110+ Rose Day Shayari | रोज डे की बेहतरीन शायरी (2024)
दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने आपको 110+ Rose Day Shayari बताई है जो कि काफी बेहतरीन और लाजवाब है जिनको अगर आप पढ़ते हैं तो आपको अपने अंदर के अंदर ही बहुत अच्छी फीलिंग आती है। कुछ लोग जब रोज डे आता है तब अपनी गर्लफ्रेंड या अपने किसी खास व्यक्ति को शायरी के द्वारा विश करना चाहते हैं लेकिन उनको शायरी नहीं आती है इसलिए वह विश नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब उनको घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है।
क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110 से भी ज्यादा रोज डे पर शायरी Rose Day Shayari बताई है। जिनको अगर आप पढ़ते हैं तो आप अपनी गर्लफ्रेंड या अपने किसी खास व्यक्ति को रोज डे पर बहुत ही आसानी के साथ शायरी के द्वारा विश कर सकते हैं। दोस्तों शायरी के द्वारा विश करने पर आपकी गर्लफ्रेंड या आपके किसी खास व्यक्ति को काफी ज्यादा अच्छा महसूस होता है और वह अपने आप को स्पेशल समझते हैं। आईए जानते हैं रोज डे पर शायरी।
बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया है,
मेरी आंखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है।
जरा तुम आकर तो देखो एक बार,
तुम्हारा इंतजार में पूरे घर को सजाया है।
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है बीता हुआ पल यादें दे जाता है,
हर शख्स का अपना अंदाज होता है कोई जिंदगी में प्यार तो कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है।
हर फूल आपके नए अरमान दे हर सुबह आपको सलाम दे,
हमारी दुआ है अगर आपका एक आंसू भी निकले तो खुदा उससे दुगनी खुशी दे।
फूल खिलते रहे आपकी जिंदगी की राहों में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में।
कदम कदम पर मिले खुशियां आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाए,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाए।
हम लाए लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और यह गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाए।
तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है,
तेरे होने का एहसास मेरी सांसे बयां कर जाती है।
यह सुंदर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा है,
जिन्हें देख फिर से वह खुशियां जवान हो जाती है।
आपके होठों पर सदा खेलते गुलाब रहे खुदा ना करें आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाह रहे ना रहे आप जिन्हें चाहे वह सदा आपके पास रहे।
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं क्या प्यारा सा उपहार दूं,
कोई तुमसे खूबसूरत गुलाब हो तो लाते जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं।
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाना चाहते हैं।
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते हैं,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं।
सोच रहे हैं तुमको अपना प्यार कैसे भेजें,
ढूंढ के लाया हो जो खुशबू हो उसे पार कैसे भेजें।
सिंजो के रखी है जो मोहब्बत अपनी इस गुलाब में,
सोच रहे हैं वह गुलाब आपके पास कैसे भेजें।
तुम्हें देखते ही चेहरा कुछ यूं खिल जाता है,
जैसे तुम्हारे होने से मुझे सब कुछ मिल जाता है।
हर चीज हाथ में अच्छी लगती है,
लेकिन एक तुम हो जो बेहद अच्छी लगती हो।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मेरी जान मोहब्बत तुमसे हुई।
80+ Gautam Buddha Suvichar in Hindi
लफ्ज़ कम है पर बहुत प्यारे हैं,
तुम हमारे हो सनम हम तुम्हारे हैं।
मुझे हर पल तेरी तलाश रहती है,
तेरे बिन मेरी दुनिया उदास रहती है।
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम।
छोटी सी जिंदगी है उसे हंसकर जीना चाहता हूं,
तुम सिर्फ मेरी हो यह सबसे कहना चाहता हूं।
सारी दुनिया से मुलाकातें एक तरफ,
और तेरे साथ बैठता तुझे देखना एक तरफ।
काश कोई ऐसी गजल लिखूं तुम्हारी याद में,
तुम ही तुम दिखाई दो मेरे हर एक अल्फाज में।
खामोशी से मतलब नहीं मतलब तो बातों का है,
दिन तो गुजर ही जाता है मसला तो रातों का है।
यह मेरा इश्क औरों जैसा नहीं है,
अकेले रहेंगे पर तेरी ही रहेंगे।
कहानी नहीं जिंदगी चाहिए,
तुम जैसा कोई नहीं बस तू ही चाहिए।
नजरों का क्या कसूर जो दिल्लगी तुमसे कर गई,
तुम हो ही इतने प्यारे की मोहब्बत तुमसे हो गई।
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना।
पता नहीं क्यों तुमसे हमें इतनी मोहब्बत हो गई,
कि हर चीज से ज्यादा मुझे तेरी आदत हो गई।
दिल में उसकी चाहत और लबों पर उसका नाम है,
वह वफा कर ना करे जिंदगी उसके नाम है।
यह दुनिया फैशन फैशन करते रह गई,
वह आई और ₹1 की बिंदी से कहर ढा गई।
रोज वह ख्वाब में आते हैं गले मिलने को,
में जो सोता हूं तो जाग उठती है किस्मत मेरी।
तुझसे उम्र भर इश्क करेंगे यह ठान लिया है,
तेरे हंसते हुए चेहरे को जिंदगी मान लिया है।
वह हमसे बात अपनी मर्जी से करते हैं,
और हम भी कितने पागल हैं उनकी मर्जी का इंतजार करते हैं।
चाहत है या दिल्लगी या यूं ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किस दिल लगाया है।
उसकी एक मुस्कान पर हम होश गवा बैठे,
हम होश में आने वाले ही थे वह फिर से मुस्कुरा बैठे।
तुझे याद करना भी एक एहसास है,
ऐसा लगता है कि तू हर पल मेरे पास है।
दुनिया में इतना सुकून कहीं नहीं मिलता है,
जितना तुम्हें सोते देखकर मिलता है।
मेरी धड़कनों की रवानगी तेरा ही नाम दोहराती है,
रहती है मेरे सीने में तेरी सिफारिश लगाती है।
कितना प्यार करते हैं तुमसे यह कहना नहीं आता,
बस इतना जानते हैं कि बिना तुम्हारे रहना नहीं आता।
हर लम्हा तेरे इश्क का पैगाम दे रहा है,
यह इश्क मेरी जान ले रहा है।
एक कतरा इश्क का मुझे भी पाना है,
धीरे से ही सही तेरे दिल में बस जाना है।
तलब और तमन्नाएँ सब अधूरी रह जाती है,
अक्सर दिल जिसे चाहता है उससे दूरी रह जाती है।
इंतजार अक्सर वही अधूरे रह जाते हैं,
जो बड़ी शिद्दत से किए जाते हैं।
इश्क में कहां कोई उसूल होता है,
यार चाहे जैसा भी हो बस कबूल होता है।
तुम दूर होकर भी इतनी अच्छे लगते हो,
न जाने पास होते तो कितने अच्छे लगते।
सोचता हूं हर कागज पे तेरी तारीफ करूं,
तेरा ख्याल आया कहीं पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।
फिर नहीं बसते हो दिल जो एक बार उजड़ जाते हैं,
खबरें जितनी भी सजा लो पर जिंदा कोई नहीं होता।
80+ Chanakya Suvichar in Hindi
क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इत्तेफाक होता है,
प्यार में उम्र नहीं होती पर हर उम्र में प्यार होता है।
तुम खुश किस्मत हो जो हम तुमको चाहते हैं वरना,
हम तो वह हैं जिनके ख्वाबों में भी लोग इजाजत लेकर आते हैं।
रख लूं नजर में चेहरा तेरा दिन रात इसी पर मरता हूं,
जब तक यह सांसे चलती रहे मैं तुमसे मोहब्बत करता हूं।
एक तो सुकुन और एक तुम,
कहां रहते हो आजकल मिलते ही नहीं।
अच्छा हुआ यहां से खुशी के हैं वरना,
मुझे तो लगा था मुझसे बिछड़ कर दुखी के आंसू है।
काश के खुदा ने दिल शीशे के बनाए होते,
तोड़ने वाले के हाथों में जख्म तो आए होते।
हजारों महफिल है लाखों मेले हैं।
पर जहां तुम नहीं वहां हम अकेले हैं।
तेरी बाहों में महकने की सजा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आजाद करूंगा तुझको।
मैं वक्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझ में गुजर जाऊं तो मुझ में गुजर जाना।
रख लूं नजर में चेहरा तेरा दिन रात इसी पर मरता हूं,
जब तक यह सांसे चलती रहे मैं तुमसे मोहब्बत करता हूं।
तेरे खातिर जिंदगी भी बार दूं,
तू मिले तो खुद को सवार लूं,
और ना मिले तो खुद को मार लूं।
सारी कायनात डूब जाएगी आपकी आंखों में,
हर एक की मिठास झलकती हैं आपकी बातों में,
आप खूबसूरत ही इतनी हो कि खुद जन्नत ही समा जाएगी आपकी बाहों में।
प्यार सिर्फ पैसा शक्ल देख कर नहीं होता है,
बस दिल देखकर होता है।
तू चांद में सितारा होता आसमान में एक आशिया हमारा होता,
लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
जिस रिलेशन में पागलपन ज्यादा होता है,
उसमें लव भी बहुत ज्यादा होता है।
प्यार वह नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार तो वह है जो दिल से निभाया जाए।
यूं गुमसुम मत बैठो पराई लगते हो,
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो।
तुझे मोहब्बत है मुझसे कभी जिक्र तो किया होता,
मैं तेरे प्यार की एक अलग कहानी लिख देता।
प्यार करना सीखना औरतों का कोई जगह नहीं,
बस तू ही तू है इस दिल में दूसरा कोई और नहीं।
जब खामोश आंखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है।
तेरे ही ख्यालों में खोए रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी।
कुछ मांग कर तो देख मेरे दोस्त,
होठों पर हंसी हथेली पर जान होगी।
मेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज है मुझे।
कयामत तक ना बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूं खत्म हो गया,
हम दोस्ती निभाते रह गए और उसे इश्क हो गया।
सारा दिन गुजर जाता है खुद को समेटने में,
फिर रात को उसकी याद की हवा चलती है और हम फिर बिखर जाते हैं।
उसका इंतजार करती हो,
अपने दिल से सवाल करती हो।
सुनो उसको आना होता तो आ जाता,
क्यों दिल में बवाल करती हो।
रन ना हुआ करो हर सुबह मेरे यूं याद करने पर,
रिश्ता जिनसे दिल का होता है वह याद आ ही जाते हैं।
Best 40+ एहसास सुविचार हिंदी में
तुम उदास से मुझको लगता हो कुछ तरकीब बताओ मनाने की,
मैं जिंदगी गिरवी रख दूंगा कुछ आस तो हो मुस्काने की।
वह खुद पर गुरुर करते हैं तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं वह आम हो ही नहीं सकते।
तुझे जब देखता हूं तो खुद अपनी याद आती है,
मेरा अंदाज हंसने का कभी तेरे ही जैसा था।
नजरे तुम्हें देखना चाहिए तो आंखों का क्या कसूर,
हर पल याद तुम्हारी आए तो सांसों का क्या कसूर।
वैसे तो सपने पूछ कर नहीं आते पर,
सपने तेरे ही आए तो हमारा क्या कसूर।
शायर तो हम हैं शायरी बना देंगे,
आपको शायरी में कैद कर लेंगे।
कभी सुनाओ हमें अपनी आवाज,
आपकी आवाज को हम ग़ज़ल बना देंगे।
कभी कभी ऐसा होता है प्यार का असर देर से होता है,
आपको क्या लगता है हम आपके बारे में कुछ नहीं सोचते,
पर हमारी हर बात में आपका जिक्र होता है।
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे सुनता है,
वह अपना हो ना हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हें दावा था वफ़ा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा।
ना मुस्कुराने को जी चाहता है ना आंसू बहाने को जी चाहता है,
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है।
दिल पर क्या गुजरी वह अनजान क्या जाने,
प्यार किसे कहते हैं वह नादान क्या जाने।
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का,
कैसे बनाया घोसला वह तूफान क्या जाने।
किसी के दिल में बसा कुछ बुरा तो नहीं,
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं।
गुनाह हो यह जमीन की नजर में तो क्या,
यह जमाने वाले कोई खुदा तो नहीं।
मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में,
वरना पूरी जिंदगी गुजर जाएगी रोने में।
हकीकत कहो तो उनका ख्वाब लगता है,
शिकायत करो तो उनका मजाक लगता है।
कितने शिद्दत से उन्हें याद करते हैं हम,
और एक वह हैं जिन्हें यह सब इत्तेफाक लगता है।
इश्क बिना जिंदगी फिजूल है,
लेकिन इश्क के भी अपने उसूल हैं।
कहते हैं इश्क में है बहुत उल्फतें,
जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कुबूल है।
काश कि कोई मेरे आंसुओं की कीमत जान लेता कोई,
छोड़कर अपनी जिद मुझे अपना मान लेता कोई।
घर से बाहर कॉलेज जाने के लिए वह नकाब में निकली,
सारी गली उनके पीछे-पीछे निकली।
इनकार करते थे वह हमारी मोहब्बत से,
और हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली।
जादू है उसकी हर एक बात में,
याद बहुत आती है दिन और रात में।
कल जब देखा था मैंने सपना रात में,
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ में।
इश्क में इसलिए भी धोखा खाने लगे हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग।
वह पूछ रहे हैं बार-बार के हमें क्या हुआ है,
आप कैसे बताएं उन्हें के उन्हीं से प्यार हुआ है।
न जाने इतनी मोहब्बत कहां से आई है तुम्हारे लिए,
कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है।
तुम पूछ लेना सुबह से ना यकीन हो तो शाम से,
यह दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
मन के थोड़ा-थोड़ा परेशान करते हैं,
पर प्यार भी तो सबसे ज्यादा करते हैं।
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,
जानेमन मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए।
एक सफर सबसे ज्यादा खास हो,
जहां मेरी जान बस तुम मेरे साथ हो।
मैं अगर गलती करूं तो मुझे को समझाया कर,
मुझ पर पूरा हक है तेरा तू अपना हक जताया कर।
तुम्हें याद करना भी एक खुबसूरत एहसास है,
ऐसा लगता है कि मेरी जान तू हर पल मेरे पास है।
तू वह प्यार है जो कभी खत्म नहीं होगा,
तुमसे मिलने का इंतजार अब हर जन्म में होगा।
जब से आए हो आप मेरे नसीब,
मेरा नसीब हो गया है बड़ा ही खुश नसीब।
मेरी दुनिया है बस वहां तक,
तेरा साथ है जहां तक।
काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए,
मैं पकडू हाथ आपक और कहूं तेरा साथ चाहिए।
75+ Best Love Suvichar in Hindi
तेरी कसम मेरी जान हम मर जाएंगे,
पर तुम्हारे सिवा किसी और को नहीं चाहेंगे।
मत पूछो प्यार करने की वजह,
जानेमन आप पसंद हो हमें बेवजह।
दूर रहते हैं फिर भी प्यार वही है,
जानते हैं मिल नहीं पाएंगे फिर भी इन आंखों में इंतजार वही है।
कौन कहता है इश्क बस गम देता है,
सही से निभाओ तो जिंदगानी देता है।
खुद से तुझको कुछ इस तरह जोड़ दिया,
बाकी सब रब पर छोड़ दिया।
हमको सिर्फ आप ही चाहिए,
और सुनो एक दिन के लिए नहीं हमेशा के लिए चाहिए।
बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
सोचो तुम मेरे लिए कितना जरूरी है।
मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए,
अगर कहीं से मेरी जान तेरा चेहरा नजर आ जाए।
60+ भाई और बहन पर सुविचार इन हिंदी
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110 से भी ज्यादा रोज डे पर शायरी Rose Day Shayari बताई है जो की बहुत ही बेहतरीन और लाजवाब है और आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है। यकीनन हमने आज के इस आर्टिकल में जो 110 से भी ज्यादा शायरी बताई हैं वह आपको पसंद आई होगी। अगर आपको हमारी शायरी पसंद आई है तो आप हमारी Rose Day Shayari को अपने दोस्तों में भी जरूर शेयर करें। ताकि वह भी रोज डे की शायरी को पढ़ सके।