101+ Best India Independence Day Images – 15 August Images [2024]
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर. आज के लेख में हम “15 August Images 2023” के बारे में बताएंगे. दोस्तों अगर आप 15 अगस्त पर शायरी पढ़ना चाहते हैं, तो आप सही जगह आए हैं. क्योंकि आज के इस लेख में हम उन शायरों की शायरी आपको बताएंगे जो महान है और देश के लिए दिल को छू जाने वाली शायरी लिखते हैं. और यहां आपको बेहतरीन 15 August Images 2023 शायरी देखने को मिलेंगी. प्रत्येक शायरी की इमेज भी आपको देंगे जिससे आपका मन भावुक हो सके.
15 अगस्त 1947 को हमारा देश भारत आजाद हुआ और इस दिन जगह-जगह भारतीय झंडा हमारा प्यारा तिरंगा फहराया जाता है, और प्रोग्राम होते हैं. सबसे बड़ा प्रोग्राम दिल्ली के लाल किला पर होता है, और देश के प्रधानमंत्री द्वारा तिरंगा फहराया जाता है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 August Images 2023 इमेज में शायरी पढ़ने के लिए आप हमारे लेख को अंत तक पढ़े, जिससे आपको लोकप्रिय शायरी मिल सके और आप उनको किसी भी प्रोग्राम और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पढ़ सकते हैं.
15 August Images 2023 शायरी पढ़ने के लिए हमारे लेख को अंत तक ध्यान से पढ़े ताकि आप सभी बेहतरीन शायरी पढ़ सकें. आज भारत में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी बहुत ही धूमधाम से चल रही है, क्योंकि बहुत ही कम दिन बचे हैं इस स्पेशल दिन के आने के, इसी मौके पर कुछ लोग देश के ऊपर दोहे, गीत, कहानियां और शायरी तलाश करते हैं, जिससे कि वह भी अपने अल्फाजों में देश के ऊपर जान निछावर कर सके. आज हम आपको ऐसे ही लोकप्रिय और सबसे स्पेशल 15 August Images 2023 शायरी में इमेज लेकर आए हैं जिन्हें आप आने वाले 15 अगस्त के मौके पर पढ़कर देश के प्रति अपना प्रेम व्यक्त कर सकते हैं.
ना जिओ धर्म के नाम पर ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियो वतन के नाम पर..।
गंगा यमुना यहां नर्मदा मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा मेरा भारत सदा सर्वदा..।
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है..।
तिरंगा हमारा शान ए जिंदगी वतन परस्ती है वफा ए जमी,
देश पर मर मिटना कबूल है हमें अखंड भारत के स्वपन का जुनून है हमें..।
आन देश की शान देश की देश की हम संतान हैं,
3 रंगों से रंगा तिरंगा अपनी यह पहचान है..।
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहिब,
सरहदें कूद आते हैं यहां दफन होने के लिए..।
कुछ नशा तिरंगे की आन का कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह यह तिरंगा नशा यह हिंदुस्तान की शान का है..।
ना पूछो जमाने को क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ यह है कि हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं..।
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है..।
15 अगस्त पर छोटी सी कविता हिंदी में
हल्की सी धूप बरसात के बाद थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आपको जश्न ए आजादी 1 दिन के बाद..।
दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि मजहब बीच में ना आए कभी,
तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो वह तुमको मस्जिद तक छोड़ कर आए कभी..।
करता हूं उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है..।
मैं भारत का हरदम सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं..।
मुझे चिंता नहीं स्वर्ग जाने की,
तिरंगा हो कफन बस यही अरमान रखता हूं..।
आजादी की यह खुशियां मना कर लो यह शपथ,
कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान..।
स्वतंत्रता दिवस पर वीर रस की कविता
कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह यह तिरंगा नशा यह हिंदुस्तान के सम्मान का है..।
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..।
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपट कर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..।
यह बात हवाओं को बताए रखना रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना..।
काले गोरे का भेद नहीं इस दिल में हमारा नाता है,
कुछ और ना आता हो हमको हमें प्यार निभाना आता है..।
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं..।
यह दिन है अभीमान का है माता के मान का,
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ वीरों के बलिदान का..।
हम उन शहीदों को सलाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर हम उनको सलाम करते हैं..।
Best 75+ मोटीवेशनल एपीजे अब्दुल कलाम
लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे हर एक लहू का कतरा इंकलाब लाएगा..।
अगर मरना ही है तो मरो अपने वतन के लिए,
हसीना भी खुशी से दुपट्टा उतार देगी तुम्हारे कफन के लिए..।
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए..।
वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की तोड़ता है दीवारें नफरत की,
यह मेरी खुशनसीबी है जो मिली जिंदगी इस चमन में..।
कांटो से भी फूल खिलाए इस धरती को स्वर्ग बनाओ,
आओ सब को गले लगाए और स्वतंत्रता दिवस मनाए..।
देश पर जिसका खून ना खोले खून नहीं वह पानी है,
जो देश के काम ना आए वह बेकार जवानी है..।
15 अगस्त (2023) के लिए उर्दू में शायरी
निष्कर्ष
आज के लेख में हमने आपको 15 August Images 2023 शायरी प्रस्तुत की है. दिल को छू जाने वाली लोकप्रिय शायरी जो देश के ऊपर और देश के वीर जवानों के ऊपर कहीं गई हैं, हमने आपको प्रस्तुत की है. उम्मीद है दोस्तों आपको 15 August Images 2023 बेहद पसंद आई होंगी और आप भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन शेर और शायरी को पढ़कर देश के प्रति प्रेम प्रस्तुत कर सकते हैं. अगर आपको हमारी 15 August Images 2023 स्वतंत्रता दिवस पर शायरी अच्छी लगी हो, तो अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें और जुड़े रहे हमारे साथ. शुक्रिया!