Best 35+ Raksha Bandhan Suvichar रक्षा बंधन सुविचार (2024)
हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट सुविचार इन पर जहा हम आपके लिए नए नए सुविचार आर्टिकल लेकर आते रहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Raksha Bandhan Suvichar बताने वाले हैं। हमारे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई-बहन के हाथ पर राखी बांधती है। इसके अलावा, भाई-बहन अपनी बहन की रक्षा करने की कसम खाते हैं।
रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई-बहन की कलाई पर राखी बांधती है और प्रार्थना करती है कि उसके भाई-बहन को रोजमर्रा की जिंदगी में किसी भी तरह की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े और उसकी रक्षा हो सके। इस पोस्ट में हमने आपको सबसे अनमोल रक्षाबंधन सुविचार और शुभकामनाएं प्रदान की हैं जिन्हें आप अपनी बहन को रक्षाबंधन मनाने के लिए भेज सकते हैं।
याद है हमें हमारा वो बचपन वो लड़ना वो झगड़ना और वो मना लेना यही होता है
भाई बहन का प्यार और इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है रक्षा बन्धन का त्योहार..!
बहन ने भाई को बांधा है प्यार कच्चा है
धागा पर रिश्ते है यही होते हैं भाई बहन के रिश्ते सच्चे..!
बहन तो होती है जो मां और दोस्त
दोनों बनकर भाई से रिश्ते निभाती है..!
जान कहने वाली गर्लफ्रेंड हो या ना हो लेकिन
ओए हीरो कहने वाली एक बहन जरूर होनी चाहिए..!
भाई के बिना एक बहन अधूरी है
और वहन के बिना एक भाई अधूरा है..!
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं, हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है..!
खुशकिस्मत होती है वो बहन जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है लड़ना झगड़ना
फिर प्यार से मनाना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है..!
सुविचार हिंदी में बच्चों के लिए
अच्छे दोस्त मिलेंगे और बिछड़ जायेंगे
लेकिन एक बहन हमेशा सच्चे दोस्त की तरह साथ देती है..!
दुनिया की नज़रो में भाई चाहे जैसा भी हो
लेकिन अपनी बहन की नज़र में वो हीरो से कम नहीं होता हैं..!
बहन चाहे दूर भी हो तोह भी कोई गम नहीं होता उसका प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता..!
मन में उल्लास और उमंग हो हाथ में थाली रोली रक्षा सूत्र संग हो
भाई बहिन के प्यार का बंधन आजीवन हमारे संग हो..!
जैसे माँ को हर बात अपने बेटे की पता होती हैं, जो वह बताता नहीं
वैसे ही एक बहन को भी अपनी भाई की हर बात पता होती हैं, जो उसे बताता नहीं..!
राखी का त्योहार था राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बांध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो पहले रुपये हज़ार दो..!
Best Suvichar in Hindi for Students
हर इलजाम का हक़दार वो हमें बना जाती है हर खता की सजा हमें बता जाती है
हम हर बार खामोश रह जातें हैं क्योकि वो हर बार रक्षा-बंधन का डर दिखा जाती है..!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता..!
रिश्ता है जन्मों का हमारा भरोसे का और प्यार भरा
चलो भईया इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में..!
राखी की कीमत तुम क्या जानो
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो..!
बना रहे ये प्यार सदा, रिश्तों का ये अहसास सदा
कभी ना आये इसमें दूरी राखी लाये खुशियां पूरी..!
आया है एक जश्न का त्योहार जिसमे होता है
भाई-बहन का प्यार चलो मनाए राखी का ये त्योहार..!
वो बहन खुशकिस्मत होती है जिसके
सर पर भाई का हात होता है हर मुश्किल में उसके साथ..!
हर लड़की आपके लिए बेक़रार है हर लड़की को आपका इन्तेजार है
ये आपका कोई कमाल नहीं हेई मेरे दोस्त क्योंकि कल राखी का त्यौहार है..!
उसका हुसन गया कलेजा चीर, नयनों से छूटा एक तीर
वो मुस्कराई नजदीक आई और बोली “राखी बंधवाले मेरे वीर..!
रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार हैं जिसे
भाई अपने बहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन देता हैं..!
आया राखी का त्यौहार छाई खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बाँधा एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार..!
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार मुबारक हो आपको राखी का त्योहार..!
किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बंधेगा
अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बंधेगा..!
Anmol Vachan Suvichar in Hindi
भाई बहन का रिश्ता भी गजब होता है
किडनी मांगू दे देंगे मगर एयरफोन नहीं देंगे..!
या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे
फूलों भरा सदा मेरी बहना का घर रहे..!
भाई वो होता है जो अपनी बहन का
एक बाप की ज़िम्मेदारी और दोस्त सा बन ख्याल रखता है..!
बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है
जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है..!
खुदा करें तुझे खुशियां हजार मिले, जीवन तुझे खुशहाल मिले
रहे हर जन्म साथ अपना, और तू ही हर जन्म मुझे बहन मिले..!
चंदन की लकड़ी फूलों का हार अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार..!
Motivational Suvichar in Hindi
सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना
जीवन की खुशिया है तुमसे तुम हो तो फिर क्या कहना..!
दोस्त आते और जाते हैं
लेकिन तुम मेरे प्यारे भाई, हेमशा मौजूद होते हो..!
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना, तेरी मीठी सी आवाज में
भाई कहकर बुलाना, वो स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना, अब क्या करे बहना ये ही है जिंदगी का तराना..!
दुनिया में सबसे प्यारी तू है बहना
तू कभी नाराज़ मुझसे मत रहना..!
जब भगवान ने दुनिया को बनाया होगा, एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी लड़कियों का तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा..!
तोड़े से भी ना टूटे जो ऐसा ये मन बंधन है
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन हैं..!
कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है, एक में सब मुझको परायी कर देंते है
बस भाई ही है जो बहन को हर पल याद रखता है..!
.बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता वो चाहे दूर भी हो तो गम नही होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड जाते है, पर भाई बहन का प्यार कभी कम नही होता..!
मै खुशनसीब हु जो मुझे तुम जैसी बहन मिली
तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली..!
निष्कर्ष
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको प्रेरणादायक Raksha Bandhan Suvichar हिन्दी में बताया है। आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर रक्षा बंधन सुविचार जान सकते हैं। अगर आप ऐसे लेख रोजाना पढ़ना चाहते हैं तो suvicharin.com पर हमेशा विजिट करते रहें।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी इन सुविचार के बारे में जानकारी मिल सके। एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।