बेस्ट 50+ माँ पर सुविचार हिंदी में | Mother Suvichar in Hindi (2024)
हेल्लो फ्रिन्ड्स कैसे हैं आप सभी आशा करता हूँ आप बहुत ही बढ़िया होंगे। जैसे की आप सभी जानते ही हैं हम अपनी सुविचार इन वेबसाइट पर नए नए सुविचार के आर्टिकल लेकर आते हैं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से माँ पर सुविचार बताने वाले हैं। अगर आप भी अपनी माँ से प्यार करते हैं और उनके लिए कुछ मजेदार सुविचार पढना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फयदेमन्द होने वाला है।
माँ जिस पर सबसे ज्यादा ध्यान जाता है अगर कोई व्यक्ति कुछ करने में कामयाब है तो मां के संस्कार और शिक्षाएं भी उसका साथ देती हैं। माँ भगवान के अनेक रूपों में से एक है। जिस व्यक्ति ने अपनी माँ को जीवित रहते हुए खुश किया वह शायद सोच सकता है कि उसने ईश्वर को खोज लिया है। ईश्वर की सबसे अद्भुत और सशक्त रचना है।
Pati Patni Ke Suvichar in Hindi
भगवान ने माँ इसलिए बनाई क्योंकि वह हर जगह नहीं पहुँच सकते थे। खैर जिस मां ने हमें जन्म दिया उसे याद करने के लिए हमें किसी खास छुट्टी की जरूरत नहीं है। इसलिए माँ पर सुविचार पढने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
लबो पर उसके कभी बदुआ नही होती
बस एक माँ ही है जो कभी खफा नही होती..!
जिसका प्यार मरते दम तक नही
बदलता उसे माँ कहते हैं..!
चाहे दुःख हो चाहे सुख
दिल ने तुझे पुकारा है माँ..!
कितने भी बड़े क्यों न हो जाओ
बीमार होने पर याद माँ ही आती है..!
जीवन में ऐसी कोई भूमिका नहीं है
जो मातृत्व की तुलना में अधिक आवश्यक हो..!
संसार में चाहे कितने भी सुन्दर चेहरे हों लेकिन माँ से सुन्दर कोई भी नहीं है
उसी तरह माँ के लिए भी सबसे सुन्दर चेहरा उसकी संतान का होता है..!
एक माँ वह है जो अन्य सभी की जगह ले सकती है
लेकिन एक माँ की जगह कोई और नहीं ले सकता..!
मेरे हर एक आहट का एहसास होता है
जिसके पास माँ होती है उसके ऊपर वाले की महर होती है..!
माँ पहली दोस्त होती है माँ सबसे अच्छी दोस्त होती है
और माँ हमेशा दोस्त रहती है..!
एक छोटे से घर का गूगल माँ होती है जिसे हर चीज पता होती है
आपके सामान से लेकर आपकी भावनाओं तक..!
यू तो मैंने हर बुलंदियो के हर निशान को छूआ
जब माँ ने गोद मे उठाया तो आसमान को छूआ..!
जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पांच
तब मुझ को भूख नहीं है ऐसा कहने वाली होती है माँ..!
मां दुनिया का सबसे आसान शब्द है
और इस शब्द में खुद भगवान वास करते हैं..!
बच्चे बड़े होने पर माँ को भूखा छोड़ सकते हैं
लेकिन माँ बच्चों के बूढ़े होने पर भी उन्हें खाना खिलने की हिम्मत रखती है..!
यदि पहली बार में आप सफल नहीं होते हैं तो इसे उस तरह से करने का प्रयास करें
जिस तरह से माँ ने आपको शुरुआत में बताया था..!
हर छोटी चीज भी पता नहीं क्यों लगती ख़ास है
माँ के साथ रहने में ज़िंदगी में अलग ही मिठास है..!
जब एक रोटी के चार टुकड़े होते हैं और खाने वाले पांच तो
मुझे भूख नहीं है’ ऐसा कहने वाली होती हैं माँ..!
एक मुद्दत हो गई मेरी माँ नहीं सोई
एक बार मैंने कहा था की डर लगता है मुझे..!
यौवन फीका पड़ जाता हैं, प्रेम में उदासी आ जाती है
मित्रता की पत्तियां झड़ जाती हैं, परन्तु माता की गुप्त आशा इसके बाद भी जीवित रहती हैं..!
हजारो गम हो फिर भी मै खुशी से फूल जाता हू
जब हसती है मेरी माँ मै हर गम भूल जाता हू..!
यदि पहली बार में आप सफल नहीं होते हैं तो इसे उस तरह से करने का प्रयास करें
जिस तरह से माँ ने आपको शुरुआत में बताया था..!
जीवन में माँ एक अनमोल व्यक्ति है
जिसे शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है..!
हाँ मानता हूँ माँ बहुत गुस्सा होती है
लेकिन हर मुसीबत में वो मेरे साथ खड़ी रहती है..!
मन को छू लेने वाले 50 सुविचार हिंदी में।
जमाना कहाँ गलतियां माफ़ करता है साहब
वो तो माँ है जो मुस्कुरा कर हर खता भुला देती है..!
जमाना कहाँ गलतियां माफ़ करता है साहब
वो तो माँ है जो मुस्कुरा कर हर खता भुला देती है..!
मेरी हर एक कहानी का किस्सा है
मेरी माँ मेरी ज़िंदगी का हिस्सा है..!
जज्बात अलग है पर बात तो एक हैं
उसे माँ कहू या भगवान बात तो एक है..!
बड़ी इबादत से पूछा मैंने उस खुदा से स्वर्ग का पता
तो अपनी गोद से उतारकर खुदा ने माँ की बाहों में सुला दिया..!
बालक आरम्भ में माता की छाती पर भोजन प्राप्त करता है
परन्तु उसके ह्रदय में यह सदैव रहता हैं..!
अगर मेरे अन्दर कोई बुराई है तो उसका जिम्मेदार मैं खुद हूँ
और अगर मेरे अन्दर कोई अच्छाई है तो उसकी जिम्मेदार माँ है..!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है सब मेरी माँ की बदौलत है
ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तू मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है..!
माँ न होती तो वफा कौन करेगा ममता का हक कौन अदा करेगा
रब हर एक माँ को सलामत रखना वरना हमारे लिये दुआ कौन करेगा..!
जब आप अपनी माँ की आँखों में देखते हैं
तो आपको पता चलेगा कि यह इस धरती पर मिलने वाला सबसे शुद्ध प्रेम है..!
माँ हमारी सबसे पहली सबसे अच्छी
और हमेशा रहने वाली दोस्त होती है..!
वो इन्सान कभी गरीब नहीं हो सकता
जिसके सिर पर माँ का साया होता है..!
अपने बच्चों के सपनो के लिए अपनी बहुत सी
ख्वाहिशें का गला सिर्फ माँ ही घोंट सकती है..!
जवानी फीकी पड़ जाती है प्यार मुरझा जाता है दोस्ती की पत्तियाँ झड़ जाती हैं
पार एक माँ की छुपी हुई आशा उन सभी के पार होती है..!
किसी के हिस्से मे घर आया तो किसी के दुकान आई
मै सबसे छोटा था घर मे, इसलिये मेरे हिस्से मे माँ आई..!
जिन बच्चों के सिर पर पिता का हाँथ नहीं होता
उनके लिए उनकी माँ HERO से कम नहीं होती..!
इस जहाँ मे आपसे प्यार करने वाले बहुत मिल जायेंगे लेकिन उस प्यार के पीछे उनका कुछ जरूरत छिपी होती है
लेकिन बिना किसी जरूरत के सिर्फ माँ प्यार करेगी..!
माँ ही है जिसने ध्रुव प्रह्लाद गुरु नानक कबीरदास तुलसीदास और बहुत से महान पुरुषों को जन्म दिया
इन सब के महान बनने का कारण माँ ही है..!
जिसके सिर पर माँ का आँचल होता है
उसे दुनियां में किसी छत की ज़रूरत नहीं होती है..!
हंसते हंसते जिसने मेरे हर दर्द को सम्भाला है
उसी माँ को मैंने कमरे में अकेले रोते पाया हैं..!
माँ के पैरों तले ही बच्चे का जन्नत
माँ को दुख देने वाले कभी जन्नत में नहीं जा सकते..!
तकलीफ बच्चे को होती है और वो सारी रात नहीं सोती कैसे बताऊँ
उसके बारे में माँ कभी शब्दों में बयान नहीं होती..!
जब आप अपनी माँ को देख रहे होते हो
तो आप दुनिया के सबसे सच्चे प्यार को देख रहे होते हैं..!
हम सबसे अच्छे हैं दुनिया को ये दिखाने के लिए हमे खुद को साबित करना पड़ता है
एक माँ ही है जिसे ये बात हमारे जन्म से ही पता होती है..!
माँ उस फूल की तरह है
जो पूरे परिवार को महकाती है..!
तुम जन्नत की बात करते हो मैंने उससे खूबसूरत जहाँ देखा है
माँ ने जब भी है मेरे सिर पर हाथ फेरा फिर उससे बढ़कर ना खुदा देखा हैं..!
जब मेरी माँ खुश होती है
तो मुझे लगता है मेरा रब मुझसे खुश है..!
निष्कर्ष
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से माँ पर सुविचार बताये। उम्मीद करता हूँ आपको हमारे द्वारा बताये गए माँ पर सुविचार अच्छे लगे होंगे। अगर अब आप अपनी माँ के लिए कुछ अच्छा लिखना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर अपनी माँ के लिए सुविचार लिख सकते हैं। अगर आप ऐसे ही आर्टिकल रोजाना पढना चाहते हैं
तो आप हमारी suvicharin.com वेबसाइट को हमेशा विजित करते रहें। ताकि आने वाले नया आर्टिकल के बारे में जानकारी मिल सके। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।