80+ 2 Line Funny Shayari | मजेदार शायरी हिंदी में (2024)

2 Line Funny Shayari
3.5/5 - (4 votes)

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 80 से भी ज्यादा 2 Line Funny Shayari बताई है जिनको पढ़ कर आपको काफी ज्यादा मजा आने वाला है। दोस्तों में फनी शायरी को पढ़ते रहना चाहिए क्योंकि जब हम फनी शायरी को पढ़ते या सुनते हैं तो हमें काफी ज्यादा मजा आता है और हम अपने आप को खुश महसूस करते हैं। इसलिए हमको चाहिए कि हम रोजाना फनी शायरी को पढ़ें और अपने आप को खुश रखने का प्रयत्न करें।

दोस्तों हम सारा दिन अपने काम में व्यस्त रहते हैं हम काफी थक भी जाते हैं और शाम को अपने परिवार के साथ कुछ मजेदार करना चाहते हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपने परिवार के साथ 2 Line Funny Shayari को पढ़ें। जिससे कि आपके साथ-साथ आपके परिवार का भी मनोरंजन अच्छी तरह से हो सके और वह भी फनी शायरी को पढ़कर अपने जीवन को खुशहाल बनाएं।

80+ Gautam Buddha Suvichar in Hindi

इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है वो सिर्फ दो बार ही बंद होता है,

पहला एग्जाम के समय दूसरा बच्चे पसंद करते समय।

हटा लो अपने चेहरे से यह जुल्फें ऐ जाने तमन्ना,

खुदा कसम अगर अगली बार खाने में बाल आया तो सजनी से गजनी बना दूंगा।

लड़कियों की मुस्कान तो एक अदा है,

जो उसे प्यार समझे वह सबसे बड़ा गधा है।

वह कहती है तुमको तो कोई भी लड़की पसंद करेगी कहो तो मैं पटा दूं,

मैंने कहा तुम ही पट जाओ तो बोलती है भैया को बता दूं।

तरस जाओगे मेरे दीदार को,

मुझे एक बार उधार तो देकर देखो।

मुझे इतना भी मत घूमा ऐ जिंदगी,

मैं शहर का शायर हूं गाड़ी का टायर नहीं।

हम भी जानेमन तेरे लिए ताजमहल बनाएंगे,

एक कप सुबह एक कप शाम को पिलाएंगे।

जिस लड़के में कोई कमी ना हो,

उसे लड़के को ही कमी ना कहते हैं।

आदमी कितना भी गोरा क्यों ना हो लेकिन,

उसकी परछाई हमेशा काली रहती है और आपकी सोच भी।

आजकल लोगों में घमंड तो ऐसे भरा है,

जैसे ₹5 के चिप्स के पैकेट में हवा।

बहुत बिजी चल रही है जिंदगी मेरी नहीं मेरे मोबाइल की,

या तो हाथ में रहता है या फिर चार्जिंग पर।

80+ Chanakya Suvichar in Hindi

पहले हम भारतीय बहुत खूबसूरत हुआ करते थे,

फिर एक दिन हमारा आधार कार्ड बन गया।

कई बार तो रात में मैं यह सोचकर दूध नहीं पीता,

कि दूध पीकर घूंघट किसका उठाऊंगा।

आज एक लड़की बस में स्माइल दे कर थक गई,

लेकिन मैंने उसे अपनी सीट नहीं दी।

दुनिया का सबसे बड़ा और भ्रमित करने वाला फैसला उस समय करना पड़ता है,

जब कोई मीठे का डब्बा दिखाकर कहे इनमें से एक उठा लो।

लड़की चाहती है इंस्टाग्राम पर लड़का हैंडसम हो,

और लड़के चाहते हैं जैसी भी हो पर भगवान करे लड़की हो।

कभी-कभी मेरा नेट ऐसे चलता है,

जैसे शादी में लहंगा पहन कर दुल्हन चलती है।

मर्दों ने युद्ध जीते धरती जीती समुद्र जीता आसमान जीता,

औरतों ने मेकअप किया और मर्द को ही जीत लिया।

बहुत दुखी खबर है 3 महीने बाद 2023 नहीं रहेगा,

डॉक्टर साहब ने अभी-अभी जवाब दे दिया है।

मैं आपकी नजर में भले ही छोटा-मोटा इंसान हूं,

लेकिन जिओ कस्टमर वाली आज भी मुझे सर कह कर बुलाती है।

आज की रात पादेंगे हम जोर से छोड़ेंगे गंदी बास,

जब सब सूंघ लेंगे बास तो हम बोलेंगे एकदम झकास।

यह काली-काली आंखें यह गोरे गोरे बाल,

और बताओ कैसे हैं आपके हाल।

किसी के पास दिल खोलने वाला पेचकस है क्या,

मुझे किसी से दिल खोल कर बात करनी है।

किसी को घूमने का मन हो तो गूगल मैप पर घूम लेना,

मैं खुद अभी फ्रांस में हूं थोड़ी देर में जापान निकल जाऊंगा।

Best 40+ एहसास सुविचार हिंदी में

किसको बोलूं हेलो और किसको बोलूं हाय,

हर टेंशन की बस एक ही दवा अदरक वाली चाय।

जिस शिद्दत से मैं किताब उठाने की कोशिश करता हूं,

एक-एक लफ्ज़ मुझे सुलाने की साजिश करता है।

जब सफेद साड़ी पर लाल बिंदी लगाती हो कसम से एंबुलेंस नजर आती हो,

वो तो घायलों को लेकर जाती है और तुम घायल करके जाती हो।

नखरे आपके तौबा तौबा गजब आपका स्टाइल है,

मैसेज तो आप कभी करते नहीं बस हल्ला मचा रखा है कि हमारे पास भी मोबाइल है।

मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद अब किसी को देखना नहीं तुम्हें देखने के बाद,

दुनिया छोड़ देंगे तुम्हें पाने के बाद खुदा माफ करें इतना झूठ बोलने के बाद।

तुझे पाने के लिए कुछ भी कर सकता हूं तेरे प्यार में जी तो क्या मर भी सकता हूं,

फिर भी तो नहीं मिली तो मुझे कोई गम नहीं यह तरीका किसी दूसरी पर भी सेट कर सकता हूं।

खिड़की से देखा तो रास्ते पर कोई नहीं था,

फिर रास्ते पर जाकर देखा तो खिड़की में कोई नहीं था।

तू मेरी चॉकलेट मैं तेरा पास्ता,

आज ही आई लव यू बोल डाल तुझे खुद का वास्ता।

एक दादी रोड पर गिर गई थी तो मैंने उन्हें उठा दिया,

दादी ने बोला जैसे तुमने मुझे उठाया है भगवान तुम्हें उठाएगा।

ना कोई एक्स है ना कोई नेक्स्ट है,

हमारे लिए तो हमारे कमीने दोस्त ही बेस्ट है।

क्या फायदा ऐसी टेक्नोलॉजी का,

जिसमें हम किसी को ऑनलाइन थप्पड़ नहीं मार सकते।

असली सुकून तब मिला था जब टीचर कहते थे कि,

बेटा तुम नहीं तुम्हारे पीछे जो बैठा है वह बताएगा।

लड़कियां क्रीम पाउडर लगाकर खुद तो गोरी हो जाती हैं,

लेकिन जब बच्चा काला पैदा होता है तो कहती हैं बाप पर गया है।

75+ APJ Abdul Kalam Suvichar

लड़की- मेरी स्किन बहुत ओइल हो गई है क्या लगाऊं,

लड़का- बिम बार लगा लो एक बार में सारी चिकनाई निकाल देगा।

दोस्त रूठे तो जग रूठे फिर रूठे तो रब रूठे फिर रूठे तो दिल टूटे,

फिर रूठे तो उतार चप्पल और मार जब तक चप्पल न टूटे।

जब लोग आपसे पूछते हैं कि आप क्या काम करते हैं,

असल में वह हिसाब लगते हैं कि आपको कितनी इज्जत देनी है।

एग्जाम के टाइम पढ़ते हैं सब बनके उल्लू,

इसलिए मिलता है सबको बाबा जी का ठुल्लू।

जो जूते चुराती है उसे साली कहते हैं,

और जो जूते से मारे उसे घरवाली कहते हैं।

हमारे दोस्त भले ही काम है,

पर जितने भी हैं सब के सब परमाणु बम है।

सोचने वाली बात है स्त्री सब कुछ सह लेती है,

और पुरुष उस स्त्री को सह लेता है तो बताओ महान कौन हुआ।

यार पता नहीं क्या हो गया है मुझे,

शीशा भी देखूं तो खुद का चेहरा नजर आता है।

प्यार मोहब्बत सब धोखा है,

पढ़ाई कर लो बेटा अभी भी मौका है।

अंग्रेजी की किताब बन गई हो तुम,

पसंद तो आती हो पर समझ में नहीं।

प्यार एक खुबसूरत एहसास है,

यह लाइन बिल्कुल बकवास है।

मैंने उसकी याद में रो-रो कर दरिया बहा दिया,

बेवफा निकला वो उसी दरिया में नहा लिया।

75+ Best Love Suvichar in Hindi

उनकी गली के चक्कर काट काट कर कुत्ते भी हमारे यार हो गए,

वह तो हमारी न हो सके लेकिन हम कुत्तों के सरदार हो गए।

फायर को आग कहते हैं और कोबरा को नांग कहते हैं,

और जो परीक्षा के समय काम ना आए उसे स्टूडेंट का दिमाग कहते हैं।

ग्रीन ग्रीन बाग में हरे हरे तोते,

हम तो सुबह उठकर नहा लेते हैं आप तो मुंह भी नहीं देते।

मैटर शुरू होने से पहले ही मैटर सॉल्व किए बैठे हैं,

होशियार लोग वह है जो अपनी ही कास्ट में प्यार किये बैठे हैं।

अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,

मुझे भूख ही नहीं लगती खाना खाने के बाद।

कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो,

मन करता है कि तुम्हें डिनर पर बुलाऊं लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो।

जब होता है तुम्हारा दीदार दिल धड़कता है बार-बार,

आदत से मजबूर हो तुम ना जाने कब मांग लो उधार।

मीठी मीठी यादों को पलकों पर सजा लेना साथ गुजरे लम्हों को दिल में बसा लेना,

मैं तो बरसों का प्यासा हूं मेरे दोस्त बिजली आ जाए तो जरा मोटर चला देना।

जब दरवाजा खोलने गए तो चेहरे पर हंसी थी दरवाजा खोला तो आंखों में आंसू और दिल में बेबसी थी,

ज्यादा मत सोचो मेरे प्यारे दोस्त मेरी उंगली दरवाजे में फंसी थी।

मेरा दिल ले गई मेरा चैन ले गई,

हद तो तब हो गई मेरे यारो जब वह जाते-जाते मेरा ₹5 का पेन ले गई।

जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो हर इंसान को अपना बनाते रहो,

दर्द कैसा भी हो कोई गम नहीं झंडू बाम खरीदो और लगाते रहो।

मैंने उसे चाहा अबला समझ कर,

और उसके बाप ने मुझे पीट दिया तबला समझकर।

तुम पानी लाने के बाद करते हो तुम दिल जलाने की बात करते हो,

चार दिन से मैंने मुंह नहीं धोया और तुम इस ठंडी में नहाने की बात करते हो।

किसी ने इस डाली पर नजर डाली तो किसी ने उस डाली पर नजर डाली,

लेकिन हमने जिस डाली पर नजर डाली उसके बाप ने उसकी शादी ही कर डाली।

60+ भाई और बहन पर सुविचार इन हिंदी

ताजमहल देखकर बोला शाहजहां का पोता,

अपना भी बैंक बैलेंस होता अगर दादा आशिक ना होता।

दिल की बात दिल में रखना जो पसंद आए उसे लव यू कहना,

अगर वह गुस्से में लाल हो जाए तो कहना मेरी बहना मिलती रहना।

दिल जला रहा हूं तकदीर आजमा रहा हूं,

खूब घुमाया था उसे बेवफा को बाइक पर इसीलिए आज रिक्शा चला रहा हूं।

तेरे प्यार की रोशनी में उजाला दिल में बहुत आता है,

सोचता हूं घर की बिजली कटवा दूं कमबख्त बिल बहुत आता है।

मैं क्यों दुआ करूं कि किसी को मेरी उम्र लग जाए,

हो सकता है आज मेरा आखिरी दिन हो और उसकी बाट लग जाए।

अपने दर्द को छुपाना सीख लिया हर बात पर मुस्कुराना सीख लिया,

बस यह दो लाइन बोलकर हमने सबको अपना बनाना सीख लिया।

ए दोस्त हर खुशी को तेरी तरफ मोड़ दूं तेरे लिए चांद सितारे तक तोड़ दूं,

सारी खुशियों के दरवाजे तेरे लिए खोल दूं इतना ठीक है या दो-चार झूठ और बोल दो।

दोस्ती की है तो हक से निभाएंगे तुम बार-बार रुकोगे हम बार-बार मनाएंगे,

और मुझसे दूर जाने की सोचना भी मत क्योंकि हम जब तक जिंदा रहेंगे तुम्हें हर रोज सताएंगे।

फायर को आग कहते हैं कोबरा को नांग कहते हैं,

और जो बने काम को बिगाड़ दे उसे मेरे दोस्त का दिमाग कहते हैं।

अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद मुझे भूख नहीं लगती खाना खाने के बाद,

मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद।

आंसू टपक पड़े बेरोजगार के उस एहसास पर ग़ालिब,

जब माँ ने कहा खाली बैठा है तो मटर ही छील ले।

मैंने पूछा उनसे भुला दिया मुझको कैसे,

चुटकियाँ बजा के वह बोले ऐसे ऐसे ऐसे।

ऐ दिल अब बस भी कर तुझे हुआ क्या है,

प्याज तो रुलाता ही है इसमें नया क्या है।

जिंदगी की राह में अकेले चला जा रहा हूं,

उसे खूब खिलाया उसे बेवफा को पिज़्ज़ा इसीलिए आज खुद भीख मांग कर खा रहा हूं।

यह जो तेरी याद मेरे दिल में है उसे दिल से मिटा दूंगा,

अगर तुमने दिया मुझे प्यार में धोखा तो तेरी छोटी बहन को पटा लूंगा।

ना तलवार की धार से न गोलियों की बौछार से,

बंदा डरता है तो सिर्फ अपने बाप की मार से।

मेरी सांसों में वह समय बहुत लगता है वह शख्स मुझे पराया बहुत लगता है,

तुमसे मिलने की तमन्ना बहुत है मगर आने जाने में किराया बहुत लगता है।

Top 75+ बड़े भाई के लिए सुविचार

निष्कर्ष

दोस्तों हम पूरा दिन काम में व्यस्त रहते हैं हम काफी थक भी जाते हैं। लेकिन शाम को काम से आने के बाद हम चाहते हैं कि हम अपने परिवार के साथ कुछ ऐसा करें जिससे कि हम और हमारे परिवार का भी मनोरंजन अच्छी तरह से हो सके। तो अगर आप भी ऐसा ही कुछ चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इसका सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप रोजाना शाम को Line Funny Shayari को पढ़ें। आप 2 Line Funny Shayari को अपने दोस्तों में भी शेयर करे ताकि वह भी Line Funny Shayari को पढ़ सकें।

One Comment

  1. Your blog is a ray of sunshine in a sometimes dark and dreary world Thank you for spreading positivity and light

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *