Best 40+ एहसास सुविचार हिंदी में Feeling Quotes in Hindi
हेल्लो दोस्तों सुविचार इन वेबसाइट पर आपका स्वागत है। इस वेबसाइट पर हम आपके लिए रोजाना सुविचार के नए नए आर्टिकल लेकर आते रहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एहसास सुविचार के बारे में बताने वाले हैं। अगर आपको भी किसी अपने को एहसास दिलाना है तो यह एहसास सुविचार आपके लिए बहुत हि फायदेमंद हो सकते हैं।
सबसे बेहतरीन और दिल को छु जाने वाले एहसास सुविचार के बारे में जानने के लिए आप हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
तकलीफ मिट गई पर एहसास रह गया
खुश हूं मैं मेरे पास कुछ तो रह गया..!
कुछ मजबूत रिश्ते
बड़ी खामोशी पीछे छोड़ जाते हैं..!
वफा की फर्श पर गिरा है
जो शायरी से सब सभलना चाहता है..!
जितने भी मिले खिलाड़ी ही मिले
कोई दिल से खेल गया कोई जिंदगी से..!
दूरियां जब बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ गई
फिर उसने वो भी सुना जो मैंने कहा ही नहीं..!
जिंदगी में हजारों लोग आवाज देंगे
लेकिन नहीं बैठना जहां अपनेपन का एहसास हो..!
उलझन ने क्या बताऊं जिंदगी की
तेरे ही गले लगकर तेरी ही शिकायत करनी है..!
तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र तेरा एहसास तेरा ख्याल
तू खुदा तो नही फिर हर जगह क्यों है।
कितनी ताकत होगी उस इंसान में
जो गुस्से में होते हुए भी कभी गलत नहीं बोलता..!
किसी के ना होने का एहसास सभी को होता है
लेकिन किसी की मौजूदगी की कदर किसी को नहीं होती..!
वक्त पर बदल तो लोग जाते हैं
बदनाम भक्तों को कर देते हैं..!
जो सर के एहसास को समझता है
वही दूसरों की मदद कर सकता है..!
छुपे छुपे से रहते हैं सरे आम नहीं हुआ करते
कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं उनके नाम नहीं हुआ करते..!
ना जाने मेरा यह दिल भी किस शक्श से उम्मीद लगाए बैठा हैं
जिसे मेरे होने का जरा सा भी एहसास नहीं..!
चाहे खुशियां मेरे साथ रहे या ना रहे
बस तुम्हारा एहसास मेरी जिंदगी में हमेशा रहे..!
मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो
इंतज़ार उसका है जिसे मेरा अहसास तक नहीं..!
अगर तुम्हे मुझसे इश्क़ होता तो अबतक
तो जरूर तुम्हे मेरा एहसास हो चूका होता..!
मेरी जिंदगी की बस एक ही ख्वाहिश हैं की तू मेरे पास हो या ना हो
बस तेरा एहसास हमेशा मेरे पास हो..!
Good Morning Suvichar in Hindi
अपने एहसास से छू कर मुझे चन्दन कर दो
में सदियों से अधूरा हूँ मुझे मुकम्मल कर दो..!
एहसास बदल जाते हैं बस और कुछ नहीं
वरना एक ही दिल से होती हैं मोहब्बत और नफरत..!
मेरे सीने से लिपटे रहते हैं तेरी यादें और एहसास तेरे
जैसे लिखावट कोई लिपटी हो, किताबी पन्नों से..!
आँसू निकल पड़े ख्वाब मे उसको दूर जाते देखकर
आँख खुली तो एहसास हुआ इश्क सोते हुए भी रुलाता है..!
एहसास के दामन मे कभी आँसू गिरा के देखो
इश्क़ कितना सच्चा हे कभी आज़माँ कर देखो..!
ऐ खुदा लोग बनाये थे पत्थर के अगर
मेरे एहसास को शीशे का न बनाया होता..!
इतनी चाहत के बाद भी तुझे एहसास ना हुआ
जरा देख तो ले दिल की जगह पत्थर तो नहीं..!
मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो
इंतज़ार उसका है जिसे मेरा अहसास तक नहीं..!
एहसास बदल जाते हैं बस और कुछ नहीं
वरना मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है..!
जब लगा था ‘तीर’ तब इतना दर्द ना हुआ था
जख्म का एहसास तब हुआ, जब कमान देखी अपनो के हाथ..!
भरोसे के एहसास पर जिंदा रहती है मोहब्बत
सांसो से तो सिर्फ़ जिस्म चला करते हैं..!
तेरे जाने के बाद भी मुझे हर जगह सिर्फ तेरा ही एहसास होता है
सच बताऊ तो तेरे बिन जीना मेरे लिए बहुत मुश्किल हो रहा है..!
Good Morning Gujarati Suvichar
इतनी चाहत के बाद भी तुझे एहसास ना हुआ
जरा देख तो ले दिल की जगह पत्थर तो नहीं..!
टूट ही जाये तो बेहतर है वो बंधन
जिनमें एहसास नहीं होते..!
दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता हैं
ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं..!
हम दिल के सच्चे कुछ एहसास लिखते है
मामूली शब्दों में ही सही कुछ खास लिखते हैं..!
मौत का नही खौफ मगर एक दुआ है रब से
कि जब भी मरु तेरे होने का एहसास मेरे साथ मर जाये..!
सब भूल जाता हूँ आप के सिवा यह क्या मुझे हुआ है
क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है..!
चाहे खुशियां मेरे साथ रहे या ना रहे
बस तुम्हारा एहसास मेरी जिंदगी में हमेशा रहे..!
Best Suvichar in Hindi for Students
जब वाक्य उन्हें हमारा एहसास हुआ
तब उस वक्त उनका दिल सबसे ज्यादा उदास हुआ..!
अपनी कमियों पर भी रखो नजर
हर बार गलती दूसरों की नहीं होती..!
किसी को प्यार करना बड़ी बात नहीं
पर किसी का प्यार पाना बहुत बड़ी बात है..!
जो छोड़ गए वह वोझ थे
जो पास है वह खास है..!
सिर्फ जहर ही मौत नहीं देता
कुछ लोगो की बाते ही काफी होती हैं..!
बेस्ट शालेय सुविचार मराठी छोटे
निष्कर्ष
आज हमने इस लेख में माध्यम से आपको एहसास सुविचार बताये हैं। अब आप हमारे इस लेख को पढ़कर एहसास सुविचार हिंदी में बताये। इन सुविचारो को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। अगर आप ऐसे लेख रोजाना पढ़ना चाहते हैं तो suvicharin.com पर हमेशा विजिट करते रहें।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो हमें एक बार कमेंट करके जरूर बताएं, मिलते हैं अगले लेख में और तब तक के लिए धन्यवाद।