155+ Heart Touching Raksha Bandhan Quotes in Hindi (2024)
दोस्तों उम्मीद करते हैं आप सब ठीक होंगे. स्वागत करते हैं आपका हमारी वेबसाइट पर, आज के लेख में हम आपको “Heart Touching Raksha Bandhan Quotes” के बारे में बताएंगे. अगर आप रक्षाबंधन पर सबसे नई और लोकप्रिय शायरी पढ़ना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. क्योंकि आज हम आपको Heart Touching Raksha Bandhan Quotes बताने वाले हैं. आप हमारे लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें, ताकि सभी शायरी आपको समझ आ सके और आप Heart Touching Raksha Bandhan Quotes का आनंद ले सकें.
भाई-बहन के इस प्यार भरे शुभ अवसर पर अगर आप Heart Touching Raksha Bandhan Quotes पढ़ना चाहते हैं, तो आज हम आपको 155+ Heart Touching Raksha Bandhan Quotes प्रस्तुत करेंगे, जिन्हें आप आने वाले रक्षाबंधन के अवसर पर पढ़कर और अपनी बहनों, रिश्तेदारों के पास भेज कर रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं. रक्षाबंधन का दिन भाई बहनों के लिए बहुत ही बड़ा और खास दिन होता है इस दिन बहनें अपने भाइयों के राखी बांधकर भाई बहनों के बीच प्रेम बने रहने की कामना करती है.
जैसा कि आप जानते हैं कि हर साल रक्षाबंधन मौज मस्ती और प्रेम के साथ आता है, और हमें इस दिन बहुत ही धूमधाम से खुशियां मनाने का अवसर प्राप्त होता है. रक्षाबंधन अपने साथ ही भाई बहनों के अटूट प्यार भरे बंधन को बनाए रखने के लिए, भाइयों के लिए प्रेम का अवसर लाता है. और अगर आप इस दिन अपने बहन या भाई को मजेदार दिल को छू जाने वाली लोकप्रिय शायरी सुना कर उनको रक्षाबंधन की मुबारकबाद देना चाहते हैं, तो आज हम आपको Heart Touching Raksha Bandhan Quotes बताने वाले हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपने भाई बहनों के बीच प्यार व्यक्त कर सकते हैं. सभी शायरियों को ध्यान से मन लगाकर अंत तक पढ़े.
स्वतंत्रता दिवस पर कविताएं हिंदी में
चंदन की लकड़ी फूलों का हार अगस्त का महीना सावन की फुहार,
भाई की कलाई पर बहन का प्यार मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार..।
आज दिन बहुत खास है तेरे लिए कुछ मेरे पास है,
तेरी खुशी के लिए बहन तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है..।
सावन की रिमझिम फुहार है रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई-बहन की मीठी सी तकरार है यह खुशियों का त्योहार है..।
प्यार बांध रही हूं आप की कलाई पर मेरे प्यारे भईया,
हमेशा रहना मेरे साथ तभी रहेंगी मेरे जीवन की खुशियों..।
माथे पर टीका कलाई पर राखी मुंह पर मुस्कान दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संघ बहन को उपहार यही है रक्षाबंधन का त्यौहार..।
हर दिन मांगता हूं आपकी सलामती मेरी बहना,
मन प्रतिष्ठान धन वैभव बने आपके जीवन का गहना..।
कभी हमसे लड़ती है कभी हमसे झगड़ ती है,
हमारी हर बात को सहने का हुनर बहन ही रखती है..।
साथ पले और साथ बड़े हुए खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया राखी का त्यौहार..।
रक्षाबंधन की राखी के साथ भाई के जीवन में हर खुशी बांधती हूं,
मान सम्मान और दुनिया में मौजूद साथ आसमान बांधती हूं..।
चंदन की डोरी फूलों का हार आया सावन का महीना राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई बहन का गहरा प्यार..।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वह चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता..।
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता..।
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी..।
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी..।
लाल गुलाबी रंग में झूम रहे संसार सूरज की रोशनी और खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी और अपनों का प्यार बधाई हो आपको यह राखी का त्यौहार..।
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है जिस पर बस खुशियों का पहरा है,
नजर ना लगे कभी इस रिश्ते को क्योंकि दुनिया के सबसे प्यारा भाई मेरा है..।
राखी कर देती है सारे गिले-शिकवे दूर,
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागे की पावन डोर..।
15 अगस्त पर छोटी सी कविता हिंदी में
विश्वास का धागा प्यार का धागा खुशियों का धागा यादों का धागा,
दोस्ती का धागा मन का धागा भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा..।
सावन का महा झरे रिमझिम फुहार रक्षाबंधन का लो आया पावन त्यौहार,
नए-नए कपड़ों में सजे हैं भाई बहन सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार..।
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी प्यार और मीठी शरारत ओं की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी सुबह के पवित्र प्यार की दुआ है राखी..।
तोड़े से भी ना टूटे यह मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है..।
राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नहीं होती उनसे पूछो यारों..।
रक्षाबंधन का त्यौहार है हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में भाई बहन का प्यार है..।
या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे..!
Best 75+ मोटीवेशनल एपीजे अब्दुल कलाम
नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको आंसू अपने गिराकर हसाए हमको,
दर्द कभी ना देना उस महान अवतार को जमाना कहता है भाई जिसको..।
तेरा जीवन रहे रोशन तुझे कभी ना छु पाए गम,
खुशी मिले तुझे बहुत सारी ईश्वर का आशीर्वाद रहे हरदम..।
जमाने के दस्तूर भले हमें दूर कर दें अपने दिल से जुदा ना करना,
राखी के पावन पर भैया बहना को याद करना..।
भाई बहन के प्यार का बंधन इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई ना रिश्ता चाहे ढूंढ लो सारा जहान..।
अपनी खुशियों को भाइयों पर वार देती है,
बहने ता उम्र बस स्नेह और प्यार देती है..।
तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं लड़ती हो झगड़ती हो डांटती हो,
हक जमाती हो पर खयाल भी रखती हो तुम मेरा बहना..।
कलाई पर रेशम का धागा बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..।
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक मिले भाई को खुशियां हजार..।
चेहरे पर तुम्हारे चांद सा नूर हो सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो..।
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे खुशियां तुम्हारे चारों ओर हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए तुम मुझे कुछ तो कमीशन दो..
मेरे प्यारे कंजूस भाई…।
15 August 2023 Shayari in Hindi
पूजा की थाली में रखी हुई है राखी प्रेम से बहन के जैसे बनी हुई है राखी,
भाई की कलाई पर सजेगी सूरज सी कुछ इस तरह से मेरी सजी हुई है राखी..।
भैया तुम जियो हजारों साल मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,
खुशियों की हो तुम पर बौछार यही दुआ करते हैं हम बार-बार..।
रिश्ता है जन्मों का हमारा भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भैया राखी के अटूट बंधन में..।
माथे पर टीका कलाई पर राखी मुंह पर मुस्कान दिल में प्यार,
रक्षा के बचन संग बहन को उपहार यही है रक्षाबंधन का त्यौहार..।
आज का दिन बहुत खास है बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून की खातिर ओ बहन तेरे भैया हमेशा तेरे साथ है..।
राखी का त्यौहार आया खुशियों की बहार लाया,
आज यह दुआ करते हैं हम भैया खुश रहो तुम हरदम..।
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर खुशी हो तेरी..।
हर लड़की तेरे लिए बेकरार है हर लड़की को तेरा इंतजार है,
यह तेरा कोई कमाल नहीं बस कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है..।
वो उसे लगती परी वो उसे लगता फरिश्ता है,
भाई बहन का कुछ ऐसा ही रिश्ता है..।
बाजारों में था लग रहा अब तक जिसका मोल,
जैसे कलाई पर बांधी हो गई वह अनमोल..।
बचपन की वो शैतानियां मुझे आज भी याद आती है,
उस वक्त तो बस मेरी आंखें भर जाती है..।
दिल को मिल जाता है सुकून और रूह खुश हो जाती है,
जब रक्षाबंधन पर मेरी बहना राखी लेकर आती है..।
जब भी मुसीबत पड़ेगी हम पर हमारे हक में दुआएं कौन मांगेगा,
जब बहने ही ना रहेंगे इस दुनिया में तो राखी कौन बांधेगा..।
हर रिश्ते से यह रिश्ता जुदा है क्योंकि इसमें प्यार का सागर बसा है,
उसके गम को हमेशा दूर किया भाई ने और उसकी खुशियों में उसके संग हंसा है..।
सावन के महीने में जो पावन पर्व यह आता है,
हर बहन को यह अपने भाई से मिल जाता है..।
कलाई पर सजा के राखी माथे पर लगा दिया चंदन,
सावन के पावन मौके पर सबको हैप्पी रक्षाबंधन..।
स्वतंत्रता दिवस पर दिलचस्प शायरी स्टेटस (2023)
घर को सुंदर बनाती है वह परिवार का गहना है,
मेरी कलाई पर बांधी राखी वह मेरी प्यारी बहना है..।
जितना मुझसे लड़ती है उतना ही प्यार जताती है,
रूठ जाऊं मैं जो कभी मुझको वह बनाती है..।
भाई बहन का रिश्ता बेहद खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं बस प्रेम के रिश्तो का मोहताज होता है..।
लड़ना झगड़ना और मना लेना यही है भाई बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया है रक्षाबंधन का त्यौहार..।
राखी का त्यौहार है हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है..।
किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,
अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधे गा..।
जमकर वह लड़ता है मुझसे खूब वह मुझे सताता है,
मगर मुसीबत जब भी पड़ती तो भाई दौड़ आता है..।
कैसे भूल जाऊं मैं अपने भाई को,
बांधी राखी हर साल जिस की कलाई को..।
जिंदगी भर की हिफाजत की कसम खाते हुए,
भाई के हाथ पर एक बहन ने राखी बांधी..।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
दूर रहकर भी भाई बहन का प्यार कम नहीं होता..।
अपनी दुआओं में जो उसका जिक्र करता है,
वह भाई है जो खुद से पहले बहन की फिक्र करता है..।
ना लड़की के इंकार से ना चप्पलों की बौछार से,
लड़के सुधरेंगे तो सिर्फ राखी के त्योहार से..।
रक्षाबंधन का यह त्यौहार बहुत ही खास है,
अनमोल है यह यादें बहन के प्यार का आभास है..।
101+ Best India Independence Day Images
निष्कर्ष
दोस्तों आज के लेख में हमने आपको Heart Touching Raksha Bandhan Quotes प्रस्तुत किए है. अगर आप रक्षाबंधन के इस शुभ अवसर पर अपने भाई और बहनों को शायरी या अपने शब्दों से उनका दिल जीतना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा दी गई शायरी आपके लिए बहुत ही बेहतरीन है जिन्हें आप भाई बहनों के प्यार को बढ़ाने के लिए पढ़ और सुना सकते हैं.
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा प्रस्तुत किए गए Heart Touching Raksha Bandhan Quotes बेहद पसंद आए होंगे, अगर आपको शायरी अच्छी लगी हो तो इनको अपनी बहन भाई तथा रिश्तेदारों में जरूर भेजें ताकि वह भी इन मजेदार लोकप्रिय और नई शायरी को पढ़कर आनंद ले सके और इस रक्षाबंधन के अवसर पर एक दूसरे को बधाई दे सके. रोजाना ऐसे ही मजेदार लोकप्रिय शायरी पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ. धन्यवाद!