75+ मानव जीवन पर सुविचार | Human Life Quotes in Hindi

मानव जीवन पर सुविचार
1.7/5 - (3 votes)

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका सुविचार इन वेबसाइट पर जहा हम आपके लिए रोजाना प्रेरणादायक सुविचार लेकर आते रहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम मानव जीवन पर सुविचार के बारे में बताने वाले हैं। क्या आप भी मानव जीवन पर सुविचार जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं क्योंकि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा फयदेमंद होने वाला है।

प्रकृति की सर्वश्रेष्ठ रचना मनुष्य है जिसे विचार के लिए मस्तिष्क भावना के लिए हृदय संवेदना के लिए दिमाग और सहयोग के लिए रिश्ते दिए गए हैं। मनुष्य अपने कर्मों से अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है। चाहे कुछ भी हो जाए, जीवन के हर पल का आनंद लेना चाहिए।

Raksha Bandhan Quotes in Marathi

क्योंकि समय इतनी तेजी से बीत जाता है कि हमें इसका पता ही नहीं चलता। जीवन के हर पल में खुद को खुश रखें और दूसरों को भी खुश रखें क्योंकि जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं हमारे जीवन की उलझनें और दायित्व भी बढ़ते हैं। मानव जीवन पर सुविचार जानने के लिए बने रहें इस आर्टिकल के अंत तक।

केवल मैं अपना जीवन बदल सकता हूं

कोई भी मेरे लिए ऐसा नहीं कर सकता है..!

रेत में गिरी हुई चीनी चींटी तो उठा सकता है पर हाथी नहीं इसलिए छोटे आदमी को

छोटा ना समझें कभी-कभी वह भी बड़ा काम कर जाता है..!

आदमी तभी अच्छा बन सकता है

जब तुम उसको जता सको वह किस प्रकार का हैं..!

मानव जीवन पर सुविचार in english
मानव जीवन पर सुविचार in english

जीवन एक बाजी के समान है. हार-जीत तो हमारे हाथ नहीं है

पर बाजी का खेलना हमारे हाथ में है..!

101+ Raksha Bandhan Shayari

हमें मानवता को उन नैतिक जड़ों तक वापस ले जाना चाहिए

जहाँ से अनुशाशन और स्वतंत्रता दोनों का उद्गम हो..!

उपदेश से स्वभाव नहीं बदला जा सकता

गरम किया हुआ पानी फिर शीतल हो जाता है..!

खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है

जीवन नाम है सदैव आगे बढ़ने की लगन का..!

धर्म रहित जीवन सिद्धांत रहित जीवन है

और सिद्धांत रहित जीवन पतित वार रहित नौका के समान है..!

जीवन दुखी होने के लिए बहुत छोटा है क्रोध पछतावा चिंता

और शिकायत में अपना समय बर्बाद मत करो..!

आज अपना जीवन बदलो भविष्य पर जुआ मत खेलो

बिना किसी देरी के कार्य करें..!

छोटी-मोटी घटना से हताश मत होइए जो चंदन घिस जाता है

वह भगवान के मस्तक पर लगाया जाता है और जो नहीं घिसता वह सिर्फ जलाने के काम आता है..!

सहनशक्ती सुविचार इन हिंदी

मानवता की सेवा करने वाले हाथ उतने ही धन्य होते हैं

जितने परमात्मा की प्रार्थना करने वाले होंठ..!

मैं ही हूं मैं ही कूड़ा करकट मेरी आंख

अगर मेरे घोड़े को जलाकर भस्म कर दे बांदा खलील जिब्रान..!

यदि आप, लोगों का न्याय करते हैं

तो आपके पास उन्हें प्यार करने का समय नहीं होगा..!

पत्तों पर नृत्य करती हुई

ओस के समान जीवन को भी समय के दलों पर नृत्य करने दो..!

आप केवल एक बार जीते हैं

लेकिन अगर आप इसे सही करते हैं, तो एक बार पर्याप्त है..!

मैं नरक में जाने से नहीं डरता यदि पुस्तके मेरे साथ हो

मैं नरक को स्वर्ग बना दूंगा..!

अतीत संदर्भ का स्थान है निवास का स्थान नहीं

अतीत सीखने का स्थान है, जीवन जीने का स्थान नहीं है..!

जीवन का सबसे बड़ा उपहार दोस्ती है

और मुझे यह प्राप्त हुआ है..!

अपने दिल में विश्वास रखें कि आप जुनून

उद्देश्य जादू और चमत्कार से भरा जीवन जीने के लिए हैं..!

मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार

अगर जीवन की भविष्यवाणी की गई थी

तो यह जीवन और स्वाद के बिना रहना बंद कर देगा..!

वही असली है धर्म अनुयायी

जिसने मानवता की अलख जलाई..!

जीवन में बड़ा सबक बच्चे

कभी भी किसी से या किसी चीज से नहीं डरते..!

ऐसे काम करो की हर कोई दुआ दे दुआओं का कोई रंग नहीं होता

लेकिन जब ये रंग लाती है तो जिन्दगी रंगों से भर जाती है..!

आदर्श जीवन शायरी
आदर्श जीवन शायरी

जीवन साइकिल की सवारी करने जैसा है

अपना संतुलन बनाये रखने आपको अवश्य ही चलते रहना चाहिए..!

दर्पण में मुस्कुराओ हर सुबह ऐसा करें

और आप अपने जीवन में एक बड़ा अंतर देखना शुरू कर देंगे..!

यह भयावह रूप से स्पष्ट हो चुका है कि

हमारी तकनीक हमारी मानवता की सीमाएँ पार कर चुकी है..!

किस्मत करवाती है कटपुतली का खेल जनाब वरना

ज़िन्दगी के रंगमंच पर कोई भी कलाकार कमज़ोर नहीं होता..!

time value quotes in hindi

दवा जेब में नहीं परंतु शरीर में जाए तो असर होता है

वैसे ही अच्‍छे विचार मोबाइल में नहीं ह्दय में उतरें तो जीवन सफल होता है.!

किसी व्यक्ति के जीवन में दो महान दिन होते हैं

जिस दिन हम पैदा होते हैं और जिस दिन हम खोजते हैं..!

ज़िन्दगी में धैर्य रखना जरूरी है

धैर्य एक कड़वा पौधा है मगर उसके फल मीठे होते हैं..!

स्वतंत्रता दिवस पर दिलचस्प शायरी स्टेटस

किसी चीज की कीमत जानने के लिए आप यह देखे

की आप उसके बदले मैं अपनी कितनी ज़िन्दगी लगाते हैं..!

सभी के साथ विनम्रता और दया से पेश आओ

इसलिए नहीं कि वे अच्छे हैं बल्कि इसलिए कि तुम हो..!

sach status in hindi
sach status in hindi

आदमी तभी अच्छा बन डाकता है

जब तुम उसको जता सको वह किस प्रकार का हैं..!

मनुष्य मात्र का स्वभाव समान होता है

उनकी आदते उन्हें परस्पर पृथक करती है

मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है

जो झेकता हाउ अथवा जिसको झेकने की आवश्यकता हैं..!

आदमी को चाहिए कि परोपकारी जीवन बिताए न कि पापी

परोपकार करनेवाले इस दुनिया में भी खुश रहते है और दूसरी में भी..!

जिन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती हैं

दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं..!

न जरुरत रखो सितारों की ना जरुरत रखो फ़ालतू यारों की

बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा जो वाट लगा दे हजारों की..!

मौत जीवन में सबसे बड़ा नुकसान नहीं है सबसे बड़ा नुकसान यह है

कि जब हम रहते हैं तो हमारे अंदर क्या मर जाता है..!

जिन्दगी एक आईने की तरह होती हैं

ये तभी मुस्कुराएगी जब आप मुस्कुराओगे..!

वह जिंदगी अच्छी होती है जिसके पीछे

प्रेम की प्रेरणा होती है और ज्ञान का मार्गदर्शन..!

truth about life quotes in hindi
truth about life quotes in hindi

15 अगस्त पर शायरी फोटो

किसी को हराने का शौक नहीं है

हमें बस खुद को बेहिसाब आगे ले जाने की जिद है हमें..!

कभी हार ना मानने की आदत ही

एक दिन जीत की आदत बन जाती है..!

छोटी-छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो

क्योंकि इंसान पहाड़ों से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है..!

जिंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है

ना तो किसी को कम चाहेंगे और ना ही किसी को कम चाहिए..!

कौन कहता है कि तुम भगवान बन जाओ

सब कुछ बदल जाएगा बस तुम इंसान बन जाओ..!

नीलाम हो जाती है दिलों की महफिल में जनाब

किसी को भूल कर सो जाना इतना आसान नहीं होता..!

अपनी गलती माने बिना

आप कभी बेहतर इंसान नहीं बन सकते..!

इंसान सब कुछ भूल सकता है सिवाय उन पलों के

जब उसे अपनों की जरूरत थी और उसके साथ नहीं थे..!

देना शुरू कर दो आना खुद शुरू आना खुद शुरू हो जाएगा

इज्जत भी और दौलत भी..!

उसने छोड़ा तब जाकर मुझे यकीन आया

कि कोई भी शख्स जरूरी नहीं किसी के लिए..!

किसी व्यक्ति के प्रति इतना भी समर्पण नहीं होना चाहिए

कि एक दिन आप खुद को ही खो दो..!

15 अगस्त पर शायरी 2023

जीवन का कठिन दौर कब शुरू होता है

जब आप खुद की तलाश कर रहे होते हैं..!

जो मजा बदल जाने में है

वह मजा बदला लेने में नहीं..!

हजारों झूठे रिश्ते से ज्यादा सुकून देता है

आपका अकेलापन..!

जो आसानी से मिल जाए उसकी चाहत किसे है

जिद तो उसे पाने की है जो नसीब में लिखा ही नहीं है..!

याद रखना अपमान का बदला लड़ाई लड़कर नहीं

बल्कि सामने वाले व्यक्ति से ज्यादा सफल होकर लिया जाता है..!

गलतफहमी रहती है थोड़े दिन फिर इन आंखों में

आप असुंओ के सिवा कुछ नहीं होता..!

इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता

लाख निभाओ रिश्ते कोई अपना नहीं होता..!

ऐ दिल अब उसे पाने की आजमाइश न कर

वो किसी और का हो गया है अब दोबारा ख्वाहिश ना कर..!

लाइफ जितनी हार्ड होगी आप उतने ही स्ट्रांग बनोगे

आप जितनी स्ट्रांग बनोगे लाइफ उतनी ही ईजी हो जाएगी..!

अपनी लाइफ में किसी इंसान को अपनी आदत मत बनाना

क्योंकि जब वो इंसान बदलता है तो उससे ज्यादा आपको खुद पर गुस्सा आता है..!

अहंकार में डूबे इंसान को ना ही खुद की गलती दिखाई देती है

और ना ही दूसरों की अच्छाई दिखाई देती है..!

अब तो खुशी भी मिलती है तो डर सा लगता है

कि पता नहीं इस खुशी की कौन सी कीमत चुकानी पड़ेगी..!

दैनिक सुविचार इन हिंदी

जीवन में आगे बढ़ना है तो बहरे हो जाओ

क्योंकि अधिकतर लोगों की बातें मनोबल को गिराने वाली होते हैं..!

एक बात हमेशा याद रखो

कि किसी के सामने गिडगिडाने से ना तो इज्जत मिलती है ना ही मोहब्बत..!

किसी को टूट कर चाहो मगर आदत मत बनाना

क्योंकि आदतें बदलने में इंसान टूट कर रह जाता है..!

भले ही जीवन भर अकेले रह लेना लेकिन

जबरदस्ती किसी से रिश्ते निभाने की जिद मत करना..!

जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा

याद रखना कोई ना कोई तुम्हारे पंख काटने जरूर आएगा..!

किसी को गीता में क्या ना मिला किसी को कुरान में ईमान ना मिला

उस बंदे को आसमां में रब क्या मिलेगा जिसे इंसान में इंसान ना मिला..!

उम्र को अगर हराना है तो शौक जिंदा रखिए घुटने ने चले या न चले

लेकिन मन एक उड़ता परिंदा रखिए..!

जिंदगी का असूल बना लो

जो आपको छोड़ दे उसे आप बुला दो..!

किसी ने मुझसे पूछा कि पूरी जिंदगी क्या किया

मैंने हंस कर जवाब दिया कि किसी के भी साथ मैंने धोखा नहीं किया..!

हौसला मत हार गिरकर ऐ मुसाफिर

अगर यहाँ दर्द मिला है तो दवा भी जरूर मिलेगी..!

गिरना भी अच्छा है औकात पता चलती है

बुरे समय में साथ चलने वाली कितनी है यह बात पता चलती है..!

शुभ रविवार सूर्य इमेज सुविचार हिंदी में

यदि किसी व्यक्ति की कोई बात बुरी लगे तो 2 तरह से सोचो

यदि व्यक्ति महत्वपूर्ण है तो बात भूल जाओ अगर बात महत्वपूर्ण है तो व्यक्ति को भूल जाओ..!

ईश्वर यह अपेक्षा नहीं करते कि हम सफल हो

वे तो केवल इतना ही चाहते हैं कि हम प्रयास करें..!

जिंदगी को समझने में वक्त ना गुजारीए

थोड़ा चेक कर देखिए पूरी समझ में आ जाएगी..!

जब प्यार और नफरत दोनों ही नहीं होते

तो हर चीज साफ और स्पष्ट हो जाती है..!

Jai Jinendra Suvichar in Hindi

यदि तुम चाहते हो दूसरे लोग तुम्हारी प्रशंसा करें

तो पहले आप दूसरों की प्रशंसा करना सीखो..!

जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते

जब तक आप भगवान पर भी विश्वास नहीं कर सकते..!

बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी

जितनी तय करने पर आप लगते तक पहुंच सकते थे..!

मत पूछ इतना जिंदगी के बारे में

जिसने जिंदगी दी है उसने भी कुछ सोचा होगा..!

हम विश्वास के साथ जिस चीज की भी उम्मीद करते हैं

वह स्यवं को पूर्ण करने वाली भविष्यवाणी बन जाती है..!

बेस्ट 50+ माँ पर सुविचार हिंदी में

निष्कर्ष

हमने आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मानव जीवन पर सुविचार के बारे में बताया है। उम्मीद करता हूँ आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और मनुष्य अपने कर्मों से अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है इसके बारे में सारी जानकारी अच्छे से जानकारी मिल गई होगी। अगर आप रोजाना ऐसे ही मजेदार शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी suvicharin.com वेबसाइट को हमेशा विजिट करते रहें।

अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद है आप तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी मानव जीवन पर सुविचार के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। एक बार आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपको हमारा आज का यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं दोस्तों अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।

One Comment

  1. धैर्य एक कड़वा पौधा है मगर उसके फल मीठे होते हैं..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *