Top 65+ Bhai Shayari | भाई के लिए शायरी स्टेटस [2024]

Bhai Shayari
Rate this post

हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है। दोस्तो आज के लेख में हम आपको Bhai Shayari प्रस्तुत करेंगे। अगर आप अपने भाई के लिए कुछ शब्द कहना चाहते हैं तो सबसे बेहतर है आप शायरी में कह सकते हैं। आज हम ऐसे ही बिल्कुल लोकप्रिय दिल को छू जाने वाली भाई के लिए शायरी लेकर आए हैं। अगर आप Bhai Shayari पढ़ना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें और अपने भाई के लिए शायरी पढ़कर आनंद लीजिए।

दोस्तों भाई का जिंदगी में होना किसी वरदान से कम नहीं है। भाई कभी भी अपने प्यार का दिखावा नहीं करते हैं पर कोई भी मुश्किल आने पर हमेशा हमसे पहले खड़े हो जाते हैं। उनके प्यार करने का यही तरीका होता है। एक भाई माँ, पापा, दोस्त सबका रोल निभाता है। अगर आपका भाई भी आपसे प्यार करते हैं, तो अपने भाई लिए इन Bhai Shayari को जरूर पढ़ें, और अपने भाई के पास भेजें। भाई के लिए शायरी अपने स्टेटस पर लगाकर भी प्यार व्यक्त कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इससे पिछले आर्टिकल में हमने इंस्टाग्राम शायरी प्रस्तुत की है। अगर आप भी इंस्टाग्राम के लिए शायरी तलाश कर रहे हैं तो नीचे लिंक दे रखी है आप उस पर क्लिक करके उन शायरी को पढ़ सकते हैं। चलिए दोस्तों बिना देरी किए भाई के लिए शायरी आपको प्रदान करते हैं। Bhai Shayari को अंत तक सभी शायरी पढ़ें और अपने भाई के लिए प्यार व्यक्त करें।

Top 110+ Instagram Shayari

भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,

मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता…।

जब भाई-भाई में प्रेम पक्की होती है,

तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है…।

भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,

अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं…।

भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो,

जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो…।

भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,

बस जैसे आज हो, वैसे ही हमेशा रहना…।

भाई तू मेरा वो अनमोल हीरा है,

जिसकी कीमत मेरे सिवा कोई नही जानता..!

पिता के बाद भाई ही ऐसा शख्स होता है,

जिसके साए में बेटियां महफूज रहती हैं..!

जब तक भाई का सर पर साया है,

हर चिंता हर गम हमसे पराया है…!

भाई के लिए दुआ शायरी in hindi
भाई के लिए दुआ शायरी in hindi

Best 75+ Life Shayari in Hindi

दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,

दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं…।

मेरी ताकत मेरा वो सहारा है,

भाई तू मुझे जान से भी प्यारा हैं…।

दुआ है रब से वह शाम कभी ना आए,

जब भाई दूर मुझसे हो जाए…।

जिस बहन का नहीं है कोई भाई,,

उन सब बहनों के लिए हाजिर है मेरी कलाई…।

जब भी टूटता हूं तो सहारे नहीं उम्मीद देता है,

वह मेरा भाई है जो हर बात पर नई सीख देता है..!

चलते चलते थक गये तो पूछा पाँव के छालों ने,

कितनी दूर बसाई है दुनिया तेरे चाहने वालों ने…।

बिगड़े कामों को वह बना देता है,

मेरा भाई मुझे हर बुरे वक्त में बचा लेता है..!

जब भाई-भाई में प्रेम पक्की होती है,

तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है…।

दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,

भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं…।

दिल के जज्बात बड़े हो जाते है,

जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं…।

brother shayari in hindi
brother shayari in hindi

Best 75+ Shayari for Beautiful Girls

फिक्र है हर पल उसे मेरी पर सामने कभी बताया नहीं,

प्यार तो करता है बहुत मुझसे पर कभी सामने जताया नहीं..!

दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,

भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं…।

प्यार मोहब्बत का जिस से एक अलग ही रिश्ता होता है,

वो भाई बस भाई नहीं होता एक फ़रिश्ता होता है…।

मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,

पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया…।

मेरा भाई बहुत दिलदार है,

उनके होने से ही मेरी जिंदगी गुलज़ार है..।

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,

ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं…।

जैसे दोनों आँख एक साथ होते है,

वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी खास होते हैं…।

घर में जब कोई आपके साथ नही होता हैं,

भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता है…।

वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,

अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं…।

दिल में प्यार और मुँह पे कड़वे बोल होते हैं,

हर बार जो साथ दें वो भाई अनमोल होते हैं..!

एक सिलसिला बचपन का जब मैं नादान आवारा था,

माँ ने बताया था मैं अपने वीर का सबसे प्यारा था..!

भाई तुझसे हैं मुझे यह कहना,

बस जैसा आज साथ हो हमेशा ऐसे ही रहना…।

तुम कहते हो हमारा भाईचारा बहुत बड़ा है,

कभी भीड़के देख लो मेरा भाई मेरे साथ खड़ा है..!

brother shayari
brother shayari

Top 65+ Emotional Shayari

भाई इस तरह से रखता हैं ख्याल मेरा,

जैसे ख़ुदा ख्याल रखता है अपने बन्दों का…।

भाई-भाई के प्यार को जो समझ जाता हैं,

वो जीवन में ख़ुशी और तरक्की पाता हैं…।

वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,

अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं…।

माँ देती हैं ममता और पिता अनुशासन सिखाता है,

लेकिन खुल कर कैसे जिना हैं ये सिर्फ भाई हमे बताता हैं…।

हर मुसीबत में भी जो हमेशा साथ है,

वह एक भाई का ही तो हाथ है..!

भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता हैं,

दम इतना होता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं…।

बहन का अंगरक्षक होता है,

भाई इन दोनों का रिश्ता अधूरा है बिन लड़ाई..!

ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,

मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे…।

bhai bhai shayari
bhai bhai shayari

Best 155+ Alone Shayari

दिल की बातें दिल ही जाने,

हम तो अपने भाई की बातें माने…।

मेरा भाई है तो खुशियां है हजार,

उसकी खातिर तो मैं अपना सब कुछ कर दूं कुर्बान..!

तू ही मेरी इबादत तू ही मेरी सहारा,

भाई हैं तू मेरा जान से भी प्यारा..।

प्यार बहुत करता है पर कभी जिक्र नहीं करता है,

मुझको रोता देख मेरा भाई कभी खुश नहीं रहता..!

भाई अगर तू नहीं तो मेरी सांसे भी बेकार है,

क्योंकि तू ही मेरा संसार तू ही मेरा यार है..!

अपनी दुआओं में भी जो मेरा जिक्र करता है,

वो भाई ही है जो खुद से पहले मेरी फिक्र करता है…।

भाई-बहन के रिश्ते बड़े होते हैं,

क्योकि ये दिल से जुड़े होते हैं…।

यह धागा नहीं दिल का रिश्ता है,

हर बहन के लिए उसका भाई ही एक फरिश्ता है…।

जिसके प्यार में है सागर से भी ज्यादा गहराई,

वो और कोई नहीं वो है मेरा प्यारा भाई..!

bhai par shayari
bhai par shayari

110+ Baat Nahi Karne Ki Shayari

निष्कर्ष

दोस्तों आज के लेख में हमने Bhai Shayari प्रस्तुत किए हैं। भाई के लिए शायरी बहुत ही लोकप्रिय और दिल को छू जाने वाली Bhai Shayari हमने आपके लिए प्रस्तुत की है। उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको Bhai Shayari बेहद पसंद आई होगी। अगर आपको भाई के लिए शायरी अच्छी लगी हो तो आगे जरुर शेयर करें, और रोजाना ऐसे ही दिल को छू जाने वाली शायरी पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *