15 August Status – स्वतंत्रता दिवस पर दिलचस्प शायरी स्टेटस (2024)
दोस्तों उम्मीद करते है अप सब ठीक होंगे. स्वागत करते हैं आपका अपनी वेबसाइट पर, आज के लेख में हम आपको “15 August Status” के बारे में बतायेगे. अगर आप भी स्वतंत्रता दिवस पर मजेदार दिलचस्प शायरी पढ़ना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. आज के लेख में हम आपको 15 August Status प्रस्तुत करेंगे. आप हमारे लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े. और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने दिल की भावनाओं को जागरूक करें.
दोस्तों भारत में 15 अगस्त आने वाला है, और इस दिन की तैयारी पूरे देश भर में धूमधाम से चल रही है. पूरे भारत में जगह जगह तिरंगा फहराया जाता है और प्रोग्राम होते हैं, जिसमें देश के नागरिक देश के प्रति अपना प्रेम भाषण और शायरी के रूप में प्रस्तुत करते हैं, जिससे हमारे दिल में अपने हिंदुस्तान के लिए प्रेम झलकता है और हम उन वीरों को याद करते हैं जिन्होंने इस देश की आजादी में अपने खून को बहाया है, और आज हमें एक स्वतंत्र भारत देकर गए हैं.
हमने इससे पिछले आर्टिकल में ‘स्वतंत्रता दिवस पर वीर रस की कविता’ प्रस्तुत की है जिसमें दिल को छू जाने वाले बेहतरीन कविताएं लिखी है, अगर आप स्वतंत्रता दिवस पर कविता पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से पढ़ सकते हैं. चलिए दोस्तों बिना देरी के अब हम आपको दिल को लुभाने वाली 15 August Status शायरी प्रस्तुत करते हैं, पढ़ते रहिए और हमारे साथ अंत तक बने रहे ताकि आप हमारे द्वारा लिखी गई सभी दिलचस्प शायरी का आनंद ले सकें.
स्वतंत्रता दिवस पर वीर रस की कविता
तिरंगे का कफन सबको नसीब नहीं होता, हर कोई मां भारती के करीब नहीं होता,
खून का कतरा कतरा आ जाए देश के काम हर कोई इतना खुश नसीब नहीं होता..।
देश का सर कभी झुकने नहीं देंगे उड़ान इसकी कभी रुकने नहीं देंगे,
खाते हैं कसम इस देश की मिट्टी की राष्ट्र का नाम कभी डूबने नहीं देंगे..।
ना अच्छा जीवन ना बड़ा धन चाहिए, बस बना रहे अमन ऐसा वतन चाहिए,
जिंदा है जब तक धरती से मोहब्बत है मौत के तीन रंगों का कफन चाहिए..।
हम ना किसी से डरते हैं ना किसी पर मरते हैं,
हम दीवाने वतन के हैं मोहब्बत वतन से करते हैं..।
पानी में आग कोई लगा नहीं सकता,
और हम हिंदुस्तानियों से आंख कोई मिला नहीं सकता..।
इस वतन के रखवाले हैं हम शेर ए जिगर वाले हैं हम,
मौत से हम नहीं डरते है मौत को बाहों में पाले हैं हम..।
जो बहाया पसीना मैदान में एक एक बूंद का हिसाब ले आएंगे,
यह भारत मां के लाल हैं यूं ही पूरी दुनिया में तिरंगा फहराएंगे..।
जो अब तक ना खौला खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आए वह बेकार जवानी है..।
भारत एक शेर है फाड़ के रख देगा,
दुश्मन तू औकात में रहे इस देश का युवा तुझे मिट्टी में मिला देगा..।
कुछ भी प्यारा नहीं है हमें हमारे इस स्वाभिमान से,
और फिर भी अगर मोहब्बत ना हो जान से तो टकराना हिंदुस्तान से..।
क्या फर्क पड़ता है सरहद पर तो जवान रोज मरते हैं
अरे वह मरते हैं तभी तो हम यहां मौज करते हैं,
और तुम मौत के नाम से कांप उठते हो
वो सीना तान के उसका इंतजार करते हैं..।
भारत मां के लाल हैं हम भूखे नहीं किसी सम्मान के,
और मौत न जाने कहां से आए हम तैयार हैं सर पर कफन बांध के..।
कल जाती है तो आज चली जाए एक दिन जानी ही है यह जान,
और कीड़े मकोड़ों की तरह मरने से अच्छा है वतन के लिए हो जाए कुर्बान..।
मैं वतन की रक्षा कर सकूं मुझे इस काबिल बना देना,
अगर मैं शहीद हो जाऊं तो मुझे शान से इस पवित्र मिट्टी में मिला देना..।
हर गली हर मोहल्ले में मेरे वतन के दीवाने बेशुमार बैठे हैं,
हर नौजवान के सीने में देशभक्ति वाले किरदार बैठे हैं..।
इस मिट्टी से मैं पैदा हुआ इस मिट्टी में सिमटना चाहता हूं,
ख्वाहिश नहीं है और कुछ भी बस मरते वक्त तिरंगे में लिपट ना चाहता हूं..।
ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो यही है कि हम हिंदुस्तानी हैं..।
15 अगस्त पर छोटी सी कविता हिंदी में
इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों स्वतंत्रता दिवस आया है..।
भारत का वीर जवान हूं मैं ना हिंदू ना मुसलमान हूं मैं,
जख्मों से भरा सीना है मगर दुश्मन के लिए चट्टान हूं मैं..।
कांटों में भी फूल खिलाए इस धरती को स्वर्ग बनाए,
आओ सबको गले लगाएं हम स्वतंत्रता दिवस मनाए..।
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है..।
जश्न आजादी का मुबारक हो देश वालों को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालों को..।
यकीन करो ना करो मगर बात यकीन की है,
मेरे जिस्म की मिट्टी इसी जमीन की है..।
जिसने हमें देश ईमान दिया रहने को जमीन और आसमान दिया,
ऐसे प्यारे मुल्क का ध्यान रखना भारत को हमेशा महान रखना..।
गर्व करो शहीदों पर जिसने आप को आजादी दिलाई,
गर्व करो इस देश पर जिसने आपको एक पहचान दिलाई..।
सर ऊंचा था और ऊंचा ही रहेगा हमारा,
हम पूरी शान से जीते हैं क्योंकि देश हमारा सबसे प्यारा..।
नजारे नजर से यह कहने लगे नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने यह आवाज दी वतन से बड़ी कोई चीज नहीं..।
Best 75+ मोटीवेशनल एपीजे अब्दुल कलाम
आज के दिन शहीदों ने दुश्मन को ललकारा था,
तोड़ दी गुलामी की जंजीर है फिर बरसा अंगारा था..।
चांद को चांदनी मुबारक फूलों को खुशबू मुबारक हो,
हमारी तरफ से पूरे देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो..i
बलिदानों का सपना सच हुआ देश तभी आजाद हुआ,
आज सलाम करें उन वीरों को जिनकी शहादत से यह भारत स्वतंत्र हुआ..।
सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं,
दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं..।
आओ झुक कर सलाम करें उनको जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है..।
जो देश के लिए शहीद हुए उन को मेरा सलाम है,
अपने खून से जिस जमीन को सींचा उन बहादुरों को सलाम है..।
मर के भी ना जाएगी इस वतन की उल्फत,
मेरी मिट्टी से खुशबू ए बफ़ा आएगी..।
सच्ची है देश की भक्ति और मैं वतन पर ईमान रखता हूं,
तिरंगे की शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं..।
भारत की पहचान हो तुम जम्मू की जान हो तुम,
सरहद के अरमान हो तुम और भारत मां के नाम हो तुम..।
ना तेरा मेरा कर ना इसका उसका कर,
यह सभी का वतन है संभालो इसे..।
ए वतन वतन मेरे आबाद रहे तू,
मैं जहां रहूं जहां में याद रहे तू..।
वतन पर जो फिदा होगा अमर वह हर नौजवान होगा,
रहेगी जब तक दुनिया यह अफसाना उसका बयां होगा..।
तिरंगा लहराएंगे भक्ति गीत गुनगुनएंगे,
वादा करो इस देश को दुनिया का सबसे प्यारा देश बनाएंगे..।
हर तूफान को मोड़ दे जो हिंदुस्तान से टकराए,
चाहे तेरा सीना हो छलनी तिरंगा ऊंचा ही लहराए..।
सर झुके बस उस शहादत में,
जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में..।
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा,
हम बुलबुले हैं इसके यह गुलसिता हमारा..।
इश्क तो करता है हर कोई महबूब पर मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो तुझपे मरेगा हर कोई..।
ना हिंदू बनकर देखो ना मुस्लिम बनकर देखो,
बेटों की इस लड़ाई में दुख भरी भारत मां को देखो..।
सबसे अच्छा देश हमारा कहलाएगा,
जब ऊंचा तिरंगा हमारा लहराएगा..।
वतन पर जो फिदा होगा अमर वो नौजवान होगा,
रहेगी जब तक दुनिया यह अफसाना उसका बयां होगा..।
15 अगस्त (2023) के लिए उर्दू में शायरी
निष्कर्ष
आज के लेख में हमने आपको दिलचस्प 15 August Status पर लगाने के लिए बेहतरीन शायरी प्रस्तुत की है, जो आने वाले 15 August Status पर लगाकर और अपने रिश्तेदार दोस्तों को भेज कर देश के प्रति प्रेम व्यक्त कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई 15 August Status शायरी पसंद आई होंगी, अगर आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें और रोजाना ऐसे ही दिल को लुभाने वाली शायरी पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ। धन्यवाद!