Best 135+ Anmol Vachan Suvichar in Hindi – अनमोल वचन सुविचार
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका “सुविचार इन” वेबसाइट पर। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 110+ Anmol Vachan Suvichar के बारे में विस्तार के साथ बताने वाले हैं। नए नए सुविचार ओं को पढ़ना और सुनना हम सभी को अच्छा लगता है।
नए नए सुविचार हमारे जीवन में नई-नई प्रेरणा देते हैं। आज हम आपको विद्वान लोगों द्वारा कहे गए Anmol Vachan Suvichar के बारे में बताने वाले हैं जिन को पढ़कर आप बहुत प्रेरित होंगे। Anmol Vachan Suvichar के बारे में जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
कोई भी व्यक्ति हमारा मित्र या शत्रु बनकर संसार में नहीं आता,
हमारा व्यवहार और शब्द ही लोगों को हमारे मित्र और शत्रु बनाते हैं।
सब्र कोई कमजोरी नहीं होती,
यह वह ताकत होती है जो सब में नहीं होती।
वक्त इंसान के जीवन का सबसे बड़ा गुरु होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वह कोई और नहीं सिखा सकता।
आपके पास जो है उसकी कद्र करें,
जिस को नहीं मिलता वह तरसते हैं उसके लिए।
कोई सराहना करें या निंदा लाभ हमारा ही है,
क्योंकि प्रशंसा तेरे रुला देती है और निंदा सावधान होने का अवसर।
जिंदगी में कोई भी बार-बार नहीं मिलता है जो मिला है संभाल कर रखिए।
टेंशन डिप्रेशन और बेचैन इंसान तभी होता है,
जब मैं खुद के लिए कम दूसरों के लिए ज्यादा सोचता है।
कोई विश्वास तोड़े तो उसका भी धन्यवाद करें,
क्योंकि हमें सिखाते हैं किसी पर विश्वास सोच समझ कर करना चाहिए।
शरीर को ही नहीं अपने शब्दों को भी सुंदर रखिए लोग आपकी,
शक्ल को चाहे भूल जाएं लेकिन आपके शब्दों को नहीं भूलते।
दिल लगाने से अच्छा है तेल लगाएं,
वो भाव नहीं कम से कम छांव तो देंगे।
मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए,
खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है।
, किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं,
उसके मां-बाप द्वारा दिए गए संस्कार होते हैं।
लोगों को अच्छा समझना छोड़ दो क्योंकि,
अंदर से लोग वह नहीं होते जो ऊपर से दिखाई देते हैं।
वृक्ष की तरह बनो जो गर्मी सहने के बाद भी छाया देता है।
जिंदगी में कभी कभी बहुत कुछ एक साथ लिखा जाता है रिश्ते भी सपने भी और अपने भी।
अगर आप खुद ही खुद पर भरोसा नहीं करोगे तो कोई और क्यों करेगा।
अगर आप बोलचाल के लहजे एवं बाड़ी के महत्व को समझ ले,
तो आप सफलता के नए सोपान प्राप्त कर सकते हैं।
मन के भरोसे बैठे रहने से कुछ नहीं मिलता है इसकी वजाए,
आप कर्म करते रहेंगे तो अवश्य ही कुछ ना कुछ पाते रहोगे।
जिंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास किसी की खुशी का कारण बनना है।
फायदा बहुत गिरी हुई चीज है जिसे लोग उठाते हैं।
हर चीज उठाई जा सकती है सिवाय गिरी हुई सोच के।
दोस्त हम दर्द होने चाहिए दर्द देने के लिए तो सारी दुनिया तैयार बैठी है।
भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है,
कि कर्मो का तूफ़ान पैदा करें दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे।
रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए पर कद्र ना हो तो निभाने भी नहीं चाहिए।
मां बाप वो हस्ती हैं जिसके पसीने की एक बूंद का कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती।
इस दुनिया में कुछ टूटे या ना टूटे,
पर घमंड जरूर टूटता है।
रिश्तो का गलत इस्तेमाल कभी मत करना क्योंकि,
रिश्ते तो बहुत मिल जाएंगे पर अच्छे लोग जिंदगी में बार-बार नहीं आएंगे।
जो इंसान समय का महत्व नहीं समझता है कभी भी कामयाब नहीं हो सकता।
सफलता हाथों की लकीरों में नहीं माथे के पसीने से मिलती है।
मंदिर पाना तो बहुत दूर की बात है,
गुरुर में रहोगे तो रास्ते भी ना देख पाओगे।
परेशानी जिंदगी का हिस्सा है अगर यह नहीं आएगी तो इंसान निकलेगा कैसे,
क्योंकि यह परेशानियां ही तो हैं जो इंसान की जिंदगी जीने का सही मतलब समझाते हैं।
देर लगती है मगर समझ आ जाता है कौन कहता है नजर आ जाता है,
दिखावा करते हैं कुछ लोग अपने पन का वक्त आने पर सब समझ आ जाता है।
वह मां की ही मोहब्बत होती है,
जिसमें कभी मतलब नहीं होता।
सफलता की चाबी केवल कड़ी मेहनत है।
दिल से बड़ी कोई कब्र नहीं होती हर रोज कोई ना कोई एहसास दफन होता है।
अपने अंदर के बच्चे को हमेशा जिंदा रखिए,
हद से ज्यादा समझदारी जीवन को नीरस कर देती है।
उसके साथ रहो जिस की तबीयत खराब हो लेकिन,
उसके साथ कभी मत रहो जिसकी नियत खराब हो।
यह सिर्फ कहावत है आप अच्छे हैं तो आपके साथ अच्छा ही होगा।
सुखी वही है जिसे पता चल चुका है इस संसार में सुखी कोई नहीं है।
जिसने संसार को बदलने की कोशिश की वह हार गया,
जिसने खुद को बदलने की कोशिश की तो जीत गया।
लोग कितनी आसानी से कह देते हैं की रात गई बात गई, उनको कौन बताए,
दिल पर लगने वाली बातों को मिटाने में रात नहीं जिंदगी छोटी पड़ जाती है।
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहे वह कितना भी कमजोर क्यों ना हो।
जिस समय समस्या जन्म लेती है,
उस समय समाधान भी जन्म लेता है।
अगर अपनी औकात देखनी है तो अपने,
बाप के पैसों का इस्तेमाल करना छोड़ दो।
सफल इंसान वही है जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता है।
संबंध बड़े नहीं होते उन्हें निभाने वाले बड़े होते हैं।
जिंदगी में सुखी रहने के लिए दोस्त शक्तियों का होना जरूरी है,
पहली सहनशक्ति और दूसरी समझशक्ति।
बहुत छाले हैं उसके पैरों पर,
कमवख्त जरूर उसूलों पर चला होगा।
चलो दुखों को भुलाकर एक बार फिर जीते हैं, कब तक ऐसे जिएंगे,
चलो आज जिंदगी की शुरुआत एक मुस्कुराहट के साथ करते हैं।
कभी भी हार नहीं मानी चाहिए,
शायद अगली कोशिश आपकी कामयाबी हो।
दोबारा प्रयास करने से कभी घबराएं नहीं क्योंकि,
इस बार शुरुआत सुनने से नहीं अनुभव से होगी।
पैसे तो सिर्फ जीने के लिए होते हैं,
समझने और हंसाने के लिए इंसान की जरूरत होती है।
ऊंचा उठने के लिए पंखों की जरूरत तो पंक्तियों को दी है,
इंसान तो जितना नीचे होता है उतना ही ऊपर जाता है।
इंसान कितना भी सुंदर क्यों ना हो,
परंतु उसकी परछाई हमेशा काली होती है।
संघर्ष संस्कृति का आमंत्रण स्वीकार करता है वही आगे बढ़ता है।
अक्सर अच्छे अच्छे रिश्ते टूट जाते हैं,
क्योंकि हम लोग कुछ बुरा याद करते हैं और कुछ अच्छा भूल जाते हैं।
जहां अहम् और वहम जिन्दा रहते हैं,
वहां प्रेम और हम के रिश्ते मर जाते हैं।
किस्मत को बेकार बोलने वालों कभी किसी,
गरीब के पास बैठकर पूछना जिंदगी क्या है?
कुछ इस तरह से सौदा किया वक्त ने,
मुझसे तजुर्बे देकर मेरी मासूमियत ले गया।
जीवन हमें हर दिन में अवसर देता है, इसलिए उम्मीद है कि,
आज का दिन आपके लिए सौभाग्य और समृद्धि से भरा होगा।
ठोकर इसलिए नहीं लगती इंसान गिर जाए,
बल्कि वह तो इसलिए लगती है कि इंसान सुधर जाए।
जिंदगी में दोस्ती नहीं दोस्तों में जिंदगी होती है।
बहुत से लोग आपकी हार का इंतजार कर रहे हैं,
उन्हें सही साबित मत होने देना।
सफलता सुबह जैसी होती है मांगने पर नहीं,
नींद से जागने पर मिलती है।
यदि रिश्तो को लंबे समय तक निभाना हो तो,
लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड़ दे।
अध्यापक और जिंदगी में बस इतना ही फर्क है,
अध्यापक सबक सिखाकर इम्तिहान लेता है,
और जिंदगी इम्तिहान लेकर सबक सिखाती है।
बचपन में पैसा जरूर कम था,
पर उस बचपन में दम था।
छोटी छोटी खुशियां ही तो जीने का सहारा बनती हैं,
इच्छाओं का क्या है वह तो पल-पल बदलती है।
किसने कहा जिससे मुफ्त में मिलते हैं मुंह तो हवा भी नहीं मिलती,
एक साँस भी तब आती है जब एक साँस छोड़ी जाती है।
जो हर वक्त दूसरों पर संदेह करता रहता है,
वह व्यक्ति कभी भी खुश नहीं रह सकता।
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती और,
इमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती।
खुद को पढ़ने की कोशिश कीजिए,
सब समस्याओं का समाधान मिल जाएगा।
बढ़ते चलो अंधेरों में ज्यादा दम नहीं होता,
निगाहों का उजाला भी दिनों से कम नहीं होता।
होने वाले खुद ही अपने हो जाते हैं,
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता।
जो बीत गया उसे बार-बार याद करने से कोई फायदा नहीं है,
उठो और अपने आज के इस दिन को सबसे अच्छा बनाओ।
जिंदगी कांटो का सफर है हौसला इसकी पहचान है,
रास्ते पर तो सभी चलते हैं जो रास्ते बनाए वही इंसान है।
किसी की खामोशी को उसकी कमजोरी समझना,
इंसान की सबसे बड़ी भूल है।
सुख और दुख अपनी तकदीर से मिलते हैं अमीर या गरीबी से नहीं रोने वाली महलों में भी रोते हैं,
और हंसने वाले जोक सिंह ने भी हंसते रहते हैं।
तो बोलने का कोई तराजू नहीं होता,
सिर्फ परवाह ही बताती है कि लगाओ कितना है।
जिंदगी में अपनों से बड़ों को प्रणाम करना सीखिए,
कहा जाता है कि प्रणाम परिणाम बदल देता है।
तन से सुंदर व्यक्ति अपने भाग्य का कारण होता है,
और मन से सुंदर अपने सही कर्म के कारण होता है।
समर्पण मुश्किल नहीं है,
मुश्किल है उसे ढूंढना जो आपके समर्पण की कद्र कर सके।
आजकल कोई बड़ा आदमी बनना चाहता है,
लेकिन पहले इंसान बनना अक्सर हम भूल जाते हैं।
आपके द्वारा किया जाने वाला व्यवहार यह बताता है,
कि आपको संस्कार कैसे मिले हैं।
सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारों,
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है।
घर को बर्बाद और आवाद करने के लिए,
घर का एक सदस्य ही काफी होता है।
पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है,
सूरज अगर ना हो तो अंधेरा छा जाता है।
कदर वह है जो मौजूदगी में हो,
बाद में होने वाले को पछतावा कहते हैं।
रिश्तो की कदर पैसों की तरह कीजिए जनाब,
दोनों को गवाना आसान है और कमाना मुश्किल।
जब कोई आपको अपना समय देता है, तो याद रखें कि,
वह अपने जीवन की सबसे अमूल्य चीज आपको दे रहा है।
रिश्ता हमेशा दिल से होना चाहिए शब्दों से नहीं,
और नाराजगी हमेशा शब्दों से होना चाहिए दिल में नहीं।
जो कार्य आज तुम्हें दर्द दे रहा है,
कल वही तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत बनेगा।
हौसला होना चाहिए बस,
जिंदगी तो कहीं से भी शुरू हो सकती है।
अकेले चलना सीख लो जरूरी नहीं,
कि जो आज तुम्हारे साथ है वह आगे भी तुम्हारे साथ रहे।
यदि आपके चरण मीठे बोलो से किसी का रक्त बढ़ता है तो यह भी रक्तदान है।
बुद्धि सबके पास है चालाकी करणी है या ईमानदारी,
ये संस्कार पर निर्भर करता है।
विरोध में भी शब्दों का चुनाव ऐसा होना चाहिए,
कि कल जब गुस्सा उतरे तो खुद की नजरों में शर्मिंदा ना होना पड़े।
जिंदगी में अहमियत उसी को दो जो तुम्हारी कीमत समझता हो।
कभी टूटते हैं तो कभी विखरते हैं,
विपत्तियों से ही इंसान ज्यादा निखरते हैं।
जरूरत से ज्यादा सोचने की आदत,
इंसान की खुशियाँ छीन लेती हैं।
सुख दुःख निभाना तो फूलों से सीखो,,
बारात हो या जनाजा हमेशा साथ देते हैं।
झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया,
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होते।
इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं,
चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो तो गूंगे भी बोल पड़ते हैं।
खुशियां इखट्ठी करते करते उम्र बीत गई,
अब जाकर पता चला कि खुश तो वह लोग थे जो खुशियां बांट रहे थे।
कोई तेरे साथ नहीं तो भी गम ना कर,
दुनिया में कोई खुद से बढ़कर हमसफर नहीं होता।
अच्छे के साथ अच्छे बने पर बुरे के साथ बुरे नहीं,
क्योंकि हीरे से हीरा तराशा जा सकता है,
कीचड़ से कीचड़ साफ नहीं की जा सकती है।
मत करना भरोसा यहां किसी पर भी क्योंकि,
यह धोखे बाजो की दुनिया है यहां लोग अपने मतलब के लिए, झूठी कसमें भी खा लेते हैं।
बहुत आसान है जमीन पर मकान बना लेना,
दिल में जगह बनाने में जिंदगी गुजर जाती है।
खूबी और खामी दोनों ही होती है हर इंसान में,
जो तरासता है उसे खूब ही नजर आती है,
और जो तलाशता है उसे खामी नजर आती है।
मुझे शतरंज पसंद है क्योंकि इसका एक नियम बहुत अच्छा है,
चाल कोई भी चले पर अपने अपनों को नहीं मारते।
औरत को देने वाले उपहारों में से सबसे बेहतर उपहार है उसका सम्मान करना।
धैर्य कड़वा है लेकिन उसका फल बहुत मीठा है।
दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह किसी के दिल में किसी की दुआओं में।
सफलता रातों-रात नहीं मिलती न जाने
कितनी रातें निकल जाती है अपने लक्ष्य को पाने के लिए।
माना कि वक्त सता रहा है,
मगर कैसे जीना है वह भी तो बता रहा है।
अगर निभाने की चाहत दोनों ओर से हो तो,
जीवन का कोई भी रिश्ता विफल नहीं होता।
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।
कदर करो इस जिंदगी की जो मिली है एक बार,
तुम्हारा किया वापस आएगा तुमपे,
सही करो या बनो गुनाहगार।
जिंदगी हर किसी की खुश किस्मत नहीं होती,
कहीं होते हैं उजाले तो कहीं रंगत नहीं होती।
क्यों डरे जिंदगी में क्या होगा, हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा,
बढ़ते रहे मंजिलों की ओर हम कुछ ना भी मिले तो क्या हुआ तजुर्बा तो नया होगा।
दोस्त हम दर्द होना चाहिए, सिरदर्द बनने के लिए तो पूरी दुनिया की तैयार बैठी है।
समय के पास भी इतना समय नहीं है कि वह आपको दोबारा समय दे।
वैसे पानी है तो कोई स्वाद नहीं होता,
लेकिन जब प्यास लगती है तब इससे स्वादिष्ट और कुछ नहीं होता।
ना फिसलो इस उम्मीद में कि कोई तुम्हें उठा लेगा,
सोच कर मत दो दरिया में कि तुम्हें कोई बचा लेगा।
जिसकी सोच में आत्मविश्वास की महक है, जिसके रातों में हौसलों की मिठास है,
और जिसकी नियत में सच्चाई का स्वाद है उसकी पूरी जिंदगी मेहता हुआ गुलाब है।
मुद्दत हो गई कोई तो शख्स अब ऐसा मिले,
बाहर से जो दिखता हो अंदर से भी वैसा मिले।
यदि आपको किसी एक से शिकायत है, तो उससे बात कीजिए,
यदि आपको अधिकतर लोगों से शिकायत है तो खुद से बात कीजिए।
पुरानी आदतें कभी नया परिणाम नहीं दे सकती।
कर्म वह फल है जिस इंसान को हर हाल में काटना ही पड़ता है,
इसलिए हमेशा अच्छे दिन बोये ताकि फसल अच्छी हो।
हम परेशान क्यों हैं, दो ही कारण है।
एक हमें तकदीर से ज्यादा चाहिए और दूसरा वक्त से पहले चाहिए।
अपने कर्तव्य पर अटल रहने वाला ही सफल होता है।
बुरे कर्म करने नहीं पढ़ते हो जाते हैं,
और अच्छे कर्म होते नहीं करने पड़ते हैं।
जबरदस्ती किसी की लाइफ का हिस्सा बनने से अच्छा है,
खुद को संभालो और उसकी लाइफ से दूर हो जाओ।
किसी की संगत से यदि आपके विचार बदलने लगे,
तो समझ जाना वह कोई साधारण व्यक्ति नहीं है।
साथ कितने हैं यह जरूरी नहीं,
वक्त पर कौन साथ खड़ा होता है यह जरूरी है।
समय एक ऐसी गाड़ी है जिसमें ब्रेक भी नहीं होता और रिवर्स भी नहीं होता है।
पेड़ की डाली पर बैठा पंछी कभी भी डाल टूटने से नहीं डरता,
क्योंकि उसे डाली पर नहीं अपने पंखों पर भरोसा होता है।
[Latest] 125+ Good Morning Suvichar
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Anmol Vachan Suvichar के बारे में विस्तार के साथ बताया है। उम्मीद करता हूं आपको Anmol Vachan Suvichar पसंद आए होंगे। इसी तरह के सुविचार हम अपनी इस वेबसाइट पर लेकर आते रहते हैं। इसी प्रकार के सुविचार रोजाना पढ़ने के लिए जुड़े रहिए “सुविचार इन” वेबसाइट के साथ तक के लिए धन्यवाद।