101+ Raksha Bandhan Shayari | रक्षाबंधन पर शायरी (19 August 2024)

Raksha Bandhan Shayari
Rate this post

दोस्तों उम्मीद करते हैं आप सब ठीक होंगे. स्वागत करते हैं आपका हमारी वेबसाइट पर, आज के लेख में हम आपको “Raksha Bandhan Shayari” के बारे में बताएंगे. अगर आप रक्षाबंधन पर सबसे नई और लोकप्रिय शायरी पढ़ना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. क्योंकि आज हम आपको Raksha Bandhan Shayari बताने वाले हैं. आप हमारे लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें, ताकि सभी शायरी आपको समझ आ सके और आप Raksha Bandhan Shayari का आनंद ले सकें.

रक्षाबंधन के इस शुभ अवसर पर भाई-बहन के इस प्यार भरे बंधन को मजबूत करने के लिए अगर आप Raksha Bandhan Shayari पढ़ना चाहते हैं, तो आज हम आपको Raksha Bandhan Shayari प्रस्तुत करेंगे, जिन्हें आप आने वाले रक्षाबंधन के अवसर पर पढ़कर और अपनी बहनों, रिश्तेदारों के पास भेज कर रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं. रक्षाबंधन का दिन भाई बहनों के लिए बहुत ही बड़ा और खास दिन होता है इस दिन बहनें अपने भाइयों के राखी बांधकर, तिलक लगाकर भाई बहनों के बीच प्रेम बने रहने की कामना करती है. और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर काफी प्रसन्न होते हैं.

कुछ ही दिन बचे हैं रक्षाबंधन आने के हर साल रक्षाबंधन मौज मस्ती और प्रेम के साथ आता है, रक्षाबंधन का किसे इंतजार नहीं होता क्योंकि इस दिन खुशियां मनाने का अवसर प्राप्त होता है. रक्षाबंधन अपने साथ भाई बहनों के अटूट प्यार भरे बंधन को बनाए रखने के लिए, भाई बहनों के लिए प्रेम और बचपन में बिताई गई यादों का अवसर लाता है. दोस्तों अगर आप इस दिन अपने बहन भाइयों को दिलचस्प दिल को छू जाने वाली लोकप्रिय शायरी सुना कर उनको रक्षाबंधन की बधाई देना चाहते हैं, तो आज हम आपको Raksha Bandhan Shayari प्रस्तुत करेंगे, जिन्हें पढ़कर आप अपने भाई बहनों के बीच स्नेह व्यक्त कर सकते हैं.

Best 75+ मोटीवेशनल एपीजे अब्दुल कलाम

लाल गुलाबी रंग में झूम रहे संसार सूरज की रोशनी और खुशियों की बहार,

चांद की चांदनी और अपनों का प्यार बधाई हो आपको यह राखी का त्यौहार..।

सावन की रिमझिम फुहार है रक्षाबंधन का त्यौहार है,

भाई बहन की मीठी सी तकरार है, ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्योहार है..।

अनोखा भी है निराला भी है तकरार भी है तो प्रेम भी है,

बचपन की यादों का पिटारा है भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है..।

रक्षाबंधन का त्यौहार है हर तरफ खुशियों की बौछार है,

और बंधा एक रेशम की डोरी में भाई बहन का प्यार है..।

चंदन का टीका रेशम का धागा सावन की सुगंध बारिश की फुहार,

भाई की उम्मीद बहना का प्यार मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार..।

सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है,

परिवार के लिए जो की ढेरों खुशियां लाता है..।

रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है,

भाई बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात है..।

रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है,

पुकारे जब भी बहना तो दौड़े चले आना है..।

अनोखा बंधन शायरी
अनोखा बंधन शायरी

15 अगस्त पर छोटी सी कविता हिंदी में 

खुश किस्मत होती है वह बहन जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,

हर परेशानी में उसके साथ होता है लड़ता भी है फिर प्यार से मनाना होता है..।

रेशम के धागों का यह है मजबूत बंधन,

माथे पर चमके चावल रोली और चंदन..।

रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,

अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये..।

राखी की कीमत तुम क्या जानो,

जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो..।

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है,

कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है..।

सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है, मुझे उससे कुछ कहना है,

कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है..।

दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है,

हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है..।

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,

अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा..।

अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है,

वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है..।

happy raksha bandhan images shayari
happy raksha bandhan images shayari

15 August Poem in Hindi

वो छम छम करके आयी, छम छम करके चली गयी,

मैं मंगल सूत्र लेके खड़ा रहा, वो राखी बांधकर चली गयी..।

तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,

इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है..।

बहनों की मोहब्बत की है अज़्मत की अलामत,

राखी का है त्यौहार मोहब्बत की अलामत..।

रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है,

भाई बहिन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है..।

रुपया पैसा कुछ न चाहिए बोले मेरी राखी है,

आशीर्वाद मिले भैया से बस इतना ही काफी है..।

कैसे भूल जाऊ में अपने भाई को,

बाँधी राखी हर साल जिसकी कलाई को..।

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है,

कच्चा धागा नहीं मौत को बांधा है..।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता..।

बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,

हर घर में खुशियो का उपहार है राखी..।

तूने मुझे खुशियों से नवाजा है,

इस बहन को भाई तेरा ही सहारा है..।

आसमान नीला है , राखी का दिन खिला है,

बहन को भाई मिला, सब का मुख खिला-खिला है..।

raksha bandhan dard bhari shayari
raksha bandhan dard bhari shayari

स्वतंत्रता दिवस पर दिलचस्प शायरी स्टेटस (2023)

भाई की कलाई पर राखी बांधे बहना,

मांगती है वादा सदा संग ही रहना..।

कितने दिनों के बाद सूनी कलाई पर बहना का प्यार आया है,

सब भाई बहनों को मुबारक हो जो यह राखी का त्यौहार आया..।

ना मांगे वह धन और दौलत ना मांगे उपहार,

चाहत बनी रहे इतनी कि बस बना रहे यह प्यार..।

बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं,

तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं..।

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा हैं,

प्यार के दो तार से खुशियों का संसार बाँधा हैं..।

फूलों का तारों का सबका कहना हैं,

एक हजारो में मेरी बहना हैं..।

ना लड़की के इंकार से, ना चप्पलो की बौछार से,

लड़के सुधरेंगे तो सिर्फ “राखी” के त्यौहार से..।

रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई हैं,

खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई हैं..।

लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार,

इसी प्यार को बढ़ाने आ गया हैं रक्षा बंधन का त्यौहार..।

तोड़े से भी ना टूटे जो ये ऐसा मन-बंधन हैं,

इस बंधन को साड़ी दुनिया कहती रक्षाबन्धन हैं..।

happy raksha bandhan sms in hindi
happy raksha bandhan sms in hindi

101+ Best India Independence Day Images

रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार,

सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार,

भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार..।

राखी की कीमत तुम क्या जानो,

जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो..।

या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,

फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे..।

भाई-बहिन के प्यार का प्रतीक है ये,

स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये..।

तेरा जीवन रहे रोशन, तुझे कभी न छू पाएं ग़म,

ख़ुशीमिले तुझे बहुत सारी ईश्वर का आशीर्वाद रहे हरदम..।

जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे, अपने दिल से ना जुदा करना,

राखी के पावन दिन पर भैया, बहना को याद करना..।

भाई बहन के प्यार का बंधन, है इस दुनिया में वरदान,

इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता, चाहें ढूंढ लो सारा जहान..।

याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,

तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना..।

वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,

अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना..।

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,

बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है..।

हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें,

हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें,

फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें..।

दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है,

हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है..।

विश्वास का धागा, प्यार का धागा, खुशियों का धागा, यादों का धागा,

दोस्ती का धागा, मन का धागा, भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा..।

raksha bandhan motivational shayari
raksha bandhan motivational shayari

Best 75+ बेटी के लिए स्टेटस शायरी

कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी..।

कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी..।

रिश्तों की धूम में हैं ये सबसे अनोखा सम्बन्ध,

भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन..।

रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा,

बहन बांधे राखी, भाई करे वादा..।

बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा,

इसी लिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा..।

यही होता है भाई-बहन का प्यार,

इस प्यार को बढ़ाने आ रहा हैं! रक्षाबंधन का त्यौहार..।

पूजा की थाली में रखी हुई है राखी, प्रेम से बहन के जैसे बनी हुई है राखी,

भाई की कलाई पर सजेगी सूरज-सी, कुछ इस तरह से मेरी, सजी हुई है राखी..।

भैया तुम जियो हजारों साल, मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,

खुशियों की हो तुमपे बौंछार, यही दुआ करते है हम बार बार..।

भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,

बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी..।

याद आता है अक्सर वो गुज़रा जमाना,

तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना..।

रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,

यही है रक्षाबंधन का त्यौहार..।

हर लड़की तेरे लिए बेकरार है, हर लड़की को तेरा इंतजार है,

ये तेरा कोई कमाल नहीं, बस कुछ दिन बाद राखी का त्योंहार है..।

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाउंगा मैं,

अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं..।

raksha bandhan shayari in hindi
raksha bandhan shayari in hindi

155+ Heart Touching Raksha Bandhan Quotes

निष्कर्ष

दोस्तों आज के लेख में हमने आपको भाई बहनों के इस प्यार भरे मौके पर Raksha Bandhan Shayari प्रस्तुत की जिन्हें आप पढ़कर अपने बहन या भाइयों के सामने प्रेम व्यक्त कर सकते हैं. रक्षाबंधन भाई और बहनों के प्यार का अटूट बंधन माना जाता है, इस दिन बहनें अपने भाई के हाथ में राखी बांधकर, तिलक लगाकर एक दूसरे का मुंह मीठा करते हैं, और एक दूसरे के लिए प्रार्थना करते हैं. इस दिन के मौके पर आप परिवार वालों के सामने Raksha Bandhan Shayari सुना कर दिल जीत सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखी गई Raksha Bandhan Shayari बेहद पसंद आई होंगी अगर आपको Raksha Bandhan Shayari अच्छी लगी हो तो इनको आगे जरुर शेयर करें, और रोजाना ऐसे ही लोकप्रिय दिल को छू जाने वाली शायरी पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट के साथ. धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *