110+ लड़कियों को जलाने वाली शायरी | Ladkiyon Ko Jalane Wali Shayari

लड़कियों को जलाने वाली शायरी
2.3/5 - (3 votes)

आज के आर्टिकल में हम आपको लड़कियों को जलाने वाली शायरी प्रस्तुत करेंगे। अगर आप किसी लड़की को जलाने के लिए और अपना एटीट्यूड दिखाने के लिए Ladkiyon ko Jalane Wali Shayari की तलाश में हैं, तो निश्चित रहें। आज हम आपके दिल को छू जाने वाली और लोगों के प्रति अलग पहचान रखने वाली एटीट्यूड शायरी लेकर आए हैं, अगर आप इन शायरियों का आनंद लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

जब भी हमें हमारे दुश्मन या फिर हम से जलने वाले व्यक्तियो को जलाना होता है, तो हम जलाने वाली शायरी खोजते है। आप भी यहां पर ऐसी ही शायरियां पढ़ने आए है तो बिल्कुल निश्चिंत रहें क्योंकि आज के लेख में हम आपके लिए बिल्कुल नई जलने वालों को आग लगा देने वाली लड़कियों को जलाने वाली शायरी पेश करने जा रहे हैं। लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें ताकि सभी Ladkiyon ko Jalane Wali Shayari आपको अच्छे से समझ आ सके।

Best 75+ Pyar Bhari Shayari

यूं आंखे फाड़कर मत देख मुझे, इस दिल को थोड़ा सुकून दे,

सामने तेरा वाला खड़ा है जरा इसपर भी ध्यान दे।

पगली‬ तेरे शरीर में जितनी नहीं होगी हड्डियाँ,

उससे कही ज्यादा‪ तो पागल है मेरे पीछे मेरे कॉलेज की ‪लड़कियाँ।

तू देखती रहेगी मुझे और मै तुझे इग्नोर करता रहूंगा,

बहुत तड़पाया है ना तूने तू देखना तुझे तो मै कभी आंख भी नहीं मारूंगा।

अपने ही गैरो जैसा बरताव करने लगे है,

लगता है वह हम से जलने लगे है। 

इतनी ‪भी Akad मत दिखा ‪मेरी पगली,

वरना रोज जैसे ‪Status चेंज करता हूँ,

वैसे किसी दिन तुझे ‪भी Change‬ कर दूंगा।

एक से बड़कर एक टॉप फिगर वाली से बात करता हूं,

पर तुझे तो हमेशा ब्लैक लिस्ट में रखता हूं।

किसी को जलाने वाली शायरी
किसी को जलाने वाली शायरी

जलने वालो की तो अभी और जलानी है,

लगता है उन्हे जलने की प्यास है तो उन की प्यास बुझानी है।

खुश रहना सीख लिया है अब किसी के सहारे की जरूरत नहीं, 

लोग इतने जलने लगे मेरी खुशी से, अब तो उनको खुद की कोई चिंता नहीं।

देख पगली दिल के लिए धड़कन जरूरी है मेरे लिए तू जरूरी है,

और दुनिया को जलाने के लिए हमदोनों की जोड़ी जरूरी है।

घर से निकलती है तो बड़ा मेकअप करके निकलती हैं,

जब कोई नहीं डालता घास तब उनकी अकल ठिकाने आती है।

म चुप रहते हैं तो वो हमें बेवकूफ समझने लगी, 

जब हमने उससे बातें की तो उसे तो हमसे ही जलन होने लगी।

देख पगली एक शर्त पे खेलूंगा ये इश्क़ की बाज़ी,

मैं जीतूं तो तुझे पाऊ और हारूँ तो तेरा हो जाऊं।

वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलियां,

जिनकी औकात नहीं होती हमें छूने की।

मैं तेरा आशिक हूं तो तेरा आशिक ही रहूंगा, ये गलतफहमी अपने दिल से निकाल दे, 

दिल में तुझे बसाया था तो और किसी को भी वसा सकता हूं बस यही सोचकर ज़िंदगी जीना शुरू कर दे।

रहने दे पगली, तेरा हुस्न भी फीका पड़ जाएगा,

मेरी खानदानी अकड़ के सामने….!

पगली ये सच है की तू मेरी ज़िन्दगी है,

पर ये भी सच है कि ज़िन्दगी का कोई भरोसा नहीं।

आइने में देख अपना चेहरा तेरी बंदर जैसी नाक है, 

चेहरे पर तेरे हजार बजे रहते हैं फिर भी तुझे इतना गुमान है।

सुन ‪पगली जब तु चलती है तो जमाना ‎रुक‬ जाता है,

लेकिन मैँ जब चलता हुँ तो जमाना ‎झुक‬ जाता है।

जब हम उसके पीछे रहे तो वो हमें लोफर समझने लगी,

जब हमने उससे बात नहीं की तो फिर उसे जलन होने लगी।

बात ना करने का बहाना आखिर तू ढूंढ ही लेती है, तू क्या मुझसे बात करेगी,

बात करने वाली और भी हैं जो रोजाना वीडियो कॉल कर लेती हैं।

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी

Best 110+ Boys Attitude Shayari

आंखो से आंखे ना मिलाई तूने अब इतना गुरुर हो गया, 

आज हमने अपनी किस्मत क्या बदली तो तुझे हमसे फिर से प्यार हो गया।

मै तुझे देखता हूँ तो ये मत समझ लेना कि मैं तेरा आशिक हो गया,

इन नज़रों को तो नए चेहरे देखने की आदत सी है।

सुन पगली तुजे शायद अंदाज़ा भी नहीँ होगा,

तू जिसका StaTus पढ़ रही है , वो बन्दा क्या चीज़ है।

घुर घुर कर देख रही वो हमारे चेहरे को और हम हस्ते रहे, 

हंशी हमें बहुत आ रही थी और वो हमें देखकर जलते रहे।

चला गया वो जमाना जब मै तेरा दीवाना था, अब तो तू कितना भी मेकअप लगा ले,

जब तू मेरे दिल से निकल ही गई हो, तो चल अब किसी और से दिल लगा ले।

जिन लड़कियों को आप और ज्यादा जलाना चाहते हैं,

तो उन्हें नजर अंदाज करना शुरू कर दो फिर देखना उनकी कैसे फटती है।

एक बार उसके रोने पर उसके ‪होंठो‬ को क्या ‪चुमलिया‬,

अब तो ‪पगली‬ हर रोज ‪रोने‬ का ‪बहाना‬ करती है।

कुछ बंदरियां अपने आगे पीछे चार लड़कियाँ लेकर घूमती है,

तो खुद को कही की रानी समझ लेती है।

लड़कियों को जलाने का तरीका यह भी है के आपको हमेशा

खुश रहना चाहिए और हर किसी से हस्ते हुए बात करनी चाहिए।

अगर तू खुद को कही की Queen समझती है,

तो हम भी किसी King से कम नहीं।

पगली‬ जिस जगहपर हम PHOTO SHOOT करते है ना,

वो ‎जगह‬ हमार चाहनेवालो के लिए PICNICSPOT बन जाती है।

हुकुम उसका सर आंखों पर रखते थे,

आज वह आंखों से ओझल हुए।

हुस्न तेरा फिंका पड़ गया अब हमें टेस्ट नहीं करना, 

टेस्ट तो हम उसे करेंगे जिससे प्यार ही नहीं करना।

Free‬ मे हम किसी को ‪‎गाली‬ तक नहीं देते,

Smile‬ तो बहुत दूर की बात है पगली।

आंखों में ढेरों सपने होंठों पे तराने रखते हैं,

हम दर्द नए ले लेते हैं पर दोस्त पुराने रखते हैं।

कुछ बंदरियां होती हैं जो खुद को पेरिस की क्वीन समझती हैं, 

जब निकलती घर से साम को तो बड़ा मेकअप करती हैं, 

जब नहीं डालता कोई घास तो सोशल साइट पर लाइव रहने लगती हैं।

दुश्मनों को जलाने वाली शायरी
दुश्मनों को जलाने वाली शायरी

Best 101+ Dosti Sad Shayari

होने लगता है जब गुरुर, यही बात पूछ लेता हु,

मैं खुद ही खुद से खुद की औकात पूछ लेता हु।

जब काटने वाले भी चाटने लगे,

तो समझ जाना की वक़्त तुम्हरा है।।

हमारे ‎बेग‬ से कोई ‪पेन्सिल‬ ना ‪चुरा‬ पाया,

और उसने ‪सीने‬ से ‪दिल‬ चुरा लिया।

ख़ुदा सलामत रखे उन आँखों को,

जिनमे आजकल हमें चुभते बहुत हैं।

जिन्हे घमंड है उन्हें ज्ञान केसा,

जिन्हे ज्ञान है उन्हें घमंड केसा।

सुन ‎पगली‬ जितने तेरे पास ‎Løver‬ है,

उससे कई ज्यादा मेंरे पास ‪Mobile_Cover‬ है।

उन को बहुत ग़ुरूर था अपनी वफ़ाओं पर,

हम भी वहीं अड़े रहे अपनी वफ़ा के साथ।

संपर्क थोडा जरा दूर से रखिये हमसे,

क्योंकी पास आओगे तो जल जाओगे। 

हमसे_attitude‬ की बात मत कर ‪पगली‬,

हम selfi_भी_शेर‬ के साथ लेते है।

अच्छे लोग मतलबी या घमंडी नहीं होते,

बस वो वहां रहना पसंद नहीं करते, जहाँ लोगो का मैं नहीं करता।

हमारी अफवाह के धुँऐ वही से उठते है,

जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती हैं।

पगली‬ तू सिर्फ Status देख,

प्यार तो अपने आप हो जायेगा।

मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है,

क्योंकि में किसी से बदला देने में विश्वास नहीं करता। 

अगर घमंड हो रुतबे का तो आजा,

दहशत से रूबरू करा दूँ।

चल माना ‪पगली‬ तेरी हर एक चाल ‪Tezz‬ है,

पर आजकल सभी ‪‎हसीनाओं‬ को हमारा ‪Craze‬ है।

आईना उतना ही देखो जितनी देर में संवर सको,

पल पल में आईना देखना आरज़ू ऐ घमण्ड है।

jalne walo ke liye shayari
jalne walo ke liye shayari

Best 100+Mood Off Shayari Status

पगली‬ जितनी तेरे शरीर मे हड्डिया‬ है,

उससे जादा तो ‪कोलेज‬ मे सेट मुझसे ‪लडकिया‬ है।

फायदा नहीं इतना पढ़ कर कामियाब होने का,

अगर गर्व और गुरूर में फ़र्क़ ही न पता चले।

इस बात से लगा लेना मेरी शख्सियत का अंदाजा,

वो लोग मुझे सलाम करते है जिन्हे तूम सलाम करते हो।

सर झुकाने की आदत नहीं हमारी, आँसू बहाने की आदत नहीं हमारी,

हम खो गए तो पछताओगे बहुत, क्योंकि लौट के आने की आदत नहीं हमारी।

घमंड के बादलों से घिरे इंसान को

सूरज कभी नज़र ही नहीं आ सकता।

लोग जलते है मुझसे तो जलने दो,

मुझे घंटा भी फर्क नहीं पड़ता उन्हें जलने दो।  

सूरज, चाँद, सितारे मेरे साथ में रहे, जब तक tere हाथ मेरे हाथों में रहे,

शाखों से जो टूट जाये वो पत्ते नहीं है हम, आंधी से कोई कह दे कि औकात में रहे।

मत इतरा अपने गुरूर के मकान पर,

ये बनता नहीं अगर एक मजदूर न होता।     

मिर्ची भी क्या मस्त चीज है,

हमारे आने से भी लग जाती है।

मेरे बर्दाश्त करने का अंदाजा, तू क्या लगायेगी पगली,

तेरी उम्र से ज्यादा मेरे जिस्म पर, ज़ख्मो के निशान है।

कितनी ही  शिद्दत से संभाल लो जिंदिगी को तुम, 

कोई न कोई कमी रह जाएगी मेरे बिन।

माना की हमारे नसीब में कोई सनम ही नहीं,

फिर भी कोई शिकवा कोई गम नहीं।

गुरूर की हैसियत बस इतनी सी है,

बस एक पल दूर है अब वो टूटने से।

हम तन्हा थे और तन्हा ही जिए जा रहे है,

बदनसीब तो वो है जिनके हम नसीब में नहीं।

किस बात पर हम सब इतने घमंडी इतने अभिमानी है,

बन कर मिट जाने की हमारी बस एक छोटी सी कहानी है।

मेरी Girlfriend को दूसरे के साथ देखकर, मैं कभी बुरा नहीं मानता,

क्योंकि मेरी मम्मी ने कहा है, खेले हुए खिलौने गरीबों मे बाँट देने चाहिए।

Ladkiyon ko jalane wali shayari in hindi
Ladkiyon ko jalane wali shayari in hindi

Best 105+ उम्मीद टूटने पर शायरी

हम बसा लेंगे एक दुनिया किसी और के साथ,

तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम।

वो खुद पर इतना गुरूर करते हैं, तो इसमें हैरत की बात नहीं,

जिन्हें हम चाहते हैं, वो आम हो ही नहीं सकते।

हर एक कही बात को,हम याद रखते हैं,

आप की यह कड़वी बातों को ब्याज सहित चुकाएंगे।

अब न ख़ुशी है, न ही कोई दर्द रुलाने वाला,

हम ने अपना लिया है हर रंग ज़माने वाला।

भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,

तो भूल कर aapko संभलना हमें भी आता है।

अंजाम की परवाह होती तो, हम मोहब्बत करना छोड़ देते,

मोहब्बत में तो जिद्द होती है, और जिद्द के बड़े पक्के है हम।

ये मत समझ तेरे काबिल नहीं है हम,

तड़प रहे हैं वो जिन्हे हासिल नहीं है हम।

मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है लेकिन,

तेरी तरह बदल जाना हम भी जानते है।

हम जैसा सौदागर ना मिलेगा तुम्हे, बेवफाओ के इस शहर में,

अपनो के आँसू खरीदने का हौसला रखते हैं, अपनी मुस्कान बेचकर।

व्यक्ति में इतनी ताक़त हमेशा होनी चाहिए,

जलने वालों को और ज्यादा जलाने की।

मैं वही हूँ जो कहता था कि, इश्क में क्या रखा है पर,

आजकल एक पगली की मोहब्बत ने, मुझे पागल बना रखा है।

हमको आज़माने की ज़ुर्रत नहीं किसी की,

हम खुद अपनी तक़दीर लिखते है।

तेरी याद बिलकुल मेरे Perfume की ‎तरह है ‎पागल,

जब भी आती है ‪ज़िंदगी महक जाती है।

आज कल कुछ लोग मेरे बारे में बुरा कहते है,

शायद वह मुझ से जलते रहते है। 

इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का,

हम दूध से ज़ादा चाय के दीवाने हैं।

ladkiyon ko jalane wali shayari
ladkiyon ko jalane wali shayari

बदलना चाहते हो तो शौक से बदलो, मगर इतना हमेशा याद रखना,

जो हम बदले तो करवटें बदलते रह जाओगे।

घमंड जब घुसा इंसान के शरीर में,

इंसान झुकने की कोशिश भी खड़े-खड़े करने लगा।

पगली माना तू ‎Attitude की ‎रानी है, तेरी ‪Cuteness भी खानदानी है,

पर फिर भी तुझसे ज्यादा, ‪मेरी ये ‎दुनिया दिवानी है।

घमंड का पारा जब सर चढ़ जाता है,

इंसान अपनी हद से आगे बढ़ जाता है।

बेवफ़ाई करके निकलूं या वफ़ा कर जाऊंगा,

शहर को में हर तरिके से आशना कर के जाऊँगा।

तू भी मुझे ढूंढेगा शौक़-ए-सज़ा में भी एक दिन,

मैं भी कोई खूबसूरत सी ख़ता कर जाऊंगा।

घमंड हो जाता है इंसान को छोटी-छोटी बात पर 

सान का घमंडी होने के लिए बड़ा होना ज़रूरी नहीं है।

गुरूर का भार इतना भारी होता है की,

इंसान उसे उठाते-उठाते दूसरों की नज़रों से ही गिर जाता है।

खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं, धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,

हमें क्या रोकेंगे ये ज़माने वाले, हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।

जिस ज्ञानी को अपने ज्ञान पर घमंड हो,

वह इस दुनिया का सबसे बड़ा मूर्ख है।

जिगर वालो का डर से कोई वास्ता नहीं होता,

हम कदम वहा रखते है जहाँ कोई रास्ता नहीं होता।

पीने पिलाने की क्या बात करते हो, कभी हम भी पिया करते थे,

जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो, उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे।

अर्ज़ किया है- मुझे लगा तू मेरे प्यार से अंजानी है,

पर मैं नहीं जानता था कि घमंड तेरी निशानी है।

किसी से जलने का वक्त हमारे पास तो नहीं है,

लेकिन औरों के पास हम से जलने का वक्त बहुत ज्यादा है।

जब दिल जलो से मुलाक़ात हुई, जगमग-जगमग रात हो गयी,

जला देते हम सारी दुनिया को, अच्छा हुआ जो बरसात हो गयी।

जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है,

महफ़िल मैं चर्चे उन्ही के ग़जब होते है।

देखेगी सपने मेरे, चैन खो जाएगा,

ऐसे ना देख पगली प्यार हो जाएगा।

ladki ko jalane wale status
ladki ko jalane wale status

120+ किसी की याद में दर्द भरी शायरी

शुकर कर ‎पगली मैं तेरे अलावा किसी और लड़की की तरफ नही देखता,

वरना पता भी नही हर जगह मेरे कितने सुसराल होते।

तेरी मोहब्बत में और मेरी फितरत में फर्क इतना है की,

तेरा Attitude नहीं जाता, और मुझे झुकना नहीं आता।

घमंड न करना जिन्दगी मे तकदीर बदलती रहती है,

शीशा वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है।

HOT होगी पगली तू अपनी नज़र में, ‎

पर तू जरा बाहर भी घुमके देख,

‎हम भी ‎Smart है, पुरी Public की नज़र में।

111+किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको लड़कियों को जलाने वाली शायरी प्रस्तुत की है, जो कि बहुत ही ज्यादा अच्छी और बेहतरीन शायरी है। अगर अगर आपको कोई लड़की या आपकी पार्टनर नखरे और घमंड दिखा रही है, तो आप Ladkiyon ko Jalane Wali Shayari सुना सकते हैं, उम्मीद करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा लिखी गई शायरी आपको पसंद आई होगी, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे आगे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें। रोजाना ऐसे ही आनंददायक शायरी पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहें, धन्यवाद!

2 Comments

  1. आपने बहुत अच्छी Attitude Shayari दिया है आशा है आगे भी मिलते रहेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *