|

110+ Best Suvichar in Hindi for Students (Motivational Thoughts)

Suvichar in Hindi for Students
3/5 - (2 votes)

दोस्तों स्वागत है आपका “सुविचार इन” वेबसाइट पर। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Suvichar in Hindi for Students के बारे में विस्तार के साथ बताने वाले हैं। अक्सर हम सभी को सुविचार सुनना और पढ़ना अच्छा लगता है।

सुविचार हमारे अंदर की प्रतिभा को निखारते हैं। सुविचार हमारे अंदर सकारात्मक सोच को विकसित करते हैं। जिससे हम प्रेरणा लेते हैं। सुविचारों को सुनकर हमारे अंदर आनंद का भाव उत्पन्न होता है।

Best 135+ Anmol Vachan Suvichar in Hindi

आज हम आपके लिए 110+ Suvichar in Hindi for Students लेकर आए हैं। जिन्हें पढ़कर और सुनकर स्टूडेंट के अंदर साहस पैदा होता है। और कुछ करने की इच्छा पैदा होती है। बेस्ट सुविचार इन हिंदी और स्टूडेंट के बारे में जाने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

बहुत आसान होता है कोई उदाहरण पेश करना,

बहुत कठिन होता है खुद कोई उदाहरण बनना।

हालात चाहे जैसे भी हो डटे रहो,

क्योंकि सही समय आने पर खट्टे आम भी मीठा में उतर जाते हैं।

जवानी में इश्क होना लाजमी है, पर वह इश्क किताबों से हो जाए,

तो दिल टूटने का जख्म नहीं कैरियर बनने का पुरस्कार मिलता है।

मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत,

सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है तोड़ने वाले को नहीं।

गलतियां भी होंगी और गलत भी समझा जाएगा यह जिंदगी है साहब,

यहां तारीफें से भी होंगी और को सभी जाएगा।

सकारात्मकता एक ऐसी सोच है,

जो हर असंभव कार्य को संभव करने का बल रखती है।

जिन 1 मिनट में नहीं बदलती,

पर 1 मिनट में लिया गया फैसला जिंदगी बदल देता है।

दूसरों के बनाए रास्तों पर चलकर आप सुरक्षित भले ही रह लें,

पर मंजिल पाने के लिए रास्ते खुद बनाना सीखे।

जीवन एक पानी जैसा है,

जिसमें आप जैसा रंग डालोगे भी उसी रंग का हो जाएगा।

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,

सफलता उन्हीं को होती है हासिल जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।

जब काटने वाले भी जाट में लग जाएं,

तो समझ जाना कि वक्त तुम्हारा है।

तुम अपनी मंजिल तय कर लो दोस्त,

रास्ता अपने आप मिल जाएगा।

Suvichar Thought
Suvichar Thought

कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत,

क्योंकि बात तो उन्हीं की होती है जिनमें कोई बात होती है।

कुछ लोग समझदार बनकर घमंड में रहे,

और कुछ लोगो ने बेवकूफ देखकर ही दुनिया जीत होगी।

भाग्य को और दूसरों को दोस्तों देना,

जब सपने हमारे हैं तो कोशिश भी हमारी होनी चाहिए।

जिंदगी मिली है तो कुछ बनकर दिखाओ,

आज वक्त खराब है तो क्या हुआ एक दिन इसे बदल कर दिखाओ।

पहचान पैदाइशी नहीं मिलती पहचान खुद से बनानी पड़ती है।

दिखावे की कोशिश मत करना,

जब परफेक्ट हो जाओगे तो खुद ही नजर आ जाओगे।

समय बड़ा कीमती है इसको व्यर्थ मत करो,

समय के रहते तकदीर बना लो जिंदगी आराम में बीतेगी।

सकारात्मक सोच रखोगे तो कोई भी काम असंभव नहीं लगेगा।

अभी तो असली उड़ान बाकी है, परिंदे का इंतिहान बाकी है,

अभी तो नापी है जमीन, अभी तो पूरा आसमान बाकी है।

गलतियां सुधारी जा सकती हैं, गलतफहमियां भी सुधारी जा सकती हैं,

मगर गलत सोच कभी नहीं सुधारी जा सकती।

शिक्षा और संस्कार जीवन के मूल मंत्र है,

शिक्षा झुकने नहीं देती और संस्कार गिरने नहीं देते।

Suvichar in Hindi with Images
Suvichar in Hindi with Images

जिंदगी में गिरने से कभी मत डरो,

क्योंकि उड़ते वही है जो गिरने की हिम्मत रखते हैं।

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो,

तो फोकस अपने काम पर करो लोगों की बातों पर नहीं है।

जो सब्र और इंतजार करना जानते हैं,

वही जीवन जीने का सही तरीका जानते हैं।

चलते रहो रास्ते पर चलने में माहिर बन जाओगे,

या तो मंजिल मिल जाएगी यह एक अच्छी मुसाफिर बन जाओगे।

जहां दूसरों को समझना कठिन हो जाए वहां खुद को समझा लेना बेहतर होता है।

इस दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं वह जो साथ रहने के लिए बजा ढूंढते हैं,

एक वह जो रिश्ता तोड़ने के लिए वजह ढूंढते हैं।

जो लोग रातों की नींद और सुकून खोते हैं वही,

एक दिन इस दुनिया का इतिहास रचते हैं।

वक्त ने फसाया है लेकिन मैं परेशान नहीं हूं,

हालातों से हार जाऊं मैं वह इंसान नहीं हूं।

डिग्री रद्दी के भाव बिक जाती है,

जब जिंदगी इंटरव्यू लेना शुरु करती है।

इनकी कीमत इंसान को दो परिस्थितियों में समझ आती है,

उस चीज को पाने से पहले और चीज को खोने के बाद।

रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनता, रिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है,

दिमाग से बनाए रिश्ते बाजार तक चलते हैं और दिल से बनाए रिश्ते आखरी सांस तक चलते हैं।

अच्छा वक्त उनको ही दो जो बुरे वक्त में आपका साथ दें।

आप की सबसे बड़ी संपत्ति आपका दिमाग है इसलिए हमेशा ऐसे ही सकारात्मक रखो।

हमेशा अकेले खड़े रहने का साहस रखो,

क्योंकि यह दुनिया हमेशा ज्ञान देती है साथ नहीं।

उड़ान तो भरनी है चाहे कई बार गिर ना पड़े,

सपनों को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।

किसी की गरीबी देश का रिश्ता मत तोड़ना,

क्योंकि जितना मान सम्मान गरीबों के घर मिलता है उतना मिलोगे घर नहीं।

खुश रहने का पहला नियम लोगों पर हमसे ज्यादा भरोसा करना छोड़ दो।

शतरंज हो या जिंदगी जीतने के लिए धैर्य रखना पड़ता है।

जिस समय मेहनत और किस्मत का मिलन होता है,

उसी समय में सफलता का जन्म होता है।

मेरी हार और जीत किसी के फैसलों की मोहताज नहीं,

हम खुद मुंह फेर लेते हैं वहां से जहां इज्जत और लाज नहीं।

सफलता में सबसे खास बात यह होती है,

कि वह हर मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है।

मुश्किलों से कह दो उलझाना करें हमसे,

हमें हर हाल में जीने का हुनर आता है।

वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करना,

क्योंकि सुबह उनकी भी होती है जिनके दिन ख़राब हों।

हर कोशिश से सफलता नहीं मिल पाती,

लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश जरूर होती है।

Suvichar Hindi Quotes
Suvichar Hindi Quotes

कोई भी रिजल्ट यह डिसाइड नहीं करता कि आपका फीचर क्या होगा,

क्योंकि दुनिया के 80% अरबपतियों के पास कोई डिग्री नहीं है।

जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है,

वहां गरीबों को भी झुकना पड़ता है।

अपने उद्देश्य के पीछे भागो,

लोग दौड़कर आपके पीछे भागेंगे।

अच्छे कपड़े पहनने से कोई आदमी बड़ा नहीं होता,

बड़ा तो वह होता है जो अच्छे विचार रखता है।

आपको वही मिलता है जिस पर आप का फोकस होता है,

तो उसी पर फोकस करो जो आपको चाहिए।

तब तक मेहनत करना मत छोड़ो,

जब तक त्यागी ही जगह पर पहुंचना जाओ।

ऊंचाई हासिल करनी है तो बाज बनो धोखेबाज नहीं।

आपके द्वारा किया गया व्यवहार,

आपके संस्कारों को दर्शाता है।

तलवार के भाव मिट जाते हैं लेकिन,

बातों का भाव हमेशा याद रहता है।

उड़ने दो मिट्टी कहां तक जाएगी,

हवा का साथ छूटे का जमीन पर ही आएगी।

समय इंसान को सफल नहीं बनाता है,

समय का सही इस्तेमाल इंसान को सफल बनाता है।

Study Thoughts in Hindi
Study Thoughts in Hindi

जिंदगी में अगर आगे बढ़ना है तो कभी निर्भय मत रहना गैरों पर,

मंजिल उन्हीं को मिलती है जो खड़े हैं अपने पैरों पर।

जो इंसान अपनी निन्न सुनने के बाद भी शांत हो,

खेसारी संसार पर विजय प्राप्त कर लेता है।

गलती जीवन का एक पन्ना है लेकिन रिश्ता पूरी एक किताब है,

जरूरत पड़ने पर गलती का एक पन्ना फाड़ देना, लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब कभी ना खो देना।

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,

कल क्या होगा कभी ना सोचे क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे।

सब का सम्मान करना आपके संस्कार हैं लेकिन,

अपने आत्मसम्मान का ध्यान रखना यह आपका अधिकार है।

आप कब सही थे इसे कोई याद नहीं रखता,

आप कब गलत थे इसे कोई नहीं भूलता।

कभी सोचे कि स्वयं को बदलना कितना कठिन है,

फिर दूसरों को बदलना कैसे सरल हो सकता है।

भाई इंसान रिकॉर्ड तोड़ता है,

जिसके रगों में खून नहीं जुनून दौड़ता है।

दरिया बनकर किसी को डुबाने से बेहतर है,

की जरिया बनकर किसी को बचाया जाए।

padhai status in hindi
padhai status in hindi

औलाद साथ छोड़ देती है लेकिन,

हमसफर जिंदगी के अंतिम पड़ाव तक साथ निभाता है।

कुछ लोग दिल के बहुत अच्छे होते हैं,

इसलिए कि वह हर जगह धोखा खा जाते हैं।

अजीब दस्तूर है जमाने का,

अच्छी यादें पेन ड्राइव में और बुनियाद दिल में रखते हैं।

क्या नाम है जीवन में कोई भी ऐसा काम नहीं है जो असंभव हो,

बस फर्क आपकी सोच का होता है।

अपने व्यक्तित्व का निर्माण कुछ इस तरह करें,

कि पाने वाला गर्व करे और खोने वाला अफ़सोस करें।

नकारात्मकता आपको छू भी नहीं सकती,

अगर आप सकारात्मकता के बारे में सोचते हैं।

जो प्यासे हो तो अपने साथ रखो अपने बादल भी,

यह दुनिया है विरासत में कुआं कोई नहीं देगा।

जिस की भाषा में सभ्यता होती है,

उसके जीवन में भव्यता होती है।

धैर्य एक कड़वा पौधा है जिसमें फल सदा ही सबसे मीठे आते हैं।

शुभचिंतक सितारों की तरह होते हैं, वह चमकते तो सदैव रहते हैं,

लेकिन दिखाई तब देते हैं जब अंधकार छा जाता है।

मत कर किसी से उम्मीद हर किसी की अपनी दुनिया है,

कोई कितना भी अपना हो पहले अपना ही देखता है।

शिक्षित और सफल लोग अक्सर कहते हैं कि हमें क्या मतलब है समाज से,

अगर यही बात बाबासाहब भी सोचे होते तो आज आप सोचने के लायक न होते।

जो लोग बाटना जानते हैं उन्हीं के पास कुछ इकट्ठा होता है,

फिल वह चाहे वह भोजन हो प्रेम हो या सम्मान।

समय न लगाएं तय करने में आपको क्या करना है,

वरना समय तय करेगा आपका क्या करना है।

जीवन में सफल होने के लिए विचार सकारात्मक रखें इरादे मजबूत रखें,

और हर क्षण प्रयास जरी रखें।

एक खुशहाल जीवन जीने के लिए यह स्वीकार करना जरूरी है,

कि जो कुछ भी हमारे पास है वही सबसे अच्छा है।

जिसने संसार को बदलने की कोशिश की वो हार गया,

जिसने खुद को बदलने की कोशिश की वह जीत गया।

लफ्ज़ों का इस्तेमाल हिफाजत से करिए,

परवरिश का वेहतर सबूत होते हैं।

जिंदगी में हमेशा सही के साथ खड़े रहे,

भले ही आपको अकेला ही क्यों न रहना पड़े।

माना मंजिल तुझसे बहुत दूर है,

पर तेरा हर एक बड़ा कदम उस दूरी को कम कर रहा है।

लक्ष्य एक होता है और रास्ते अनेक,

कभी रास्ता बंद हो जाए तो रास्ता बदलो लक्ष्य नहीं।

मंजिल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों ना हो,

रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते हैं।

शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिससे दुनिया को बदला जा सकता है।

हमेशा अच्छे लोगों की संगत में रहो,

सुनार का कचरा भी बनिए के बादाम से महंगा होता है।

अपनी पढ़ाई और समय पर अभी पसीना बहा लो बरना,

बाद में आँसू बहाने पड़ेंगे।

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है,

लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।

खुद की जिंदगी के मुश्किल वक्त और हालात से जोशी और अनुभव मिलेगा,

वह दुनिया का कोई टीचर नहीं दे पाएगा।

स्कूल और कॉलेज की जिंदगी में मजे जरूर कीजिए,

लेकिन इतने मजे भी मत कीजिए कि आपकी आगे की जिंदगी खराब हो जाए।

नशा मेहनत का करो ताकि आपको बीमारी भी सफलता वाली लगे।

आज किताबों का हाथ पकड़ लो, कल काम मांगने के लिए

लोगो के पैर पकड़ने की नौबत नहीं आएगी।

हर व्यक्ति एक हुनर लेकर पैदा होता है,

उस हुनर को दुनिया के सामने लाएं।

आपको कभी भी यह लगे कि अब मैं हार जाऊंगा,

तब एक बार यह सोचना कि आपने शुरुआत किस लिए की थी आपको जवाब मिल जाएगा।

बिना शिक्षा प्राप्त किए कोई व्यक्ति,

अपनी परम चाइयों को नहीं छोड़ सकता।

आपके लक्ष्य पंखों की तरह होते हैं, यदि आपको उड़ना है तो आपको पंख फैलाने होंगे।

प्रतिदिन की गई छोटी सी कोशिश,

एक दिन बड़ा परिणाम जरूर लाती है।

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की,

उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।

एक बार अपनी सोच बड़ी कर ली,

फिर आप बड़े बड़े लोगों के दिमाग में आने शुरू हो जाएंगे।

सिर्फ एक काम करो और एक ही प्रोफेशन रखो,

उसमें ही अपना बेस्ट दो फिर देखना सफलता जरूर मिलेगी।

तुम्हें अपनी काबिलियत की पहचान होनी चाहिए।

तुम मेहनत किसी के दबाव में करते हो या खुद के शौक से।

जीवन में आने वाली हर एक समस्या हमारे लिए को बाहर लेकर आती है।

, रात नहीं ख्वाब बदलता है मंजिल नहीं करवा बदलता है,

, जज्बा रखो जीतने का क्योंकि किस्मत बदले ना बदले पर वक्त जरूर बदलता है।

कभी निराश मत होइए, यदि आप होते हैं,

तो निराशा के साथ ही काम करते रहिए ऐसे हराने का यही उपाय है।

सोशल मीडिया में मत उलझे रहो अगर उलझना है तो किताबों में उलझे रहो,

यह किताबें आपको जिंदगी में कभी उलझने नहीं देंगी।

मंजिल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूं मैं,

मुश्किल जरूर है मगर ठहरा नहीं हूं मैं।

पढ़ाई करो मेहनत करो और एक दिन कुछ अच्छा जरूर बनो,

आज से 5 साल बाद लोग आपका हाल-चाल नहीं बल्कि आपकी हैसियत पूछेंगे।

अगर मरने के बाद भी जीना है तो एक काम जरूर करना,

करने लायक कुछ लिख जाना या लिखने लायक कुछ कर जाना।

गांव घर दोस्त सब छोड़ना पड़ता है,

सिर्फ किताबों से बातें करने के लिए।

जिंदगी तुम्हारी है चाहे तो बना लो चाहे तो मिटा दो,

अभी भी वक्त है अगर कुछ पाना है तो पूरी जान लगा दो।

क्यों रुक जाते हो दिन की मेहनत के बाद,

वक्त लगता है बीज को फसल बनने में।

सीखना बंद तो जीतना बंद हुनर है तो कदर है।

Best 60+ Suprabhat Suvichar

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Suvichar in Hindi for Students के बारे में विस्तार के साथ बताया। आशा करता हूँ आपको Suvichar in Hindi for Students के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा। इसी तरह के अन्य सुविचार की जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए “सुविचार इन” वेबसाइट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *