Best 105+ Gangster Shayari in Hindi | गैंगस्टर शायरी (2024)
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट सुविचार इन पर जहा हम आपके लिए नए नए आर्टिकल में मजेदार शायरी लेकर आते रहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Gangster Shayari (गैंगस्टर शायरी) के बारे में बताने वाले हैं। जब किसी व्यक्ति के रवैये की बात आती है तो उस व्यक्ति का रवैया आपको आहत करना चाहिए। जब दूसरे आपको दबाने लगते हैं तो हर किसी के सामने अपना रवैया प्रदर्शित करना महत्वपूर्ण हो जाता है।
अगर आप अक्सर गूगल पर गैंगस्टर शायरी इन हिंदी सर्च करते हैं तो आपके लिए हमारा यह आर्टिकल Gangster Shayari (गैंगस्टर शायरी) बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है। आप हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल में गैंगस्टर शायरी को पढ़कर व्हाट्सप्प या इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर लगाना चाहते हैं तो आप लगा सकते हैं। Gangster Shayari (गैंगस्टर शायरी) जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं
पर जमाना जानता है किसी के बाप से डरते नहीं..!
अब कांड वो होगा जो किसी ने सोचा नहीं होगा क्योंकि बात इज्जत की है
मेरी जान इसमें कोई समझौता नहीं होगा..!
सच्चा तो वो है जो बिछड़ के रोया हैं
बाकी तो टाइम बतावेगा किसने के खोया है..!
तुम कोशिश ही करते रहो हमें गिराने की
असल में तो तुम्हारी औकात ही नहीं हमसे नजरें मिलाने की..!
दो चीजों की हसरत कभी मत करना
एक तो मुझे पाने की और एक मुझे मिटाने की..!
मौत पसंद है अपमान नहीं दुश्मन चलेगा धोखेबाज नही
साले धूल उड़ा नहीं सकते और हमें उड़ने की बात करते हैं..!
जिसको भूलना भुला दो
सब याद करेंगे मतलब के दिन आने दो..!
मौज हम ले रहे हैं डार्लिंग
टेंशन तो नहीं वालों को हो रही है..!
जो हमें एक बात इग्नोर करते हैं
हम उसे दोबारा डिस्टर्ब नहीं करते..!
कुछ परिंदे उड़ रहे हैं आसमान में उनसे कह दो
अपने बाप से ना लड़े वरना कब्र बना दूंगा समसान..!
हर को आवाज दीवानी होगी
जो कहता है तुमसे नहीं होगा..!
बेटे सुन दिखावे सरीफ बनने की आदत नहीं है हमें
बात जो भी बोलते हैं खुलेआम बोलते हैं..!
Best 100+ Short Love Shayari in English
शेर को “जगह और वक़्त” से कुछ लेना-देना नहीं होता
शेर जिस वक़्त जहा भी होता है वहा राजा ही होता है..!
हथियार तो हम सिर्फ शौक के लिए रखते हैं
वरना खौफ पैदा करने के लिए तो बस हमारा नाम ही काफी है..!
हम क्यों डरे किसी के बाप से
हम तो पैदा ही शेरों की बस्तीमें हुए हैं..!
बदमाशी छोड़ दी हमने दुश्मन जानते हैं
अभी भी खौफ देख हमें बाप मानते हैं..!
अगर बात भाइयों पर आए ना
तो शहर का श्मशान बना देंगे..!
कमियाँ तो बहुत है मेरे अंदर
पर कोई निकाल कर तो दिखाए..!
पहले अपनी औकात देख
फिर मेरी औकात देख..!
कमी तो मुझमे बहुत है
अगर जिगरा है तो निकालकर बता..!
हर किसी के हाथ में बिक जाने को हम तैयार नहीं
ये हमारा दिल है तेरे शहर का अख़बार नहीं..!
मुझे हरा कर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजूर है
लेकिन धोखा देने वालो को मै दोबारा मौका नहीं देता..!
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते हैं..!
Best 110+ Boys Attitude Shayari
हमारा नाम इतना भी कमजोर नहीं है
कि दो चार दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो जाए..!
मेरी बदमाशी मेरी निशानी है
आओ कभी हवेली पे अगर कोई परेशानी है..!
बहुत से हमारे ही आदी है
लोगो को डराने के लिए हमारा नाम ही काफी है..!
गली के कुत्ते पहले भोकते हैं फिर काटने लगते हैं
अगर कुछ काम होगा तो चाटने लगते हैं..!
साले धूल उड़ा नहीं सकते
और हमें उड़ाने की बात करते हैं..!
Mood Off Shayari Status in Hindi
झुण्ड की जरूरत तो कमजोरो को पड़ती है
तबाही मचाने के लिए तो मुझ जैसा एक शेर ही काफी है..!
हर किसी के हाथ में बिक जाने को हम तैयार नहीं
ये हमारा दिल है तेरे शहर का अख़बार नहीं..!
मान लिया कि तु शेर है पर जादा उछल मत
हम भी शिकारी है ठोक देंगें..!
सिरफिरा लड़का हूँ मैं
ज़रुरत पड़ने पर हर किसी से भिड़ सकता हूँ..!
इंसान सीधा हू मै साधा नहीं
हमसे उलझोगे तो सीधा कब्रिस्तान जाओगे बेटा..!
सुधरी हे तो बस मेरी आदते वरना मेरे शौक वो तो
आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं..!
अपना भला कौन क्या बिगाड़ेेगा अपनी तो किस्मत उसने लिखी है
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता..!
मेरे मुँह लगौगै तो जल जाओगे
क्योकि लोगों कि नज़र मैं बहुत बदनाम हुं मैं..!
अलग रखता हूं अंदाज अपना
किसी और जैसा बनने का शौक नहीं..!
रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी हैं इसे भी ज़रूर हरायेंगे..!
मुझे हरा कर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजूर है
लेकिन धोखा देने वालो को मै दोबारा मौका नहीं देता..!
आज हमारा नाम ना हुआ तो क्या हुआ
एक दिन हमारा ये सपना भी पूरा होगा..!
Best 75+ Life Shayari in Hindi
हम अपनी रियासत के राजा है
किसी की हैसियत देखकर हम सिर नहीं झुकाते..!
ऐटिटूड के मार्केट में जीने का अलग ही मजा है
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना..!
बदमाशी छोड़ दी हमने दुश्मन जानते हैं
अभी भी खौफ देख हमें बाप मानते हैं..!
इस जमाने मे दो ही चीजो की कीमत ज्यादा है
एक जमीनों की दूसरी हम जैसे कमीनो की..!
ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदो
अगर में औकात पर आ गया तो आसमान खरीद लूंगा..!
मुझे ही नहीं रहा शौक़ ए मोहब्बत
वरना तेरे शहर की खिड़कियाँ इशारे अब भी करती हैं..!
पगली तेवर और जेवर संभाल कर रखने की चीज है
यू बात बात पर किसी को दिखाये नहीं जाते..!
शोर करने वाले अगर खामोश हो जाये तो
उनकी ख़ामोशी से सुकून नहीं खौफ आता है..!
जब तक सान्त हु सोर करलो क्यू की
जब मेरी बारी आयेगी आवाज़ भी नही निकाल पाओगे..!
मोहब्बत में हम सब कुछ सुन लेगे हुजूर
कोई हमसे धोखा करे ये हमें नही होगा मंजूर..!
जो हमें नही समझ सकता
वो हमारे सामने खड़ा नही हो सकता..!
खुशी आपके ऐटिटूड पर निर्भर करती है
आपके पास क्या है उसपर नहीं..!
पगली तुम तो हाथ पकड़ने में भी शर्माती हो
मैं तो तुझे सरे बाज़ार में भी गोद में लिए घूम लू..!
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ..!
खून में शामिल हे नवाबी मेरे
मैं किसी हसीना का गुलाम नही हो सकता..!
हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते हैं
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती हैं..!
अकेला रहता हूँ नवाब की तरह
झुंड में रहकर कुत्ता बनने की आदत नहीं..!
जिंदगी अगर एक जंग है
तो आपना ऐटिटूड भी दबंग है..!
खुश रहो या खफा रहो
हमसे दूर और दफा रहो..!
हम अपनी रियासत के राजा है
किसी की हैसियत देखकर हम सिर नहीं झुकाते..!
जला दो इस शहर को मुझे ठंड लग रही है
साला नफरत ज्यादा, मोहब्बत कम लग रही है..!
आंखों में खटकने बालों तैयार रहना
धमाका कभी भी हो सकता है..!
शेर को जगाना और हमें सुलाना किसी के बस की बात नहीं
हम वहां खड़े होते हैं जहां मैटर बड़े होते हैं..!
जमाने में बदनाम वही होते हैं
जिनके काम सही होते हैं..!
वादे के पक्के हैं कभी दरार नहीं आने देंगे यारी में
और कांड तो यूं ही करते रहेंगे चाहे उम्र बीत जाए फेरारी में..!
बुरा तो हर कोई है मेरे दोस्त
फरिश्ते ना तुम हो ना हम हैं..!
चलो झोकते हैं आग में इश्क मोहब्बत की दास्तां
चलो एक बार फिर से शहर पर राज किया जाए..!
हम वो सब कर सकते हैं बेटा
जो तू सोच भी नहीं सकता..!
जला दो इस शहर को मुझे ठंड लग रही है
साला नफरत ज्यादा मोहब्बत कम लग रही है..!
निष्कर्ष
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Gangster Shayari (गैंगस्टर शायरी) के बारे में बताया है। उम्मीद करता हूँ हमारे इस आर्टिकल में बताईं गई गैंगस्टर शायरी पसंद आई होंगी। अगर आप लोगों को यहाँ लिखी Gangster Shayari (गैंगस्टर शायरी) और माफिया डॉन शायरी पसंद आती है। तो आप इन्हें अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी इन शायरीयो के बारे में पता चल सके।
रोजाना ऐसे ही मजेदार शायरी के आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट suvicharin.com को हमेशा विजित करते रहें। दोस्तों एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।
#ग़लतफ़हमी_पाल_कर_कभी_बदनाम_ना_करना🚩⛳#कोई_शक_हो_तो_आकर_मुलाक़ात_करना