Best 75+ Shayari for Beautiful Girls शायरी फॉर गर्ल्स [2024]

Shayari for Girls
Rate this post

स्वागत करते हैं आपका हमारी वेबसाइट पर। दोस्तों आज के लेख में हम आपको Shayari for Girls प्रस्तुत करेंगे। अगर आप शायरी फॉर गर्ल्स की तलाश कर रहे हैं या गर्ल्स को जवाब देने के लिए शायरी ढूंढ रहे हैं तो आप फिक्र ना करें, हम आपके लिए दिल को छू जाने वाली और एटीट्यूड Shayari for Girls लेकर आए हैं। दोस्तों शायरी फॉर गर्ल्स को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

आजकल कुछ ऐसी लड़कियां होती है जिन्हें अपनी अदाएं और अपना एटीट्यूड दिखाना बेहद पसंद होता है, और भी अपने स्टेटस या पोस्ट के जरिए भी अपना एटीट्यूड और अपनी बात कहती हैं, तो ऐसे ही हम दिल को छू जाने वाली लड़कियों के लिए Shayari for Girls लेकर आए हैं अगर आप शायरी फॉर गर्ल्स पढ़ने में रुचि रखते हैं तो हमारे साथ अंत तक बनी रहे और शायरी का मजा ले।

इससे पिछले आर्टिकल में हमने इंस्टाग्राम शायरी प्रस्तुत की है। अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए शायरी की तलाश कर रहे हैं, तो हमने नीचे लिंक दे रखा है इस पर क्लिक करके आप उस आर्टिकल को आसानी से पढ़ सकते हैं चली दोस्त बिना देरी के Shayari for Girls आपको प्रस्तुत करते हैं। शायरी फॉर गर्ल्स पढने के लिए आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

Top 110+ Instagram Shayari 

हुस्न वालों को संवरने की ज़रूरत क्या है,

वो तो सादगी में भी कयामत की अदा रखते है…।

मेरी भोली शकल पे मत जाइओ, अगर मैं A For Atiitude दिखाने पे आ गई,

तो तुझे तेरी A फॉर औकात नज़र आ जाएगी…।

औकात नहीं थी ज़माने में जो मेरी कीमत लगा सके,

कम्बख्त इश्क़ में क्या गिरे, मुफ्त में नीलाम हो गए…।

उनकी बातों का अजी क्या कहिये,

अल्फ़ाज़ फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं…।

उनके चेहरे की चमक इतनी है,

कि हर किसी की सूरत उनके सामने फीकी है…।

अपना दर्द छुपा कर स्माइल फेस के साथ,

जीने में लड़कियां ही एक्सपर्ट होती हैं…।

ये न सोच के तेरे काबिल नहीं हैं हम,

तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम…।

अपनी हसीन सूरत को पर्दे में छुपा लिया करो,

हम गुस्ताख़ लोग है नज़रों से चूम लिया करते है…।

shayari beautiful face
shayari beautiful face

110+ Baat Nahi Karne Ki Shayari

हम फेमस हैं इसकी वजह हमारा ऐटिटूड है,

जो हमें जान लेता है वो हम पे जान देता है…।

हम तो फना हो गए उनकी आँखे देखकर,

ना जाने वो आइना कैसे देखते होंगे…।

माना में कुछ ख़ास नहीं,

लेकिन मेरी जैसी किसी में बात नहीं…।

अब ख़ुशी है न कोई दर्द रुलाने वाला,

हम ने अपना लिया है हर रंग ज़माने वाला…।

ये आंखे नही तुम्हारी 2 धारी तलवार है,

जो भी रुकता है इन पर मर के ही निकलता है…।

सुकून की तलाश में तुम्हारी आँखों में झाँका था हमने,

किसे पता था कम्बखत दिल का दर्द और बढ़ जाएगा…।

सुनपगले मेरी भीगी हुई ज़ुल्फ़ों की कसम,

मैं जहाँ बाल_निचोडु वहां मयखाने बन जाये…।

चेहरा हसीन गुलाबों सा मिलता-जुलता है,

नशा पीने से ज़्यादा तुमको देखने से चढ़ता है…।

तू ज़रा सी कम खूबसूरत होती,

तो भी बहुत खूबसूरत होती…।

बहुत पापड़ बेलने पड़ते है किसी का होने के लिये,

में कोई मैगी नहीं हूँ जो दो मिनट में तुम्हारी बन जाऊँ..।

देख पगले मैं बिंदास लड़की हूँ,

अपनी नहीं सुनती तो तेरी क्या सुनूंगी…।

में बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानती हूं,

तय तुम्हे करना हे की आप कौन सी धुन पर नाचोगे…।

ना जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,

तुझे सामने से ज़्यादा छुपकर देखना अच्छा लगता है…।

hindi love shayari girlfriend
hindi love shayari girlfriend

Best 105+ 2 Line Shayari in Hindi

शुक्र करो की हम दर्द सहते है, लिखते नहीं,

वरना कागज़ों पर लफ़्ज़ों के जनाज़े उठते…।

बेटा मेरे सामने भौंकने की गलती की,

तो ठोकने में समय नहीं लगाऊंगी..!

ना किसी की जान ना किसी की शहजादी,

जो मुझ पर लाइन मारेगा मैं हूं उसकी बर्बादी…।

हमारे तेवर ही ऐसे हैं जनाब,

हम कभी किसी के फेवर में नहीं बोलते…।

हम तो हमेशा आगे ही चला करते है,

पीछे चलने का शौक तो इन लड़को को है…।

चाहे कितने ही दाग लगा लो हम पर,

हम चांद की तरह रोशन ही रहेगें…।

हम लडकिया बस मेकअप से नहीं,

अपने रुतबे से भी चमकती है…।

किसी ने मुझसे पूछा तुम्हारा चरित्र कितना साफ है,

मैंने कहा जितनी तुम्हारी सोच…।

अकड़ में रहने वालों थोड़ा दूर रहे,

हमारी पकड़ में आ गए तो जकड़ कर रख देंगे…।

चश्मा लगाने के दो फायदे है,

बंदी खूबसूरत भी लगती है और मासूम भी…।

love shayari in hindi for girlfriend
love shayari in hindi for girlfriend

Best 155+ Alone Shayari

हमारी खामोशी पर इतना मत इतराओ,

हम शिकार किसी से बात करके नहीं करते…।

हमने तो सीखा है बस बेखौफ मुस्कुराओ,

भाड़ में जाए दुनिया जो जलता है उसे और जलाओ..!

वो काम भला क्या काम जिसमे दिल रो जाए,

और वो इश्क़ भला क्या इश्क़ जो आसानी से हो जाए…।

हमें कितने ही पतथर मार लो,

हमे लगने वाला एक भी नहीं है..।

हाँ ये सच है कि मैं बहुत मुस्कुराती हूँ,

और ये भी सच है कि इसी बहाने अपने दर्द को भी छिपाती हूँ…!

यह मत सोच भूल गई हूं वक्त का इंतजार कर,

जो तूने मुझे दिया है सुत समेत तुझे लौटाऊंगी..!

खुद से पहले हमें ये रिश्ते निभाने है,

बस यही हमारे ज़िन्दगी के फ़साने है…।

मुझे दिलासे की ज़रूरत नही,

चाहिए तो बस दुनिया का भरोसा…।

हमें किसने क्या कहा सब याद है,

कुछ टाइम रुक जा बस अपने वक्त का इंतजार है…।

पहनावा अदब रखती हूं लहजा नर्म रखती हूं,

तूफानों का भी रुख मोड़ दूं मैं अपने अंदर वह हुनर रखती हूं..!

shayari on beauty in english
shayari on beauty in english

Top 155+ Breakup Shayari

हमसे मिलना सौभाग्य की बात है,

और बेटा यह तेरे भाग्य में नहीं है..!

किसी को घायल करने के लिए नजरें ही काफी है,

हथियारों की जरूरत कमजोरो को पड़ती है शेरनीयों को नहीं..!

लड़की हूं इस भ्रम में मत रहना,

मेरे चूड़ी पहनने वाले हाथ गोली दागना भी जानते हैं..!

यह खबर छपवा दो अखबार में,

मुझे इंटरेस्ट नहीं इश्क के कारोबार में..!

जिंदगी के हर मोड़ पर जीत का एहसास रखती हूं,

हां मैं वही हूं जो सिर्फ खुद से आस रखती हूं..!

हमें तेवर दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती,

लोग तेवर देखने से पहले ही हमारे फेवर में बोलने लगते हैं..!

तू मेरी चाहत बने तुझमें ऐसी कोई बात नहीं,

मैं रोऊं तेरे लिए इतनी तेरी औकात नहीं..!

अपना अंदाज दुनिया से जुदा है,

इसी अंदाज़ पर तो दूरियां फिदा है..!

मैं जैसी हूं वैसी ही रहूंगी,

जिसे दिक्कत है वह भाड़ में जा सकता है…।

भरोसा जो मैं हर किसी के ऊपर कर लेती थी,

आज खुद पर भी करने से डरती हूँ…।

shayari on beautiful face
shayari on beautiful face

Best 101+ Raksha Bandhan Status

धीरे भोको यह शेरनियों का इलाका है,

शांत है इसका मतलब यह नहीं कि दहाड़ भूल गए..!

हम तो सिर्फ अपनी राह पर चलने वाले हैं,

फिर भी करोड़ो हमसे जलने वाले हैं..!

दिल लगाना भी आता है और Aag भी,

बेटा जिगर भी रखती हूं और Swag भी..!

मेरी फैमिली के लिए मैं एक ताकत हूं,

और जो मुझसे पंगा ले उनके लिए मैं बहुत बढ़िया आफत हूं..!

अब जो मन करेगा वह किया जाएगा,

बाकी कौन साथ है कौन खिलाफ है सब देखा जाएगा..!

लोगों से कह दो अपना लहजा नर्म रखें,

वरना हम गर्म हो गए ना तो बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे..!

ना किसी से बराबरी ना किसी की होड़,

अपनी जिंदगी है रोज करेंगे अपनी मौज..!

किसी का एहसान मैं लेती नहीं,

और जब करती हूं तब गिनती नहीं..!

हमें तुमसे कोई शिकायत नहीं है,

क्योंकि मेरी शिकायत के भी तू लायक नहीं है..!

मेहनत भी दबाकर करूंगी और दिल भी लगाऊंगी,

पैसा इतना कमाऊंगी की सबसे पहले BMW खरीदकर लाऊंगी..!

shayari for girlfriend
shayari for girlfriend

Top 65+ Emotional Shayari 

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने आपको Shayari for Girls प्रस्तुत की हैं। कुछ लड़कियों के बारे में लिखने के लिए सबसे बेहतर है उनको शायरी में जवाब देना इसलिए हमने आपको शायरी फॉर गर्ल्स प्रस्तुत की। उम्मीद करते हैं आपको Shayari for Girls पसंद आई होंगी अगर आपको शायरी फॉर गर्ल्स अच्छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को आगे जरुर शेयर करें और रोजाना ऐसे ही दिल को छू जाने वाली शायरी पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ धन्यवाद!

आज हम आपको Shayari for Girls प्रस्तुत करेगे। अगर आप शायरी फॉर गर्ल्स पढना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *