं होता।
पुराने दर्द लिखूं या ताजा जख्म लिखूं या जिसे दिए उसका जिक्र लिखूं,
खामोश है लव और चुप है कलम अब तुम ही कहो कैसे हाले दिल लिखूं।
कुछ उसने कहा कुछ हमने सह लिया,
उम्र तो गुजर ही गई मौत का इंतजार कर लिया।
कोई कहता है दुनिया प्यार से चलती है कोई कहता है दुनिया दोस्ती से चलती है,
मैंने आजमाया तो पता चला दुनिया तो मतलब से चलती है।
कुछ पल की खुशी देकर फिर यह जिंदगी रुलाती क्यों है,
जो हमारी किस्मत में नहीं होता उन्हीं से किस्मत मिलती क्यों है।
नादान हूं ना समझ हूं बेकार ही समझ लो,
मेरा दिल रोता है और चेहरा हंसता है आप ड्रामेबाज ही समझ लो।
उसको मेरी किसी बात से फर्क नहीं पड़ रहा है,
और मुझे उसकी इस बात से भी फर्क पड़ रहा है।
इतनी सी जिंदगी है पर ख्वाब बहुत हैं,
जुर्म का तो पता नही साहब पर इल्जाम बहुत हैं।
Best 101+ Krishna Good Morning
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको दिल छू जाने वाली 115 से भी ज्यादा Emotional Sad Shayari बताई है। जिनको पढ़कर आपको काफी ज्यादा अंदर से ही सुकून मिलने वाला है। दोस्तों शायरी पढ़ना एक अच्छी आदत है हर व्यक्ति को शायरी को पढ़ना चाहिए और उसको समझाना भी चाहिए। अगर आपको हमारी यह इमोशनल शायरी पसंद आई हो तो आप इसको अपने दोस्तों में भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी Emotional Sad Shayari को पढ़ सके।