101+ छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी | Dard Bhari Shayari in Hindi

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
Rate this post

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी (Chhodkar Jane Wali Dard Bhari Shayari) बताई है जो कि आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकती हैं। दोस्तों अगर आपकी गर्ल फ्रेंड या बॉयफ्रेंड या फिर आपका कोई ऐसा ख़ास इंसान जिसपे आप बहुत ही ज्यादा खुद से भी ज्यादा भरोसा करते हों और वो आपको छोड़कर चला गया है या चली गयी है तो आज का ये आर्टिकल आप ही के लिए है।

दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं कि जिस इंसान पे हमें बहुत ज्यादा भरोसा होता है अगर वो इंसान हमें छोड़कर चला जाये तो हमें बहुत ही ज्यादा दुःख होता है और अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी (Chhodkar Jane Wali Shayari) बताई हैं। तो आएये दोस्तों जानते हैं कि 101 से भी ज्यादा छोड़कर जाने वाली शायरी कौन सी हैं।

दर्द भरी शायरी
दर्द भरी शायरी

Best 115+ Narazgi Shayari in Hindi

इतना जो दर्द दिया है तुमने क्या उसे भर पाओगे,

या पहले की तरह फिर से छोड़कर चले जाओगे।

वो मन बना चुके थे दूर जाने का,

हमें लगा हमें मनाना नहीं आता।

तू जरुरी है हर जरुरत को आजमाने के बाद,

तू चलाना मर्जी अपनी मेरे मर जाने के बाद।

है सितम ये भी कि हम उसे चाहते हैं,

वो भी इतना सितम ढाने के बाद।

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,

जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है।

दिल टूट कर बिखरता है इस क़दर,

जैसे कोई कांच का खिलौना चूर चूर होता है।

हर किसी के नसीब में कहाँ लिखी हैं चाहतें,

कुछ लोग दुनिया में आते हैं तनहाइयों के लिए।

पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,

गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम।

आज जिन्हें नजरें मिलाने में तकलीफ होती है,

कभी उसी शख्स की जान थे हम।

मोहब्बत की जंजीर से डर लगता है,

कुछ अपनी तकलीफ से डर लगता है।

जो मुझे तुझसे जुदा करते हैं,

हाथ की वो लकीरों से डर लगता है।

आज से फिर से निकला हूँ प्यार की तलाश में दोस्तों,

दुआ करो फिर से कोई बेवफा न मिले।

उनके पास कोई वजह नहीं थी मुझे छोड़कर जाने की,

तो बेवफाई का दाग लगा कर मुझे ही बदनाम कर गये।

अच्छा किया तुमने प्यार करके ठुकरा दिया हमें,

नहीं तो ये प्यार का काला सच हमें पता ही नहीं चलता।

काश इश्क करने से पहले धोखे और दर्द का पता होता,

तो आज मुझ पर बेवफाई का इल्जाम न लगता।

माना धोखा तुम्हारा यह प्यार मेरे लिए,

हम इस धोखे में भी खुश थे।

तुम्हारे झूठ में बसी थी दुनिया मेरी,

अब सच्चाई सामने है फिर भी उससे नजरे नहीं मिला पाते।

साथ जीने मरने का वादा करते थे जो वो आज हमसे नजरें तक नहीं मिलाते,

पहले ही बता दिया था उन्हें कि बड़ा नाजुक है दिल मेरा,

जिसे तोड़कर वो अब समेटने तक नहीं आते।

उनसे इनकार करने का इरादा था लेकिन इकरार कर बैठे,

इस दुनिया की बेरुखी से अंजान थे इसलिए प्यार कर बैठे।

बड़ा मासूम सा लगता था वो शख्स जब उनसे मोहब्बत हुई थी,

दिल में घर करते ही न जाने कैसे वो धोखेबाज बन गया।

समय के साथ रिश्ते बदल जाते हैं हालात बदल जाते हैं,

कभी गलती से भी तेरा जिक्र कहीं आए तो हम वो बात ही बदल लेते हैं।

मेरी जिंदगी की हर एक सांस पर हक था तुम्हारा,

मुझे दगा देकर तुमने वो हक भी खो दिया।

हमारी मोहब्बत का अंदाजा तुम क्या लगाओगे ऐ बेवफा,

हम तो धोखा खाने के बाद आज भी उन पर मरते हैं।

खुशी के आंसुओं से नाता था उनका,

हमसे मिले तो गम में मुस्कुराना भी सीख गए।

पत्थर दिल से धड़कन की उम्मीद लगा बैठे,

बेवफा से दिल लगाकर वफा की उम्मीद लगा बैठे।

दर्द भरी शायरी 2 Line
दर्द भरी शायरी 2 Line

मेरी आंखों को दिखाए झूठे सपनों को वापस ले लो,

शायद किसी और का दिल तोड़ने के लिए ये तुम्हारे काम आएंगे।

तेरी झूठी मोहब्बत के फसानों में इस कदर खो गया हूं मैं,

कि तुझे पाने की जिद में अपने आप को ही भूल गया हूं मैं।

आज जिंदगी ने रोते हुए ये पूछा मुझसे कि ऐसा भी क्या है,

उसके प्यार में जिसके लिए तूने मुझे ही बर्बाद कर दिया।

अपनी हर दुआ में ये दुआ मांगा करते थे कि तेरी हर दुआ पूरी हो,

मुझे क्या पता था कि वो दुआ भी मुझसे दूर जाने की मांगा करते थे।

उसकी हर चाल समझता था मैं फिर भी धोखा खा गया,

इस कदर हुनर था उन्हें लूटने का कि मेरी आंखों का एक कतरा आंसू भी न छोड़।

किसी से दिल लगाने से पहले उस दिल को परखना सीख लें,

क्योंकि हर खूबसूरत चेहरे की फितरत में वफा नहीं होती।

तारीफ दुनिया का एक ऐसा धोखा है,

जिसे सुनकर हर कोई खुश होता है।

Best 101+ Propose Shayari in English

बहुत शौक था मुझे प्यार करने का पर जब से तुमसे दिल लगा,

तो पता चला कि किसी को चाहना बुरी बात है।

दिल से चाहा था उसे बे अंत प्यार के साथ,

किसी और के लिए छोड़ गई वो मुझे बेइंतहा दर्द के साथ।

वफा के नाम लेकर बेवफाई करने वाला कौन है,

आंखों के सामने ही लुट गई दुनिया फिर भी बता न पाए कि इस धोखेबाजी की गुनहगार कौन है।

प्यार में धोखा मिला तो जिंदगी में उदासी छा गई,

बड़े दिल से चाहा था मैने उसे न जाने कहां गई।

हद से ज्यादा किया था प्यार और बेहद चाह थी उन्हें पाने की,

छोड़ गए वो इस दर्द के साथ हमें अकेला इतनी भी क्या जल्दी थी जाने की।

मुझे धोखा देने के लिए मैं तुम्हारा शुक्र गुजार हूं,

तुमसे मिली हर एक चीज़ कीमती है मेरे लिए,

इसलिए, इसे भी तोहफा मान संभाल कर रखे हुए हूं।

धोखेबाजों के साथ रहने से बेहतर है अकेला जीना सीख लें,

यहां सच्चे प्यार की कद्र कोई नहीं करता तो बेवजह के रिश्ते निभाना छोड़ दें।

प्यार में धोखा तुमने दिया और बेवफा हम हो गए,

तुम्हारा तो कुछ न बिगड़ा लेकिन लुट हम गए।

कांच के टुकड़े को हीरा समझ बैठे हम,

बहुत मासूम था चेहरा उसका जिसे देखकर ही धोखा खा बैठे हम।

दिल टूटने पर दुख होता है तन्हाई में अक्सर रोता है,

बहुत दर्द उठता है सीने में जब महबूब किसी और की बाहों में होता है।

जिन पर बंद आंखों से विश्वास होता है,

अक्सर वही धोखा देकर आपकी आंखे खोल देते हैं।

कितना प्यार था उनसे यह जता न सके,

साए की तरह साथ रहे उसके फिर भी कभी उसे दिखाई तक न दिए।

अनजाने में दिल लगा बैठा मैं,

प्यार में धोखा खा बैठा था मैं।

उनसे कोई शिकायत नहीं है हमें,

बे दिल बेवफा से दिल लगा बैठा था मैं।

दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी
दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी

मेरे सच्चे प्यार को झुठला कर तुम भी कहां चैन पाओगे,

नींद तो छोड़ो खुली आंखों में भी मेरे ही सपने देखा करोगे।

न तेरे झूठे वादे की जरूरत है, न तेरे दिखावटी साथ की,

बाकी की जिंदगी गुजारने के लिए बस तेरी यादें ही काफी हैं।

ये दिल आज भी उस धोखेबाज से वफा की उम्मीद लगाए बैठा है,

बेवकूफ है यह इसे इज्जत कहां रास आती है।

आज मेरे दिमाग ने दिल से सवाल किया कि जिंदगी भर क्या किया तुमने,

मेरे दिल ने भी हंस कर जवाब दिया,

जिंदगी भर प्यार किया सभी से और वापसी में धोखा खाया हमने।

जब साथ ही नहीं देना होता तो क्यों लोग प्यार में नाता जोड़ लेते हैं,

साथ जीने और मरने की कसमें खाकर बीच राह में धोखा देकर छोड़ देते हैं।

हर किसी को अपनी मोहब्बत पर तब तक गुरूर होता है,

जब तक प्यार में धोखा और बेवफाई की ठोकर ना मिले।

उसकी फितरत थी सबके प्यार से खेलने की,

और एक हम जो हर दिन खुदा का शुक्रिया करते रहे,

उनका मेरी जिंदगी में आने के लिए।

वो गलतियां करता गया हम माफी मांगते गए,

बस यहीं हम उसको और अपने आप को खोते गए।

धीरे से इज़हार फिर प्यार और अब बेवफाई,

बड़ी चालाकी से उस धोखेबाज ने मुझे बर्बाद कर दिया।

मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गये,

ना सोचा ना समझा खफा हो गये।

दुनिया में किसको हम अपना कहें,

अगर तुम ही बेवफा हो गये।

जब धोखा ही था तुम्हारी मोहब्बत तो झूठ अपनी लबो को कहने देते,

और जब मै सुखी था मुझे अपने बिना ही रहने देते।

धोखा दिया था जब तूने मुझे जिंदगी से मैं नाराज था,

सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था।

धोकेबाज़ लोगों से रिश्ते बनाने से बेहतर अकेले रहें,

यकीन मानें आप ज्यादा खुश रहेंगे।

ज़िन्दगी में सब कुछ करना पर,

धोखा देने वाले इंसान पर वापस भरोसा मत करना।

यूँ अकेले तनहा रहने की आदत नहीं थी,

मगर जबसे इश्क़ ने धोका दिया है ये सब आम हो गया है।

और फिर हमारी ज़िन्दगी में एक पल ये भी आया कि ख़त्म हो गए,

वो सारे रिश्ते भी जिन्हे देख कर लगता उम्र भर साथ निभाएंगे।

साथ रहना था ही नहीं तो तुमने हमसे नाता क्यों जोड़ा,

हमे धोका देकर तुमने हमे कही का नहीं छोड़ा।

किसी की याद में दर्द भरी शायरी,
किसी की याद में दर्द भरी शायरी,

दिल को जो अच्छा लगे उसी से प्यार करो,

आँखों का क्या है उसे तो सब अच्छे लगते है।

ऐसा कौन आ गया है तेरी ज़िन्दगी में,

जो मेरी याद आने के मौका नहीं देता।

जाने क्या था उसकी आँखों में जो हम उससे आंखे ही नहीं मिला पाते थे,

रूबरू तो दूर हम उसकी तस्वीर से भी घबराते थे।

ज़रा सा खुश क्या होता हूँ,

किस्मत को बुरा लग जाता है।

मोबाइल में कुछ नंबर ऐसे भी होते है,

जो ना ही डायल होते है और न ही डिलीट।

मुझे खोने के बाद तुम्हे एहसास होगा,

प्यार क्या होता है।

आज कल लोग कही और बिजी होक कहते है बेबी नेट स्लो है।

सुनो अब लौट कर मत आना कभी,

बहुत टूट चूका हूँ तुम्हे टूट कर चाहने वाला।

आज तुमसे बात करने को तरस रहे है ना,

देख लेना एक दिन तुम मेरी आवाज़ सुन ने के लिए तरस जाओगे।

खेलना अच्छा नहीं होता किसी के नाज़ुक दिल से,

दर्द जान जाओगे जब कोई खेलेगा तुम्हारे दिल से।

एक वो है जो अपनी मर्ज़ी से बात करते है,

और एक हम है जो उनकी मर्ज़ी का इंतज़ार करते है।

प्यार वो गुनाह है जो करते तो सभी है,

मगर सजा सिर्फ वफ़ा करने वालो को मिलती है।

110+ सलामती की दुआ शायरी

मोहब्बत हो या इज़्ज़त किसी को उतनी मत दो,

कि वो तुम्हारी कदर करना ही भूल जाये।

दर्द की शाम है आँखों में नमी है,

हर साँस कह रही है फिर तेरी कमी है।

बहुत आसान है किसी को हर्ट करना और कहना सॉरी,

बट बहुत मुश्किल होता है खुद हर्ट होकर कहना मैं ठीक हूँ।

चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उसका,

कही ये न कह दे के ये हक़ किसने दिया।

बिजी कोई नहीं होता यार जहा प्यार सच्चा होता है,

वह लोग बिजी होकर भी वक़्त निकल लिया करते है।

इंसान दो लोगो से हमेशा हार जाता है,

एक अपने परिवार से और दूसरा अपने प्यार से।

रिश्तों की दर्द भरी शायरी
रिश्तों की दर्द भरी शायरी

वहम से भी ख़त्म हो जाते है कुछ रिश्ते,

कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता।

तुम्हे बस इग्नोर करना आता है कभी सोचा है,

सामने वाला कितनी उम्मीद के साथ मैसेज करता है।

देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे,

कि था कोई जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे।

हम अफ़सोस क्यों करे कि कोई हमे नहीं मिला,

अफ़सोस वो करे जिन्हे हम नहीं मिले इस दुनिया में।

शायद अब वो मैसेज कभी नहीं आएगा,

जिसकी देख कर चेहरे पे स्माइल आजाती थी।

भूल जाओ उन्हें जो भूल गए है तुम्हे,

जब उन्होंने तुमको कुछ नहीं समझा क्यों मर रहे हो उनके लिए।

सुकून जिनकी बातों से मिलता है,

उनकी ही ख़ामोशी मार डालती है।

बिना आवाज़ के रोना रोने से भी ज्यादा दर्द देता है,

जो एक लड़का अच्छी तरह से समझ सकता है।

मैंने कभी किसी को अपने दिल से दूर नहीं किया,

बस जिसका दिल भर गया वो मुझसे दूर होते चले गए।

बात नहीं होती अब मेरी उससे लेकिन,

यकीन मनो आज भी वो मेरे लिए बहुत ख़ास इंसान है।

करके बड़े बड़े वादे तोड़ गई वो,

समझ ही नहीं आया की माशूका थी या सरकार।

लड़कों की शायरी दर्द भरी
लड़कों की शायरी दर्द भरी

हमने तो मोहब्बत छोड़ दी पर कमबख्त,

मोहब्बत ने हमे कहीं का नहीं छोड़ा।

आदत बना ली मैंने खुद को तकलीफ देने की,

ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो ज्यादा तकलीफ ना हो।

कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार है,

जुदाई के बाद भी तुझसे प्यार है।

होंगे जब जुड़ा तो मोहब्बत का बटवारा कर लेंगे,

सारी खुशियां तुम ले जाना हम तुम्हारी यादों से गुज़ारा कर लेंगे।

अगर यह सपना है तो मुझे ख्वाब में रहने दो,

इस आशिक को तुम्हारी बाहों में ही रहने दो।

मैं जी नहीं सकता तुम्हारी मोहब्बत के बिना,

तो हमें हमारी यादों में ही रहने दो।

इस बात से आप भी अनजान थे,

कि आप मेरे लिए मेरी जान थे।

कुछ इस तरह धोखा दोगे हमे,

और हम कभी समझे ही न की आप बेईमान थे।

मैं न सोता हूँ रात और दिन,

मैं तो बस रोता हूँ रात और दिन।

अकेलपन से दोस्ती सी हो गयी हैं,

इसलिए बस तेरी तस्वीर लिए रोता हूँ रात दिन।

सूखे पेड़ की तरह कर दिया हैं तूने मुझे,

न खिलने के काबिल बचा हैं न गिरने के।

न कोई जलन हैं तुमसे न कोई शिकायत हैं,

बस इतना कहूँगा ए बेवफा प्यार कुछ बस एक धोखा हैं।

हमे छोड़कर यु चले गए जैसे हमे चाहते ही न थे,

अब ऐसे इग्नोर करते हैं हमे जैसे हमे अपनी ज़िन्दगी मानते ही न थे।

कैसे कहू कि धोखा दिया हैं तुमने तुम्हारी नशीली आखो,

और गुलाबी होठो पर पागल तो हम हो गए थे।

मैं फिर कहूँगा भूल जाओ हमे अब ये दिल नहीं जानता तुम्हे,

बहुत समझाया था हमने तुम्हे पर क्या करे आपको प्यार नहीं हमसे।

न जाने कब जाएगी तुझे चाहने की चाहत भले ही तुम मेरी नहीं,

पर जब जब देखा तुम्हे जाग जाती हैं तुम्हे पाने की चाहत।

जिंदगी की दर्द भरी शायरी
जिंदगी की दर्द भरी शायरी

हँसा कर रुला रही हैं ज़िन्दगी,

ऐसा लगता हैं बिना गलती किये तड़पा रही हैं ज़िन्दगी।

Best 70+ Pulwama Attack Shayari

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी (Chhodkar Jane Wali Shayari) बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको पसंद आई होगी। आशा करते हैं कि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सके। ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें और दर्द भरी शायरी को पढ़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *