Top 75+ बड़े भाई के लिए सुविचार | Big Brother Quotes in Hindi
दोस्तों स्वागत है आपका “सुविचार इन” वेबसाइट पर। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बड़े भाई के लिए सुविचार के बारे में बताने वाले हैं। परिवार के हर सुख दुख में भाई हमारे बहुत काम आता है इसलिए आज हम आपके लिए बड़े भाई के लिए सुविचार लेकर आए हैं।
इससे पिछले आर्टिकल में हमने आपको भावनात्मक सुविचार के बारे में बताया। आज हम आपको बड़े भाई के लिए सुविचार के बारे में बताते हैं बड़े भाई के लिए सुविचार के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
दूर हो कितना उतना ही पास लगता है,
मेरा भाई जी है जो दूर से भी मेरा ख्याल रखता है।
कौन कहता है कि बच्चों में लड़ाई सिर्फ बचपन में होती है,
वो इतना बड़ा हो गया है आज भी मुझसे उतना ही लड़ता है।
अपने भाई की नैया को पार करने में साथ दें,
और आप स्वयं भी तट तक पहुंच जाएंगे।
दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैंi
कुछ लोग जलते हैं कि मैं और मेरा भाई साथ साथ चलते हैं।
भाई की यारी सबसे न्यारी जो
बुरी नजर से देखे उसकी शामत आई।
तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत खास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।
मेरी खुशियां भी मेरे उन भैया के नाम लिख,
जो कर्म में छांव बनकर अपने माता-पिता की खिदमत करें।
तारीफ खुद की करना फिजूल है,
खुशबू बता देती है कौन सा फूल है।
भाई ही होता है जिसका दिल इतना बड़ा होता है,
लाख गलतियाँ करने के बाद भी अपना लेता है।
अगर आपके पास कुछ नहीं है और बस
एक प्यारा भाई है तो आप बहुत अमीर हैं।
जब मेरे पास मेरी फिक्र करने वाला मेरा भाई है,
तो मैं दुनिया वालों से क्यों डरूं।
यह जरूरी नहीं कि मेरा भाई हमेशा मेरे पास हो,
पर वो हमेशा मेरे दिल में है।
आपका भाई कभी आपसे नहीं कहेगा कि वह आपसे कितना प्यार करता है,
पर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार आपसे ही करता है।
दुनिया का सबसे बड़ा गिफ्ट जो खुदा ने मुझे दिया वह मेरा भाई है।
यह साथ आपका भाई हमेशा आपके साथ है,
यह दुनिया की सबसे बड़ी खुशी है।
मैं अपने बड़े भाई से बहुत प्यार करता हूं क्योंकि,
उसने मेरे लिए बहुत सी चीजें खरीद रखी है वह मेरा बहुत ख्याल रखता है।
बड़े भाई से बड़ा कोई मित्र नहीं है इस दुनिया में।
खुशनसीब है वो बहन इस जिसके हिस्से में भाई का प्यार बस आज होता है,
चाहे कुछ भी हो हालात यह रिश्ता हमेशा साथ होता है।
भाइयों के बीच अगर झगड़ा ही नहीं होगा,
तो उनके रिश्ते में और निखार किस प्रकार आप आ पाएगा।
पापा के बाद जिन्होंने घर की कुल जिम्मेदारियां निभाई हैं,
तेज इरादों से भरा है जो और कोई नहीं मेरा भाई है।
भाई भाई एक दूसरे की जान होता है,
भाई ही चेहरे की मुस्कान होता है।
एक भाई दूसरे भाई के लिए सब कुछ करता है,
यहां तक कि उसके लिए अपनी जान भी दे सकता है,
लेकिन वर्तमान में कुछ लोगों की वजह से एक भाई दूसरे भाई से लड़ाई करने लग जाता है।
लिखा है जो तकदीर में वह मिटा देंगे,
भाई का साथ हो तो नहीं तकदीर बना दें।
दुश्मन की क्या औकात जब मेरा भाई मेरे साथ।
दोस्त चाहे कितने भी बना लो,
लेकिन भाई जैसे यार कहीं नहीं मिलेंगे।
मेरे हौसले तब और बढ़ जाते हैं,
जब भाई कहता है तू चल मेरे मैं तेरे साथ हूं।
सुख में सब साथ होते हैं,
दुख में भाई जी साथ देता है।
बेज्जती करने के लिए इज्जत की जरूरत होती है,
इज्जत करने के लिए भाई की जरूरत होती है।
दुश्मन भी कापता है जब मेरे भाई का हाथ मेरे सर पर होता है।
कोई कहता है भाई गिरी बरबाद कर देती है,
कोई हो साथ देने वाला तो दुनिया याद करती है।
कुछ दिन का इंतजार मिला मुझको पर सबसे प्यारा भाई मिला मुझको,
ना रही तमन्ना मुझको किसी की भाई से प्यार कितना मिला मुझको।
दिल की बात दिल ही जाने हम तो अपने भाई की बात मानेंगे।
भाई भाई के रिश्ते तब खास होते हैं जब दोनों हमेशा साथ होते हैं।
भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,
जैसे आज हो वैसे ही हमेशा रहना।
बड़ा भाई होता है जो दुख दर्द अपने पीछे छुपा कर खुशियां बांट देता है।
वक्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं अगर प्यार से संभालो तो समझ जाते हैं।
भाई के जैसा प्यार ना हम किसी को कर सकते हैं और ना कोई हमें कर सकता है।
मैं विशाल हूं तो मेरा भाई बेमिसाल है।
दोस्त आते हैं चले जाते हैं लेकिन मेरा भाई हमेशा मेरे साथ है।
बड़ा भाई हमारा पहला दोस्त और दूसरा पिता होता है।
तन्हा नहीं रहता है जिसके सिर पर बड़े भाई का हाथ होता है,
खुश वही रहता है जिसका दोस्त जैसा बड़ा भाई होता है।
किसी की औकात भी क्या मुझे हाथ लगाने की,
एक आवाज लगेगी मेरा बड़े भाई को बुलाने की।
मेरा हौसला बढ़ जाता है जब साथ मेरा भाई होता है।
दुनिया में तो बहुत से दोस्त जाते हैं मिल,
दोस्त जैसा मेरा बड़ा भाई ही है मेरा दिल।
जिंदगी में सब कुछ पाना आसान हो जाता है,
जब तुझ जैसा साथ देने वाला भाई मिल जाता है।
बिन बोले ही सब कुछ जाता है सह,
कुछ नहीं पाता है कह।
तुझे देखकर मिलती है हमको राहत,
खुदा से दुआ है हम दोनों की ऐसी बनी रहे चाहत।
दुनिया देखकर अच्छा बोलती है जब मेरे भाई की चलती है।
बहुत कुछ करता है हमारे लिए हम कुछ नहीं कर पाते उसके लिए।
हर बात पर किसी से नहीं उलझता है,
मेरा बड़ा भाई मुझे बहुत समझता है।
हम दोनों के रिश्ते कभी ना आए कड़वाहट,
तेरे चेहरे पर हमेशा ही बरकरार रहे मुस्कुराहट।
भाई को देख सब कतरा जाते हैं इसलिए हमसे कोई नहीं टकरा पाते।
जीवन में सब कुछ पाना तब आसान हो जाता है,
जब बड़ा भाई कहता है मैं तेरे साथ हूं।
हमारा हर राह पर बनता है सहारा,
जग में होता है सबसे न्यारा, बड़ा भाई होता है बेहद ही प्यारा।
आसमान में तारे तो बहुत हैं पर ध्रुव तारा जैसा नहीं,
दुनिया में इंसान तो बहुत है परंतु मेरे भाई जैसा नहीं।
मेरे हौसले ही मेरी उड़ान है मेरा बड़ा भाई जी मेरी जान है।
सब कुछ मिलता है मोल,
मेरा बड़ा भाई है अनमोल।
हर चीज का होता है तोड़,
मेरे बड़े भाई की कोई भी नहीं कर सकता है होड़।
बिना कहे सब कुछ ला देता है,
मैं क्या सोचता हूं मेरा बड़ा भाई जान लेता है।
मेरा हर सपना सच्चा है,
मेरा बड़ा भाई सबसे अच्छा है।
भाई का प्यार किसी आशीर्वाद से कम नहीं होता।
जब भाई भाई में प्रेम पक्की होती है,
तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है।
लड़ना झगड़ना तो चलता रहता है पर एक बहन,
अपने भाई की आंखों में कभी आंसू नहीं देख सकती।
अगर आपके पास कुछ नहीं है,
और बस एक प्यारा भाई है तो आप बहुत अमीर हैं।
भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वह चाहे दूर भी हो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं पर भाई बहन का प्यार कम नहीं होता।
हथियार तो हम सिर्फ शौक के लिए रखते हैं,
वरना खौफ पैदा करने के लिए तो बस भाई का नाम ही काफी है।
भाई भाई एक दूसरे की जान होता है,
भाई ही चेहरे की मुस्कान होता है।
दिल बहलाने के लिए कई चीजें होती हैं,
लेकिन दिल से लगाने वाला भाई ही होता है।
ना तुझसे कोई शिकायत करता हूं, ना तुझसे कोई डिमांड करता हूं,
तू बस तरक्की करता रहे यही तमन्ना करता हूं।
मेरा कोई सगा भाई तो नहीं है इस दुनिया में,
पर है दोस्त तू मेरे लिए किसी भाई से कम नहीं है इस दुनिया में।
भाई की सलाह अपने भाई की जिंदगी बना देती है।
भाई भाई के रिश्ते तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं।
बड़ा भाई बाप जैसा होता है तो छोटा भाई दोस्त जैसा होता है।
भाई बहन का प्यार कुछ इस तरह होता है,
जो एक दूसरे की छोटी-छोटी खुशियों को जान लेता है।
वह भाई बहुत खुशनसीब है, जिसका बड़ा भाई उसका सबसे अच्छा दोस्त हैं।
भाई का प्यार दुआ से कम नहीं होता क्योंकि,
भाई हमेशा मुश्किल के समय साथ देता है।
बड़ा भाई प्यार से गिफ्ट देता है और छोटा भाई जिद करके गिफ्ट लेता है।
भाई ने मुझको भाई नहीं दोस्त बनाया था,
हाथ पकड़ कर प्यार से चलना सिखाया था।
मैं भूल जाता हूं अपना हर वादा,
भाई मेरा हर छोटा बड़ा वादा निभाता है।
मैं क्या क्या कहूं भाई आपकी तारीफ में,
आपने ही तो मुझे बालक से इंसान बनाया है।
दुनिया की नजर में भाई चाहे कैसा भी हो,
बहन की नजर में तो हीरो होता है।
बड़े अनमोल है यह रिश्ते इन्हें तू बेकार न कर,
मेरा हिस्सा भी तू ही ले पर घर के आंगन में दीवार न कर।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बड़े भाई के लिए सुविचार के बारे में विस्तार के साथ बताया है। आशा करता हूं आपको बड़े भाई के लिए सुविचार पसंद आए होंगे। इसी प्रकार के नए नए सुविचार हम अपनी इस वेबसाइट पर लेकर आते रहते हैं। इसी प्रकार के अन्य सुविचार की जानकारी पानी के लिए जुड़े रहिए ” सुविचार इन” वेबसाइट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।