Best 101+ Comedy Suvichar in Hindi | फनी कोट्स इन हिंदी (2024)

Comedy Suvichar
Rate this post

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी सुविचार इन पर जहा पर हम आपके लिए रोजन नए नए आर्टिकल लेकर आते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Comedy Suvichar बताने वाले हैं। यदि आप हंसना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हमने आपको कवर किया है। यहां हम आपको हंसाने के लिए शायद हिंदी में सबसे अच्छे मनोरंजक कथन लाए हैं।

इन मज़ेदार सुविचार हिंदी चुटकुलों का उपयोग व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टेटस अपडेट के रूप में किया जा सकता है। इन को आप सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। हम आपको Comedy Suvichar बताने वाले हैं जिससे आप उनके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान आ जाए। तो चलिए शुरू करते हैं आप का आर्टिकल।

मन को छू लेने वाले 50 सुविचार हिंदी में

किसी और से धोखा खाने से अच्छा है

मेरे साथ चलो मोमोस और गोलगप्पे खाएंगे..!

मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा मेरी गलती को माफ कौन करेगा

ए खुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना वरना मेरी शादी में बर्तन साफ कौन करेगा..!

मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना

जरा से भी चूके तो मोहब्बत हो जाएगी..!

suvichar funny
suvichar funny

बिना मतलब के कोई इज्जत नहीं देता इसलिए

खुद को इतना काबिल बनाओ कि बिना मतलब के भी हर कोई इज्जत दे..!

जिंदगी की राहों में मुस्कुराते रहो हमेशा

क्योंकि उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं हम सफर नहीं..!

सो रही है मेरी बीवी उसे जगाने जा रहा हूं लाया हूं

गरम समोसे उसे खिलाने जा रहा हूं..!

पॉझिटिव्ह सुविचार

हम प्यार के चक्कर में डव साबुन से नहाने लगे थे

बाद में शादी हो गई और अब विम बार से बर्तन साफ करते है..!

फूल गिर जाते हैं जब तुम आती हो

आंधी हो क्या गमलों से टकराती हो..!

जब भी तुमसे बात करता हूं डर से खामोश हो जाता हूं

यूं आंखें निकाल कर मुझे क्यों डराती हो..!

क्या फायदा हुआ इतनी फिजिक्स पढ़ने का

बेड पर जाकर तो बायोलॉजी का ही प्रैक्टिकल करना है..!

जीवन पर सबसे छोटे सुविचार

अभी सूरज डूबा है जरा सी शाम होने दो

वह खुद आएगी ऑनलाइन घर के काम तो होने दो..!

हंसने पर क्या पता था वह जो कर बताएंगे

अब जिसको जो बताएंगे रो कर बताएंगे..!

यूपी में तो जलेबी तक सीधी हो गई

बाकी का हाल आप समझ सकते हैं..!

गांव की तो यही खास बात है हमने ₹20 के खीरे मांगे

भाई साहब ने झोली भर दे..!

एक बात बताओ अगर तुम्हारे पास दिमाग होता

तो तुम सबसे पहले क्या करते..!

यह हुस्न की कशिश थी या हसरते दीदार

वह भी पूरी खल गई जो आप ही बीमार..!

नवरत्न तेल के भरोसे ना रहे

धूप बहुत तेज है कृपया गमछा लेकर चले..!

हमेशा खुश रहा करों दोस्तों

क्या पता कब शादी हो जाए..!

हम अकेले ही चले थे जिंदगी का दही जमाने

रास्ते में बुंदिया मिलती गई और जिंदगी का रायता बन गया..!

चाहे जितना मेहंगा ईरफ़ोन लगा लो

सबसे पहले एक कान का खराब होना ही है..!

मोहब्ब्त 2 लोगों के बीच का नशा है

जिसे पहले होश आ जाए वो बेवफा है..!

शुक्र है वॉट्सएप हिंदी में नही है

वरना Last Seen अंतिम दर्शन कहलाता..!

चाहे कितने भी सुविचार भेजो, लेकिन लोग फोन की

Low Battery के सिवाय कोई भी बात Seriously लेते ही नही है..!

अब से रोज़ नहाने के लिए टॉस करूँगा

हेड आया तो नहीं नहाऊंगा, टेल आया तो फिर से टॉस करूँगा..!

मासूम सी दिखेगी बवाल कर जायेगी

इसकी क्या जरूरत थी कह कह के कंगाल कर जायेगी..!

Best Suvichar in English

वो आई थी मेरे कब्र पर दिया जलाने के लिए रखा हुआ

फूल भी ले गई दूसरे वाले को पटाने के लिए..!

मेरी बात ध्यान से सुन अगर तू मुझे नही मिली

तो में मर जाऊंगा लेकिन किसी ओर पर..!

डॉक्टर ने खून की कमी बताई है

किसका खून पियुं..!

रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आयेगा

सच्चा आशिक तड़पेगा और मेला बाबू थाना थाएगा..!

कहते हैं लाइफ में खोना आसान है और पाना मुश्किल

मगर वज़न का इस लाइन से कोई मतलब नहीं..!

इतिहास गवाह है की अलार्म बंद करने के बाद जितनी अच्छी नींद आती है

उतनी अच्छी नींद तो रात में भी नही आती..!

हे भगवान् मुझे बेशक सिंगल रखना लेकिन

सेटिंग उसकी भी मत होने देना जिस से मेरी शादी होगी..!

चाईनीज मोहब्ब्त थी साहब टूट कर बिखर गई

पर दिल हिन्दुस्तानी था एक और पटा ली..!

सरकारी नौकरी के लिए कोटा

और सुबह हल्का होने के लिए लोटा बहुत मायने रखता है..!

कोरॉना के कारण मेरी अंग्रेजी में जबरदस्त इजाफा हुआ है

अब में सेनिटाइजर बोलना भी सीख गया हूं..!

Best Suvichar in Hindi

कुछ बातें तो सीधे दिल पर जाकर लगती हैं जैसे कि आपके द्वारा डायल किया हुआ

नंबर अभी किसी अन्य कॉल पर व्यस्त है..!

कभी पसंद ना आए साथ मेरा तो बता देना हम दिल

पर पत्थर रखकर तुम्हें गोली मार देंगे, बड़े आए हमें नापसंद करने वाले..!

एक बात बताऊं, मुझे समझ नही आ रहा है

कि इंटरनेट फ्री है या हम लोग..!

फ़िल्टर में रहने दो फ़िल्टर ना हटाओ

फ़िल्टर जो हट गया तो बाबू डर जाएगा..!

ये जो तुम लोग बिना बॉयफ्रेंड वाली लड़की ढूंढ रहे हो ना

शास्त्रों में इसे पत्थर में से तेल निकालना कहा गया है..!

आज तक समझ नही आया की दिल में

तो हड्डी ही नही होती तो साला टूट कहां से जाता है..!

जीभ में एक भी हड्डी नही होती है फिर भी यह जीभ

इंसान की सारी हड्डियां तुड़वाने की ताकत रखती है..!

Motivational Suvichar in Hindi

बस एक दिल ही साफ़ है मेरा

बाकी दिमाग तो भगवान् ने शैतान की टक्कर का दिया है..!

गर्मी का ये आलम है की कूलर या ऐसी वाले कमरे से दूसरे कमरे में जाते हैं

तो लगता है शिमला से राजस्थान आ गए..!

जब पाप का घड़ा भर जाए तो घड़ा हटाकर ड्रम लगा देना

चाहिए, क्योंकि हम सुधरने वाले तो है नही..!

काली काली साड़ी में कढ़ाई नही होती

जान तुम्हारी याद में पढ़ाई नही होती..!

कुछ लोगों को मोहब्बत का ऐसा नशा चढ़ता है

की शायरी वो लिखते हैं दर्द पूरा फेसबुक सहन करता है..!

भारतरत्न उन बीवियों को भी मिलना चाहिए जो 300 शब्द प्रति मिनट

बोलने के बाद कहती है की मेरा मुंह मत खुलवाओ..!

लोग पूछते है अधूरे सपने पूरे करने के लिए क्या करना चाहिए

मैंने कहा दुबारा से सो जाना चाहिए..!

आज का सुविचार हिंदी में 2023

एक दिन ये सारी दुनिया ख़तम हो जाएगी

लेकिन ये सिंक में पड़े बर्तन कभी ख़तम नहीं होंगे..!

छोटी छोटी बातों में खुशियां तलाश लेता हूं सायकिल पर चलता हूं

फिर भी फोन को फ्लाइट मोड पर डाल लेता हूं..!

funny suvichar in hindi
funny suvichar in hindi

घरवाले मर्ज़ी से हेअरकट तक तो कराने नहीं देते

मर्ज़ी से शादी क्या घंटा करने देंगे..!

गाड़ी की चाबी लेने अम्बानी जी जाएं तो शोरूम वाले

बोलते होंगे की गाड़ी की चाबी चाइये या शोरूम की..!

हम भारतीय लोग गिफ्ट लेने के बाद Thanks नही कहते है

बल्कि कहते है ही ही ही ही इसकी क्या जरूरत थी..!

आजकल बेटियां भी बेटों से कम नही

मजाल है कोई घर का काम करें..!

Good Morning Suvichar in Hindi

लड़का होने का एक फायदा यह भी है जब घर में बेइज्जती होने लगे तो घर से निकल लो

लेकिन पापा की परियों को तो पूरी कव्वाली सुननी पड़ती है..!

क्रश हो या ब्रश वक्त पर बदल लेना चाहिए

वरना दिल हो या दांत टूट ही जाएगा..!

लाइफ सुविचार हिंदी में

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Comedy Suvichar बताया है जिसे आप अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर भी शेयर कर सकते हैं और अपने दोस्तों के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। अगर आप ऐसे लेख रोजाना पढ़ना चाहते हैं तो suvicharin.com पर हमेशा विजिट करते रहें।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी इन सुविचार के बारे में जानकारी मिल सके। एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *