15 अगस्त पर छोटी सी कविता हिंदी में | Poem On Independence Day
हेल्लो दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट सुविचार इन पर स्वागत है। हम आपके लिए रोजाना नए नए आर्टिकल के माध्यम से बेहतरीन शायरी लेकर आते रहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 15 अगस्त पर छोटी सी कविता (Poem On Independence Day) के बारे में बताने वाले हैं। क्या आप भी 15 अगस्त पर कोई कविता पढना चाहते हैं अगर हाँ तो आपके लिए हमारा यह आर्टिकल बहुत फायदेमंद होने वाला है।
15 अगस्त को भारत देश को ब्रिटिश साम्राज्य से आजादी मिली, जिससे वह दिन साल का सबसे महत्वपूर्ण दिन बन गया। उस समय, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने इस देश को ब्रिटिश शासन से मुक्त कराने के लिए अपने जीवन की कीमत चुकाई थी। देश के प्रति कविताएँ हमेशा अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका रही हैं।
Best 15 August Suvichar in Hindi
हम सभी जानते हैं कि भारत की आजादी का सूरज 1947 में इसी दिन यानी 15 अगस्त को उगा था। तभी से 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। दोस्तों अगर आप 15 अगस्त पर छोटी सी कविता (Poem On Independence Day) पर पढना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें ताकि आपको सबसे बेहतरीन कविता मिल सके।
आज देश मे नई भोर है नई भोर का समारोह है
आज सिन्धु-गर्वित प्राणों में उमड़ रहा उत्साह मचल रहा है
नए सृजन के लक्ष्य बिन्दु पर कवि के मुक्त छन्द-चरणों का एक नया इतिहास..!
भारत की शान है तिरंगा भारत का सम्मान है,
तिरंगा तीन रंगों से बना प्यारा तिरंगा पूरे जहां में लहराए तिरंगा,
हर शहीद का कफन है तिरंगा सबके मन में लहराए तिरंगा,
हर देशवासी की जान है तिरंगा पूरे भारत में लहराए तिरंगा..!
प्यारा प्यारा मेरा देश सबसे न्यारा मेरा देश,
दुनिया जिस पर गर्व करे ऐसा सितारा मेरा देश,
चांदी सोना मेरा देश सफल सलोना मेरा देश,
गंगा जमुना की माला का फूलों वाला मेरा देश,
आगे जाए मेरा देश नित नए में मुस्काए मेरा देश,
इतिहास में बढ़-चढ़कर नाम लिखा है मेरा देश..!
देखो बच्चों झंडा प्यारा तीन रंगों का मेल है,
सारा सदा रहे यह झंडा ऊंचा आकाश रहे यह छुता,
सदा करो तुम इसका मान कभी न करना,
इसका अपमान झंडा ही है देश की शान बना रहे यह सदा महान..!
पानी ना हो तो नदियां किस काम की,
आंसू ना हो तो आंखे किस काम की,
दिल ना हो तो धड़कन किस काम की
अगर हम वतन के काम ना आए तो जिंदगी किस काम की..!
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल है यारो जिस देश का नाम हिंदुस्तान है,
जय हिंद जय भारत..!
भारत देश हमारा है हमको जान से प्यारा है,
निया में सबसे न्यारा है सबकी आंखों का तारा है,
इसकी मिट्टी की खुशबू लगती जहां से प्यारी है,
कहते इसे हम मृतभूमि हैं यह प्यारी धरती हमारी है,
अलग-अलग धर्मों में भी यह सप्ताह समाई है..!
मोटीवेशनल एपीजे अब्दुल कलाम कोट्स
हम बच्चे हँसते गाते हैं हम आगे बढ़ते जाते हैं पथ पर बिखरे कंकड़ काँटे
हम चुन चुन दूर हटाते हैं आयें कितनी भी बाधाएँ हम कभी नही घबराते हैं
धन दौलत से ऊपर उठ कर, सपनों के महल बनाते हैं हम खुशी बाँटते
दुनिया को हम हँसते और हँसाते हैं सारे जग में सबसे अच्छे हम भारतीय कहलाते है..!
बड़ा शौक था उसे मैं घोड़ी चढूं धमाधम ढोल बजे
तो ऐसा ही करना मुझे घोड़ी पे लेके जाना ढोलकें बजाना पूरे गांव में
घुमाना और मां से कहना बेटा दूल्हा बनकर आया है
बहू नहीं ला पाया तो क्या बारात तो लाया है..!
मेरे बाबूजी पुराने फ़ौजी बड़े मनमौजी कहते थे,
बच्चे, तिरंगा लहरा के आना या तिरंगे में लिपट के आना कह देना,
उनसे उनकी बात रख ली दुश्मन को पीठ नहीं दिखाई,
आख़िरी गोली भी सीने पे खाई..!
पन्द्रह अगस्त देश की शान है यह मेरे देश का अभिमान है,
गर्व होता है इस दिन पर मुझे यही मेरी आन यही मेरा पहचान है,
देश की आजादी के लिए शहीदों ने प्राण गवाएं,
उन शहीदों की शहादत का पन्द्रह अगस्त सम्मान है,
न भूलना कभी इस दिन को यह देश की पहचान है,
स्वतन्त्रता दिवस के नाम से प्रसिद्ध देश की शान है..!
आपसी कलह के कारण से वर्षों पहले परतंत्र हुआ,
पन्द्रह अगस्त सन् सैंतालीस। को अपना देश स्वतंत्र हुआ ,
उन वीरों को हम नमन करें। जिनने अपनी कुरबानी दी,
निज प्राणों की परवाह न कर। भारत को नई रवानी दी..!
आजादी के पावन अवसर पर लाल किले पर तिरंगा फहराना है,
श्रद्धांजलि अर्पण कर अमर ज्योति पर देश के शहीदों को नमन करना है ,
देश के उज्ज्वल भविष्य की खातिर अब बस आगे बढ़ना है,
पूरे विश्व में भारत की शक्ति का नया परचम फहराना है,
अपने स्वार्थ को पीछे छोड़ककर राष्ट्रहित के लिए लड़ना है..!
ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का इस देश का यारों क्या कहना,
ये देश है दुनिया का गहना यहाँ चौड़ी छाती वीरों की,
यहाँ भोली शक्लें हीरों की यहाँ गाते हैं राँझे मस्ती में,
मचती में धूमें बस्ती में पेड़ों में बहारें झूलों की राहों में कतारें फूलों की,
यहाँ हँसता है सावन बालों में खिलती हैं कलियाँ गालों में,
ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का..!
ये कैसी आज़ादी है, हर तरफ बर्बादी है कही दंगे तो कही फसाद है
कही जात पात तो कही, छुवा छूत की बीमारी है हर जगह नफरत ही नफरत
तो कही दहशत के अंगारे है, क्या नेता क्या वर्दी वाले
सभी इसके भागीदारी है. हाँ मैं इस देश का वाशी हूँ
इस मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगा जीने का दम रखता हूँ..!
शुभ रविवार सूर्य इमेज सुविचार हिंदी में
हम बच्चे हिंदुस्तान के सत्य अहिंसा पर आधारित,
मौलिक धर्म हमारा है, परहित सच्चा धर्म है भाई,
यही हमारा नारा है पथ कोई हो विधि कोई हो,
बलिहारी भगवन के हम बच्चे हिंदुस्तान के आजादी की,
खुली हवा में हम निकले सीना तन के हम बच्चे हिंदुस्तान के, हम बच्चे हिन्दुस्थान के..!
हम कभी नही घबराते हैं धन दौलत से ऊपर उठ कर
सपनों के महल बनाते हैं हम खुशी बाँटते दुनिया को
हम हँसते और हँसाते हैं सारे जग में सबसे अच्छे
हम भारतीय कहलाते है..!
दे दे मुझे तू ज़ालिम, मेरा ये आशियाना आरामगाह मेरी
मेरा बहिश्तख़ाना देकर मुझे भुलावा घर-बार छीनकर तू
उसको बना रहा है मेरा ही कै़दख़ाना उसके ही खा के टुकड़े
बदख़्वाह बन गया तू मुफ़लिस समझ के जिसने दिलवाया आबो-दाना..!
भारत को नई पहचान अब विकास की राह पर कदमों को,
बस अब यूं-ही बढ़ाते हैं जाना खुद को बनाकर एक विकसित राष्ट्र
एक नया इतिहास है बनाना जाति-पाति, ऊँच-नीच के भेदभाव को है
मिटाना हर भारतवासी को अब अखंडता का पाठ है सिखाना
वीर शहीदों की कुर्बानियों को अब व्यर्थ नहीं है गवाना..!
Jai Jinendra Suvichar in Hindi
आजादी के पाव़न अ़वसर प़र लाल़ किले प़र तिरंगा़ फह़राना है
श्रद्धाज़लि अर्पण़ क़र अ़मर ज्योति प़र,
देश़ के श़हीदो को ऩमन क़रना है
देश के उज्ज्व़ल भ़विष्य की खातिर, अब़ ब़स आगे ब़ढ़ना है
पूरे विश्व़ मे भारत की़ शक्ति़ का ऩया प़रचम़ फ़हराना है..!
दे़श आजाद़ कराने को ज़ब पह़ना केसरिया बाना
तिलक़ लगा ब़हने बोली
भै़या, विज़यी होक़र आना..!
हम नन्हें-मुन्ने हैं बच्चे, आजादी का मतलब नहीं है समझते
इस दिन पर स्कूल में तिरंगा है फहराते गाकर अपना राष्ट्रगान
फिर हम तिरंगे का सम्मान है करते, कुछ देशभक्ति की झांकियों से
दर्शकों को मोहित है करते हम नन्हें-मुन्ने हैं बच्चे
आजादी का अर्थ सिर्फ यही है समझते..!
जिसका ताज हिमालय है जहां बहती गंगा
जहां अनेकता में एकता है सत्यमेव जयते जहाँनारा है
वह प्यारा भारत देश हमारा है..!
ना जाति ना भाषा देखा सबको अपना मीत बनाया
हो बांग्लादेश या पाकिस्तान हमने सबको गले लगाया
दी शरण हमने सबको जब कोई संकट में आया
भूखे रहकर भी हमने पड़ोसियों को खाना खिलाया..!
Pati Patni Ke Suvichar in Hindi
ज़य हिन्द ह़मारे वीरो का सब़से
सश़क्त शुभ़ मत्र हुआ प़न्द्रह अग़स्त सऩ्
सैंतालीस़ को अ़पना देश स्वतंत्र हुआ..!
देशभक्ति तेरे रंग रंग में बहे भारतवासियों का तू अभिमान है
कायम रहे तू अनंत काल तेरी वीरता ही तेरी पहचान है
हर दिल की धड़कन है तू तिरंगे की शान है
तेरी बहादुरी को देखकर डरने लगा अब शमशान है..!
मेरा वतन मेरी पहचान यही मेरी मिल्कियत
यही मेरी जान जिस पर कर दे लाखों जा कुर्बान
ना जाने कितनी चूड़ियां टूटी कितने कफन जले
ना मानी किसी ने हार ताकि बनी रहे हमारे भारत के शान..!
भाग्यशाली है वह जिन्होंने लिया है इस पवित्र धरती पर जन्म
अनेकता में एकता की मिसाल कायम करते
यहां विरासत संस्कृत और धर्म..!
ना जाने कितने वीरों ने अपनी जान गवाई थी
तब जाकर मेरे भारत ने सहित स्वतंत्र पाई थी
यह धरती भी हमारी थी आकाश हमारा था
पर ब्रिटिश के शासन में कुछ भी ना हमारा था..!
मेहमां बना तू जिसका, जिससे पनाह पाई
अब कर दिया उसी को तूने यों बेठिकाना
उसके ही बाग़ में तू, उसके कटा के बच्चे
मुंसिफ़ भी बन के ख़ुद ही तू कर चुका बहाना
दर्दे-जिगर से लेकिन चीखूंगी जब मैं हरदम
गुलचीं सुनेगा मेरा पुर-दर्द यह फ़साना..!
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 15 अगस्त पर छोटी सी कविता (Poem On Independence Day) के बारे में हिंदी में बताया है उम्मीद करता हूँ आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर बेहतरीन छोटी सी कविता मिल गयी होगी। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी 15 अगस्त पर छोटी सी कविता (Poem On Independence Day) के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
अगर आपको रोजाना ऐसे ही बेहतरीन शायरी वाले आर्टिकल पढना है तो आप हमारी suvicharin.com वेबसाइट को हमेशा विजित करते रहें ताकि आपको सभी आर्टिकल के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। एक बार हमे कमेंट करके जरुर बताएं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं दोस्तों अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।