Best 75+ Life Shayari in Hindi | लाइफ़ शायरी इन हिंदी (2024)
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर । आज के लेख में हम आपको Life Shayari in Hindi प्रस्तुत करेंगे। अगर आप लाइफ शायरी इन हिंदी को पढ़ना चाहते हैं, तो निश्चिंत रहें हम बहुत ही ढूंढ कर बिल्कुल नहीं दिल को छू जाने वाली Life Shayari in Hindi आपके लिए लेकर आए हैं अगर आप हमारे द्वारा लिखी गई लाइफ शायरी इन हिंदी को पढ़ते हैं तो अपनी जिंदगी का एक अलग ही मजा ले सकते हैं।
Life Shayari in Hindi को पढ़कर आप अपनी जिंदगी में हो रहे बदलाव को महसूस कर सकते हैं और हमारी जिंदगी किस मोड़ पर है और हमें क्या करना चाहिए इस पर भी आप फिक्र कर सकते हैं दोस्तों अगर आप लाइफ शायरी इन हिंदी पढ़ते हैं, तो आपको अपनी लाइफ को लेकर एक मोटिवेशन भी मिलेगा। इसलिए आप जरूर Life Shayari in Hindi को पढ़ें और अपनी लाइफ को सक्सेस बनाएं और सोचें की अच्छी जिंदगी कैसे गुजारते हैं।
दोस्तों आपको बता दें कि पिछले आर्टिकल में हमने इंस्टाग्राम शायरी प्रस्तुत की है। अगर आप भी अपनी पोस्ट के लिए इंस्टाग्राम शायरी तलाश कर रहे हैं तो हमने नीचे लिंक दे रखी है, आप उस पर क्लिक करके उस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। चलिए दोस्तों बिना देरी किए आपको Life Shayari in Hindi प्रस्तुत करते हैं। आप हमारे द्वारा लिखे गए लेख हो अंत तक ध्यान से पढ़ें जिससे कि आप लाइफ शायरी इन हिंदी को अच्छे से समझ सके।
खेलने की उम्र में, मैंने काम करना सीख लिया,
लगता है ज़िंदगी जीने का हुनर सीख गया…।
ज़िंदगी ने सवाल बदल डाले, वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही हैं जो कल थे, बस लोगों ने अपने जज़्बात बदल डाले…।
दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है,
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है…।
कुछ गम, कुछ ठोकरें, कुछ चीखें उधार देती है,
कभी कभी जिंदगी, मौत आने से पहले ही मर देती है…।
क्या गजब मोड़ पर खड़ी है मोहब्बत मेरी,
आगे मंजिल ही नहीं, पर सफर लाजवाब है…।
सोचता हूँ मेहनत की कलम से,
ज़िंदगी की कहानी फिर से लिखूं…।
एक हादसा जरूर चाहिए ज़िंदगी में,
सिर्फ बातों से आज तक कोई नहीं सीखा है…।
सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ,
ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहाँ…।
ज़िंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी…।
गिरे हुए पैसों को तो सब उठाते है,
पता नहीं ये लोग अपना ईमान कब उठाएंगे…।
कुछ तो आरज़ू रख, थोड़ा हौसला रख,
ज़िंदगी जीने का अपना तरीका रख…।
मंज़िलें क्या हैं, रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फ़ासला क्या है…।
कैसे आकाश में सूराख़ नहीं हो सकता,
एक पत्थर तो तबीअ’त से उछालो यारो…।
मुस्कुराने की वजह न ढूंढो, वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो, आप के साथ-साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी…।
दरिया हो या पहाड़ हो, टकराना चाहिए,
जिंदगी मिली है तो, इसे जीने का हुनर आना चाहिए…।
मसलें बहुत हैं जिंदगी में फिर भी मुस्कुरा लेता हैं,
वक्त है गुजर जाएगा यही खुद को समझा लेता हूं…।
जिंदगी वही है जो जी रहे है,
ये करेंगे वो करेंगे ये तो ख़्वाब है…।
ज़िंदगी में कुछ खत्म होना ज़रूरी होता है,
कुछ नया शुरू करने के लिए…।
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा…।
उम्र होती जाती हैं, हर दिन पुरानी,
लेकिन तजुर्बा रोज नया होता हैं…!
ज़िंदगी इतना भी मत सीखा,
अब थोड़ा साथ भी दे दे…।
ये दुनिया अपनी ही दीवानी है,
इस ज़िंदगी की इतनी सी कहानी है…।
धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो,
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो…।
ज़िंदगी का पता वही बता सकता है,
जिसने ज़िंदगी जी हो, ना की गुज़ारी हो…।
मौत का भी इलाज हो शायद,
ज़िंदगी का कोई इलाज नहीं…।
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से…।
झूठे शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज की उड़ान में कभी आवाज नही होती…।
हौसले की उड़ान को एक पंख देना,
जो हो साथ मेरे उसे हुनर खास देना…।
जनाजों में भीड़ ऐसे ही नहीं होती,
हर इंसान अच्छा है बस इस दुनिया से चले जाने के बाद…।
मैं सोचता हूँ बहुत ज़िंदगी के बारे में,
ये ज़िंदगी भी मुझे सोच कर न रह जाए…।
तू ना सही पर तेरी यादें तो होनी चाहिए,
तेरे इस शहर में, हम गरीबों के लिए भी थोड़ी जगह तो होनी चाहिए…।
कुछ यूँ अपने आप से मिलने का तरीका ढूंढ रहे है,
इस ज़िंदगी से दूर जाने का बहाना ढूंढ रहे है…।
मुझे ज़िंदगी के इम्तिहान में सफल होना है,
स्कूल और कॉलेज में तो सब सफल होते है…।
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है,
इशक कीजिये फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है…।
जीवन मैं एक बार जो फैसला कर लो तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना,
क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते…।
मिलता है जो कुछ हम बांट लेते हैं,
कुछ यूं हम ज़िन्दगी काट लेते हैं…।
यूँ तो मरने के लिए ज़हर सभी पीते हैं,
ज़िंदगी तेरे लिए ज़हर पिया है मैं ने…।
कुछ दिन से ज़िंदगी मुझे पहचानती नहीं,
यूँ देखती है जैसे मुझे जानती नहीं…।
पूरी उम्र सीख ना सके जो किताबें पढ़ कर,
करीब से कुछ चेहरे पढ़े तो ना जाने कितने सबक सीख लिए…।
बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं जायें,
तो वो आदतें आपका वक़्त बदल देती हैं…।
ज़िंदगी तू ने मुझे क़ब्र से कम दी है ज़मीं,
पाँव फैलाऊँ तो दीवार में सर लगता है…।
ज़िंदगी हर किसी को आजमाती है,
जो संभल जाता है वो चमक जाता है…।
अभी चाँद नहीं निकला, जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद ही लौट आऊंगा, पहले थोड़ा मेरा नाम होने दो…।
कोई ख़ामोश सी ज़ख़्म लगती है,
ज़िन्दगी एक नज़्म लगती है…।
तू कहानी ही के पर्दे में भली लगती है,
ज़िंदगी तेरी हक़ीक़त नहीं देखी जाती…।
अगर तुम कुछ सीख सको हमारी किरदार से तो क्या बात हो,
अगर मैं बदल सकूँ किसी की ज़िंदगी फिर तो क्या बात हो..।
ज़िंदगी कहते हैं जिस को चार दिन की बात है,
बस हमेशा रहने वाली इक ख़ुदा की ज़ात है…।
Best 101+ Raksha Bandhan Status
पतंग सी हैं जिंदगी, कहाँ तक जाएगी,
रात हो या उम्र, एक ना एक दिन कट ही जाएगी…।
ना थके हैं कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में इसलिये सफर जारी है…।
हर कोई किसी न किसी नशे में बेहोश है,
यही सब सोचकर हम खामोश है…।
तू कुछ इस कदर है मुझ में समाई,
तुझ में ही मुझे मेरी ज़िंदगी नज़र आई…।
तल्ख़ियाँ इस में बहुत कुछ हैं मज़ा कुछ भी नहीं,
ज़िंदगी दर्द-ए-मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं..।
कुछ तो है बात जो आती है क़ज़ा रुक रुक के,
ज़िंदगी क़र्ज़ है क़िस्तों में अदा होती है…।
अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते…।
पहचानूं कैसे तुझ को मेरी ज़िंदगी बता,
गुजरी है तू करीब से लेकिन नकाब में…।
कितना और बदलूं खुद को ज़िंदगी जीने के लिए,
ऐ ज़िंदगी, मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे…।
तू ही मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है, मेरी हर साँस ने बस ये ही दुआ माँगी है,
जाने क्यूँ दिल खिंचा जाता है तेरी तरफ, क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ माँगी है…।
ज़िन्दगी लोग जिसे मरहम-ए-ग़म जानते हैं,
जिस तरह हम ने गुज़ारी है वो हम जानते हैं…।
Best 105+ 2 Line Shayari in Hindi
कितनी अजीब बात है ना ‘ जो लोग रिस्तो को संभाल नही पाते,
वो Screenshots life long संभाल कर रखते है…।
जो पढ़ा है उसे जीना ही नहीं है मुमकिन,
ज़िंदगी को मैं किताबों से अलग रखता हूँ…।
पता नहीं कब खत्म होगी ये जिंदगी,
सच में अब जीने का मन नहीं करता…।
सिर्फ़ ज़िंदा रहने को ज़िंदगी नहीं कहते,
कुछ ग़म-ए-मोहब्बत हो कुछ ग़म-ए-जहाँ यारो…।
“खुल जाएंगे सभी रास्ते, रुकावटों से लड़ तो सही,
सब होगा हासिल, तु जिद पर अड़ तो सही…।
“जिन्हें किसी चीज़ का लालच नहीं होता है,
वो ज़िन्दगी में अपना काम बहुत जिम्मेदारी से करते हैं…।
ज़िंदगी तुझ से हर इक साँस पे समझौता करूँ,
शौक़ जीने का है मुझ को मगर इतना भी नहीं…।
ये अलग बात कि ख़ामोश खड़े रहते हैं,
फिर भी जो लोग बड़े हैं, वो बड़े रहते हैं…।
इक पल में इक सदी का मज़ा हम से पूछिए,
दो दिन की ज़िंदगी का मज़ा हम से पूछिए…।
कितना दुख है इस जीवन में, सब कुछ तो अब देख लिया,
नराज़ हुआ था मैं दुनिया से, अब खुद से हि मै रूठ गया…।
तुझ बिन दुनिया प्यारी लगती न हो तो वीरानी है,
और तेरे बिन ये सारा जीवन केवल सादा पानी है…।
हालात ये भी आते हैं जिन्दगी में,
सिर्फ चुप रह कर मुस्कुराना पड़ता हैं….।
जिंदगी चाहती है कि मैं खुदखुशी कर लूँ,
मैं इस इंतजार मे हूँ कि कोई हादसा हो जाए …।
क्यूँ डरें ज़िन्दगी में क्या होगा,
कुछ न होगा तो तजरबा होगा…।
110+ Baat Nahi Karne Ki Shayari
निष्कर्ष
आज के लेख में हमने आपको Life Shayari in Hindi प्रस्तुत की हैं। दोस्तों अगर अप भी अपनी जिंदगी के बारे में सोचते हैं, तो लाइफ़ शायरी इन हिंदी आपके life को सक्सेस करने के लिए बिशेष दवाई है। तो दोस्तों उम्मीद करते है आपको Life Shayari in Hindi पसंद आई होंगी। अगर आपको लाइफ़ शायरी इन हिंदी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें और ऐसे ही दिल को छु जाने बाली शायरी पढने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट के साथ। धन्यवाद!
हम अपनी वेबसाइट पर Life Shayari in Hindi प्रस्तुत करेंगे। अगर आप लाइफ शायरी इन हिंदी पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें