80+ भावनात्मक सुविचार – Emotional Suvichar in Hindi (2024)

भावनात्मक सुविचार
3.3/5 - (3 votes)

दोस्तों स्वागत है आपका “सुविचार इन” वेबसाइट पर। आज के इस लेख में हम आपको भावनात्मक सुविचार के बारे में विस्तार के साथ बताने वाले हैं। नीचे के लेख में हम आपको दिल को छू जाने वाले भावनात्मक सुविचार के बारे में बताने वाले हैं।

प्रतिदिन नए नए सुविचारों को पढ़ना बहुत ही आनंददायक होता है। भावनात्मक सुविचार वे सुविचार होते हैं जो हमारी भावनाओं को विकसित करते हैं। तो विना किसी देरी के आइए जानते हैं भावनात्मक सुविचार के बारे में।

Best 135+ Anmol Vachan Suvichar in Hindi

ठोकरें खाने के बाद समझ में आया जनाब,

कि सही कहता है जमाना दिल से नहीं दिमाग से सोचा करो।

आप ही अपने काम आएंगे सीखिए उससे मशवरा करना।

अब डर घाव से नहीं लगा उसे लगता है।

अपनों की ही साजिश ओके हम शिकार बनते गए,

रिश्तो में हमने दिल साफ क्या रखा उतना ही लोग हमें बेवकूफ समझते गए।

किसी ने पूछा सब जानकर भी चुप कैसे रह लेते हो मेरा जवाब

कोई अपने मतलब के लिए कितना गिर सकता है यह देखना अच्छा लगता है।

मैं जख्म के लिए तैयार हो जाए दिल,

कुछ लोग बड़े प्यार से पेश आ रहे हैं।

रिश्ते हो या रास्ते जब तक होकर नहीं लगती,

जब तक अपनी सही जगह का ज्ञान नहीं हो पाता है।

कामयाबी भीख नहीं है जमाने से मिलेगी,

साला है जिससे मेहनत की चाबी से खुलेगी।

क्यों गुरूर करते हो अपने चार दिन की ठाट पर,

मुट्ठी भी खाली रहेगी जब पहुंच जाओगे घाट पर।

सवाल घमंड का नहीं जब चाहे कोई अगर लहजा बदले हम रास्ता बदल लेते हैं।

रिश्ते कमीनी ने की आवाज में खूबसूरत चेहरे होने से नहीं सकते हैं,

वो टिकते हैं अच्छे स्वभाव और सच्चे विश्वास पर।

इंतजार उसका ही करना जिसे तुम्हारे हर लम्हे की कीमत का पता हो।

इंसान की आदत है नहीं मिले तो कभी नहीं करता,

और मिल जाए तो कदर नहीं करता।

किसी को उसके बीते कल से मत रखिए लोग सीखते हैं बदलते हैं और आगे बढ़ते हैं।

इन परिस्थितियों में समझदार इंसान रास्ता खोजना है कमजोर है इंसान बहाना।

मन तो सबके पास होता है,

लेकिन मनोबल कुछ लोगों के पास ही होता है।

खूबी और खामी कोनो ही होती है हर इंसान में,

जो तराशता है उसे खूबी नजर आती है और जो तलाशता है उसे खामी नजर आती है।

हालात कितने भी खराब हो हार मानने के बजाय उस को बदलने का प्रयास करें।

मन में हमेशा अच्छे विचार और अच्छे अहसासों को ही जगह दीजिए,

ताकि दिमाग में सदा सकारात्मक तरंगो का उदय हो।

अच्छा दिखने के लिए नहीं अच्छा बनने के लिए जिओ तो बात है।

उन लोगों से दूरियां ही ठीक हैं जिन्होंने नज़दीकियों की कभी कदर नहीं की।

लोग कहते हैं माफ कर देना चाहिए मगर

इंसान की गलतियां माफ की जाती है साहब, चालाकियां नहीं।

यह मिलावट का दौर है साहब

यहाँ इल्जाम भी लगाए जाते हैं तो तारीफों के लिबास में।

जीत जाओ खुद के लिए तुम्हारे हारने का इंतजार तो दुनिया पहले से ही कर रही है।

दुनिया में कोई भी कोई व्यक्ति सख्त दिल का पैदा नहीं होता,

बस दुनिया वाले उसकी नरमी छीन लेते हैं।

हमारी जिंदगी में सब फैसले हमारे नहीं होते,

कुछ फैसले वक्त और हालात भी तय करते हैं।

जितना दिखाते हो से अधिक तुम्हारे पास होना चाहिए,

जितना जानते हो उससे कम तुम ही बोलना चाहिए।

वाणी व्यवहार और विचार यह आपकी अपनी कम्पनी के प्रोडक्ट हैं,

जितनी क्वालिटी अच्छी रखोगे, उतनी कीमत ऊँची मिलेगी।

याद रखना जिस भी लक्ष्य को आप लगातार

अपने दिमाग में रखते हैं उसे आप जरूर पा सकते हैं।

तकलीफ है तो सभी की जिंदगी में हैं फर्क बस इतना है

कि कोई लिख रहा है तो कोई पड़ रहा है।

लंबी छलांग ओ से कहीं बेहतर है निरंतर कदमों जो 1 दिन आपको मंजिल तक ले जाएगा।

कभी-कभी दिशा बदल कर ही देख लेना चाहिए

क्योंकि हर बार एक ही जगह बैठना बेहतर तरीका नहीं होता।

उम्मीद के आसरे में रहना पसंद नहीं मुझे,

मैं अपनी मेहनत से अपना आशियाना बनाऊंगा।

सब अपने हैं यही हमारी सबसे बड़ी गलतफहमी है।

हासिल कर लीजिए या गवा दीजिए मगर

अपने स्वार्थ के लिए किसी का इस्तेमाल मत कीजिए।

हम उनसे तो लड़ सकते हैं जो खुले आम दुश्मनी करते हैं,

लेकिन उनका क्या करें जो मुस्कुराकर छल करते हैं।

हमेशा याद रखें आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं,

वरना एक ही नाम के हजारों इंसान हैं।

अच्छी लगने लगी है यह खामोशियां भी,

अब हर किसी को जवाब देने का सिलसिला खत्म हो गया।

जिंदगी में दो चीजें खास होती हैं वक्त और प्यार,

क्योंकि वक्त किसी का नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता।

माना कि हम लड़ते बहुत हैं मगर प्यार भी तो बहुत करते हैं

हमारे गुस्से से नाराज ना हो जाना क्योंकि गुस्सा ऊपर से और प्यार दिल से करते हैं।

प्यार में भरोसा होना चाहिए शक तो पूरी दुनिया करती है।

दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं

वरना मुलाकात तो हजारों से होती है।

मेरी हर सांस में नाम तुम्हारा है,

आज अगर मैं खुश हूं तो यह एहसान तुम्हारा।

जो आपका गुस्सा सहन करके भी आपका साथ दे

उससे ज्यादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता।

हम तो मोहब्बत के नाम से भी अनजान थे

बस एक शख्स की चाहत ने हमें पागल बना दिया।

दोस्ती करना हर किसी के बस की बात नहीं है,

दोस्ती वही कर सकता है जो दिल का अमीर हो।

संबंध बड़ी-बड़ी बातें करने से नहीं

छोटे-छोटे भाव को समझने से गहरे होते हैं।

जिंदगी में हजारों लोग आवाज देंगे

मगर वही बैठना जहां बैठकर अपनेपन का एहसास हो।

हर वक्त दूसरों की सफलता के बारे में जानने के बजाय

खुद की सफलता पर काम करना चाहिए।

समय और समझ दोनों एक साथ बस किस्मत वालों को ही मिलती है,

क्योंकि अक्सर समय पर समझ नहीं आती और समय आने पर समय निकल जाता है।

कभी-कभी अपनों का एहसास उसके चले जाने के बाद होता है,

इसलिए समय रहते अपनों की कदर करना सीख लो।

यू जमीन पर बैठ क्यों आसमान देखता है,

खोल पंखों को यह जमाना उड़ान देखता है।

जिक्र से नहीं फिक्र से मालूम होता है कि इस दुनिया में अपना कौन है।

पैर में लगने वाली चोट संभल कर चलना सिखाती है,

और मन को लगने वाली चोट समझदारी से जीना सिखाती है।

बहुत खूबसूरत होते हैं वह पल जब दोस्त साथ रहते हैं,

लेकिन उससे भी अच्छे होते हैं वह लम्हे जब वह हमें याद करते हैं।

मन की शांति से बढ़कर इस संसार में कोई भी संपत्ति नहीं है।

समय जिस का साथ देता है वह बड़े बड़ों को मार देता है।

जैसे जंगलों की झाड़ में धान की फसल नहीं हो सकती,

वैसे ही बुरे लोगों के संपर्क से अच्छे संस्कार नहीं बन सकते।

नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते हैं इम्तिहान भी उनके जबरजस्त होते हैं।

चेहरे के रंग देखकर दोस्त ना बनाओ दोस्तों,

तन का काला चलेगा लेकिन मन का काला नहीं।

नियत और सोच अच्छी होनी चाहिए,

बातें तो कोई भी अच्छी कर सकता है।

जीवन की सबसे महंगी चीज है आपका वर्तमान जो एक बार चला जाए

तो फिर पूरी दुनिया की संपत्ति से भी हम उसे खरीद नहीं सकते।

फसलों को ही जुदाई ना समझ लेना तुम

हाथ थाम कर यहां लोग जुदा बैठे हैं।

कोई था हमारी जिंदगी में जिसे हमारे चुप रहने से भी कभी फर्क पड़ता था,

न जाने अचानक क्या हुआ आज रोने से भी फर्क नहीं पड़ता।

काश सड़कों की तरह जिंदगी के रास्तों पर भी लिखा होता,

आगे खतरनाक मोड़ है जरा संभल कर चलना।

तमाशा बन गई है जिंदगी कुछ कहे तो भी बुरे और ना कहे तो बुरे।

वक्त तो इंसान की अपनी शक्ल तक बदल देता है,

रिश्तो का बदल जाना कोई बड़ी बात नहीं।

किताबों की दौड़ से बाहर आ गए हैं जनाब,

अब हमें जिंदगी पढ़ाती है।

अनुभव उमर से नहीं परिस्थितियों का सामना करने से आता है।

सुकून चाहते हो तो कुछ यादें, कुछ बातें,

कुछ सवाल, कुछ ख्याल दिल से आजाद कर दो।

छल कपट और पाप उतना ही करना चाहिए जितना वह पत्नी का सामर्थ हो

क्योंकि कुदरत किसी को नहीं छोड़ती इतना स्मरण रखना।

जिंदगी में कुछ हादसे ऐसे होते हैं इंसान

जिंदा तो रहता है लेकिन अंदर से मर जाता है।

नहीं है कोई इस दुनिया में मुझे समझने वाला

एक आस तुमसे थी वह भी टूट गई।

शरीर पर लगेगा हो तो दवाई से ठीक हो जाते हैं,

पर शब्दों से लगेगा कभी ठीक नहीं होते।

115+ Suvichar Image

कभी खुद को मेरी जगह रख कर देखना

तरस ना आए तो बेशक छोड़ देना।

बचपन में जब हम मुस्कुरा कर उठा करते थे,

आज कई बार बिना मुस्कुराए ही शाम हो जाया करती है।

बहुत बेबस हो जाता है उस वक्त इंसान,

जब वह किसी को खो भी नहीं सकता और उसका कभी हो ही नहीं सकता।

किसी से कोई शिकायत नहीं है,

हम खुद मानते हैं हम किसी के लायक नहीं हैं।

वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करो

क्योंकि सुबह उनकी भी होती है जिन्हें कोई याद नहीं करता।

रिश्ता चाहे कोई भी हो किसी के साथ भी हो,

दिल से होना चाहिए मतलब से नहीं।

जो लोग अपनी जिंदगी में खुद से ज्यादा दूसरों की फिक्र करते हैं,

अक्सर उन्हीं के फिक्र करने वाला कोई नहीं होता।

लोग धोखा देकर भी सही हो गए

और हम भरोसा करके भी गुनाहगार हो गए।

इस छोटी सी जिंदगी में बड़ा सा सबक मिला है जनाब,

रिश्ता सबसे रखो पर उम्मीद किसी से नहीं।

मन को छू लेने वाले 50 सुविचार हिंदी में

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको भावनात्मक सुविचार के बारे में विस्तार के साथ बताया है इसी प्रकार के सुविचार की जानकारी हम अपनी इस वेबसाइट पर देते रहते हैं। इसी तरह के अन्य नये नये सुविचार की जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए “सुविचार इन” वेबसाइट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *