Best 75+ Motivational Suvichar in Hindi – मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में
हेल्लो दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करता हूँ आप सब बहुत बढ़िया होंगे। अज के इस आर्टिकल में हम आपको Motivational Suvichar in Hindi में बताने वाले हैं। यदि आप इस लेख पर क्लिक करते हैं तो आप Motivational Suvichar in Hindi में खोज कर रहे होंगे।
हमने आपको इस लेख में Motivational Suvichar in Hindi में प्रदान किए हैं। मोटिवेशन सुविचार परिणामस्वरूप आप एक अच्छी पारी का अनुभव करेंगे जो आपको सहजता से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और जीवन में आगे बढ़ने में सक्षम बनाएगी।
Motivational Suvichar in Hindi में जो आपको हर दिन अपनी क्षमता तक जीने में मदद करती हैं। हालांकि वे चंद्र वाक्यांश प्रतीत होते हैं वे वास्तव में अविश्वसनीय रूप से उत्थान कर रहे हैं। अगर आप Motivational Suvichar in Hindi में पढना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख को अंत तक पढ़ें।
125+ Best Suvichar in Gujarati
जब वक्त और अपने जब दोनों ही एक साथ चोट पहुंचाते हैं
तो इंसान बाहर से नहीं अंदर से भी पत्थर बन जाता है..!
इंसान तब नहीं होता खोता भीड़ में होता है,
बल्कि तब होता है जब अकेला होता है..!
जिस शख्स को आप सबसे ज्यादा खास समझो
अक्सर वही शख्स आपको धोखा देता है..!
दीवारों में दरार पढ़ती है तो दीवारे गिर जाती हैं,
रिश्तो में दरार पड़ती है तो ना गिरने वाली दीवार बन जाती है..!
सफलता का कोई मंत्र नहीं
यह केवल आपके परिश्रम का फल है..!
लाख कोशिश करने पर भी सफलता नहीं मिल रही है
तो अपने तरीके बदलो इरादे नहीं..!
जिंदगी में कुछ फैसले बहुत कठिन होते हैं
और गई कठिन फैसले एक दिन जिंदगी बदल देते हैं..!
परवाह मत करो कोई क्या कहता है,
क्योंकि तुम्हारे घर के खर्चे तुम्हें उठाने हैं लोगों को नहीं..!
कभी-कभी वह इंसान वही आपको रुला कर रख देता है,
जिसकी खुशी के लिए आप कुछ भी कर सकते थे..!
किसी की अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ,
कि वह बुरा बनने के लिए मजबूर हो जाए..!
इमानदारी से रिश्ता निभाने वाले लोग
अक्सर रोया करते हैं..!
छल करोगे तो छल मिलेगा आज नहीं तो कल मिलेगा,
अगर जियोगे जिंदगी सच्चाई से तो सुकून हर पल मिलेगा..!
वक्त है बदल ही जाएगा आज तुम्हारा है कल हमारा भी आएगा,
हमने तो सह लियां पर शायद तुमसे सहा नहीं जाएगा..!
यदि हमारे विचार अच्छे हैं,
तो हमारे तत्व की चमक कभी कम नहीं होगी..!
इतना कामयाब बनो कि जो मजाक उड़ा रहे हैं,
वह एक फिर शर्मिंदा हो जाए..!
राते भी अच्छी होंगी मंजर भी अच्छा होगा,
आगे बढ़ने की हिम्मत तो पर सब कुछ अच्छा होगा..!
कदर कर लो उनकी जो तुम्हें बिना मतलब के चाहत करते हैं,
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते हैं..!
जो रिश्ता आपसे आपका स्वाभिमान छीन ले वो रिश्ता नहीं घुटन है,
जिस प्यार में सम्मान ना हो वह प्यार प्यार नहीं चौभन है..!
किसी का दिल दुखा कर अगर आप सब की तलाश में हैं
तो वह आपकी बहुत बड़ी गलतफहमी है..!
सबसे बड़ा ज्ञानी वह है जो आपकी गलतियों
को समझ कर उनका सुधार कर सकता है..!
सपना एग्जिट हो गई मुश्किलें हजार आएंगे
लेकिन वह मंजर बड़ा खूबसूरत होगा जब कामयाबी शोर मचाएगी..!
मुझे घमंड नहीं किसी की बात का क्योंकि मैं जानता हूं
कि एक रात जिंदगी में ऐसी भी होगी जिसके बाद कोई सवेरा नहीं होगा..!
जहां आप कुछ नहीं कर सकते
वहां एक चीज पक्का किजिए ,कोशिश..!
जो विधार्थी प्रश्न पूछता है वह सिर्फ पांच मिनट के लिए मुर्ख रहता है,
लेकिन जो पूछता ही नही वह हमेशा के लिए मुर्ख रहता है..!
बोलो कभी नहीं रूठते
जिन्हे मानाने वाला कोई नहीं होता..!
आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है
यही समय है कुछ करने का मेरे दोस्त इसे खोना नहीं है..!
मेहनत तो फील्ड में करनी पड़ेगी दोस्त
बेकार पड़े रहने से तो लोहे में भी जंग लग जाती है..!
जिंदगी में बाप के पैसे नहीं
सिर्फ साया ही काफी है..!
इंसान कितना भी खुशनसीब क्यों ना हो
उसकी हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती..!
देर लगेगी मगर सही होगा
हमें जो चाहिए वही होगा दिन बुरे हैं जिंदगी नहीं..!
किस्मत वक्त और हालात दोनों जब साथ ना थे
तो उनकी भी सुननी पड़ती है जिनकी कोई औकात नहीं होती..!
रिश्ते प्यार और मित्रता हर जगह पाए जाते हैं
परंतु ये ठहरते वही है जहां इन्हें आदर मिलता है
कई बार तबियत दवा लेने से नहीं हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है..!
कोई रिजेक्ट कर दे तो उससे दूर नहीं होना है,
बल्कि उसके सामने रहकर कुछ ऐसा करना है कि वह आपको रिजल्ट करके पछताए..!
जिंदगी में जो चाहिए वह मिलेगा बस किस्मत
से ज्यादा खुद पर विश्वास होना चाहिए..!
जो तुमने दूसरे से की थी वह अब खुद से करते हैं
चल जिंदगी अब नहीं शुरुआत करते हैं..!
पिताजी अक्सर कहते हैं मजबूत बनो बेटा मां-बाप रहम खा लेते हैं
यह दुनिया रहम नहीं खायेगी..!
कभी-कभी तकलीफ में भी मुस्कुराना पड़ता है
ताकि हमारे घर वाले हमारे लिए परेशान ना हो..!
खाली जेब इतनी बजनदार होती है
कि जिंदगी में चलना मुश्किल हो जाता है..!
खुद को ही कभी महसूस कर लिया करो
कुछ रौनक ही खुद से भी हुआ करती है..!
कभी भी किसी को भला बुरा कहने से पहले यह अवश्य सोच लें
कि यदि वही सब कोई आपसे कहे तो आपको कैसा प्रतीत होगा..!
अगर हारने के बाद भी आप में कुछ कर गुजरने की हिम्मत है,
तो समझ लीजिए आप हारे नहीं हैं..!
बिखरता भी है जो पहले सबसे ज्यादा बिखर
चुका होता है यही जीवन का सत्य है..!
किस्मत भी उसी को बादशाह बनाती है
जो खुद कुछ करने का हुनर रखता है..!
रुके तो चांद जैसी है चले तो हवाओं जैसी है
वह मां ही है जो धूप में भी छांव जैसी है..!
जब भी तुम्हें लगे कि सब कुछ खत्म हो गया अब कोई ऑप्शन नहीं बचा तो
याद रखना कि वही प्ल है जहां तुम्हारी जिंदगी एक नया मोड़ लेने वाली है..!
इतने भी स्वार्थी मत बनो कि किसी बेजुबान का दर्द ना समझ सको,
वरना खुदा बोलने लायक क्या रोने लायक भी नही छोड़ेगा..!
आज नहीं तो कल उड़ान भरना है चाहे गिर ना पड़े कहीं बात सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े बार-बार..!
जो चीज आप को चैलेंज करती है
वह आपको चेंज करती है..!
मत सोच इतना जिंदगी के बारे में,
जिसने जिंदगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा..!
रुका हुआ है सफर में मगर हौसला परवान पर है,
अभी उड़ा नहीं है परिंदा मगर नजर आसमान पर है..!
यदि किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है..!
जीवन में कोई भी भलाई व्यर्थ नहीं जाती
किसी ना किसी रूप में लौट कर जरूर आती है..!
हर उस चीज का रिस्क लो
जो तुम्हारे सपने सच करने में मदद करें..!
कोई ठुकरा दे तो गलत रास्ते मत जाना
सही रास्ता सुनकर उनको गलत साबित कर देना..!
अगर बुरे लोग समझने से समझ जाते
तो बंसुरी बजाने वाला महाभारत नहीं होने देता..!
हर किसी को अच्छा समझना छोड़ दो
क्योंकि लोग अंदर से वह नहीं होते जो ऊपर से दिखाई देते हैं..!
अकेले चलने का हौसला रख मेरे दोस्त यह दुनिया है,
जालिम केवल उगते सूरज को ही सलाम करती है..!
किसी खास द्वारा दिया गया जंक्शन
आपको मजबूत बनाता है ना कि कमजोर..!
लोग आपको कैसे देखते हैं वो जरूरी नहीं
आप कैसे देखते हो वो जरूरी है..!
वक्त बुरा हो तो मेहनत करना
और अच्छा होता मदद करना..!
किस्मत से ज्यादा अपनी काबिलियत पर भरोसा करो
एक दिन तुम्हारे सपने जरूर पूरे होंगे..!
जरूरी नहीं है कि सभी लोग हमें समझ पाए
तराजू भजन बता सकता है क्वालिटी नहीं..!
याद रखना जो झुक सकता है
वह सारी दुनिया को झुका भी सकता है..!
जिस समय कोई समस्या जन्म लेती है
उसके साथ उसका समाधान भी जन्म लेता है..!
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाए चलो ऐसे कि निशान बन जाए
जिंदगी तो हर कोई काट देता है अगर दम है तो ऐसे जियो कि मिसाल बन जाए..!
जो आपके साथ बुरे हैं
उनके साथ ना अच्छे रहो ना बुरे सिर्फ उनसे दूर रहो..!
मुझे हर किसी के सामने खुद को अच्छा साबित करने का शौक नहीं,
मैं उनके लिए अनमोल हूं जो मुझे समझते हैं..!
हम हर बात दिल पर नहीं लगाते
जो लग गई फिर हम उसे कभी नहीं बुलाते..!
रूठ जाने के बाद कसूर चाहे किसी का भी हो
बात शुरू वाही करता है जो बेहद प्रेम करता है..!
चालाकियां करनी नहीं आती मुझे
पर हां समझ सब आता है..!
हम हम हैं जनाब प्यार में जन्नत दिखा देंगे
और नफरत में औकात..!
शाम सूरज को ढलना सिखाती है शामा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वाले को होती तो है तकलीफ पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है..!
धोखा कभी मरता नहीं
आज आप दोगे तो कल आपको मिले ना..!
हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहिए
क्या पता आपकी छोटी सी मदद से किसी की जिंदगी संवर जाए..!
इंतजार मत करो जितना तुम सोचते हो,
जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है..!
किसी पर ज्यादा नाराज होने से बेहतर है
कि अपने जीवन में उसकी अहमियत कम कर दो..!
खुद पर विश्वास रखो साहब फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा
कि घड़ी दूसरों की होगी पर समय आपका..!
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Motivational Suvichar in Hindi में बहुत से Suvichar के बारे में जानकारी दी। आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़कर सारी जानकारी मिल गई होगी।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि उन्हें भी Motivational Suvichar in Hindi में जानकारी प्राप्त हो सके। एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं आपको हमारे यह Motivational Suvichar in Hindi में कैसे लगे धन्यवाद।