120+ किसी की याद में दर्द भरी शायरी | Dard Bhari Yaad Shayari (2024)

किसी की याद में दर्द भरी शायरी
Rate this post

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 120+ किसी की याद में दर्द भरी शायरी (Kisi Ki Yaad Mein Dard Bhari Shayari) बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनंदन आपको पसंद भी आने वाली है। दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं जब किसी व्यक्ति को उसका कोई खास इंसान छोड़ कर चला जाता है या फिर उसका कोई खास इंसान जो उसके दिल के बहुत ही ज्यादा करीब हो उसको धोखा दे देता है तब उसको अपने खास इंसान की बहुत ज्यादा याद आती है।

दोस्तों अगर आपको भी आपका कोई खास इंसान छोड़ गया है या फिर आपको किसी आपके खास इंसान ने धोखा दे दिया है और आप दर्द भरी शायरी को पढ़ना चाहते हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर पहुंचे हैं जिसमें हमने आपको 120 से भी ज्यादा दर्द भरी शायरी बताई है तो आएये दोस्तों जानते हैं 120 से भी ज्यादा किसी की याद में दर्द भरी शायरी (Kisi Ki Yaad Mein Dard Bhari Shayari) कौन सी हैं।

Top 65+ Bhai Shayari

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

तुझे याद कर लूं तो मिल जाता है सुकून,

मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है।

उसकी याद आई है सांसों जरा आहिस्ता चलो,

धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है।

नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके,

मैं उसे अगर भुला दूं तो याद क्या रखूं।

मैं उसको भूल गया हूं यह कौन मानेगा,

किसी चिराग के बस में धूँआ नहीं होता।

ये रस्म-ए-उल्फत इजाजत नहीं देती वरना,

हम तुम्हें ऐसे भूलेंगे कि तुम सदा याद रखोगे।

कहेगा झूठ वो हमसे तुम्हारी याद आती है,

कोई है मुन्तजिर कितना ये लहजे बोल देते हैं।

कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें,

सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं।

अहसास मिटा तलाश मिटी मिट गई उम्मीदें भी,

सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी।

फिर तेरी याद, फिर तेरी तलब, फिर तेरी बातें,

ऐसे लगता है ऐ दिल मेरे तुझे सकून नहीं आता।

लबों पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,

तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।

मजबूर नहीं करेंगे तुझे वादे निभानें के लिए,

बस एक बार आ जा, अपनी यादें वापस ले जाने के लिए।

तुझे भुलाने की कोशिश तो बहुत की ऐ सनम,

तेरी यादें गुलाब की साख हैं जो रोज महकती हैं।

याद रखते हैं हम आज भी उन्हें पहले की तरह,

कौन कहता है फासले मोहब्बत की याद मिटा देते हैं।

कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,

मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।

बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,

आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया।

सूकून का एक लम्हा भी मयस्सर नहीं मुझको,

मोहब्बत को सुलाता हूँ तो तेरी यादें जाग जाती है।

मंजर भी बेनूर थे और फिजायें भी बेरंग थी,

तुम्हारी याद आई और मौसम सुहाना हो गया।

हम तस्लीम करते हैं हमें फुर्सत नहीं मिलती,

मगर जब याद करते हैं ज़माना भूल जाते हैं।

दर्द भरी शायरी 2 Line
दर्द भरी शायरी 2 Line

तरीका मेरे क़त्ल का तुम एक ये भी इजाद करो,

मर जाऊँ मैं हिचकियों से मुझे इतना याद करो।

याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,

आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी।

शिकवा न करिए हमसे मिलने का,

आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।

जब रात को आपकी याद आती है,

सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है।

खोजती है निगाहें उस चेहरे को,

याद में जिसकी सुबह हो जाती है।

किसने कह दिया आपकी याद नहीं आती,

बिना याद किये कोई रात नहीं जाती।

वक्त बदल जाता है, आदत नहीं जाती,

आप खास हो ये बात कही नहीं जाती।

आपकी धड़कन से ही है रिश्ता हमारा,

आपकी साँसों से ही है नाता हमारा।

भूल कर भी कभी भूल न जाना हमें,

आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा।

इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं,

मुझे अहसास रहने दो मेरी अपनी भी हस्ती है।

तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ,

दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की।

बहुत जी चाहता है क़ैद-​ए​-​जाँ से हम निकल जायें​,

तुम्हारी याद भी लेकिन इसी मलबे में रहती है।

भुला दिया है मुझे ज़ालिम ने आदतन भी मगर,

वो बात कि जिससे याद आऊँ मुझ में थी भी नहीं।

तबियत अपनी घबराती है सुनसान रातों में,

हम ऐसे में तेरी यादों की चादर तान लेते हैं।

दर्द भरी शायरी Download
दर्द भरी शायरी Download

उसे यकीन था खुद पे कि भूल जायेगा मुझे,

हमें भी दिल पे भरोसा था और याद रखे हैं।

जिससे चाहा था बिखरने से बचा ले मुझको,

कर गया तेज हवाओं के हवाले मुझ को।

मैं वो बुत हूँ कि तेरी याद मुझे पूजती है,

फिर भी डर है ये कहीं तोड़ न डाले मुझको।

बदली सावन की कोई जब भी बरसती होगी,

दिल ही दिल में वह मुझे याद तो करती होगी।

ठीक से सो न सकी होगी कभी ख्यालों से मेरे,

करवटें रात भर बिस्तर पे बदलती होगी।

यादों को भुलाने में कुछ देर तो लगती है,

आँखों को सुलाने में कुछ देर तो लगती है।

किसी शख्स को भुला देना इतना आसान नहीं,

दिल को समझाने में कुछ देर तो लगती है।

खुशबू की तरह आया वो तेज हवाओं में,

माँगा था जिसे हमने दिन रात दुआओं में।

तुम छत पे नहीं आये मैं घर से नहीं निकला,

ये चाँद बहुत भटका सावन की घटाओं में।

तपिश से बच कर घटाओं में बैठ जाते हैं,

गए हुए की सदाओं में बैठ जाते हैं।

हम इर्द-गिर्द के मौसम से जब भी घबराये,

तेरे ख्याल की छांव में बैठ जाते हैं।

चाँद के बिना अँधेरी रात रह जाती है,

साथ एक हसीन सी मुलाकात रह जाती है।

सच है कि जिंदगी कभी रूकती नहीं,

वक़्त निकल जाता है और याद रह जाती है।

कुछ कर अब मेरा भी इलाज ऐ हकीम-ए-मुहब्बत,

हर रात वो याद आता है और मुझसे सोया नहीं जाता।

बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों का कारोबार,

मुनाफा कम ही सही मगर गुजारा हो ही जाता है।

नया कुछ भी नहीं हमदम वही आलम पुराना है,

तुम्हें भुलाने की कोशिश है तुम्हीं को याद आना है।

तड़प रहीं हैं मेरी साँसें तुझे महसूस करने को,

खुशबू बनके बिखर जाओ तो कुछ बात बने।

हिचकियाँ दिलाकर हमारी उल्फत क्यूँ बढ़ा रहे हो,

बस इतना बता दो याद कर रहे हो या याद आ रहे हो।

नहीं फुर्सत यकीं मानो हमें कुछ और करने की,

तेरी यादें, तेरी बातें बहुत मसरूफ़ रखती हैं।

अगर आँसू बहा लेने से यादें बह जाती,

तो एक ही दिन में हम तेरी याद मिटा देते।

याद आते हैं तो कुछ भी नहीं करने देते​,

आप की यही बात बहुत बुरी लगती है।

Best 100+Mood Off Shayari Status in Hindi

भूल जाना उसे मुश्किल तो नहीं है लेकिन,

काम आसान भी हमसे कहाँ होते हैं।

लड़कों की शायरी दर्द भरी
लड़कों की शायरी दर्द भरी

कहीं ये अपनी मोहब्बत की इंतहा तो नहीं,

बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई।

कभी यूँ भी हो कि बाज़ी पलट जाए सारी,

उसे याद सताए मेरी और मैं सुकून से सो जाऊं।

जिसको तुम भूल गए याद करे कौन उसे,

जिसे तुम याद हो वो याद किसको करे।

किस जगह रख दूँ मैं तेरी याद के चराग़ को,

कि रोशन भी रहूँ और हथेली भी ना जले।

थक गया है दिल-ए-वहशी मेरा फ़रियाद से भी,

जी बहलता नहीं ऐ सनम तेरी याद से भी।

दिल को पिघलाता हुआ आँखों को गरमाता हुआ,

फिर ख्याल-ए-यार आया आग बरसाता हुआ।

डर लगता है मुझे रात के उस पहर से भी,

जब उतरती हैं दिल के आँगन में यादें तेरी।

तेरी यादों की कोई सरहद होती तो अच्छा था,

खबर तो रहती सफ़र तय कितना करना है।

आज यह कैसी उदासी छाई है,

तन्हाई के बादल से भीगी जुदाई है।

टूट के रोया है फिर मेरा दिल,

जाने आज किसकी याद आई है।

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,

दुनिया में हम खुश नसीब होंगे।

दूर से जब इतना याद करते है आपको,

क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे।

शायरी करना तो बस एक बहाना है,

इरादा तो आपका एक लम्हा चुराना है।

आप हमें याद करो या न करो,

हमें तो आपके ख्यालों में आना है।

अब ये भी नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा दें,

कुछ दर्द तो कलेजे से लगाने के लिए हैं।

यह इल्म का सौदा, ये रिसाले, ये किताबें,

इक शख्स की यादों को भुलाने के लिए है।

ज़िक्र उनका ही आता है मेरे फ़साने में,

जिनको जान से ज्यदा चाहते थे हम किसी ज़माने में।

तन्हाई में उनकी ही याद का सहारा मिला,

जिनको नाकाम रहे हम भुलानें में।

रिश्तों की दर्द भरी शायरी
रिश्तों की दर्द भरी शायरी

तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम,

बस यही एक वादा निभा पायेगें हम,

मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन,

तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम।

अब उदास होना भी अच्छा लगता है,

किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है।

मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ,

ये एहसास होना भी अच्छा लगता है।

कितनी जल्दी ये मुलाकात गुजर जाती है,

प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है।

अपनी यादों से कहो कि यूँ न सताया करें,

नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है।

कुछ लोग भूल के भी भुलाये नहीं जाते,

ऐतबार इतना है कि आजमाये नहीं जाते,

हो जाते हैं दिल में इस तरह शामिल कि,

उनके ख्याल भी दिल से मिटाये नहीं जाते।

अब बुझा दो ये सिसकते हुए यादों के चराग,

इनसे कब हिज्र की रातों में उजाला होगा।

ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने,

तुम मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे।

वो अपनी जिंदगी में हो गए मसरूफ इतने,

किस किस को भूल गए अब उन्हें भी याद नहीं।

कद्र हर शै की हुआ करती है खो जाने पर,

तुम उन्हें याद करोगे जो तुम्हें याद नहीं।

आती है ऐसे बिछड़े हुए दोस्तों की याद,

जैसे चराग जलते हों रातों को गाँव में।

मौसम की पहली बारिश का शौक तुम्हें होगा,

हम तो रोज किसी की यादो मे भीगें रहते है।

बिछड़ी हुई राहों से जो गुजरे हम कभी,

हर कदम पर खोयी हुई एक याद मिल गयी।

खुल जाता है तेरी यादों का बाज़ार सरेआम,

फिर मेरी रात इसी रौनक में गुज़र जाती है।

बहुत ही याद आता है मेरे दिल को तड़पता है,

वो तेरा पास न होना बहुत मुझको रुलाता है।

तेरी बेरूखी का अंजाम एक दिन यही होगा,

आखिर भुला ही देंगे तुझे याद करते करते।

खौफ से लेते नहीं नाम कि सुन न ले कोई,

चुपके-चुपके हम तुम्हें याद किया करते हैं।

मुद्दतें गुजरी और तेरी याद भी न आई,

और हम भूल गए हों तुझे ऐसा भी नहीं।

जिंदगी की दर्द भरी शायरी
जिंदगी की दर्द भरी शायरी

कुछ धड़कता तो है सीने में मेरे रह-रह कर,

अब खुदा जाने तेरी याद है या दिल मेरा।

प्यार की दास्तां जब भी वक्त दोहरायेगा,

हमें भी एक शख्स बहुत याद आयेगा।

जब उसके साथ बिताये लम्हें याद आयेंगे,

नम हो जाएँगी दिल आंसू बहायेगा।

कस्तियाँ रह जाती हैं तूफान चले जाते हैं,

याद रह जाती है इंसान चले जाते हैं।

प्यार कम नहीं होता किसी के दूर जाने से,

बस दर्द होता है उनकी याद आने से।

न वो आ सके न हम कभी जा सके,

न दर्द दिल का किसी को सुना सके।

बस बैठे हैं उनकी यादों में खोये हुए,

न उन्होंने याद किया और न हम भुला सके।

यादों की कीमत वो क्या जाने,

जो किसी को यूँ ही भुला देते है।

यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो,

यादों के सहारे जिया करते हैं।

भुला देने की आदत नहीं हमको,

हम तो आज भी वो एहसास रखते हैं।

बदले बदले तो आप हैं जनाब,

जो सिवा हमारे सबको याद रखते हैं।

Best 110+ Boys Attitude Shayari

उनसे दूर जाने का इरादा तो न था,

साथ-साथ रहने का भी वादा तो न था।

वो याद आयेगा ये जानते थे हम,

पर इतना याद आयेगा अंदाज़ा तो न था।

वो सिलसिले वो शौक वो ग़ुरबत न रही,

फिर यूँ हुआ के दर्द में शिद्दत न रही।

अपनी जिंदगी में हो गए मसरूफ वो इतना,

कि हम को याद करने की फुर्सत न रही।

किसी कली ने भी देखा न आँख भर के मुझे,

गुजर गई जरस-ए-गुल उदास करके मुझे।

मैं सो रहा था किसी याद के शबिस्ताँ में,

जगा के छोड़ गए काफिले सहर के मुझे।

छोड़कर जाने वाली शायरी 2 Line
छोड़कर जाने वाली शायरी 2 Line

कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब,

आज तुम याद आये तो बेहिसाब आये।

क्यूँ करते हो मेरे दिल पर इतना सितम,

याद करते नहीं, तो याद आते ही क्यूँ हो।

क़ज़ा समझकर हम रातों को जाग लेते हैं,

ज़िक्र जिस दिन तुम्हारा छूट जाता है।

आ गयी तेरी याद दर्द का लश्कर लेकर,

अब कहाँ जायें हम दिल-ए-मुजतर लेकर।

हसरत नहीं, अरमान नहीं, आस नहीं है,

यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है।

जाते-जाते आप इतना काम कर देना मेरा,

याद का सारा सर-ओ-सामाँ जलाते जाइए।

बिछड़ी हुई राहों से जो गुजरे हम कभी,

हर मोड़ पर खोयी हुई एक याद मिली है।

नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से,

मैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले।

दुनिया भर की यादें हम से मिलने आती हैं,

शाम ढलते ही मेरे घर में मेला लगता है।

तुम्हें सोचा तो हर सोच से खुशबू आई,

तुम्हें लिखा तो हर अल्फ़ाज महकता पाया।

जिन की यादों से रोशन हैं मेरी आँखें,

दिल कहता है उन को भी मैं याद आता हूँ।

आज रात भी मुमकिन है न सो पाऊं मैं,

याद फिर आये हैं नींदों को उड़ाने वाले।

तोड़ दो सारी कसमें जो तुमने खाई हैं,

कभी कभी याद कर लेने में क्या बुराई है।

सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,

सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा।

ना जाने क्या बात थी उनमे और हम में,

सारी महफ़िल भूल गए बस वो चेहरा याद रहा।

मत सोच कि मैं तुझे भुला नहीं सकता,

तेरी यादों के पन्ने मैं जला नहीं सकता।

कश्मकश ये है कि खुद को मारना होगा,

और अपने खातिर तुझे रुला नहीं सकता।

हर सागर के दो किनारे होते है,

कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है,

ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो, क्योंकी,

जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है।

जब से तेरी चाहत अपनी ज़िन्दगी बना ली है,

हम ने उदास रहने की आदत बना ली है।

हर दिन हर रात गुजरती है तेरी याद में,

तेरी याद हमने अपनी इबादत बना ली है।

दुःख दर्द भरी शायरी
दुःख दर्द भरी शायरी

ये आरज़ू नहीं कि किसी को भुलाये हम,

तमन्ना नहीं है कि किसी को रुलाये हम।

बस जिसको जितना याद करते है,

उसे भी उतना ही याद आये हम।

अकेलेपन का इलाज़ होती हैं यादें,

बहुत ही हसीन सी होती हैं यादें।

यूँ तो बोलने को कुछ भी नहीं हैं,

पर मानने को अपना ही साया हैं यादें।

साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती,

दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती।

अजीब लोग हैं इस ज़माने में ऐ दोस्त,

कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती।

दिल की हालत बताई नहीं जाती,

हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती।

बस एक याद बची है उनके जाने के बाद,

वो याद भी दिल से मिटाई नहीं जाती।

एक तुम हो सनम कि कुछ कहते नहीं,

एक तुम्हारी यादें हैं जो चुप रहती नहीं।

अब कौन से मौसम से कोई आस लगाये,

बरसात में भी याद न जब उनको हम आये।

मेरे ख्वाबों का उसे कौन पता देता है,

नींद में आ के वो अक्सर ही जगा देता है।

ढूढ़ रहा हूँ लेकिन नाकाम हूँ अब तक,

वो लम्हा जिसमें तू मुझे याद न आता हो।

बेचैन इस कदर था, सोया न रात भर,

पलकों से लिख रहा था, तेरा नाम चाँद पर।

बाद मुद्दत के तू गुजरा मेरे ख़्यालों से,

मेरी ख़लिश का असर तुझ पे भी हुआ जैसे।

उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता,

उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता।

मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता,

लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता।

कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं,

पलकों पर आँसू छोड जाते हैं।

कल कोई और मिले तो हमें न भुलना क्योंकि,

कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं।

कोई चला गया दूर हमसे तो क्या करें,

कोई मिटा गया सब निशान तो क्या करें।

याद आती है उनकी हमें हद से ज्यादा,

मगर वो याद ना करें तो क्या करें।

हम भूल जाये ऐसी दिल की हसरत कहाँ,

वो याद करे हमे इतनी उसे फुर्सत कहाँ।

जिनके चारो तरफ हो अपनों का साथ,

ऐसे सनम को हमारी जरुरत ही कहाँ।

हर तरफ जीस्त की राहों में कड़ी धूप है,

बस तेरी याद के साए हैं पनाहों की तरह।

काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए,

हम याद करें उनको और उन्हें ख़बर हो जाए।

याद शायरी
याद शायरी

नये ज़माने में अगर खुद को उदास पाऊंगा,

यह शाम याद करके अपने ग़म को भूल जाऊंगा।

Best 75+ Pyar Bhari Shayari in Hindi

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 120+ किसी की याद में दर्द भरी शायरी (Kisi Ki Yaad Mein Dard Bhari Shayari) बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आई होंगी दोस्तो अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें और वह भी दर्द भरी याद की शायरी को पढ़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *