100+ दो लाइन का सुविचार – Two Line Quotes in Hindi (2024)
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका “सुविचार इन” वेबसाइट पर दोस्तों आज के इस लेख में हम दो लाइन का सुविचार के बारे में विस्तार से बताएंगे जिसको पढ़कर आपको बहुत ही आनंद आने वाला है और आपको अपनी जिंदगी में एक नई सीख मिलेगी। आपके दिल को छू जाने वाले 100+ दो लाइन का सुविचार के बारे मैं जानेंगे।
दोस्तों इस से पिछले लेख में हमने आपको 80+ भावनात्मक सुविचार के बारे में बताया है अगर आपने अभी तक यह सुविचार नहीं देखा है तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप देख सकते हैं।
दोस्तों दो लाइन का सुविचार शुरू करने से पहले आपको बता दें कि हम अपनी इस वेबसाइट पर रोजाना ऐसे ही दिल को छू जाने वाले सुविचार बताते हैं, तो चलिए दोस्तों बिना देर किए आइए जानते हैं दो लाइन का सुविचार के बारे में।
परवाह मत करो कि कोई क्या कहता है ,
तुम्हारे घर के खर्चे तुम्हें उठाने हैं लोगों को नहीं..!
हर किसी के लिए खुली किताब ना बनो,
टाइमपास का दौर है पढ़ कर फेंक दिए जाओगे..!
सब फैसले हमारे नहीं होते,
कुछ फैसले वक्त के भी होते हैं..!
जंग कोई भी हो नतीजा कुछ भी हो,
लड़ने वाला अपना कुछ ना कुछ खो ही देता है..!
समय से भी ज्यादा महंगी भावनाएं होती हैं,
जो समझे उसी पर ही खर्च करो..!
मशहूर होने का शौक किसे है,
मुझे तो मेरे अपने ठीक से पहचान ले यही काफी है..!
शक्ल और सूरत मोहब्बत में ही देखी जाती है,
सफलता में यह सब मायने नहीं रखता..!
दोस्ती कभी खास लोगों से नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वही लोग खास बन जाते हैं..!
रिश्तो में जब झूठ बोलने की शुरुआत हो,
तब समझ लेना चाहिए रिश्तो का अंत नजदीक है..!
मां सब की जगह ले सकती है,
पर मां की जगह कोई नहीं ले सकता..!
अपनी तो वह होते हैं जिन्हें हमारे दर्द का एहसास हो,
वरना हाल-चाल तो रास्ते में आते जाते लोग पूछ लेते हैं..!
मुझे नहीं चाहिए बड़ी-बड़ी खुशियां,
मां से बात हो जाए तो हर खुशी मेरे कदमों में होती है..!
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत,
क्योंकि बात उन्हीं की होती है जिनमें कोई बात हो..!
60+ भाई और बहन पर सुविचार इन हिंदी
सारे सबक किताबों से नहीं मिलते,
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है..!
दुनिया के लिए शायद आप एक व्यक्ति हो,
पर मां-बाप के लिए आप पूरी दुनिया हो..!
अकेले चलना सीख रहा हूं,
सुना है कि यहां कोई अपना नहीं होता..!
जिंदगी भी एक अनजान किताब जैसी है,
अगले पन्ने पर क्या लिखा है किसी को नहीं पता..!
जिंदगी में कभी कभी बहुत कुछ बिखर जाता है,
रिश्ते भी सपने भी और अपनी भी..!
जरूरी नहीं हर गिफ्ट कोई चीज ही हो,
प्यार परवाह इज्जत भी बहुत अच्छे गिफ्ट हैं..!
कभी-कभी आवाज भी नहीं आती,
और सब कुछ टूट कर बिखर जाता है..!
जमाना वफादार नहीं तो क्या हुआ,
धोखेबाज भी तो अपने ही होते हैं..!
कभी कभी हाथ छुड़ाने की जरूरत नहीं होती,
लोग साथ रहकर भी बिछड़ जाते हैं..!
झरनों से इतना मधुर संगीत कभी सुनाई ना देता,
अगर राहों में उनके पत्थर ना होते..!
भक्त उतना ही देना चाहिए किसी को जितना जरूरी हो,
वरना ना आपकी कदर होगी ना आपके वक्त की..!
सुकून दुनिया की सबसे महंगी चीज है,
जो हर किसी के नसीब में नहीं होता..!
कुछ बातों से अनजान रहना ही अच्छा है,
कभी-कभी सब कुछ जान लेना भी तकलीफ देता है..!
एक नया सबक सीखा है जिंदगी से हमने,
जितनी कदर करोगे उतने परेशान रहोगे..!
जिसने अपनों को बदलते देखा है,
वह जिंदगी में हर परिस्थिति का सामना कर सकता है..!
जिंदगी एक ऐसे शख्स से जरूर मिल बाती है,
जो अच्छी खासी जिंदगी का सत्यानाश कर देता है..!
बड़े होंगे तो जिंदगी अपने हिसाब से जिएंगे,
बचपन के इस ख्याल पर अब रोज हंसी आती है..!
मैं नहीं कहता मेरा हाल पूछा करो दोस्तों,
खुद किस हाल में हो इतना बता दिया करो..!
एक मुकाम जिंदगी में ऐसा भी आता है,
क्या भूलना है बस यही याद रह जाता है..!
घड़ी ठीक करने वाले तो बहुत हैं मगर,
समय सिर्फ ईश्वर ही ठीक कर सकता है..!
हमें डांटने वाला जरूरी नहीं हमसे नाराज ही हो,
डांटने का हक प्यार करने वालों को ही होता है..!
मैं तो वक्त से हार कर सर झुकाए खड़ा था,
सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगे..!
कोई तुम्हारा साथ ना दे तो गम मत कर,
खुद से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं होता..!
जाने क्यों अधूरी सी लगती है जिंदगी,,
जैसे खुद को किसी के पास भूल आया हूं..!
तमाशा होता तो लोग खूब आते देखने को,
बात दर्द सुनने की थी तो हर शख्स बहरा निकला..!
जरूरी नहीं सब कुछ हासिल हो जाए,
कुछ किस्से दिल में धड़कते ही रह जाते हैं..!
कभी पत्थर की ठोकर से खरोच तक नहीं आती,
कभी जरा सी बात से बिखर जाता है इंसान..!
हमारी औकात सिर्फ एक कफ़न ही तो है,
जिसे खुद ओढ़ने की भी ताकत नही होगी..!
जब किसी को हमारी आवाज चुगने लगे,
तो उसे तोहफे में खामोशी दे देनी चाहिए..!
यह दुनिया है साहब यहां सुंदर शक्ल के लिए,
अच्छे दिल वालों को छोड़ दिया जाता है..!
लोगों से अच्छा तो गूगल है,
लिखना शुरू करते ही दिल की बात जान लेता है..!
असफलता मुझे तब तक नहीं मिल सकता,
जब तक मेरी सफलता पाने की इच्छा मजबूत है..!
जब तक किसी काम को क्या नहीं जाता,
तब तक वह असंभव लगता है..!
एक बार समय जो बीत जाता है,
वो दोबारा लौटकर वापस नहीं आता..!
ना बेटा निहाल करता है ना बेटी निहाल करेगी,
बीवी से बनाकर रखें बुढ़ापे में वही ख्याल रखेगी..!
ताकत अपने लफ्जों में डालो आवाज में नहीं,
क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं..!
हर तमन्ना पूरी करने के सपने हर शख्स से जाता है,
लेकिन मजबूत इरादे वाला ही उन्हें पूरे कर पाता है..!
इश्क में नहीं रिस्क में समय बर्बाद करो,
क्योंकि इश्क में बर्बादी है और रिस्क में कामयाबी..!
पहचान से मिला काम थोड़े बहुत समय के लिए रहता है,
लेकिन काम से मिली पहचान उम्र भर रहती है..!
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि,
आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता..!
अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो,
आज का अवसर ही सर्वोत्तम है..!
अगर बात करके सुधार हो सकता है,
तो खामोश रहकर रिश्ते मत बिगाड़ो..!
जिंदगी में हम कितनी ही व्यस्त क्यों ना हो,
हर सुबह अपनों की याद आ ही जाती है..!
ना तो इतने कड़वे बनो कोई बर्दाश्त ना कर सके,
और ना ही इतने मीठे बनो कि कोई निगल जाए..!
जिंदगी में कुछ गलत हो जाए तो घबराना मत,
क्योंकि दूध फटने पर वही लोग घबराते हैं जिन्हें पनीर बनाना नहीं आता..!
धरती पर गिरोगे तो उठ जाओगे,
नजरों से गिरे तो कहां पाओगे..!
कौन है जिसे कमी नहीं है,
आसमान के पास भी तो जमीन नहीं है..!
यूं ही नहीं मिलती सफलता किसी को,
मेहनत की याद में दिन रात जलना पड़ता है..!
ऊंचे ख्वाबों के लिए,
दिल की गहराइयों से काम करना पड़ता है..!
एक बार माफ करके अच्छे बन जाओ पर,
दोबारा उसी इंसान पर भरोसा करके बेवकूफ कभी ना बनो..!
जो सबका मित्र होता है,
वह किसी का मित्र नहीं होता है..!
अपनी काबिलियत इतनी बढ़ाओ कि,
तुम्हें हराने के लिए कोशिश नहीं साजिश करनी पड़ेगी..!
पहचान छोटी ही क्यों ना हो,
पर अपने नाम से होनी चाहिए..!
क्यों रुक जाते हो 4 दिन की मेहनत के बाद,
अरे वक्त लगता है बीज को फसल बनने में..!
तकदीर बदल जाती है जब इरादे मजबूत हो,
वरना जिंदगी बीत जाती है किस्मत को दोष देने में..!
खुद पर इतना काम करो कि,
लोगों को अपनी औकात अपने आप नजर आने लगी..!
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो,
मेहनत पर विश्वास करें किस्मत की आजमाइश तो जुए में होती है..!
एक मर्द की कामयाबी के पीछे,
उसके बूढ़े बाप की जवानी होती है..!
ज्यादा पैसा आ जाए तो नींद नहीं आती,
और ज्यादा नींद आ जाए तो पैसा नहीं आता..!
अपने शौक अपने दम पर पूरा करो,
बाप के दम पर तो हर कोई उड़ता है..!
एक ना एक दिन हासिल कर लूंगा मंजिल,,
ठोकरें ज़हर तो नहीं जो खा कर मर जाऊंगा..!
जब तक किसी काम को क्या नहीं जाता,
तब तक सभी को वह काम असंभव ही लगता है..!
देख लेना जिंदगी में मेहनत से मिले फल का स्वाद,
किस्मत से मिले फल के स्वाद से ज्यादा मीठा लगेगा..!
दुनियादारी छोड़कर अपने लक्ष्य के पीछे भागते रहो,
लोगों का सिर्फ वक्त आता है तुम्हारा दौर आएगा..!
कौन बताता है समंदर को रास्ता नदी का,
जिसे मंजिल का जुनून हो वह मशवरा नहीं लेते..!
कामयाब होना है तो ज्यादा मत सोचो,
एक विचार सोचो और उसी एक विचार पर काम करो..!
खुद ही लड़नी पड़ती है जिंदगी की लड़ाई,
लोग साथ कम ज्ञान ज्यादा देते हैं..!
हालात चाहे जो भी हो,
नौकर नहीं मालिक बनने की सोच रखेंगे..!
अपने पैरों पर खड़े होकर जीना,
घुटने टेक कर जीने से कई गुना बेहतर है..!
मेरे बुरे वक्त में हंसने वालों,
तुमको खरीदना मेरा पहला काम होगा..!
यदि तुम कुछ बड़ा करना चाहते हो,
तो छोटा सोचना बंद कर दो..!
झूठ की रफ्तार चाहे कितनी ही तेज हो,
मगर जीतता हमेशा सच ही है..!
अच्छा समय कभी नहीं आता ,
बल्कि समय को ही अच्छा बनाना पड़ता है..!
सफलता की लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है,
सैलाब तो सफलता के बाद होने वाले जश्न में उमड़ता है..!
बारिश की बूंद भले ही छोटी हो लेकिन,
उनका लगातार बरसना बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है..!
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
कि तुम्हें किसी के एहसान की जरूरत हो..!
किताबें इंसान को बुद्धिमान बनाती हैं,
पर शिक्षा इंसान को जीना सिखाती है..!
अपने भीतर के प्रकाश को जगाओगे ,
तभी इस संसार को प्रकाशित बना पाओगे..!
मत सोच इतना जिंदगी के बारे में,
जिसने जिंदगी दी है उसने भी कुछ सोचा होगा..!
खुद को खुश रखना जिंदा मेढको को तोलने जैसा है,
एक को बिठाओ तो दूसरा कूद जाता है..!
जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते,
तब तक आप ईश्वर पर भी विश्वास नहीं कर सकते..!
हम विश्वास के साथ जिस चीज की भी उम्मीद करते हैं,
वह स्वयं को पूर्ण करने वाली भविष्यवाणी बन जाती है..!
यदि तुम चाहते हो कि दूसरे तुम्हारी प्रशंसा करें,
तो पहले तुम दूसरों की प्रशंसा करना सीखो..!
जब प्यार और नफरत दोनों ही नहीं होते,
तो हर चीज साफ और स्पष्ट हो जाती है..!
जिंदगी को समझने में वक्त ना गुजारिये,
थोड़ा जी कर देखिए पूरी समझ में आ जाएगी..!
ईश्वर यह अपेक्षा नहीं करते कि हम सफल हो,
वे तो केवल इतना ही चाहते हैं कि हम प्रयास करें..!
रिश्तो की कदर करनी है तो वक्त रहते कर लीजिए,
बाद में सूखे वृक्ष को पानी देकर हरियाली की उम्मीद करना बेकार है..!
कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर,
आपको अपना साया भी धूप में आने के बाद ही मिलता है..!
कठिन रास्ते से डरे नहीं क्योंकि,
रास्ते जितने कठिन होगा आप उतने ही मजबूत बनेंगे..!
दुनिया वह किताब है जो कभी नहीं पढ़ी जा सकती,
लेकिन जमाना वो उस्ताद है जो सब कुछ सिखा देता है..!
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको दिल को छू लेने वाले 100+ दो लाइन का सुविचार के बारे में बताया है, तो आशा करते हैं दोस्तों आपको उपरोक्त लिखें दो लाइन का सुविचार पसंद आया होगा! इसी तरह के दिल को छू जाने वाले सुविचार पढ़ने के लिए सुविचार इन वेबसाइट के साथ जुड़े रहिए तब तक के लिए धन्यवाद!