Best 80+ मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार | Motivational Quotes

मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार
4.5/5 - (2 votes)

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट सुविचार इन पर। जैसे कि आप सभी जानते ही हैं हम अपनी इस वेबसाइट पर रोजाना नए-नए आजकल के माध्यम से मजेदार और प्रेरणादायक सुविचार लेकर आते रहते हैं। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार के बारे में बताएंगे। अगर आप भी किसी मुश्किल में फंसे हुए हैं और मुश्किल वक्त के लिए प्रेरणादायक सुविचार पढ़ना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है।

जीवन में हम जो भी कदम उठाते हैं उसमें किसी न किसी तरह से आशा की मदद मिलती है क्योंकि हम अपने उद्देश्यों की ओर काम करते हैं। हमारे लक्ष्यों और सफलता की दिशा में ये गतिविधियाँ अक्सर मुद्दों और छोटी चुनौतियों के परिणामस्वरूप लड़खड़ा जाती हैं। इन कठिन परिस्थितियों के कारण हमारे आत्मविश्वास में आई गिरावट के कारण सबसे छोटा कार्य भी हमें कठिन लग सकता है।

बेटी के लिए स्टेटस शायरी

आपको जीवन में हर मुश्किल समय आगे बढ़ने के लिए मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार आपके लिए बहुत ही बहुत फायदेमंद होगा इसलिए आपको हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

रुतबा तो ख़ाँमोशियों का होता है अल्फाज का क्या

वो तो बदल जाते हैं, अक्सर हालात देखकर..!

दोस्तों ज़िंदगी के सारे तजुर्बे, किताबो मे नही मिलते

रूबरू होना पड़ता है जमाने से इन्हे पाने के लिए..!

Thoughts प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
Thoughts प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

उन लोगों पर ज्यादा ध्यान दें

जिन्हें आपकी सफलता से खुशी नहीं होती..!

दोस्तों जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं

वही अक्सर मंजिल तक पहुंचने में सफल होते हैं..!

मैं भाग्य में बहुत बड़ा विश्वास रखता हूं, और मैंने देखा है

कि मैं जितनी अधिक मेहनत करता हूं, उतना ही अधिक भाग्यशाली होता हूं..!

Heart Touching Raksha Bandhan

दोस्तों उड़ने में कोई बुराई नहीं हैं

आप भी उड़े लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो..!

कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही होती है

कि आज अच्छा करें..!

लोग क्या करते हैं, वह नहीं, बल्कि आप क्या करते हैं

वह आपके लिए खास होता है..!

एक व्यक्ति को वह बनने के लिए जो वह हो सकता है

उसे छोड़ने के लिए तैयार होना चाहिए..!

मोटिवेशनल कोट्स for Life
मोटिवेशनल कोट्स for Life

स्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते है तैरना सीखना है

तो पानी में उतरना पड़ेगा यूं किनारे पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता..!

मैं थक गया था परवाह करते करते

जब से बेपरवाह हूँ आराम सा है..!

वक्त वक्त की बात है

कल जो रंग थे आज दाग हो गए..!

नशा करना है तो मेहनत का करो न

फिर बीमारी भी आपको कामयाबी की लगेगी..!

अगर जिंदगी में कुछ हासिल करना हो तो

तरीका बदलो इरादे नहीं..!

जब वे आपको बताते हैं कि आप नहीं कर सकते

तो वे आपको अपनी सीमाएं दिखाते हैं आपकी नहीं..!

101+ Best India Independence Day Images

जीवन की सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में हैं

जिसे लोग कहते हैं की तुम नहीं कर सकते हो..!

Life मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
Life मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस

कभी किसी की बुराई मत करना

क्योंकि बुराइयां तुम में भी है और जुबान लोगों के पास भी है..!

ज़िम्मेदारियां कभी भी उम्र देखकर नहीं आती हैं..!

कुछ मुश्किलों का हाल वक्त पर छोड़ देना चाहिए

बेशक जवाब देर से मिलेगा पर बेहतर मिलेगा..!

अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो

बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा..!

जब सारी दुनिया कहती है हार मान लो, तब दिल धीरे से कहता है

कि एक बार और कोशिश कर लो क्योंकि आप ही इस काम को कर सकते हो..!

सफल हो या असफल लोग तो दोनों हाल में याद करेंगे

सफल होने पर प्रेरणा की तरह और असफल होने पर सीख की तरह..!

कुछ लोग आपसे अलग होने के लिए नफरत करेंगे

लेकिन अंदर से वे चाहते हैं कि उनमें भी ऐसा करने की हिम्मत हो..!

15 August Poem in Hindi

वक्त के साथ बहुत कुछ बदल जाता है

लोग भी रास्ते भी और कभी कभी हम खुद भी..!

जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है

क्योंकि जो वक्त सिखाता है वह कोई नहीं सिखा सकता..!

motivation vakya
motivation vakya

समय और जिंदगी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं जिंदगी समय का सदुपयोग सिखाती है

और समय हमें जिंदगी की कीमत सिखाता है..!

बादशाह तो वक़्त होता है मेरे दोस्त

खामखा इंसान गुरु करता है..!

जिस तरह वक्त का खास होना हमारे लिए बहुत जरूरी है

उसी तरह किसी खास के लिए हमारे पास वक्त का होना भी बहुत जरूरी है..!

अपनापन तो हर कोई दिखाता है

पर अपना कौन है यह वक्त बताता है..!

सदा उनके कर्जदार रहिए

जो आपके लिए कभी दुख का वक्त नहीं देखते..!

एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही जिंदगी है

इसलिए वक्त उन्हें दो जो तुम्हें चाहता है दिल से..!

15 August Status

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त

मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए और यार ना बदले..!

किसी की मजबूरी पे ना हंसीये कोई मजबूरियां ख़रीद कर नहीं लाता

डरिए वक़्त की मार से बुरा वक्त किसी को बताकर नहीं आता..!

जब कोई तुम्हारा दिल दुखाए तो चुप रहना बेहतर है

क्योंकि जिन्हें हम जवाब नहीं देते उन्हें वक्त जवाब जरूर देता है..!

जब वक्त करवट लेता है ना

तो बाजियाँ नही जिंदगी पलट जाती हैं..!

कोई इतना अमीर नहीं कि अपना पुराना वक्त खरीद सके

और कोई इतना गरीब नहीं कि अपना आने वाला वक्त ना बदल सके..!

वक्त आपका है चाहे तो सोना बना लो ]

और चाहे तो सोने में गुजार दो..!

स्वतंत्रता दिवस पर वीर रस की कविता

जो व्यक्ति मेरे बुरे वक्त में साथ है उनके लिए मेरे पास एक ही शब्द है

मेरा अच्छा वक्त सिर्फ तुम्हारे लिए होगा..!

दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो

जो अलफ़ाज़ से ज्यादा ख़ामोशी को समझे..!

प्रेरित करने वाले वाक्य
प्रेरित करने वाले वाक्य

जिस नजर से देखोगे

यह दुनिया तुम्हें वैसी ही नजर आएगी..!

मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं

जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से नकाब हटा देता हैं..!

ज़िंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो कि

लोगों की बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाएं..!

आप ईश्वर में तब तक विश्वास नहीं कर पाएंगे

जब तक आप अपने आप में विश्वास नहीं करते..!

जिंदगी में हमेशा उन लोगों से दूर रहना

जो वह कमी बताएं जो आपमें है ही नहीं..!

आप हमेशा उतने ही बड़े होते हैं जितने की आप सेवा करते हैं

और यदि आप केवल स्वयं की सेवा करते हैं तो आप छोटे हो जाएंगे..!

आज का मोटिवेशनल विचार
आज का मोटिवेशनल विचार

जब कोई आपसे कहे की उनकी ज़िंदेगी मे बहुत मुश्किलें है

तब उन्हे ये तस्वीर दिखा देना..!

इस दुनिया में नामुमकिन कुछ भी नहीं आप वे सब कर सकते हैं

जो आप सोच सकते हैं और आप वे सब सोच सकते हैं जो आपने इससे पहले कभी नहीं सोचा..!

साहस हमेशा दहाड़ नहीं होता, कभी-कभी साहस एक कमजोर आवाज होती है

जो अंत में कहती है कल मैं फिर कोशिश करूंगा..!

ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता, जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता

हार को लक्ष्य से दूर ही रखना मेरे दोस्त, क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता..!

यदि आप हमेशा सामान्य रहने की कोशिश करते हैं

तो आप कभी नहीं जान पाएंगे कि आप कितने अद्भुत हो सकते हैं..!

15 अगस्त पर छोटी सी कविता हिंदी में

दोस्तों कुछ अलग करना है, तो जरा भीड़ से हट कर चलो

क्योंकि भीड़ साहस तो देती है, लेकिन पहचान भी छीन लेती है..!

हौसलें हो अगर बुलंद तो मुट्ठी में हर मुकाम है

मुश्किलें और मुसीबतें तो जिंदगी में आम हैं..!

आँखों में गर हो गुरुर तो इंसान को इंसान नहीं दिखता

जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना ही मकान नहीं दिखता..!

जब जब इंसान परेशान हो जाते हैं

काफी हद तक वह इंसान हो जाते हैं..!

उसूलों पे जहाँ आँच आये वहा टकराना ज़रूरी हैं

जो ज़िन्दा हो तो फिर ज़िन्दा नज़र आना जरुरी है..!

हौसले जिनके चट्टान हुआ करते हैं

रास्ते उनके ही आसान हुआ करते हैं..!

एना दा ना घबरा इन दुखों से

यह तो बस पल भर के मेहमान हुआ करते हैं..!

स्वतंत्रता दिवस पर उर्दू शायरी

अगर हम अपनी समस्याओं का हल नहीं निकाल सकते

तो समझ लेना कि हम भी उसी समस्या का हिस्सा ही हैं..!

motivational quotes in hindi new
motivational quotes in hindi new

हर कामयाबी पर तुम्हारा नाम होगा तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा

डट कर सामना करना तुम मुश्किलों का फिर देखना एक दिन वक्त भी तुम्हारा गुलाम होगा..!

सूरज हर शाम को ढल ही जाता है पतझड़ में बसंत में बदल ही जाता है

यह मेरे दिल मुसीबत में तो हिम्मत मत हारना समय चाहे कैसा भी हो आखिर वह गुजर ही जाता है..!

जलते दीपक तले अंधेरा होता है हर रात के पीछे एक सवेरा होता है

लोग डर जाते हैं अक्सर मुसीबत को देखकर लेकिन हर मुसीबत के पीछे ही सच का नया सवेरा होता है..!

बोले गए शब्द एक ऐसी चीज है जिसकी वजह से

या तो इंसान दिल में उतर जाता है या दिल से उतर जाता है..!

दुनिया अगर तुम्हारा विरोध करें तो डरना मत क्योंकि

जिस पेड़ पर फल लगते हैं दुनिया उसे ही पत्थर मरती है..!

नजरअंदाज करो उन लोगों को जो आपके बारे में पीठ पीछे बुराई करते हैं

क्योंकि वह अपनी जगह रहने लायक हैं आपके पीछे..!

जिंदगी में इतनी शिद्दत से निभाना अपना किरदार

कि परदा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहे..!

जो बात दिल में है उसे बोलने की हिम्मत रखो

और जो बात किसी के दिल में है मुझे समझने की समझ रखो..!

दैनिक सुविचार इन हिंदी

सफाई देने में कभी अपना वक्त व्यर्थ मत करना

क्योंकि लोग वही सुनना चाहते हैं जो वह चाहते हैं..!

किसी को हमारा बहुत आसान होता है

लेकिन किसी को जितना बहुत कठिन होता है..!

कभी तुम भी वक्त का मजा लेना सीख लो

क्योंकि यह वक्त तो तुम्हारा हमेशा ही मजा लेता रहता है..!

यह सच है कि अपनों के साथ वक्त का पता ही नहीं चलता

पर यह भी एक सच है कि वक्त के साथ अपनों का भी पता चल जाता है..!

दर्द कैसा भी सही आंखें नम ना करो रात काली सही पर गमना करो

एक सितारे की तरह बनो और जगमगाते रहो जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो..!

समय हमें समझदार बनाये इससे बेहतर है

समय रहते हम खुद ही समझदार बन जाएँ..!

55+ बाल दिवस पर सुविचार

निष्कर्ष

हमने आपको आज के इस आर्टिकल में मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार बताये हैं उम्मीद करता हूँ आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़कर Success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स अच्छे से समझ आ गए होंगे। जब भी आपको मुस्किल वक्त आएगा तो हमारे द्वारा बताये गए मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार आपको बहुत मोटीवेट करेंगे।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आप सुंदर तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी इस आर्टिकल को पढ़कर Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। अगर रोजाना ऐसे ही आर्टिकल पढना चाहते तो हमारी suvicharin.com वेबसाइट को हमेशा याद करते रहे। मिलते हैं अगले आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

One Comment

  1. ज्ञानी लोग इंसान के मस्तिष्क का तेज देखते हैं, साधारण शस्त्र और आभूषण की चमक।
    मेरे पास बहुत थोड़े पैसे थे , आस पड़ोस के मकान बनते गये, और उलाहना में कहा गया ये तो गरीब हैं मकान नहीं बना पायेगा , बस मुझे बात लग गई, और मैंने बहुत ही कम मजदूर लगा कर सिर्फ छत ढलाई में बाकि सारा काम मैंने अकेले किया , दो साल में तीन मंजिल मकान का सारा काम स्वयं ने किया।
    चुनौति में चोट तो बहुत है, जैसे जैसे सफलता की सीढ़ी चढ़ते दर्द में भी सुख नजर आने लगता। मेहनत वाला कष्ट आगे चलकर अमृत लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *