115+ Suvichar Image – Best Suvichar in Hindi with Images

Suvichar Image
5/5 - (1 vote)

हेल्लो दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करता हूँ आप सब बहुत बढ़िया होंगे। आज के इस लेख में हम आपको Suvichar Image डाउनलोड करने के बारे में बताएँगे। अगर आप भी Suvichar Image Download सर्च कर रहे हैं तो अब आपका इंतज़ार खत्म हुआ।

क्योंकि इस लेख में हम आपके लिए बहुत ही बेहतरीन Suvichar Image लेकर आये हैं। बहुत से लोग सुविचार पढ़ना और उसके आशावाद को अपने जीवन में लागू करना पसंद करते हैं। सुविचारो से हमारी सोच के आयाम बदल जाते हैं।

Best Suvichar in Hindi

कभी-कभी सकारात्मक विचार इतने शक्तिशाली होते हैं कि वे हमारे पूरे जीवन की दिशा बदल सकते हैं। इसलिए अगर आपको सुविचार पढना पसंद और Suvichar Image डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें क्योंकि यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

आज रस्ता बना दिया है तू कल मंजिल भी मिल जाएगी

हौसलों से भरी है कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी..!

Suvichar photo download
Suvichar Photo Download

कोशिश कर हल निकलेगा

आज नहीं तो कल निकलेगा..!

घड़ी को सिर्फ देखो मत बल्कि वह करो

जो घड़ी करती हैं बस चलते रहो..!

Suvichar Suvichar Good Morning
Suvichar Suvichar Good Morning

राते भी अच्छी होगी मंजर भी अच्छा होगा

आगे बढ़ने की हिम्मत तो कर सब कुछ अच्छा होगा..!

मजबूत होने का मजा ही तब है

जब सारी दुनिया कमजोर कर देने पर तुली हो..!

Good Morning Suvichar Photos
Good Morning Suvichar Photos

एक मुस्कान उनके लिए

जिन्हे आपकी खुशी छुटी बहुत हो..!

बदला लेने की नहीं

बदलाव लाने की सोच रखिए..!

Anmol Vachan Download
Anmol Vachan Download

जिंदगी में कुछ फैसले बहुत कठिन होते हैं

और यही कठिन फैसले एक दिन जिंदगी बदल देते हैं..!

आंख का पानी और दिल की कहानी

हर किसी को समझ नहीं आती..!

Anmol vachan wallpaper
Anmol Vachan wallpaper

जिंदगी में ज्यादा अपनापन दिखाने वाले लोग ही

सबसे ज्यादा पराए होते हैं..!

कामयाबी सुबह जैसे होती है

मांगने पर नहीं जागने पर ही मिलती है..!

Suvichar Download Image
Suvichar Download Image

Suvichar Marathi

इतना कामयाब बनो कि क्यों मजाक उड़ा रहे हैं

वह भी एक दिन शर्मिंदा हो जाए..!

समस्याएं हमारे जीवन में बिना किसी वजह के नहीं आती

उनका आना एक ही सहारा है कि हमें अपने जीवन में कुछ बदलना है..!

Suvichar download image webp
Suvichar download image webp

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है

जैसा वह विश्वास करता है वैसा ही वह जाता है..!

अज्ञानता और विचारहीनता मानवता

के विनाश के दो सबसे बड़े कारण है..!

Suvichar Hindi download
Suvichar Hindi Download

कर्म पर विश्वास रखो और ईश्वर पर आस्था

कितना भी मुश्किल समय वो रास्ता जरूर निकलेगा..!

बड़ी बस एक चीज को पाने के लिए

हजारों पर हारने को तैयार हूँ मैं..!

Suvichar Good Morning Images
Suvichar Good Morning Images

जिंदगी में अगर हर वक्त एक सा होता

तो फिर अपनों की पहचान कैसे होती है..!

जीवन में कोई निर्णय लेते समय करना गलत बात नहीं

लेकिन डर के कारण कोई निर्णय लेना गलत बात है..!

Anmol suvichar image
Anmol suvichar image

बहुत अंतर होता है बातें बनाने में

और वादे निभाने में..!

सफलता का मतलब यह नहीं कि आपको किसी से बेहतर बनना है

बल्कि आप जैसे अभी हो उससे बेहतर बनना है..!

सफलता
सफलता

सब्र रखिए खामोशी एक दिन

चीख निकलवा देगी..!

जो हमेशा कहता है मेरे पास समय नहीं है

वह व्यस्त नहीं बल्कि अस्त व्यस्त होता है..!

जो हमेशा कहता हो
जो हमेशा कहता हो

अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहो

जितना तुम सोचते हो वह उससे कहीं ज्यादा नजदीक है..!

आज जो मरने चला है कल जी कर

तो उसने भी देखा होगा..!

जो आज मरने चला है
जो आज मरने चला है

Aaj Ka Suvichar

अपनों की दिखावट और झोपड़ी की

सजावट कभी शोभा नहीं देती..!

असली खुशी बहुत सस्ती है मगर फिर भी हम

बनावटी खुशी के लिए भारी कीमत अदा करते हैं..!

असली ख़ुशी बहुत सस्ती है
असली ख़ुशी बहुत सस्ती है

उम्मीद ना कर इस दुनिया में हमदर्दी कि

बड़े प्यार से जख्म देते हैं जिससे चाहने वाले..!

हैसियत का कभी अभिमान मत करना

उड़ान जमीन से शुरू होकर जमीन पर ही समाप्त होती है..!

हैसियत का अभिमान मत करना
हैसियत का अभिमान मत करना

जो तूफानों में पल रहे हैं

वही दुनिया बदल रहे हैं..!

इस दुनिया का सारा ज्ञान व्यर्थ है

अगर हम उस पर कोई एक्शन नहीं लेते..!

इस दुनिया का सारा ज्ञान व्यर्थ है
इस दुनिया का सारा ज्ञान व्यर्थ है

जितना हो सके खामोश रहना ही अच्छा है

क्योंकि सबसे ज्यादा गुनाह इंसान से उसकी जुबान ही करवाती है..!

जितनी कम उम्मीदें होंगे

उतना ही सुखद सफल होगा..!

जितनी कम उम्मीदें होंगे
जितनी कम उम्मीदें होंगे

अकड़ और घमंड एक बीमारी है

जिसका इलाज से कुदरत और वक्त ही करता है..!

क्रोध के समय थोड़ा रुक जाए और गलती के समय थोड़ा झुक जाए

तो दुनिया की सब समस्या हल हो जाएंगी..!

क्रोध के समय थोडा रुक जाएँ
क्रोध के समय थोडा रुक जाएँ

 

परेशानी आए तो ईमानदार रहे क्रोध आए तो शांत रहें

अधिकार मिलने पर विनम्र रहे और धन आए तो सरल रहें..!

हासिल कर लीजिये या गवा दीजिए मगर

अपने स्वास्थ्य के लिए किसी का इस्तेमाल मत कीजिए..!

हासिल कर लीजिये
हासिल कर लीजिये

Life Suvichar

खूबसूरती उसमें नहीं है कि हम कैसे दिखते हैं

खूबसूरती उसमें हैं कि हम औरों के प्रति व्यवहार कैसा करते हैं..!

ताकत आवाज में नहीं अपने विचारों में रखो

क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं..!

ताकत आवाज में नही
ताकत आवाज में नही

इंसान सफल तभी होता है जब

वह दुनिया बदलने की वजह खुद को बदलने लगता है..!

मनुष्य का व्यवहार शून्य जैसा होना चाहिए

ताकि दूसरों के साथ जोड़ने पर उसकी कीमत बढ़ जाए..!

मनुष्य का व्यवहार
मनुष्य का व्यवहार

बीते हुए को नहीं बदला जा सकता है

लेकिन भविष्य अपके हाथ में हैं..!

थोड़ी फ़िक्र थोड़ी कद्र कभी-कभी खैर खबर

इन छोटी-छोटी बातों का होता है बड़ा असर..!

थोड़ी फ़िक्र थोड़ी कद्र कभी-कभी
थोड़ी फ़िक्र थोड़ी कद्र कभी-कभी

रिश्ते सिर्फ साझेदारी से नहीं चलाए जाते

बल्कि बराबर की भागीदारी से निभा जाते हैं..!

तनाव से केवल समस्याएं जन्म दे सकती हैं

समाधान खोजना है तो मुस्कुराना ही पड़ेगा..!

तनाव से केवल समस्याएं जन्म दे सकती हैं
तनाव से केवल समस्याएं जन्म दे सकती हैं

हमारी सबसे बड़ी लड़ाई तो अपने आप से होती है

उसी लड़ाई का नतीजा तय करता है कि हम जिंदगी को क्या बनाते हैं..!

कोई मेरा बुरा करे उसका कर्म है

मैं किसी का बुरा ना करूं वह मेरा धर्म है..!

कोई मेरा बुरा करे उसका कर्म है

कोई मेरा बुरा करे उसका कर्म है

Anmol Vachan Suvichar in Hindi

पागलो के झुंड में समझदारी

दिखाना भी पागलपन है..!

कुछ लोग अपनी अकड़ की वजह से अनमोल रिश्ते खो देते हैं

और कुछ लोग रिश्ते बचाते बचाते अपनी कदर खो देते हैं..!

कुछ लोग अपनी अकड़ की वजह से
कुछ लोग अपनी अकड़ की वजह से

जब इरादा बना लिया है ऊंची उड़ान का

तो देखना फिजूल है कद आसमान का..!

पैसों को पाने के लिए बहुत कुछ दबाना पड़ता है

सफलता मुफ्त में नही मिलती..!

पैसों को पाने के लिए बहुत कुछ दबाना पड़ता है
पैसों को पाने के लिए बहुत कुछ दबाना पड़ता है

Student Suvichar in English

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल में मैंने आपको Suvichar Image के बारे में बताया। आशा करता हूँ आपको Suvichar Image डाउनलोड करने के बारे में पता चल गया होगा। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

अगर आप ऐसे लेख रोजाना पढ़ना चाहते हैं तो suvicharin.com पर हमेशा विजिट करते रहें। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें एक बार कमेंट करके जरूर बताएं, मिलते हैं अगले आर्टिकल में और तब तक के लिए धन्यवाद।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *