Best 101+ Raksha Bandhan Status in Hindi | रक्षा बंधन स्टेटस
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट सुविचार इन पर जहां हम आपके लिए रोजाना नए नए आर्टिकल शायरी लेकर आते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम Raksha Bandhan Status in Hindi में बताने वाले हैं। दोस्तों अगर आप भी Raksha Bandhan Status in Hindi में जनना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं।
दोस्तों भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक “रक्षा बंधन” के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं और रूपक रूप से उनकी रक्षा करती हैं। बदले में भाई अपनी बहनों की रक्षा करने की शपथ लेते हैं। हमने आज की पोस्ट में बहनों से भाइयों के लिए राखी स्टेटस प्रदान किया है।
हम आपको बता दें रक्षा बंधन अक्सर पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाई-बहनों के बीच सुरक्षात्मक और प्यार भरे रिश्ते को दर्शाने के लिए अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। अगर आप भाई बहन के अनोखे रिश्ते के लिए Raksha Bandhan Status in Hindi में जनना चाहते हैं तो बने रहें इस आर्टिकल के अंत तक।
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं, बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं..!
फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हज़ारों में मेरी बहना है साड़ी उम्र हमें संग रहना हैं..!
राखी का त्योहार था राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बांध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो पहले रुपये हज़ार दो..!
किसी बहन के लिए एक भाई से ज्यादा अच्छा मित्र
और एक सच्चा रक्षक कोई नहीं होता..!
चाहे आप पूरे संसार में खोज ले परंतु एक भाई और
एक बहन जैसा प्यार आपको कहीं देखने को नहीं मिलेगा..!
रक्षाबंधन भाई बहन का प्यारा सा त्यौहार है हिन्दू मान्यताओं के अनुसार
यह त्यौहार भाई और बहन को समर्पित है रक्षाबंधन शब्द रक्षा बंधन से मिलकर बना है..!
कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है..!
जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो
लेकिन ओय हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए..!
बंधन एक प्रकार का संकल्प है
जिसे प्रतिज्ञा की भांति माना जाता है..!
बचपन में शरारत करने का इरादा न होता
दीदी तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता..!
Raksha Bandhan Quotes in Marathi
सब से अलग हैं भैया मेरा सब से प्यारा है भैया मेरा कौन कहता हैं
खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा..!
बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता
और मेरी बहना तुमसे अच्छी कोई और बहन हो ही नहीं सकती..!
आया है एक जश्न का त्योहार जिसमे होता है
भाई-बहन का प्यार चलो मनाए राखी का ये त्योहार..!
साथ पले और साथ बड़े हुए खूब मिला बचपन में
प्यार भाई-बहन का प्यार बढ़ाने आया राखी का त्योहार..!
उन बहनों के भी क्या ठाट होते हैं
जिनके भाई बड़े स्मार्ट होते हैं..!
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मानना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है..!
राखी का त्योंहार आया खुशियों की बहार लाया
आज ये दुआ करते हैं हम भैया खुश रहो तुम हर दम..!
बहुत शानदार ये रिश्ते हमारा जिन पे बस खुशियों का चेहरा है
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को क्योंकि इस दुनिया में सबसे प्यारा भैया मेरा है..!
दिल में प्यार और होटो पर कडवे बोल होते हैं
दुःख में साथ देने वाले भाई बड़े अनमोल होते हैं..!
ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कराहट रहे..!
रक्षाबंधन भाई बहन के लिए
और मीठी यादें बनाने का एक त्यौहार होता है..!
फूलों का तारों का सब का कहना है
एक हज़ारों में मेरे भईया हैं..!
दुनिया में सबसे प्यारी तू है बहना
तू कभी नाराज़ मुझसे मत रहना..!
राखी का त्यौहार बहुत बहुत मुबारक हो
हमेशा हस्ते रहना और मुझे मिस भी करना..!
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है..!
आया है एक जश्न का त्योहार जिसमे होता है
भाई-बहन का प्यार चलो मनाए राखी का ये त्योहार..!
मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार
रेशम की डोरी फूलो का हार सावन में आया राखी का त्यौहार
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है देखो दोनों में कितना है प्यार..!
उसका हुसन गया कलेजा चीर , नयनों से छूटा एक तीर
वो मुस्कराई नज़दीक आई और बोली राखी बन्धवाले मेरे वीर..!
रिश्ता है जन्मों का हमारा भरोसे का और प्यार भरा
चलो भईया इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में..!
बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता
और मेरी बहना तुमसे अच्छी कोई और बहन हो ही नहीं सकती..!
आपकी चर्चा है हर गली में हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नहीं समय ही ऐसा है क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है..!
ये रिश्ता वो है जो उम्र भर महकता रहेगा हाथ गर सर पर हो
आपका तो मुश्किलों में भी गम ना होगा..!
मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार
दो किलो प्याज एक किलो टमाटर
एक लीटर पेट्रोल और शगुन का एक डॉलर हैप्पी रक्षा बंधन..!
मुझे हर जनम बहन मिले तो तू ही मिले
अगर तुझे भाई कोई मिले तो सिर्फ दिलदार ही मिले..!
भाई जैसा दुनिया में कोई नहीं रुलाता भी है
और मनाता भी है..!
दुनिया के लिए हम बड़े जरूर हो गए हैं
लेकिन एक दूसरे के लिए नहीं..!
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी..!
प्यारी हैं तू, न्यारी हैं तू, तू हैं हम सबकी अनजानी सी
गुदगुदाके हंसाती हैं तू, तू है मेरी छोटी नन्ही सी..!
खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है..!
छोटी बहन एक सबसे अच्छी दोस्त भी होती है
जिसके साथ आपने अपना बचपन बिताया होता है..!
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं..!
मै खुशनसीब हु जो मुझे तुम जैसी बहन मिली
तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली..!
रक्षाबंधन के दिन हर बहन आशा करती है
कि उसके भाई का जीवन खुशियों से भर जाए..!
भैया तुम जियो हज़ारों साल मिले सक्सेस तुम्हे हर बार
खुशियों की हो तुमपे बौछार यही दुआ हम करते हैं बार बार..!
रक्षाबंधन का त्यौहार है हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में भाई बहन का प्यार है..!
जमकर वो लड़ता है मुझसे, खूब वो मुझे सताता है
मगर मुसीबत जब भी पड़ती तो भाई दौड़ आता है..!
राखी का त्योंहार आया खुशियों की बहार लाया
आज ये दुआ करते हैं हम भैया खुश रहो तुम हर दम..!
Best India Independence Day Images
राखी का त्यौहार बहुत बहुत मुबारक हो
हमेशा हस्ते रहना और मुझे मिस भी करना..!
तुम मेरे अनमोल भाई हो और मैं तुमसे उतना ही प्यार करती हूं
जितना मैं खुद से करती हूं..!
दिल से दिल की तरह होती हैं बहन को भाई की परवाह होती हैं
पैसों को जोड़ दिया राखी से लोगों ने मगर सच तो ये है..!
सावन की रिमझिम फुहार है रक्षाबंधन का त्यौहार है
भाई-बहन की मीठी सी तकरार है यह खुशियों का त्योहार है..!
हर दिन मांगता हूं आपकी सलामती मेरी बहना,
मन प्रतिष्ठान धन वैभव बने आपके जीवन का गहना..!
भाई तुम जियो हजारों साल मिले कामयाबी तुम्हें हर बार
खुशियों की हो तुमपे बौछार यही दुआ करते हैं हम बार- बार..!
जब आपके पास आपका ख्याल रखने के लिए
भाई हो तो किसी सुपरहीरो की क्या जरूरत..!
बिना मां- बाप के जिसने घर की सारी जिम्मेदारी निभाई है
मजबूत हौसलों से भरा है जो कोई और नहीं वो मेरा भाई है..!
ज़िन्दगी भर साथ गुज़रे हुए वह ज़माने याद रहते हैं
दलते दौर में कुछ चेहरे और रिश्ते याद रहते हैं..!
साथ पले और साथ बड़े हुए खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया राखी का त्यौहार..!
हंसते रहें आप करोड़ों के बीच, चमकते रहे आप लाखों के बीच
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच जैसे चांद है इतने सितारों के बीच..!
बिना मां- बाप के जिसने घर की सारी जिम्मेदारी निभाई है
मजबूत हौसलों से भरा है जो कोई और नहीं वो मेरा भाई है..!
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना, तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना..!
स्वतंत्रता दिवस पर दिलचस्प शायरी स्टेटस
नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको आंसू अपने गिराकर हसाए हमको,
दर्द कभी ना देना उस महान अवतार को जमाना कहता है भाई जिसको..!
दिल से देता हूँ मैं दुआ तुझको, कभी न हो दुःख की भावना मन में
उदासी छू न पाए कभी भी तुझको, खुशियों की चाँदनी छा जाये जीवन में..!
सूरज की तरह चमकते रहो फूलों की तरह महकते रहो
यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो..!
ये लम्हा कुछ ख़ास है, बहन के हाथों में भाई का हाथ है ओ बहना तेरे लिए
मेरे पास कुछ ख़ास है तेरे सुकून के खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं..!
केवल आपस में अपने खिलौने और अपनी किताबें ही नहीं
बल्कि एक-दूसरे के साथ अपना पूरा जीवन बांटते हैं भाई और बहन..!
भाई चाहे अपनी बहन से कितना भी लड़े पर उसके दिल में
अपनी बहन के लिए सबसे ज्यादा प्यार होता है..!
भाई बहन त्योहार है, सावन में फुआर है
मीठी सी तकरार है यही राखी का त्यौहार है..!
कलाई पर रेशम का धागा बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता..!
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर खुशी हो तेरी..!
वो छम छम करके आयी, छम छम करके चली गयी,
मैं मंगल सूत्र लेके खड़ा रहा, वो राखी बांधकर चली गयी..!
तोड़े से भी ना टूटे यह मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है..!
दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है,
हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है..!
राखी कर देती है सारे गिले-शिकवे दूर,
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागे की पावन डोर..!
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी..!
रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये..!
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता..!
बेस्ट 70+ विश्वास पर सुविचार हिंदी में
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार, नहीं माँगती बड़े उपहार रिश्ता बने रहे
सदियों तक मिले भाई को खुशियां हज़ार..!
चन्दन की डोरी ,फूलों का हार आया सावन का महीना
और राखी का त्यौहार जिसमें झलकता है भाई बहन का प्यार
रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है,
भाई बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात है..!
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Raksha Bandhan Status in Hindi में बतया है उम्मीद करता हूँ आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़कर भाई बहन के अनोखे रिश्ते के बारे में जनकारी मिल गई होगी। अगर आप रक्षाबंधन के इस शुभ अवसर पर अपने भाई और बहनों को शायरी या अपने शब्दों से उनका दिल जीतना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा बताई गयीं Raksha Bandhan Status in Hindi शायरी आपके लिए बहुत ही बेहतरीन है जिन्हें आप भाई बहनों के प्यार को बढ़ाने के लिए पढ़ और सुना सकते हैं।
अगर आप रोजाना ऐसे ही मजेदार शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी suvicharin.com वेबसाइट को हमेशा विजिट करते रहें ताकि हमारा आने वाले नए आर्टिकल के बारे में आपको जानकारी मिल सके। एक बार आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपको हमारा आज का यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं दोस्तों अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।