Best 75+ Pyar Bhari Shayari in Hindi | प्यार भरी शायरी (2024)
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट सुविचार इन पर जहां पर हम आपके लिए रोजाना नई नई मजेदार शायरी लेकर आते। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Pyar Bhari Shayari (प्यार भरी शायरी) बताने वाली है। अगर आप भी किसी से बेपनाह मोहब्बत करते हैं और उसे इंप्रेस करने के लिए शायरी सुनना चाहते तो यह सच्चा प्यार करने वाली शायरी उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली हैं।
दोस्तों प्यार के बिना जिंदगी अधूरी होगी. प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कभी न कभी प्यार का अनुभव होता है। मेरा मानना है कि प्यार का अनुभव करने के बाद व्यक्ति को यह स्पष्ट समझ हो जाती है कि जीवन क्या है। प्यार एक बहुत ही खुबसूरत एहसास है जो हर किसी के साथ जो घटित होता है।
Best 110+ Boys Attitude Shayari
किसी से प्यार हो जाये तो उससे बचना आसान नहीं होता है। प्यार तो बस हो जाता है और यह किसी भी समय और किसी से भी हो सकता है। अगर आपको भी किसी से प्यार है और आप उसे गहरे प्यार की शायरी Pyar Bhari Shayari (प्यार भरी शायरी) पढ़कर सुनना चाहते हैं तो आप बने रहें हमारे इस आर्टिकल के अंत तक।
हर लम्हा मेरी जान में बस यही सवाल रहता है
अब रात दिन मुझे बस आपका ही ख्याल रहता है..!
मेरा प्यार तुम्हारे लिए कभी कम नहीं होगा
ना हालात के साथ ना दर्द के साथ ना उम्र के साथ..!
लाजमी है तेरा खुद पर गुरुर करना
हम जिसे चाहे वह मामूली हो ही नहीं सकता..!
मेरी बाहों में तो सो ही रही रात भर
इश्क ने जिस्म से खेलने की हिम्मत ना की..!
तुझपे खत्म कर देता हूं मोहब्बत सारी
तेरे अलावा कुछ नहीं बचता मेरे पास..!
तेरी सारी बालाएं थी मैं अपने सर ले लूं
मुझे तू हर हाल में मुस्कुराता हुआ चाहिए..!
Best 100+Mood Off Shayari Status in Hindi
तेरी मोहब्बत भी किराये की घर की तरह हो गया
जितना भी हमने सजाया पर वो अपना न हो पाया..!
अच्छा लगता है हर रात तेरी यादों में खो जाना
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना..!
खुली फिजाओं में प्यार के दो परिंदे
इस कदर उड़ने लगे अब इस जहां में लौटने की उन्हें फुर्सत कहां..!
दिल से प्यार करते हैं तुझे दिल से निभाएंगे
बेफिक्र रहो मेरी जान जब तक जिंदा है सिर्फ तुमको ही चाहेंगे..!
दोस्त भी तुम प्यार भी तुम एक भी तुम हजार भी तुम
माफी भी तुम गुस्सा भी तुम जिंदगी के सफर में मेरे लिए काफी हो तुम..!
छुपाने लगा हु कुछ राज अपने आप से
जबसे मोहब्बत हुई है हमे आप से..!
दीवानगी में हम कुछ ऐसा कर जायेगे
मोहब्बत की सारी हदें पार कर जायेगे..!
सांस तो लेने दिया करो
आँख खुलते ही याद आ जाते हो..!
प्यार सिर्फ जताने का नहीं, निभाने का नाम होता है
जो प्यार जता देते हैं वह निभाने में कसर छोड़ जाते हैं..!
शक न कर मेरी मोहब्बत पर
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ टूटे धागे को जोड़ कर..!
बस तुम ही मेरे दिल की ज़िद हो
ना तुम जैसा चाहिए और ना तुम्हारे सिवा चाहिए..!
तेरे हंसने की तो कोई वजह होगी
लेकिन मेरे चेहरे की मुस्कुराहट तो बस सिर्फ तुम ही से है..!
इंतेज़ार रहता है हर शाम तेरा, रातें काट ते है ले ले के नाम तेरा
मुद्दत से बैठी हू ये आस पाले शायद अब आ जाए कोई पैगाम तेरा..!
इस प्यार में तुझे पाकर मेरे सपने सच हो गए
कभी तुम अजनबी थे आज मेरे अपने हो गए..!
जिंदगी चाहे कैसे भी मोड़ दिखा दे
लेकिन तुम सदा मेरे साथ ही रहना..!
याद बनकर जो तू मेरे साथ रहती है
तेरे इस एहसान का सौ बार शुक्रिया..!
तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है
तू मिल जाए तो मेरी जिंदगी पूरी है..!
पहली ही मुलाकात थी और हम दोनों नाकामयाब
उससे जुल्फे ना संभल सकी हमसे दिल ना संभल सका..!
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही..!
तू देख या न देख इसका गम नही
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही..!
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी तकलीफ दे
मगर सुकून भी उसी की बाहों में मिलता है..!
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है
खूबियों से ही नहीं कमियों से भी प्यार हो जाता है..!
हम तो बरगद के पेड कि तरह है
जहा दिल लग जाये वहां सदियों खड़े रहते है..!
तुझसे प्यार करना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी सजा है
लेकिन इस सजा में हर हाल में मजा है..!
पता नहीं क्या जादू कर दिया तुमने
दिन रात सिर्फ तुम्हारा ही चेहरा नजर आता है..!
प्यार तुझे हम करते हैं इतना कि
इन दो आंखों में तो क्या दो जहां में भी समाए ना उतना..!
क्यों करते हो मुझसे इतनी ख़ामोश मोहब्बत
लोग समझते है इस बदनशीब का कोई नही है..!
तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो
जितने भी सांसे चले हैं हर सांस पर नाम तुम्हारा हो..!
तुमसे जो प्यार है ना वह कभी किसी और से हो ही नहीं सकता
हम आपको बहुत चाहते हैं और हमेशा चाहते रहेंगे..!
सुंदर होने से प्यार नही होता
जिससे प्यार होता है वही सुंदर लगता है..!
कुछ लोग अपनी फीलिंग को शेयर नही कर पाते
तो मतलब ये नहीं होता की वो सच्चा प्यार नहीं करते..!
साथ होना जरूरी नहीं एहसास होना जरूरी है
दूरियां चाहे कितनी भी क्यों ना हो एक दूसरे पर विश्वास होना जरूरी है..!
सब कुछ मिलता है लेकिन
तुम्हारे बिना सुकून नहीं मिलता..!
तुझे पता क्यों नहीं चलता
कि मेरे तेरे बिना दिल नहीं लगता..!
दिल करता है तुम पर ऐसा पासवर्ड लगा दूं
कोई तुम्हें देखें भी तो OTP मेरे पास आ जाए..!
ख्याल रखा कर अपना
अब तो खुद की नहीं मेरी भी जान है..!
प्यार ऐसे इंसान से कीजिए जो आपको पाने के लिए मरता हो
और खोने से डरता हो..!
तुम मानो या ना मानो तुम्हारे सिवा
कोई और नहीं इस दिल में..!
प्यार में बस भरोसा होना चाहिए
शक तो पूरी दुनिया करती है..!
प्यार आपसे किया है आपसे ही करेंगे किस्मत ने साथ नहीं दिया तो
ऊपर जाकर आपका इंतजार करेंगे..!
सारी दुनिया की खुशी एक तरफ
और तुमसे बात करने की खुशी एक तरफ..!
तुमसे बात होती है तो सुकून मिल जाता है
और अगर ना हो तो मन चिडचिड़ा हो जाता है..!
पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे
हर वक्त तुम्हारी याद आती रहती है..!
अगर मुझे हजार चाहने वाले भी मिल जाए ना
तब भी मेरी पहली और आखिरी पसंद तुम ही रहोगी..!
निष्कर्ष
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Pyar Bhari Shayari (प्यार भरी शायरी) हिंदी में बताई हैं। यह खतरनाक प्यार भरी शायरी उन लोगों के लिए जो अपना प्यार और स्नेह व्यक्त करना चाहते हैं यह बहुत मददगार है। यह प्यार की शायरी के ये टुकड़े आपको अपनी भावनाओं और अपने प्यार को संप्रेषित करने में मदद कर सकते हैं। अगर आप ऐसे ही आर्टिकल रोजाना पढना चाहते हैं तो suvicharin.com वेबसाइट को हमेशा विजित करते रहें।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी Pyar Bhari Shayari (प्यार भरी शायरी) खूबसूरत प्यार भरी शायरी पढ़ सकें। एक बार आप हमे कमेंट करके जरुर बताएं की आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं दोस्तों अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।