60+ भाई और बहन पर सुविचार इन हिंदी | भाई बहन पर अनमोल वचन

भाई और बहन पर सुविचार
5/5 - (1 vote)

हैल्लो दोस्तों स्वागत है आपका “सुविचार इन” वेबसाइट पर। आज के इस लेख में हम आपको भाई और बहन पर सुविचार के बारे में विस्तार के साथ बताने वाले हैं। यदि आप भाई और बहन से सम्बंधित सुविचार को पढ़ना चाहते हैं।

तो आज हम आपके लिए भाई और बहन पर सुविचार लेकर आए हैं। जिन्हें पढ़कर आपमें भाई और बहन के प्रति प्रेम बढ़ेगा। भाई और बहन पर सुविचार पढ़ने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें। तो विना किसी देरी के आइए जानते हैं भाई और बहन पर सुविचार सुविचार के बारे में।

मन को छू लेने वाले 50 सुविचार हिंदी में

एक भाई ही होता है जो अपनी बहन की रक्षा के लिए सदा खड़ा रहता है।

भाई अगर दोस्त भी बन जाए तो जीवन आसान सा हो जाता है।

भले ही भाई कितना लड़े थे लेकिन बहन का ख्याल तो भाई ही रखता है।

प्यार में प्यार ढूंढोगे नहीं मिलेगा लेकिन भाई में प्यार ढूंढ लिया तो सारा जीवन मिल जाएगा।

दुनिया साथ छोड़ दे लेकिन कभी भी भाई का साथ नहीं छोड़ना।

प्रेम से जो देती है वह बहन है लड़ झगड़ के जो देता है वह भाई है।

अच्छे दोस्त और अच्छे भाई किस्मत वालों को ही मिलते हैं।

भाई और बहन का प्यार अटूट बंधन है जिससे रेशम का बंधन मजबूत करता है।

भाई एक सपना है जो समय के साथ सच्चा और मजबूत होता है।

कभी-कभी भाई होना किसी सुपर हीरो से कम नहीं लगता।

बड़े होकर भाई बहन कितने दूर हो जाते हैं इतने व्यस्त हैं सभी

कि मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं।

यह दिन भी सिम के बिना नहीं रह सकते थे हम

सब जिंदगी में अपनी मसरूफ हो जाते हैं।

छोटी-छोटी बात बताएं बिना हम रह नहीं पाते थे

अब बड़ी बड़ी मुश्किलों से हम अकेले जूझ जाते हैं।

ऐसा भी नहीं कि उनकी अहमियत नहीं है कोई,

पर अपनी तकलीफ है जाने दो मैसेज छुपा जाते हैं।

रिश्ते में जिंदगी से जूते चले जाते हैं

और बचपन चाहिए रिश्ते कहीं दूर हो जाते हैं।

Best 120+ Chhote Suvichar

खेल-खेल में रूठना मनाना रोज रोज की बात थी,

अब छोटी सी गलतफहमी से दिलों को दूर कर जाते हैं।

सऊदी योजनाओं में उलझ कर रह जाते हैं,

कैसे बताएं उन्हें हम वह हमें कितना याद आते हैं।

ऐ खुदा मेरी दुआ में असर इतना रहे,

मेरी सदा मन हमेशा भरा रहे।

माना बहन तेरी मेरी बनती नहीं है

पर तेरे बिना मेरी चलती भी नहीं।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता।

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पढ़ जाते हैं,

पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।

बहन को दोस्त है जो थाम की तो हाथ है पर स्पर्श दिल को करती है।

आपका भाई आपसे कभी नहीं बोलेगा कि वह आपसे प्यार करता है,

लेकिन वह आपको दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करता है।

आज का दिन बहुत खास है बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है,

तेरे सुकून की खातिर ओ बहना तेरा भाई हमेशा तेरे पास है।

बहन कितनी भी नखरे वाली हो,

भाई से ज्यादा उसके नखरे कोई नहीं उठा सकता।

बचपन में शरारत करने का इरादा ना होता,

दीदी तुम ना होती तो बचपन कितना प्यारा ना होता।

चाहे कितना भी झगड़ लो,

आंखें एक भाई अपनी बहन की जान ही होता है।

खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा खुशियों का पहरा नजर ना लगे कभी उस रिश्ते को

क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है।

बोला ना हर किसी को आता है मनाना भी हर किसी को आता है

पर बुलाकर जो मना ले वो भाई और बुलाकर जो खुद रो पड़े वह बहन।

दुनिया में भले ही सबका प्यार खत्म हो जाए,

पर भाई बहन का प्यार कभी ख़त्म नहीं होता।

बहन बढ़ी हो तो मां बाप से बचाने वाली और

छोटी हो तो हमारी पीठ पीछे हटने वाली होती है।

तू मेरी परछाई तू पहचान है मेरी,

सुन मेरे भाई तू जान है मेरी।

काफी सोचा काफी समझा काफी परखा

बात कड़वी है लेकिन एक बही और माँ बाप के अलावा दुनिया में कोई अपना नहीं होता।

बहुत खुश किस्मत होती है वो बहना,

जिसके हिस्से में भाई का प्यार होता है थोड़ा नहीं बेशुमार होता है।

वो भाई ही होता है जो मन भर आने पर भी आँखों को न बहने दे,

जो दर्द बहन को अकेले न सहने दे।

वो भाई ही होता है जो बहन की खबर रखें पल-पल की,

जिसके रहते चिंता ना हो कल की।

वो भाई ही होता है जो बात बात पर टोके, झिड़के,

डांटे-डपटे, जो प्यार करे औरों से कुछ हटके।

वो भाई ही होता है जो पिता और मित्र का मिला जुला रूप है

जिसके साए में फीकी पड़ती हर धूप है।

दुनिया की हर खुशी तुझे दिल आऊंगा मैं,

अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं।

पृथ्वी का सबसे खूबसूरत रिश्ता एक बहन और भाई का ही होता है।

खुशनसीब होते हैं दो बहने जिन्हें,

उनकी रक्षा करने वाला भाई मिलता है।

मां देती है ममता और पिता अनुशासन सिखाता है,

लेकिन खोलकर कैसे हैं जीना यह एक भाई हमें सिखाता है।

मेरे भाई की यारी,

सारी दुनिया से प्यारी।

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बंधेगा,

अगर बहने नहीं होगी तो राखी कौन बंधेगा।

भाई कितना भी कर लो बहनों को मगर,

बहनों के लिए भाईजान होता है।

यह दिन मेरे लिए बेहद ही खास है,

क्योंकि मेरा भाई मेरे पास है।

लड़की है झिगड़ती है लेकिन,

बहन मेरी मुझसे प्यार बहुत करती है।

दुनिया की कोई भी खुशी है नहीं अच्छी लगती है,

भाई-बहन की कहानी सच्ची लगती है।

बड़े से बड़े हालातों को भी मात दे दी,

जावेद भाई ने दूसरे भाई का साथ दिया।

हर जन्म में मुझे भाई मिले तेरे जैसा,

या फिर कोई रिश्ता ही ना हो भाई जैसा।

यूं तो हजारों मिल जाएंगे लेकिन हाथ पकड़कर,

रास्ता दिखाने वाला भाई बिना किस्मत से किसी को नहीं मिलता।

जब दुनिया साथ छोड़ जाए तो गम मत करना,

क्योंकि तुम्हारी खुशी के लिए तुम्हारा भाई कुछ भी कर सकता है।

सात बहनों ने दिया पर जो हमेशा साथ खड़ा रहा

और कोई नहीं बल्कि मेरा भाई है।

इज्जत करो बहन की फिर क्या फर्क पड़ता है

बहन अपनी हो या फिर गैर की।

सबसे अलग है भाई मेरा, सबसे प्यारा है भाई मेरा,

कौन कहता है कि ऐसे ही सब कुछ होती है इस जहां में,

मेरे लिए तो खुशियां से भी ज्यादा अनमोल है मेरा भाई।

बहन का प्यार एक सफेद रौशनी है जिसमे हमारे बचपन की,

किलकारियां एक संगीत बनकर गूजती हैं।

लड़ती है झगड़ती है लेकिन बहन मेरी मुझसे प्यार बहुत करती है।

याद आता है वो बचपन का जमाना

मेरी बहन का मीठी आवाज में मुझे भैया बुलाना।

तू दोस्त नहीं तू जान है मेरी,

तू बहन नहीं जिंदगी है मेरी।

भाई बहन के बीच अगर लड़ाई न हो

तो जिंदगी अधूरी सी लगती है।

बड़े अनमोल हैं ये खून के रिश्ते, इनको तू बेकार न कर।

मेरा हिस्सा भी तू रख ले भाई, घर के आँगन में दीवार न कर।

80+ भावनात्मक सुविचार

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको भाई और बहन पर सुविचार के बारे में बताया है। आशा करता हूँ आपको भाई और बहन पर सुविचार के बारे में पढ़कर अच्छा लगा होगा। इसी प्रकार के सुविचार हम अपनी इस वेबसाइट पर देते रहते हैं। अन्य नये नये सुविचार की जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए “सुविचार इन” वेबसाइट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *