Best 105+ 2 Line Shayari in Hindi – दो लाइन शायरी इन हिंदी [2024]
हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है। आज के लेख में हम आपको “2 Line Shayari in Hindi” प्रस्तुत करेंगे। दोस्तों अगर आप दो लाइन शायरी इन हिंदी पढ़ना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। दोस्तों हम आपको 2 Line Shayari in Hindi पढ़ने को देंगे, आप इन शायरी को पढ़कर अपने व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर स्टेटस भी लगा सकते हैं। आप दो लाइन शायरी इन हिंदी को पढ़कर अपने दिन को सुकून से गुजार सकते हैं।
अगर आपको किसी से प्यार का इजहार करना हो या फिर अपने टूटे हुए दिल का दर्द बयां करना हो, तो 2 Line Shayari in Hindi के लिए एक दवा है, जिसको आप पढ़ कर या जिससे आप बात करना चाहते हैं उसको भेज कर सुकून पा सकते हैं। दो लाइन शायरी इन हिंदी को पढ़कर आपका मूड बदल सकता है और इन शायरी को आप अपने स्टेटस पर लगा कर भी उस शख्स को दिखा सकते हैं जिससे आप इजहार करना चाहते हैं या फिर अपना दर्द बयां करना चाहते हैं।
दोस्तों बिना देरी किए 2 Line Shayari in Hindi शुरू करते हैं, जिससे कि आप इन लोकप्रिय और दिल को छू जाने वाली शायरियों का आनंद ले सके। दो लाइन शायरी इन हिंदी हर दर्द की दवा है आप इनको पढ़कर अपना दिन अच्छा गुजार सकते हैं। दोस्तों 2 Line Shayari in Hindi को अंत तक ध्यान से पढ़ें ताकि सभी शायरी आपको अच्छे से समझ आ सके।
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर किसी बहाने से…।
मरे तो लाखों होंगे तुझपर,
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ…।
सारी दुनिया से मुलाकातें एक तरफ,
तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ…।
उसने पूछा विरासत में क्या चाहिए,
हमने कहा दिल की हर धड़कन…।
ये जो हालात है, यकीनन एक दिन सुधर जाएंगे,
पर अफसोस के कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे…।
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं…।
लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है,
शायद उन्होंने मेरा हदों से गुजरना नहीं देखा…।
कौन तोलेगा हीरों में अब तुम्हारे आंसू फ़राज़,
वो जो एक दर्द का ताजिर था दूकान छोड़ गया…।
रुक-रुक के लोग देख रहे है मेरी तरफ,
तुमने जरा सी बात को अखबार कर दिया…।
मैं अगर टूट भी जाऊं तो आइना हूँ,
तुम मेरे बाद भी हर रोज़ संवरते रहना…।
खुद से थोड़ी सी जो तू वफादारी कर ले,
आईना देखने की हर रोज फिर जरूरत नहीं तुझे…।
जिन की नजरों में हम नहीं अच्छे,
कुछ तो वो लोग भी बुरे होंगे…।
जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को,
अब जिसको शिकायत हो वो अपना रास्ता बदल ले…।
कितने अजीब है जमाने के लोग,
खिलौना छोड़ कर जज्बातों से खेलते है…।
अब मेरे हाल चाल नहीं पूछते हो तो क्या हुआ,
कल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था…।
बदल जाते है वह लोग वक़्त की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त दिया जाए…।
कुछ तन्हाईयां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं…।
Best 75+ बेटी के लिए स्टेटस शायरी
यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी ज़िंदगी,
हादसा ये भी कम नहीं कि हमें मौत न मिली…।
न जाने कौन से झोंके में मेरी खुशबू हो,
तुम अपने घर का दरीचा सदा खुला रखना…।
ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है साथ कभी कभी,
कुछ मजबूरियां मुहब्बत से भी ज्यादा गहरी होती है…।
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम,
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम…।
नहीं चाहिए कोई दूसरा ख़्याल,
ज़हन में मेरे बसा है सिर्फ़ तू ही तू…।
दुनिया की नज़रों से किनारा करके,
हमने रखा हैं, खुद को तुम्हारा करके…।
मैं शायद हूं, यकीन तुम हो,
मेरे चेहरे पे ठहरी, एक हसी तुम हो…।
हाल पूछो तो बताऊं किस हाल में हूं,
जब से देखा है तुझे तेरे ही ख्याल में हूं…।
दिल का दर्द आँखों से बयान होता है,
ज़रूरी नही कि हर जख़्म का निशान होता है…।
Best 75+ मोटीवेशनल एपीजे अब्दुल कलाम
कुछ नहीं चाहा था उसे छोड़कर,
सबकुछ मिला बस एक उसे छोड़कर…।
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही,
ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नही…।
जिंदगी से भागते भागते एक मोड़ ऐसा आता है,
जब आगे बढ़ने से पहले आपको रुकना पड़ता है…।
जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है मुझे,
पर सुना है सादगी में लोग जीने नहीं देते…।
थमती नहीं है जिंदगी यहां किसी के बिना,
पर गुजरती भी नहीं है अपनों के बिना…।
बहुत खूबसूरत वो सर्द रातें होती हैं,
जब उनसे दिल की बातें होती हैं…।
मेरी जिंदगी में खुशियां बस तेरे ही बहाने से है,
आधी तुझे सताने और आधी तुझे मनाने से है…।
हकीकत नहीं तो ख्वाब बनकर मिला करो,
तुम कभी तो चांदनी रात बनकर मिला करो…।
आज क्यों तकलीफ होती है तुम्हें बेरुखी की,
तुम्ही ने तो सिखाया है कैसे दिल जलाते हैं…।
मेरे साथ चलना है तो दर्द सहने के आदी बन जाओ,
मेरा मसला है काँटों से खेलना और तुम फूल जैसी हो…।
गहराई जख्म की किसी को दिखाता नही हूं,
माफ़ तो कर देता हूं मगर मैं भुलाता नही हूं…।
घर से निकलो तो पता जेब में रखकर निकलो,
हादसे इंसान की पहचान तक मिटा देते है…।
इक चाहत है तुम्हारे साथ जिंदगी बिताने की,
वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी…।
हर वक्त मिलती रहती है इक अनजानी सी सजा,
मैं कैसे पूछूं तकदीर से की मेरी खता क्या है…।
क्या बताऊं कैसी परेशानियों में हूं,
काग़ज़ की एक नाव हूं और पानियों में हूं…।
इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है,
बिल्लियाँ तो बस यूँ ही बदनाम हैं…।
ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी,
पर हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी…।
खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है,
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते…।
तू कहे तो तेरे इक इशारे पर चांद जमीं पर उतार दूं,
प्यार में गर दगा करे जो तू तेरे सारे दांत तोड़ दूं…।
थकने लगा हूं में इस रास्ते की थकान से,
मंजिल का पता पूछ रहा हूं में आसमान से…।
हजारो महफ़िल है, लाखो के मेले हैं,
पर जहाँ तू नहीं वहाँ हम बिल्कुल अकेले हैं..।
ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी,
पर हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी…।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा…।
मोहब्बत समझदार हो गयी है,
हैसियत देख कर आगे बढ़ती है…।
बदल जाते है वह लोग वक़्त की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त दिया जाए…।
किस-किस के नाम इल्जाम दें हम अपनी बर्बादी का,
उस दिन बहुत लोग आए थे आशीर्वाद देने शादी का..।
मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही,
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की…।
कुछ तन्हाईयां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं…।
ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है साथ कभी कभी,
कुछ मजबूरियां मुहब्बत से भी ज्यादा गहरी होती है…।
ना तो अनपढ़ रहे न ही काबिल हुऐ हम,
खामखा ऐ इश्क तेरे स्कूल में दाखिल हुए हम…।
Best 101+ Raksha Bandhan Status
तुझे शिकायत है की मुझे बदल दिया वक़्त ने,
कभी खुद से भी सवाल कर क्या तू वही है..।
बड़ी हसरत थी कोई हम्हे टूट कर चाहे,
लेकिन हम ही टूट गए किसी को चाहते चाहते…।
आज क्यों तकलीफ होती है तुम्हें बेरुखी की,
तुम्ही ने तो सिखाया है कैसे दिल जलाते हैं…।
एक बात सिखाई है. तजुर्वे ने हमें,
एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवा है…।
खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है,
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते…।
हालात कह रहे है अब वो याद नही करेंगे,
ओर उम्मीद कह रही है थोड़ा और इंतजार कर…।
किससे पैमाने वफ़ा बाँध रही है बुलबुल,
कल न पहचान सकेगी गुल-ए-तर की सूरत…।
बुरा तो तब लगता है, जब हम एक ही इंसान से,
बात करना चाहते हो और वो हमे इग्नोर करता है…।
मौसम भी इशारा करके बदलता है,
लेकिन तुम अचानक बदले हो हमें यक़ीन नहीं आता..।
नाराजगी चाहे कितनी भी क्यों ना हो,
पर तुझे छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नहीं रखते..।
जान गया वो हमें दर्द में भी मुस्कुराने की आदत है,
इसलिए वो रोज़ नया दुःख देता है मेरी ख़ुशी के लिए…।
कौन कहता है नफ़रतों मैं दर्द होता है,
कुछ मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है…।
जिनके करीब जाना चाहते थे वो दूर होते चले गए,
और जो दूर थे हमसे वो करीब आ गए…।
सकूं कहाँ ढूँढे इस जहान में,
क्यूंकि लोग दिल से भी दिमाग का काम लेते हैं…।
उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी डालूं,
हमने कहा बस आपने छू लिया ये मीठी हो गयी…।
उस की यादों में क्या खीचाव है,
उसको याद करते ही हवा ग़मगीन हो जाती हैं…।
तुमको देखूं तो मुझे प्यार बहोत आता है,
ज़िंदगी इतनी हसीन पहले तो नही लगती थी…।
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है,
गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है…।
वो चले गए मुझे कोई ग़म नहीं,
क्यूंकि उन्होंने रुकने का कोई वादा नहीं क्या था…।
वो कहती थी तेरे बिना मेरा समय नहीं पास होता,
आज वो कैसे टाइम पास करती होगी…।
बिना वजह हम तेवर नहीं दिखाते,
मगर सही वजह पे तेवर के साथ वार भी करते हैं…।
तोड़ लाऊंगा तारे तुम्हारे लिए,
पलट दूंगा ये दुनिया मैं तुम्हारे लिए…।
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं…।
तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ…।
जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा अच्छा आपके लिए कोई नहीं हो सकता…।
मुझे तू चाहे तेरा साथ चाहिए जिसे थाम कर,
मैं पूरी जिंदगी बिता दूँ वो वाला हाथ चाहिए…।
कहने को तो मेरा दिल एक है लेकिन,
जिसको दिल दिया है वो हजारो में एक है…।
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम…।
नफरत करोगे तो भी आउंगा तेरे पास,
देख तेरे बगैर रहने की आदत नहीं मुझे..।
110+ Baat Nahi Karne Ki Shayari
निष्कर्ष
दोस्तों आज के लेख में हमने आपको 2 Line Shayari in Hindi प्रस्तुत की हैं। दो लाइन शायरी इन हिंदी आप अपने फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम स्टेटस पर लगा सकते हैं, और आप जिसको अपने दिल की बात कहना चाहते हैं, तो शायरी भेज कर भी कह सकते हैं। उम्मीद करते हैं दोस्तों 2 Line Shayari in Hindi आपको पसंद आई होगी। अगर आपको दो लाइन शायरी इन हिंदी अच्छी लगी हो तो, इस आर्टिकल को आगे जरुर शेयर करें। और रोजाना ऐसे ही इंजॉय फुल शायरी पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। धन्यवाद!