110+ Baat Nahi Karne Ki Shayari । बात नहीं करने की शायरी [2024]
हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है। आज के लेख में हम आपको “Baat Nahi Karne Ki Shayari” प्रस्तुत करेंगे। अगर आपको भी किसी ने धोखा दिया है, कोई ऐसा था जो आपसे बहुत बात करता था और अब बात नहीं करता तो आप बात नहीं करने की शायरी पढ़ सकते हैं, और अपने स्टेटस पर भी लगा सकते हैं। आज हम आपको बिल्कुल नई दिलचस्प Baat Nahi Karne Ki Shayari पढ़ने को देंगे, आप हमारे लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें।
दोस्तों आजकल सभी किसी ना किसी के साथ रिलेशनशिप में है, और गहरा भरोसा एक दूसरे पर रखते हैं। अगर जब कोई एक इस भरोसा को तोड़ता है ,और बात नहीं करता है तो बहुत ही दर्द होता है, फिर वह किससे बात करें यह सोच कर रोता है। इसी बीच कुछ लोग बात नहीं करने की शायरी भी तलाश करते हैं, तो आज हम Baat Nahi Karne Ki Shayari आपके लिए लेकर आए हैं।
हमने पिछले आर्टिकल में ‘Alone Shayari’ प्रस्तुत की है। अगर आप उन्हें पढ़ना चाहते हैं, तो नीचे लिंक दे रखी है इस पर क्लिक करके आसानी से पढ़ सकते हैं। आजकल बात नहीं करने की शायरी बहुत से लोग खोज रहे हैं, तो हम ऐसे ही धमाकेदार दिल को छू जाने वाली Baat Nahi Karne Ki Shayari बताने जा रहे हैं। अगर आप भी Baat Nahi Karne Ki Shayari सुनना चाहते हैं तो हमारे साथ अब तक बने रहे, हम ऐसी शायरी प्रस्तुत करेंगे जिन्हें पढ़कर आपके मन को शांति मिलेगी।
Alone Shayari | अलोन शायरी (2023)
बेचैनियों की तलब में जब उलझ जाओगे,
क्या होती है मोहब्बत से जुदाई समझ जाओगे..!
मेरी जान तबीयत मेरी अब खराब रहने लगी है,
लगता है तुम्हारी झूठी कसमें काम करने लगी है..!
मेरी आंखें नहीं पढ़ पाया जो,
बात खामोशी पढ़ने की करता था वो…!
मुझे दूर ही रखिए आप अपने ख्याल से,
मैं भटका हूं इश्क के ख्याल से…!
जिन लम्हों में हम खुश रहते थे,
वह लम्हे बहुत दूर हो गए हैं हमसे…!
हमारा उन्हें ज्यादा याद करना बोझ लगने लगा था,
इसीलिए हम खुद ही उनके लिए याद बनकर रह गए…!
वह खामोश होता था तो हम तड़प जाते थे,
हम खामोश क्या हुए उसने तो पूछना ही बंद कर दिया…!
Best 75+ Raksha Bandhan Images
आज भी सोचता हूं तो रूह कांप जाती है,
कितनी आसानी से कह दिया तुमने, हमें तुमसे बात नहीं करनी..।
बात यह नहीं कि अब मैं पास नहीं,
बात यह है कि अब, उसके लिए मैं खास नहीं…।
छोड़ दिया मैंने भी किसी को परेशान करना,
जिसकी खुद मर्जी ना हो बात करने की, उससे जबरदस्ती क्या करना….।
माना तुम मेरे नही पर मुलाकात कर लो,
होठों से ना सही आँखों से ही बात कर लो…।
एक वक्त था जब बाते खत्म नहीं होती थी,
आज सबकुछ है मगर बात ही नहीं होती…।
वो हमसे कुछ यू नाराज हुयी है,
लाख मनाने के बावजूद भी मेरी जानेमन खामोश हुयी है..!
मेरी खामोशी में भी एक दुनिया छुपी है,
तुम ना समझ सको तो ये तुम्हारी बेरुखी है..!
क्या बताये यारो की खुद से कितना इश्क करते है,
यूं समझे की तन्हाई में ज्यादा खुश रहते है..!
मुझे किसी बात से गिला नहीं पर एक बात है,
तेरे जैसा बेवफा इंसान कभी मुझे मिला नही..!
कभी-कभी हमारे रोने की वजह भी वही लोग होते है,
जिन्हे हम खुद से ज्यादा अहमियत देते है..!
बात ना करना भी एक बात होती है,
कि अब उसे तुमसे कोई बात नहीं करनी..!
Best 55+ सहनशक्ती सुविचार इन हिंदी
बिन तुम्हारे हर लम्हा अजीब रहता है,
दिल उदास दिमाग खराब रहता है…!
बिखरी मेरी दुनिया बिखरे एहसास हैं,
समझा था जिसे अपना अब वो कहां मेरे पास है..!
वह किसी के बाप से नहीं डरने वाला लड़का,
सिर्फ तेरे रूठ जाने भर से रो पड़ता है..!
सिर्फ तुम्हें देखकर ही महसूस होता था,
कि कोई था जो सिर्फ मेरा था…!
तकदीर ने मुझे कुछ इस तरह रुलाया है,
जिसे चाहा था खुद से भी ज्यादा आज उसने ही मुझे भूलाया है…!
करके वादे झूठे हमसे दूरियां बना ली,
उस शक्स ने हमे भूलकर किसी और से यारी निभा ली…!
जिन रिश्तो में अपनेपन का एहसास ना हो,
तो उनसे दूर रहना ही अच्छा है…!
बात यह नही कि अब मैं पास नही,
बात यह है कि अब मैं उन्हे खास नही..!
अरे कैसी मेरी मजबूरी है call भी नहीं कर सकता,
दिल में दर्द बोहोत है लेकिन रो भी नहीं सकता…।
बात नहीं करना सिर्फ एक बहाना था उनका,
असली मंज़िल तो हमें रुलाना था उनका…।
मुनासिब हो तो बात कर लिया करो दोस्त,
वरना हमें तो पता ही है अज़ीज़ नहीं हम तेरे…।
तेरी यादें मुझे हर वक्त सताने लगी है,
इसलिए टूटे दिल में खामोशी छाने लगी है…।
तुमसे बात किये बिना हम कब तक जी पाएंगे,
इतना भी सितम न उठाओ हम पर, वरना हम तुम्हारे बिना मर जायेंगे…।
कई रातो के बाद आज की रात आई है,
मेरे महबूब ने मुझसे बात ना करने की कसम खाई है..!
जिस दिन तेरी मेरी बात नहीं होती,
दिन नहीं गुज़रता और रात नहीं होती…।
अपनी किश्मत उतनी रखिये जितनी अदा हो सके,
अगर अनमोल हो गये तो तनहा हो जाओगे…।
भर जाएंगे जख्म मेरे भी तुम वफा का जिक्र मत करना,
मैं ठीक हूं कभी मेरी फिक्र मत करना..!
जिस शख्स को मैंने पूरी दुनिया समझा,
उस शख्स के लिए भीड़ थी मैं…!
जो मौका दे उसे कभी धोखा मत देना,
और जो धोखा दे उसे कभी मौका मत देना…!
छोड़ने की बारी आई तो लाखों कमी निकली मुझमें,
जब पसंद किया था तो कौन सा खुदा था मैं..!
हर दिन का वही गम हर शाम का हिसाब,
फिर खोल कर बैठा रहा मैं इश्क की किताब…!
तेरे मेरे दरमियां जो बात थी उसमें अब दूरियां आने लगी है,
गमो की बरसात इस दिल पर छाने लगी है..!
Best 80+ मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार
आप हम से बात नहीं करते,
और हम आप के बिना कोई ख्वाब नहीं देखा करते…।
ना जाने ये कैसा तरीका है तुम्हारे प्यार करने का,
की तुम्हारा मन ही नहीं करता हमसे बात करने का…।
जो हमसे बात किए बिना रह नहीं पाते थे,
आज वो हमसे बात ना करने के, बहाने ढूंढते रहते हैं..।
बात नहीं होती है आजकल हमारी कुछ तो जरूर हुआ होगा,
लगता है हमें भूल जाने की दुआ का ही असर हुआ होगा..!
सो बातों में भी कभी वो बात नहीं होती,
चैन की नींद आ जाए मुझे ऐसी कोई रात नहीं होती..!
कि अब ना वो मुझे कॉल करता है और ना मैं उससे बात करती हूं,
तू बेशक चाहे किसी और को लेकिन मैं अभी भी तुझी पर मरती हूं..!
चलता रहा में रात भर बस तेरी ही तलाश में,
मिल जाए तू कही भी बस इतनी सी आस में..।
मेरी पलकों की नमी इस बात की गवाह है,
मुझे आज भी तुमसे मोहब्बत बेपनाह है…।
तुझ से दूर रहकर मोहब्बत बढती जा रही है,
क्या कहूँ कैसे कहूँ ये दुरी तुझे और करीब ला रही है…।
Call नहीं कर सकता Message नहीं कर सकता,
पर एक चीज़ कर सकता हु तुझे याद कर सकता…।
Best 75+ बेटी के लिए स्टेटस शायरी
बात यह नहीं कि अब मैं पास नहीं,
बात यह है कि अब उसके लिए मैं खास नहीं..!
पता नहीं क्यों वह मुझसे बात नहीं करती,
क्या प्रॉब्लम है उसको यह बताया भी नहीं करती..।
कि अब उनसे बात भी नहीं होती,
मुलाकात तो दूर की बात है..!
हां अब सुबह से शाम बात नहीं होती है हमारी,
लेकिन ऐसा कोई वक्त नहीं जब याद ना आती हो तुम्हारी..!
मेरी ख्वाहिशों की अब कोई रात नहीं होती,
गुजर गए कई दिन यूं ही रोते रोते फिर भी उनसे कोई बात नहीं होती..!
चाहे जो बात हो बस तेरा साथ हो,
तुम जिंदगी नहीं जीने की वजह हो…!
जिस दिन मेरी तुझसे बात नहीं होती,
उस दिन मेरी खुद से मुलाकात नहीं होती..!
बात करने की आदत डालकर बात करना छोड़ गए,
वो भोली सी सूरत वाला अपना बना के दिल तोड़ गए..!
बात नहीं करनी कहते हैं यह हमारी मजबूरी है,
पर असल बात तो यह है वो चाहते हमसे दूरी है…!
निष्कर्ष
आज के लेख में हमने Baat Nahi Karne Ki Shayari प्रस्तुत की है। हमने बिल्कुल नई और बेहतरीन बात नहीं करने की शायरी आपके पढ़ने के लिए प्रस्तुत की, उम्मीद है दोस्तों आपको Baat Nahi Karne Ki Shayari पढ़कर अच्छा महसूस हुआ होगा। आजकल लोग बात नहीं करते हैं और छोड़ कर चले जाते हैं, तो उनके लिए बात नहीं करने की शायरी स्टेटस पर लगाने के लिए और उन तक भेजने के लिए बेहतरीन तरीका है। दोस्तों हम रोजाना नए टॉपिक पर शायरी लाते रहते हैं, आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। धन्यवाद!