Best 105+ Badmashi Shayari | खतरनाक बदमाशी शायरी स्टेटस (2024)
स्वागत करते हैं आपका हमारी वेबसाइट पर। दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Badmashi Shayari प्रस्तुत करेंगे। अगर आप बदमाशी शायरी की तलाश में है, तो निश्चिंत रहें आज हम बिल्कुल नई और दुश्मन को जलाने वाली एटीट्यूड बदमाशी शायरी आपके लिए लेकर आए हैं। दोस्तों आप Badmashi Shayari अंत तक ध्यान से पढ़ें जिससे कि आप सभी शायरियों का मजा ले सकें।
कुछ गैंगस्टर लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें बदमाशी दिखाना पसंद होती है। अगर उनके सामने वाली गैंगस्टर से नहीं बनती तो वह गैंगस्टर या वह लोग शायरी के जरिए या अपने डायलॉग के जरिए अपने दुश्मनों को जलाते हैं, तो उनको बदमाशी शायरी चाहिए होती है। दोस्तों ऐसे ही हम Badmashi Shayari आज आपको बताने बाले है, जिन्हें आप पढ़कर अपने व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम पर स्टेटस भी लगा सकते हैं और इन Badmashi Shayari के जरिए दुश्मनों को उनका जवाब दे सकते हैं।
दोस्तों आपको बता दें कि पिछले आर्टिकल में हमने इंस्टाग्राम शायरी प्रस्तुत की है। अगर आप भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट के लिए या फिर स्टोरी लगाने के लिए शायरी तलाश कर रहे हैं, तो हमने नीचे लिख दे रखी है आप उस पर क्लिक करके उन शायरी को पढ़ सकते हैं। चलिए दोस्तों बिना देरी के Badmashi Shayari आपको पढ़ने के लिए प्रस्तुत करते हैं। बदमाशी शायरी लोकप्रिय और दिल को छू जाने वाली हम आपके लिए लेकर आए हैं, इसलिए आप अंत तक सभी शायरी पढ़ें।
वक्त का इंतजार किजिये जनाब,
वादा है बहुत बेहतरीन नजारा दिखायेंगे…।
मान लिया कि तु शेर है पर जादा उछल मत,
हम भी शिकारी है ठोक देंगें…।
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ…।
कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई,
तुम बेटे इतने सारे और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही…।
प्यार से बात प्यार ही पाओगे,
अगर दुश्मनी मोल ली तो मारे जाओगे…।
रेगिस्तान भी हरे हो जाते है,
जब अपने साथ अपने भाई खड़े हो जाते हैं…।
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए कयामत आ जाएगी…।
Best 75+ Life Shayari in Hindi
मेरे मिजाज की क्या बात करते हो साहब,
कभी-कभी मैं खुद को भी ज़हर लगता हूं…।
अगर लड़ना हो तो मैदान में आना,
तलवार भी तेरी होगी और गर्दन भी…।
हम भी दरिया है, हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पडेंगे रास्ता हो जायेगा…।
अक्सर औकात की बात वही किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं…।
जिगर वालों के डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता…।
उस दिन उसने मुझसे पूछ लिया, कहां रहते हो आज कल,
हमने भी कह दिया तेरी औकात से बाहर…।
कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई,
तुम बेटे इतने सारे और मैं, अकेला मचा रहा हूँ तबाही…।
सुन छोरी तू अपने Boyfriend की चाहे कितनी, भी तारीफ़ कर ले,
लेकिन तेरा Boyfriend भी, मेरे ही Status Copy करता है…।
वो खुद पर इतना गुरूर करते हैं, तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं, वो आम हो ही नहीं सकते…।
प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे अगर,
अकड़ के बात की तो, मेरी Block list में नजर आओगे…।
जिंदगी अगर एक जंग है,
तो आपना ATTITUDE भी दबंग है…।
जो बेहतर होते है उन्हें इनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होते है उनके नाम पर इनाम होता है…।
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,
मगर देख, मुहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो…।
हमारा शौक तो तलवार रखने का है,
बन्दूक के लिए तो बच्चे भी जिद करते हैं…।
जो गुरूर और रुतबा कल था, वह आज भी है मुझ में,
मेरा Attitude कोई मौसम नहीं जो हर चार महीने में बदल जाएगा…।
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है…।
अकेला आया था अकेला ही जाऊंगा,
हाँ हारा हूँ एक ना एक दिन जीत के दिखाऊंगा !
तजुर्बे ने शेर की तरह खामोश रहना सिखाया,
क्यूंकि दहाड़ कर कभी शिकार नहीं किया जाता…।
तू व्यस्त रहो अपने काम में,
हम जल्द आएंगे टीवी और अखबार में…।
कोइ गैंग नही हे मेरी पर पहचान ऐसी हैं,
की हर गैंग का आदमी इस चेहरे को देख के सलाम ठोकता है…।
Best 105+ 2 Line Shayari in Hindi
जिद ना किया करो मेरी दास्ताँ सुनने के लिए,
मै हंसकर भी सुनाऊंगा तो तुम रो पड़ोगे…।
हम जैसे ही सिरफिरे इतिहास बनाते है,
समझदार लोग तो सिर्फ उसे पढ़ते है…।
अब मेहनत दिन रात होगी,
सब्र करो एक दिन हमारी भी ऊंची औकात होगी…।
कहां तक उड़ सकते हो, यह भी जानता हूं मैं,
आखिर मेरे हाथ से ही निकले परिंदे हो…।
शान से जीने का शोक है वो तो हम जियेंगे,
बस तूं अपने आप को संभाल हम तो युही चमकते रहेंगे…।
नया नया है बेटे मैने खेल पुराने खेले है,
जिन लोगो के दम पर तू उछलता है, वो मेरे पुराने चेले है…।
दहशत बनाओ तो हमारे जैसी,
वरना ख़ाली डराना तो कुत्ते भी जानते है…।
जनाब हम थोड़े खामोश क्या हुए,
दुनिया हमे बेवकूफ समझने लगी…।
डूब जाए आसानी से मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे ये बात तुम्हारे बस की नहीं…।
हम बदमाशी के स्टूडेंट हैं, हम समझते नहीं हैं,
अपने दुश्मनो को सीधा जान से मार देते हैं…।
मेरा वजूद तेरी ज़िन्दगी में पानी की तरह है,
समेटना मुश्किल, बढ़ना नामुमकिन, छोड़ना मौत समझ ले…।
अब मेहनत दिलो जान से होगी,
तू सब्र रख मेरी औकात, तेरी औकात से बड़ी होगी…।
सुन पगली वादा करके भूल जाऊं, ऐसा मेरा फितरत नहीं,
यह मेरा दिल है, कोई दिल्ली की सरकार नहीं…।
तू आज भी यही सोचता होगा कि मैं अकेली हूं,
शायद तुम्हें मालूम नहीं की रानियां कभी अकेली नहीं होती…।
हम तो अपने दुश्मनों को भी चाहते है,
क्योकिं उन्ही के कारण तो पब्लिसिटी पाते है…।
आजकल दूध पीते बच्चे भी एटीट्यूड दिखा रहे,
शायद उसे याद दिलाना होगा, एटीट्यूड का बाप तो मैं हूं…।
पुलिस थाने में FIR लिखी जाती है,
हम तो सीधा डेथ वारंट जारी करते हैं…।
लायक नहीं हु में नालायक हु में,
तेरे जैसे भड़वे के लिए खलनायक हु में…।
मेरी हिम्मत को परखने की कभी कोशिश मत करना,
तुम जैसे कितने तूफानों को रुख मोड़ चुका हूं…।
मेरा कुछ ना ऊखाड सकोगे तुम मुझसे दुश्मनी करके,
मुझे बर्बाद करना चाहते हो तो मुझसे मोहब्बत कर लो…।
इधर बात ना बने तो उधर Try मारते है,
हम Kamine है जानेमन हार कहाँ मानते हैं …।
110+ Baat Nahi Karne Ki Shayari
जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहां भी कदम रखते हैं जहां कोई रास्ता नहीं होता…।
सारी उम्र चलती है फिर भी पूरी नहीं होती,
ये मोहब्बत है जनाब कभी बूढ़ी नहीं होती…।
हम किसी के भरोसे नहीं चलते, अपने दम पर आग लगाएंगे,
तुम झुक जाने की बात करते हो, हम मंजिल को उठा कर लाएंगे…।
जब दुशमन पत्थर मारे तो उसका जवाब फूल से दो,
लेकिन वो फूल उसकी कब्र पर होना चाहिये…।
माँ ने सिखाया चीजों को सही जगह पर रखना,
और बाप ने लोगों को अपने पद पर रखना सिखाया…।
माशूका नहीं हूँ जो बेवफाई करूँगा,
तेज़ तलवार हूँ सिर्फ तबाही करूँगा…।
ग़लतफहमी में है बेटा के सिर्फ तेरा ही राज़ है,
आके देख ले यहाँ कौन किसका बाप है…।
खैरात में मिली हुई खुशी हमें पसन्द नहीं,
क्योंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते हैं…।
जिसकी औकात नहीं हम से आंख से आंख मिलाने की,
वो हमें इस दुनिया से मिटाने की बात करते हैं…।
झुण्ड की जरूरत तो कमजोरो को पड़ती हे,
तबाही मचाने के लिए तो मुझ जैसा एक शेर ही काफी है…।
हम बदमाशी में अब्बल नंबर के स्टूडेंट है,
हम समझते नहीं अपने दुश्मनों को, सीधा घर से उठा लेते हैं..।
Best 75+ Shayari for Beautiful Girls
निष्कर्ष
दोस्तों आज के लेख में हमने Badmashi Shayari प्रस्तुत की है। अगर आप भी नवाबों वाली पहचान रखते हैं, तो हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई धमाकेदार बदमाशी शायरी जरूर पढ़ें, और अपने व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर पोस्ट के साथ ही स्टेटस लगाएं। जिससे आप अपने दुश्मनों को Badmashi Shayari के जरिए जवाब दे सकते हैं। उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको Badmashi Shayari पसंद आई होगी। अगर आपको बदमाशी शायरी अच्छी लगी हो तो, अपने दोस्तों तक जरूर भेजें और ऐसे ही दिल को छू जाने बाली शायरी पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ धन्यवाद!