Top 155+ Breakup Shayari | ब्रेकअप शायरी, प्यार में धोखा शायरी (2024)

Breakup Shayari
5/5 - (2 votes)

दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है. आज के लेख में हम आपको “Breakup Shayari” प्रस्तुत करेंगे. अगर आप ब्रेकअप शायरी की तलाश कर रहे हैं, तो परेशान ना हो आज हम इस लेख में सबसे बेहतरीन ब्रेकअप शायरी प्रस्तुत करेंगे जिन्हें आप पढ़ कर अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं और एक दूसरे को शेयर भी कर सकते हैं. Breakup Shayari पढ़ने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें.

आजकल लोगों ने दिल तोड़ना बहुत आसान समझ रखा है पहले हमारी जिंदगी में आते हैं फिर बहुत प्यार जताते हैं उसके बाद टाइम पास करके चले जाते हैं, फिर हमें उस थोड़ी सी मोहब्बत का कर्ज जिंदगी भर आंसुओं के जरिए चुकाना पड़ता है. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो हमारे द्वारा लिखी गई Breakup Shayari जरूर पढ़िए, जिसे पढ़कर आपके दिल को सुकून मिलेगा.

प्यार का बहुत ही खूबसूरत रिश्ता होता है, अगर कोई प्यार करे फिर दिल तोड़ कर चला जाए, फिर दिल पर जो गुजरती है उस शख्स से बेहतर कोई नहीं जानता। फिर वह हमेशा उसकी याद में पागल रहता है और बीते हुए पल याद करता है। इस बीच में लोग ब्रेकअप शायरी भी तलाश करते हैं, क्योंकि शायरी पढ़कर हमें ऐसा लगता है जैसे कि हम किसी को अपना दुख सुना रहे हो और हमें शायरी पढ़कर सुकून भी मिलता है। आज हम ब्रेकअप शायरी प्रस्तुत करेंगे इसलिए आप Breakup Shayari पढ़ने के लिए हमारे साथ अंत तक बनी रहे।

Pati Patni Ke Suvichar in Hindi

मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,,

उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया…।

पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,

पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था…।

खयाल रखते हैं जो सबकी खुशी का हर वक़्त,

तन्हा रह जाते है जिंदगी में अक्सर ऐसे लोग…।

आँसू वो खामोश दुआएँ है,

जो सिर्फ रब ही सुन सकता है..।

जितनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं,

उतनी आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते हैं..।

कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना,

जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम..।

अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना,

मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना..।

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर, दिलों को तोड़ देते हैं,

तुम मंजिल की बात करते हो, लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं..।

breakup shayari in hindi
breakup shayari in hindi

जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,

बस कोई अपना बना कर तोड़ गया…।

तेरे साथ बिताए लम्हों का ख्वाब था हमें,

वो ख्वाब तोड़ दिया अब बाकी सब धुंदला सा लगता है..।

हमें तो बस अकेलेपन से प्यार है,

छोड़ दी दुनियादारी हमें सिर्फ मौत का इंतज़ार है…।

तमन्ना रहेगी हमेशा कि हम एक ना हो सके,

और सुकून है कि मुलाकाते सुकून भरी थी..!

खत्म अपने सारे दर्द कर जाऊं,

दिल तो करता है सब कुछ छोड़कर आज ही मर जाऊं…!

मेरी जिंदगी में रोज इतने नाटक होते हैं,

देखोगे तो स्टार प्लस देखना भूल जाओगे…।

एक रोज मौत भी तेरे दर पर रोएगी ऐ मोहब्बत,

तूने इतनी बेरहमी से मारा है हमको…।

पहले वो हजार वादे करते थे मुझे पाने के लिए,

और आज सिर्फ एक बहाना ढूंढते हैं मुझसे दूर जाने के लिए…।

उम्र भर का गम हमने खुद ही कमाया है,

उस बेवफा शख्स को दिल से लगाया है..!

छोड़ गया है जो महबूब उसे कैसे मनाऊं,

इस दिल की बेचैनी को उसे कैसे दिखाऊं..!

मेरे आंसुओं का मोल एक दिन तू भी चुकाएगा,

जब तेरी तरह तुझे भी तेरा अपना छोड़ जाएगा..!

breakup quotes
breakup quotes

Best 75+ Relationship Quotes in Hindi

मै ना मुड़के कभी देखूंगा उसे आज खुद से ये वादा कर लिया,

जा ज़ी ले अपनी ज़िन्दगी मैंने तुझे खुद से जुदा कर दिया..!

तेरी जिंदगी हमेशा गुलजार रहे मेरी खुशी तेरे बाद है,

जा जी ले अपनी जिंदगी आज से तू आजाद है..!

अब वह ऑनलाइन होकर भी मैसेज नहीं करते,

जो कभी मेरे ऑनलाइन ना होने पर कॉल कर कॉल करते थे..!

हमेशा उसे मनाना चाहा उसके साथ प्यार जताना चाहा,

और एक वह है जिसने हमें सिर्फ रुलाना चाहा..!

आज हम दर्द बन गए हैं उनके लिए,

जिनके लिए कभी सुकून हुआ करते थे…!

मिट्टी में लिखें कुछ अल्फाज पानी से ही मिट जाते हैं,

वैसे ही मेरी जिंदगी से खुशियां मिटा दी है एक शख्स ने..!

छोड़कर जाने वाले तेरी खता नहीं,

इश्क क्या चीज है शायद तुझे पता नहीं…!

जो नहीं है मेरी जिंदगी में मेरे साथ अभी,

पूरी जिंदगी साथ रहेंगे उसने कहा था मुझे कभी…!

कुछ इस तरह से वो मुझसे दूर हो गई,

जान कहकर मेरी जान ही ले गई…।

breakup sad shayari in hindi boy
breakup sad shayari in hindi boy

70+ सुविचार हिंदी मे इमेज

उसे अपने पापा की इज्जत रखना जरूरी थी,

और मुझे उसे भूल पाना सबसे बड़ी मजबूरी थी…।

परेशान करता था उसे मेरा बोलना,

इसलिए मैंने तोहफे में उन्हें खामोशी दे दी…।

जिंदगी ने एक बात तो सिखा दी है,

इंसान साथ तभी देता है जब वह खुद अकेला होता है…।

कोई नहीं है इस जहां में समझने वाला मुझे,

एक आस थी तुझसे वह भी टूट गई…।

माना कि तुम कभी हमारे नहीं हो सकते,

पर तुम्हें खोने का जिक्र आज भी नहीं करते…।

मैंने भी मैसेज नहीं किया और उसने भी एक फोन नहीं किया,

हुआ यूं कि हम दोनों का रिश्ता ही खत्म हो गया…।

जिन्हें खुशी मिलती है हमसे दूर रहकर,

उनके लिए दुआ है हम उन्हें कभी ना मिले…।

अपनी पुरानी गलतियां फिर नहीं दोहराऊंगा,

लाख पुकारे तु मगर अब कभी लौट कर नहीं आऊंगा…।

दर्द तो उन्हीं से मिलता है जो अपने होते हैं,

वरना गैर तो हर गलती पर माफी मांग लेते हैं…।

बात कर लिया करो हमसे हमें ऐसे सताना जरूरी है क्या,

टाइमपास नहीं मोहब्बत करते हैं आपसे अब यह बात बार-बार बताना जरूरी है क्या..।

मनाया नहीं गया मुझसे इस बार,

उसकी नाराज़गी में आबाद कोई और था…।

shayari sad breakup in hindi
shayari sad breakup in hindi

Best 75+ बेटी के लिए स्टेटस शायरी

तुझे उजाड़कर भी तरस नहीं आया,

लोग मेरी दास्तान सुनकर रोते हैं…।

खुदा की मर्ज़ी बोलकर मुझसे बिछड़ गया,

एक शख्स खुदा के नाम पर फरेब कर गया..।

हालात कह रही है अब मुलाकात नही होगी,

मगर उम्मीद कह रही है जरा इंतजार कर…।

जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आ रही हैं,

कभी उसी ने कहा था तुम जैसी भी हो बस मेरी हो…।

दिल में आया था वो बहुत से रास्तों से,

जाने का रास्ता न मिला तो दिल ही तोड़ दिया…।

झूठी मोहब्बत वफा के वादे साथ निभाने की कसमें,

इतना सब किया तुमने सिर्फ मेरे साथ वक्त गुजरने के लिए..।

मत पूछना कभी की कैसे है हम,

सुन लो बर्बाद हो चुके है हम…।

तुमने मुझे मुझसे ब्रेकअप कर लिया चलो कोई बात नहीं,

जिसके लिए मुझसे ब्रेकअप किया है उसे कभी मत छोड़ना…।

याद है मुझे मेरे सभी गुनाह,

एक तो मोहब्बत कर ली दूसरा तुमसे कर ली..।

क्या बताऊ अपनी मोहब्बत का हाल मैं,

वो दिल में तो है मगर किस्मत में नही है…।

अनजाने में उनसे हमे मोहब्बत हो गई,

मोहब्बत करने के बाद वो हमसे दूर हो गई…।

breakup quotes in hindi
breakup quotes in hindi

80+ मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार

तेरा नाम लेकर ही चेहरे पे मुस्कान आ जाती थी,

अब तुझे याद करते है तो आंखे भर जाती है…।

पहले से ही वो वास्ता हमसे कम रखते थे,

एक हम थे जो उनसे मोहब्बत का भ्रम रखते थे…।

अगर सामने वाला झूठा नही होता,

तो मोहब्बत मैं इतना फासला नही होता..।

बिना उसके दिल का हाल कैसे बताऊ,

अब मैं अपना प्यार किसपे जताऊ..।

बिना उसके दिल का हाल कैसे बताऊ,

अब मैं अपना प्यार किसपे जताऊ…।

जरूरी नही जो खुशी दे मोहब्बत उसी से होता है,

प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वालों से भी होता है..।

जिसे अपना समझा उसने हमें समझा ही नही,

बीच राह में छोड़ गए पीछे मुड़ के देखा ही नही..।

दिल तेरा उदास क्यों है आंखों में तेरे प्यास क्यों है,

वो छोड़ गया मझधार में उससे मिलने की आस क्यों है..।

best breakup shayari attitude hindi english bf
best breakup shayari attitude hindi english bf

101+ Raksha Bandhan Shayari

नींद भी नीलाम हो जाती है सोना आसान नही होता,

किसी की यादों को भुला पाना आसान नही होता..।

हम अपने दुख और दर्द किसी को नही बताते है,

अब खुद ही रोते है तड़पते है और सो जाते है…।

यादो की कीमत वो क्या जाने जो खुद यादो को मिटा देते है,

यादो की कीमत उनसे पूछो जो, यादो के सहारे जिया करते है..।

मेरे हालात बताते है कहानी मेरी,

बेवफा निकल गई है रानी मेरी…।

जिससे मिलकर मैं आबाद हो गया,

आज उसी ने हमे बर्बाद कर दिया…।

याद करते है उन्हें हम तन्हाई में,

दिल डूबा है गमो की गहराई में…।

मेरे जख्मो पर कुछ इस तरह से मरहम लगाती है वो,

पहले इश्क़ की बाते करती थी अब दोस्त बुलाती है वो…।

मैं लोगो से मुलाकातों के लम्हे याद रखता हूं,

मैं बाते भूल भी जाऊ पर जख्मो को याद रखता हूं..।

धुंधली पड़ चुकी है हर वो याद जो तुमसे जुड़ी थी,

भूला नही पाया हर वो बात जो तुमने मुझसे कही थी…।

break up status
break up status

75+ मानव जीवन पर सुविचार

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको Breakup Shayari प्रस्तुत की, हमने आपको ब्रेकअप शायरी बिल्कुल लोकप्रिय और नए अंदाज में प्रस्तुत की है. कुछ लोग हमारी जिंदगी में आते हैं और हमारी जिंदगी से खेल कर चले जाते हैं, अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई ब्रेकअप शायरी जरूर पढ़ें और अपने स्टेटस पर लगाएं और एक दूसरे को भेजें.

उम्मीद करते हैं दोस्तों Breakup Shayari आपको पसंद आई होंगी. अगर आपके मन में भी कोई Breakup Shayari है तो नीचे कमेंट में जरूर लिखें. ऐसे ही प्यार मोहब्बत में दिलचस्प शायरी पढ़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और हमारे साथ जुड़े रहे. धन्यवाद!

3 Comments

  1. आज टूटता एक तारा देखा
    बिल्कुल मेरे जैसा था,
    चांद को कोई फर्क नही पड़ा
    बिल्कुल तेरे जैसा था।

  2. ना उसके पास रहता हूँ
    ना तेरे पास रहता हूँ
    सुधर गया हूँ अब मैं
    अब मेरे पास रहता हूँ
    Awesome Collaction of Breakup Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *