Best 155+ Alone Shayari | अलोन शायरी स्टेटस (2024)

Alone Shayari
3/5 - (1 vote)

अपनी वेबसाइट पर आपका स्वागत करते हैं। दोस्तों आज के लेख में हम “Alone Shayari” प्रस्तुत करेंगे। अगर आप अलोन शायरी की तलाश में है, तो परेशान ना हो आज हम बहुत ही दिलचस्प और नई अलोन शायरी लेकर आए हैं। Alone Shayari पढ़ने के लिए हमारे लिए को अंत तक पढ़े, ताकि आप सभी शहरी अच्छे से बढ़ सके।

दोस्तों अकेलापन एक ऐसा है जो नाही इंसान को सोने देता है और ना ही जागने देता है, और किसी काम में मन भी नहीं लगता आजकल लोग पहले तो बहुत प्यार जताते हैं फिर ब्रेकअप कर लेते हैं किसी की हस्ती खेलती जिंदगी से खेल जाते हैं और उसको हमेशा के लिए अकेला कर देते हैं। ऐसे ही आज हम आपके लिए अलोन शायरी लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपको अच्छा प्रतीत होगा।

प्यार का बहुत ही अनमोल रिश्ता होता है, अगर कोई प्यार करे फिर दिल तोड़ कर चला जाए, फिर दिल पर जो गुजरती है उस शख्स से बेहतर कोई नहीं जानता। फिर वह हमेशा उसकी याद में पागल रहता है, और भाई अकेले जिंदगी गुजारना पसंद करता है। कुछ लोग किसी की हस्ती खेलती जिंदगी को अकेला जंगल बना जाते हैं। चाहिए दोस्तों बिना देरी के Alone Shayari प्रस्तुत करते हैं। अलोन शायरी पढ़कर आपके मन को शांति मिलेगी।

101+ Raksha Bandhan Shayari

न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,

वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं..।

काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,

किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते…।

अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,

खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ…।

एक तुम्हीं थे जिसके दम पे चलती थी साँसें मेरी,

लौट आओ जिंदगी से वफा निभाई नहीं जाती…।

वो मन बना चुके थे हमे छोड़ जाने का,

किस्मत तो सिर्फ उनके लिए एक बहाना था..।

छिपाकर दर्द अपना रोज मौत के करीब हो रहा हूं,

तेरे लौट आने के इंतजार में आज भी रो रहा हूं..!

alone sad shayari in hindi
alone sad shayari in hindi

Best 55+ सहनशक्ती सुविचार इन हिंदी

होती जो अगर कोई कीमत तुम्हें पाने की,

खुद को बेच देता लेकिन तुझे नहीं खोता..!

मेरी इकलौती ख्वाहिश जाने क्यों टूट गई,

जो थी दिल के सबसे करीब वो ही मुझसे रूठ गई..!

किसी के लिए कितना भी Loyal और Honest क्यों ना रह लो,

तुमसे दिल भरने के बाद तुम ठुकरा दिए जाओगे..!

खुद को तबाह करूं यह कभी हिम्मत नहीं हुई,

मैं वही हूं जिससे आज तक उसे मोहब्बत नहीं हुई..!

जो अकेले रहना सीख जाते है,

उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती…।

बहुत अकेले होते हैं वो लोग,

जो खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते हैं…।

हम वहां काम आएंगे,

जहां तुम्हारे अपने अकेला छोड़ जाएंगे..।

अनजान से रास्तों पर अकेली जा रही हूं,

तेरी मोहब्बत में पागल होकर दर-दर की ठोकरें खा रही हूं…।

alone sad shayari
alone sad shayari

Human Life Quotes in Hindi

घिरा हुआ हूं लोगो से, फिर भी अकेला हूँ मै…।

काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,

किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते…।

अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,

अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है…।

अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं,

कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है…।

अकेला छोड़ ही रही हो तो,

पहले इसकी वजह तो बता दो…।

तुम क्या जानो हम अपने आप में कितने अकेले है,

पूछो इन रातो से जो रोज़ कहती है के खुदा के लिए आज तो सो जाओ…।

अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,

अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है…।

आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,

साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है..।

कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर,

अगर तुम देख लेते तो कभी तन्हा न छोड़ते मुझे…।

zindagi alone shayari
zindagi alone shayari

Best 75+ Raksha Bandhan Images

तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है,

आखरी सास तक तेरा इंतजार करू…।

हालात खराब हो तो अपने ही,

गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है…।

यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है मगर,

रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है…।

मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है,

मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है.

सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो,

मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है…।

वो इंसान दुनिया जीतने की हिम्मत रखता है,

जो इंसान अकेले चलने की हिम्मत रखता है..।

तू उदास मत हुआ कर इन हजारों के बीच,

आख़िर चांद भी अकेला रहता हैं सितारों के बीच…।

बारिश की हर एक बूंद को पता है,

कि अकेलापन क्या होता है…।

बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए,

इस टूटे दिल से तेरी यादे दूर हो जाए…।

कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे,

मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं…।

alone shayari english
alone shayari english

Best 75+ बेटी के लिए स्टेटस शायरी

छुपी होती है लफ्जों में गेहरी राज की बातें,

लोग शायरी या मजाक समझ के बस मुस्कुरा देते हैं…।

खुद से ही बातें हो जाती है अब तो,

लोग वैसे भी कहा सुनते है आज कल…।

बारिश की बूंदों के जैसा टपकता है मेरी आंखों से पानी,

तन्हा हो जाती हूं हर पल जब आए तेरी याद पुरानी..!

जिन्हे पता है अकेलापन क्या होता है,

वो दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं…।

एक चाहत होती है, जनाब अपनों के साथ जीने की,

वरना पता तो हमें भी है कि.. ऊपर अकेले ही जाना है..।

महफ़िल से दूर मैं अकेला हो गया,

सूना सूना मेरे लिए हर मेला हो गया…।

एक महफ़िल में कई महफ़िलें होती हैं,

शरीक जिस को भी पास से देखोगे अकेला होगा…।

खुद में काबलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब,

सहारे कितने भी अच्छे हो साथ छोड़ जाते है…।

सिर्फ तेरे इश्क की गुलामी में हूं आज भी,

वरना ये दिल एक अरसे तक नवाब रहा है…।

ना जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की,

वजह ही नहीं मिल रही मुस्कुराने की…।

अकेला शायरी 2 लाइन attitude
अकेला शायरी 2 लाइन attitude

101+ Best India Independence Day Images

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,

हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है…।

न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,

वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं…।

अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में,

सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं…।

बहुत ज्यादा तड़पाती हैं तुम्हारी यादे,

सो जाऊ तो जगा देती हैं, उठ जाऊ तो रुला देती हैं…।

ये ठीक है मरता नहीं कोई जुदाई में,

खुदा किसी को किसी से मगर जुदा न करे…।

तन्हाई की आग में कहीं जल ही न जाऊँ,

के अब तो कोई मेरे आशियाने को बचाले…।

मैं तन्हाई को तन्हाई में तनहा कैसे छोड़ दूँ,

इस तन्हाई ने तन्हाई में तनहा मेरा साथ दिया है…।

मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,

मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है…।

alone shayari 2 lines in english hindi
alone shayari 2 lines in english hindi

मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने Alone Shayari प्रस्तुत की हैं. धोखा मिलने के बाद कुछ लोग दुनिया में अकेले हो जाते हैं, आजकल प्यार में भी धोखा मिल रहा है इसीलिए दोस्तों हमने अलोन शायरी प्रस्तुत की हैं। आप इन Alone Shayari को पढ़ सकते हैं तथा अपने स्टेटस पर भी लगा सकते हैं। दोस्तों उम्मीद है आपको अलोन शायरी पसंद आई होंगी, अगर आपको Alone Shayari पढ़कर अच्छा लगा हो तो इनको आगे जरुर शेयर करें और हमारे साथ जुड़े रहे। धन्यवाद!

One Comment

  1. मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,
    मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है..!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *