75+ Friendship Suvichar – दोस्ती पर सुविचार (2024)
हेलो दोस्तों उम्मीद करते हैं आप सब ठीक होंगे स्वागत है आपका “सुविचार इन” वेबसाइट पर आज के इस लेख में हम आपको 75+ Friendship Suvichar के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके जीवन के लिए बहुत ही इंजॉय फुल होने बाले हैं!
दोस्तों हम आपको आपके दिल को छू जाने वाले ऐसे Friendship Suvichar बताएंगे जिससे आपके जीवन में खुशी का माहौल बन सकता है! आजकल दोस्त किसके नहीं होते दुनिया में ऐसे बहुत से दोस्तों की जोड़ी है जो हमें बहुत कुछ सीख देती है और कुछ दोस्ती ऐसी होती है जो बहुत सुंदर दिखती है, तो आइए जानते हैं Friendship Suvichar के बारे में!
दोस्तों Friendship Suvichar जानने से पहले हम आपको बता दें कि पिछले लेख में हमने बड़े भाई के लिए सुविचार के बारे में बताया है अगर आपने यह सुविचार नहीं पढ़े हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं!
Top 75+ बड़े भाई के लिए सुविचार
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी की नजरों में और ना किसी के कदमों में..!
मतलबी कभी अच्छा दोस्त नहीं हो सकता,
और अच्छा दोस्त कभी मतलबी नहीं हो सकता..!
जिंदगी में दोस्त कम ही बनाइए,
लेकिन दोस्ती जिंदगी भर निभायिये..!
आपके पास अगर एक सच्चा दोस्त है,
तो आप दुनिया के सबसे खुशनसीब व्यक्ति है..!
Top 75+ बड़े भाई के लिए सुविचार
दुनिया में मात्र एक दोस्त ही ऐसा शख्स है,
जिसके साथ होने से खुशियां दोगुनी हो जाती हैं..!
एक सच्चा मित्र सदा आपको जगाए रखता है,
फिर चाहे आप नींद में हो या गलतफहमी में..!
एक सच्चा दोस्त वही है जो उस वक्त भी आपके साथ खड़ा है,
जब उसे कहीं और होना चाहिए था..!
जिन दोस्तों को आप सुबह 4:00 बजे भी फोन कर सकते हैं,
वास्तव में वह दोस्त मायने रखते हैं..!
एक सच्चा दोस्त तब तक आपके रास्ते में नहीं आता,
जब तक आप गलत रास्ते पर नहीं जाते..!
दोस्ती दो शरीरों में रहने वाली एक आत्मा है..!
अपने काम अपने कथन और अपने मित्र के प्रति हमेशा सच्चे रहिए..!
सच्चा दोस्त वही है जो आपकी गाड़ी खराब होने पर,
आपके साथ बस में जाने के लिए भी तैयार हो जाए..!
दोस्त वही होता है जो आपको,
उसी रूप में कुबूल करें जैसे भी आप हो..!
वक्त और हालात सदा बदलते रहते हैं,
लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे दोस्त कभी नहीं बदलते..!
दोस्त शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता है,
हमारे दोष का जो अस्त कर दे वही सच्चा दोस्त होता है..!
यह दोस्ती का बंधन भी कितना अजीब होता है,
मिल जाए तो बातें लंबी और बिछड़ जाए तो यादें लंबी..!
दुश्मन चाहे कितने भी हो,
पर दोगला यार एक भी ना हो..!
सब जिंदगी को दोस्त और हम दोस्त को जिंदगी मानते हैं..!
जब दो हस्ती मिलती है तब होती है दोस्ती..!
एक वफादार दोस्त हजार रिश्तेदारों से बेहतर है..!
मित्रता की गहराई परिचय की लंबाई पर निर्भर नहीं करती..!
एक सच्ची दोस्ती की खूबसूरत खासियत यह है,
की आप सामने वाले की समझ रखते हैं और सामने वाला आपकी..!
अगर आपके पास एक सच्चा दोस्त है तो,
समझिए आपको आपके हिस्से से अधिक मिल गया है..!
मेरा सबसे अच्छा दोस्त वह है,
जो मेरे अंदर के सर्वोत्तम को बाहर लाता है..!
सच्चा दोस्त वही होता है जो तब साथ देता है,
जब सब हमारा साथ छोड़ जाते हैं..!
दोस्ती एक बह एहसास होता है,
जो अनजाने लोगों को भी पास लाता है..!
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है..!
छूट गए कुछ, कुछ बिछड़ गए,
वह बचपन वाले दोस्त जाने किधर गए..!
यह दोस्ती हम नहीं तोडेंगे,
तोडेंगे मगर तेरा साथ हम नहीं छोड़ेंगे..
जिसके सब दोस्त होते हैं,
उसका कोई दोस्त नहीं होता..!
दोस्त आपको वहां ले जाएगा,
जहां दौलत भी आपको नहीं ले जा सकती..!
दोस्त वो होता है जो आपको,
आप जैसे हैं वैसा होने की पूरी आजादी देता है..!
वह दोस्ती बहुत ज्यादा मजबूत नहीं जिसमें,
एक को विश्वास हो कि वह दूसरे से बेहतर है..!
स्वर्ण के साथ दोस्ती सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि,
इसके बिना कोई इस दुनिया में किसी और का दोस्त नहीं बन सकता..!
मित्र बनाने में धीमी रहिए और बदलने में और भी..!
व्यवसाय पर आधारित दोस्ती,
दोस्ती पर आधारित व्यवसाय से बेहतर है..!
अकेले रोशनी में चलने के बजाय,
मैं अंधेरे में दोस्त के साथ चलना पसंद करूंगा..!
सचमुच महान दोस्त खोजना मुश्किल,
छोड़ना कठिन और भूलना नामुमकिन है..!
दोस्ती शीशे की तरह नाजुक होती है,
एक बार टूटने पर जोड़ी जा सकती है लेकिन दरारे हमेशा मौजूद रहती है..!
दोस्त किताबों की तरह होनी चाहिए थोड़े, लेकिन चुनिंदा..!
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की जरूरत नहीं होती है..!
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाए,
उसे पास लाने की जरूरत नहीं होती..!
जब भी जरूरत हो जिंदगी में तुझे किसी अपने की,
दोस्त भी है तेरी जिंदगी में यह भूल मत जाना..!
दोस्ती का यह पैगाम हमेशा याद रखना,
दिल की कोने में दोस्तों का भी नाम रखना..!
75+ Best Love Suvichar in Hindi
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको दिल को छू जाने वाले 75+ Friendship Suvichar के बारे में विस्तार के साथ बताया है, उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे यह सुविचार पसंद आए होंगे अगर आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें और ऐसे ही रोजाना सुविचार पढ़ने के लिए जुड़े रहिए सुविचार इन वेबसाइट के साथ धन्यवाद!