Best 101+ Miss You Shayari in Hindi | मिस यू शायरी हिंदी (2024)
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Miss You Shayari मिस यू शायरी बताई हैं। दोस्तों जब हम अकेले होते हैं और हमारा कोई खास इंसान हमें अकेला छोड़ कर चला जाता है या फिर हमारी किसी गलती की वजह से कोई हमारा खास इंसान हमें छोड़ जाता है। तब हमें उसकी बहुत ज्यादा याद आती है और हम उसको बहुत ज्यादा मिस करते हैं इसलिए हम मिस यू शायरी पढ़ना चाहते हैं लेकिन हमें अच्छी शायरी नहीं मिल पाती है।
लेकिन अब आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101 से भी ज्यादा Miss You Shayari मिस यू शायरी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा अच्छी और बेहतरीन शायरी है और अधिकांश लोगों ने इन शायरी को पसंद किया है आप भी इन शायरियों को पढ़ें और मिस यू शायरी पढ़ने का आनंद ले। तो आईये दोस्तों बिना किसी देरी के जानते हैं 101 से भी ज्यादा मिस यू शायरी कौन सी है।
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो।
बहुत याद करता है मेरा दिल तुम्हें,
ख्वाबों में आकर यूं तड़पाया न करो।
वह वक्त वह लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम सबसे खुश नसीब होंगे।
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे।
सोचता हूं कि अपने सारे अरमान भेज दूं,
वह मैं अपनी तुम्हारा नाम भेज दूं।
दिन खिला और दिल को तुम याद आए,
तुम सोचा कि प्यारा सा सलाम भेज दूं।
जिनकी यादों में रात गुजर जाती है,
जिसके लिए आंखें भर आती है।
मुश्किल है उसको यह कह पाना,
तेरे बिना धड़कन भी थम जाती है।
जख्म देने की आदत नहीं हमको हम तो आज भी वो एहसास रखते हैं,
बदले बदले तो आप हैं जनाब हमारे अलावा सबको याद करते हैं।
तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बन सकता हूं,
तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूं।
यह मेरी दोस्ती में इतना दम,
तेरी आंख कहां आंसू अपनी आंख से गिरा सकता हूं।
दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती है कहानी बनकर।
पर प्यार तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आंखों का पानी बनकर।
दिल की हालत किसी से कही नहीं जाती,
हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती।
बस एक याद बची है उनके चले जाने के बाद,
वह याद भी दिल से मिटाई नहीं जाती।
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमां के देख लो,
करके यकीं मुझ पर पास आकर देख लो।
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देख लो।
यादों की कीमत में क्या जाने जो खुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो सिर्फ यादों के सहारे ही जिया करते हैं।
मेरा इलज़ाम है तुझ पर कि तू बेवफा था,
दोष तो तेरा ही था मगर तू हमेशा ही खफा था।
जिंदगी की इस किताब में बयान है तेरी मेरी कहानी,
यादों से सरोवर उसका एक-एक सफा था।
मजबूर नहीं करेंगे तुझे वादे निभाने के लिए,
बस एक बार आजा अपनी यादें वापस ले जाने के लिए।
तू याद कर ना करे मेरी खुशी हम तो तुझे याद करते रहते हैं,
तुझे देखने को दिल तरसता है हम तो इंतजार करते रहते हैं।
खेसारी पहले तेरा मेरे दिल में आबाद हो जाए,
तुझे मैं इस कदर देखो मुझे तू याद हो जाए।
हम वह नहीं जो मतलब से याद करते हैं,
हम वह हैं जो रिश्तो से प्यार करते हैं।
आपका पैगाम आए या ना आए,
हम रोज आपको दिल से याद करते हैं।
माना कि हम इजहार नहीं करते,
मतलब यह नहीं कि आपका ख्याल नहीं करते।
मायूसी में बीत जाते हैं वह दिन,
जिस दिन आप हमसे बात नहीं।
अनजान थे हम अनजान ही रहने दो,
किसी की यादों में हमें पल-पल यूं ही मरने दो।
क्यों करते हो बदनाम लेकर नाम हमारा,
अब तो इस नाम को गुमनाम रहने दो।
तेरी यादों को पसंद है मेरी आंखों की नमी,
हंसना भी चाहूंगा तो रुला देती है तेरी कमी।
जुदा होकर भी सताने से वाज नहीं आते,
दूर रहकर भी वो दिल जलाने से वाज नहीं आते।
हम तो भूलना चाहते हैं हर एक याद उनकी,
मगर वो ख्वाबों में आने से भी वाज नहीं आते।
कभी सुबह को याद आती हो,
कभी शाम को याद आती हो।
कभी-कभी इतना याद आती हो,
कि आईना हम देखते हैं और नजर तुम आती हो।
नया कुछ भी नहीं हमदम वही आलम पुराना है,
तुम्हें भुलाने की कोशिश नहीं तुम ही को याद आना है।
जब आपका नाम जुबां पर आता है,
पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता है।
तसल्ली होती है मन को कोई तो है अपना,
जो हंसते हुए हर वक्त याद आता है।
याद करते हैं हम आज भी उन्हें पहले की तरह,
कौन कहता है फासले मोहब्बत की याद मिटा देते हैं।
कभी आंसू तो कभी मुस्कान आ जाती है,
जब तेरी याद मेरे दिल के मकान आ जाती है।
यह इश्क है तेरा या दिल की नादानी,
हर लम्हा तेरी याद आ जाती है।
मत सोच कि मैं तुझे भुला नहीं सकता,
तेरी यादों के पन्ने मैं जला नहीं सकता।
कशमकश यह है कि खुदा को मारना होगा,
और अपने खातिर तुझे रुला नहीं सकता।
हो गई शाम किसी की इंतजार में,
ढल गई रात उसी के इंतजार में।
फिर होगा सवेरा उसी के इंतजार में,
इंतजार की आदत पड़ गई है उसी के इंतजार में।
उसकी यादें किताबों में आज भी संभाल कर रखी है,
कही फूल कहीं खत तो कहीं तस्वीर छुपा कर रखी है।
मेरी हर सांस में तू है मेरी हर खुशी में तू है,
तेरे बिन जिंदगी कुछ नहीं क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी ही तू है।
फिर उसकी याद फिर उसकी आस फिर उसकी बातें,
ए दिल लगता है तुझे तड़पने का बहुत शौक है।
तुम्हारी याद मुझे बेचैन कर जाती है,
हर तरफ मुझे बस तुम्हारी सूरत नजर आती है।
जाने कैसा पागल कर दिया है मुझे तुम्हारी मोहब्बत ने,
अगर कभी नींद आती है तो आंखें रूठ जाती है।
वह नहीं आती पर निशानी भेज देती है,
ख्वाबों में दास्तान पुरानी भेज देती है।
कितने मीठे हैं उसकी यादों के मंजर,
कभी-कभी आंखों में पानी भेज देती है।
आंखों में आ जाते हैं आंसू फिर भी लबों पर हंसी रखनी पड़ती है,
यह मोहब्बत भी क्या चीज है यारो जिस करते हैं उसी से छुपानी पड़ती है।
इस तरह दिल में समाओगे सोचा ना था,
दिल को इतना तड़पाओगे सोचा ना था।
मालूम था कि दूर हो तो याद तो आओगे,
मगर इस कदर याद आओगे सोचा ना था।
याद करेंगे तो दिन से रात हो जाएगी,
आईने को देखिए हमसे बात हो जाएगी।
शिकवा ना करिए हमसे मिलने का,
आंखें बंद कीजिए मुलाकात हो जाएगी।
इंतजार है हमें आपके आने का,
वह नज़रे मिलाकर नज़रे चुराने का।
मत पूछ ए सनम दिल का आलम क्या है,
इंतजार है बस तुझ में सिमट जाने का।
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते है,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।
अपने दिल की सुनो अफवाह से काम ना ले,
मुझे याद रख बेशक नाम ना ले।
तेरा बहम है कि हम भूल गए तुझे,
मेरी ऐसी कोई सांस नहीं है जो तेरा नाम ना ले।
इंतजार रहता है हर शाम तेरा,
रातें कटती है लेकर नाम तेरा।
मुद्दत से बैठा हूं यह आस पाले,
कल आएगा कोई पैगाम तेरा।
यह ठंडी सी रात तेरी याद दिलाती है,
मुझसे दूर है तो फिर भी तेरी आहट सुनाती है।
दिल में उसकी चाहत और लबों पर उसका नाम है,
वह वफा करे ना करे जिंदगी अब उसी के नाम है।
मेरे ख्वाबों का उसे कौन पता देता है,
नींद में आकर वह अक्सर ही जगा देता है।
उसकी धड़कन में मेरी याद अभी बाकी है,
यह हकीकत मेरे जीने के लिए काफी है।
दोस्ती यूं ही निभाते रहूंगा,
बेवक्त आपको यूं ही सताते रहूंगा।
दुआ करना हमारे लंबी उम्र की,
वरना याद बनकर तुमको सताते रहूंगा।
बहुत ही याद आते हैं मेरे दिल को तड़पाते हैं,
आपके पास नहीं होने से आपकी आदतें याद आते हैं।
तुम याद नहीं करते हम तुम्हें भुला नहीं सकते,
तुम्हारा और हमारे रिश्ते इतना खूबसूरत है,
तुम सोच नहीं सकते हम बात नहीं सकते।
खुद को लोगों की नजरों से आजमाना छोड़ दो,
जो तुम्हें ना समझे उन्हें समझना छोड़ दो।
सारी दुनिया से मुलाकात एक तरफ,
तेरे साथ बैठता तुझे देखना एक तरफ।
अपनों ने प्यार में रुला दिया,
क्या हुआ जो किसी और के लिए हमें भुला दिया।
हम तो वैसे भी अकेले थे,
क्या हुआ जो आपनेय ह एहसास दिला दिया।
मेरी सांस में तू है,
मेरी हर खुशी में तू है।
तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं,
क्योंकि मेरे पूरी जिंदगी ही तू है।
प्यार में जुदाई भी होती है,
प्यार में बेवफाई भी होती है।
थान के देख मेरा हाथ,
पता चलेगा प्यार में सच्चाई भी होती है।
अंजान में हम अपना दिल गवा बैठे,
इस प्यार में कैसा धोखा कर बैठे।
उनसे क्या गिला करें भूल हमारी थी,
पजो बिना दिवाली से दिल लगा बैठे।
रस्मों रिबाज की जो परवाह करते हैं,
प्यार में वह लोग गुनाह करते हैं।
इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने,
अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं।
तेरे मिलने की आस ना होती,
तो जिंदगी आज ही उदास ना होती।
मिल जाती कभी तस्वीर जो तेरी,
तो हमको आज तेरी तलाश ना होती।
उम्र छोटी है तो क्या जिंदगी का हर एक मंजर देखा है,
फरेबी मुस्कुराहट देखी है बगल में खंजर देखा है।
दिल की किताब में गुलाम उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था।
इतना प्यार करते हो जो हमने पूछा,
मर जाएंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था।
आज दिल में लगी जब वो खफा हुए,
महसूस हुआ तब जब वह जुदा हुए।
करके वफा कुछ देना सके वह,
पर बहुत कुछ दे गए जब वह बेवफा हुए।
छोड़ गए हमको वह अकेले ही राहों में,
चल दिए रहने वह औरों को पनाहों बाहों में।
शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई,
तभी तो सिमट गए वह गैर की बाहों में।
बेवफा से दिल लगा लिया नादान थे हम,
गलती हमसे हुई क्योंकि इंसान थे हम।
आज जिन्हें नजरे मिलाने में तकलीफ होती है,
कुछ समय पहले उनकी जान थे हम।
मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने,
उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने।
मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको,
बातों बातों में बात टाल दी उसने।
दिल से रोए मगर होठों से मुस्कुरा बैठे,
यूं ही हम किसी से वफा निभा बैठे।
वह हमें एक लम्हा ना दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिए अपनी जिंदगी गवा बैठे।
सर झुकाने की आदत नहीं है,
हमें आंसू बहाने की आदत नहीं है।
हम खो जाएंगे तो पछताओगे तुम,
क्योंकि वापस आने की आदत नहीं है।
किस किसको तू खुदा बनाएगी,
किस-किस की तू हसरतें मिटाएगी।
कितनी ही पड़े डाल दे गुनाहों पर,
बेवफा तो बेवफा ही नजर आएगी।
इश्क करना तो लगता है जैसे मौत से भी बड़ी एक सजा है,
क्या किसी से शिकायत करें हम जब अपनी तकदीर ही बेवफा है।
क्या अजीब था उनका मुझे छोड़ कर जाना सोना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,
कुछ इस तरह बर्बाद हुए उनकी मोहब्बत में लुटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं।
मुझे उसके आंचल का आशियाना ना मिला,
उसकी जुल्फों की छांव का ठिकाना ना मिला।
कह दिया उसने मुझे से ही बेवफा,
मुझे छोड़ने के लिए कोई बहाना नहीं मिला।
जल-जल के दिल मेरा जलन से जल रहा,
एक अश्क मेंरी आंख में मुद्दत से पल रहा।
जिसे मैं कर रहा हूं घुट घुट के इंतजार,
वह बेवफा नहीं आई मेरा दम निकल रहा।
मुझे इश्क है बस तुमसे नाम बेवफा मत देना,
गैर जानकर मुझे इल्जाम बेवजह मत देना।
जो दिया है तुमने वह दर्द हम सह लेंगे मगर,
किसी और को अपने प्यार की सजा मत देना।
दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,
ख्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है।
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा,
वफा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।
आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आंखों में है।
आपको हम भुलाएंगे कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसों में है।
ना पूछ मेरे सब्र की इंतहा कहां तक है,
तो सितम कर ले तेरी हसरत जहां तक है।
वफा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है तू बेवफा कहां तक है।
जब भी उनकी गली से गुजरते हैं,
मेरी आंखें एक दस्तक दे देती है।
दुख ये नहीं वह दरवाजा बंद कर देते हैं,
खुशी यह है कि वह मुझे पहचान लेते हैं।
मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने,
उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने।
मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको,
बातों बातों में बात टाल दी।
सरे राह जो उनसे नजर मिली तो नक्श दिल के उभर गए,
हम नजर मिलाकर झिझक गये वह नजर झुका कर चले गए।
वह एक अजनबी है मगर रूह पास लगता है,
मेरी तरह मुझे भी वह उदास लगता है।
करूं तलाश हो तो शक वजूद पर उसके,
जो आंखें बंद करूं तो आसपास लगता है।
वह छोड़ कर गए हमें ना जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसर नहीं यह कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी।
सब खुशियां तेरे नाम कर जाएंगे,
जिंदगी भी तुझ पर कुर्बान कर जाएंगे।
तुम रोया करोगे हमें याद करके,
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाएंगे।
तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी,
वरना हमको कहां तुमसे शिकायत होगी।
यह तो वही बेवफा लोगों की दुनिया है,
तुम अगर भूल भी जाओ तो रिवायत होगी।
मैंने कुछ इस तरह से खुद को संभाला है,
तुझे बनाने को दुनिया का भरम पाला है।
अब किसी से मोहब्बत मैं नहीं कर पाता,
इसी सांचे में एक बेवफा ने मुझे डाला है।
कभी जो हमसे प्यार बेशुमार करते थे,
कभी जो हम पर जान निसार करते थे।
भरी महफिल में हमको बेवफा कहते हैं,
जो मुझसे ज्यादा हम पर ऐतबार करते थे।
मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
जरूरी नहीं कि वो बेवफा होता है।
देख कर वह आपकी आंखों में आंसू,
अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है।
दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे,
यूं ही हम किसी से वफा निभा बैठे।
वह हमें एक लम्हा ना दे पाए प्यार का,
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे।
नफरत को मोहब्बत की आंखों में देखा,
बेरुखी को उनकी अदाओं में देखा।
आँखें नम हुईं और मैं रो पड़ा,
जब अपने को गैरों की बाहों में देखा।
अनजाने में हम इतना दिल गवा बैठे,
इस प्यार में कैसा धोखा खा बैठे।
उनसे क्या गिला करें भूल हमारी थी,
बिना दिल वालों से दिल लगा बैठे।
पल पल उसका साथ निभाते हम,
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम।
समुद्र के बीच में फरेब किया उसने,
कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम।
तुम्हारी आंखों में गहराई में खोना चाहता हूं मैं,
भर कर तुम्हें अपनी बाहों में सोना चाहता हूं मैं।
मोहब्बत की ये इप्तिदा चाहता है,
मेरा इश्क तुझसे वफा चाहता है।
यह आंखों के दरिया नशीले नशीले,
इन आंखों में दिल डूबना चाहता है।
मैं खामोशी हूं मेरे की तो अनकहा अल्फाज मेरा,
में एक उलझा हुआ हूं तू रूठा हुआ हालत मेरा।
इश्क करना है फिर दर्द भी सहना होगा,
वरना ऐसा करो औकात में रहना सीखो।
छोड़ गए हमको वह अकेले ही राहों में,
चल दिए रहने वो औरों की पनाहों में।
वह शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई,
तभी तो सिमट गया वह गैर की बाहों में।
मोहब्बत से रिहा होना जरूरी हो गया है,
मेरा तुझसे जुदा होना जरूरी हो गया है।
वफा के तजुर्बे करते हुए तो उम्र गुजारी,
जरा सा बेवफा होना जरूरी हो गया है।
मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए शायद,
आज वह भी बेवफा हो गई शायद।
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था,
मेरे ख्वाब मुझ पर रो गए शायद।
तुम्हारी कसम मेरे सनम अभी हिम्मत नहीं हारेंगे,
मर जाएंगे मगर तेरे सिवा किसी और को नहीं चाहेंगे।
खाकर जख्म दुआ दी हमने,
बस यूं ही उम्र बिता दी हमने।
देख कर जिसको दिल दुखता था,
आज भी तस्वीर जला दी हमने।
तुम्हें गैरों से कब फुर्सत हम अपने गम से कब खाली,
चलो बस हो चुका मिलना ना तुम खाली ना हम खाली।
प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है।
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यारों,
जालिम हर दर्द सहने सिखा देता है।
इसको करना तो लगता है जैसे मौत से भी बड़ी एक सजा है,
क्या किसी से शिकायत करें हम जब अपनी तकदीर है बेवफा है।
वह निकल गई मेरे रस्ते से इस कदर कि जैसे कि मुझे पहचानते ही नहीं,
कितने जख्म खाए हैं मेरे इस दिल ने फिर भी हम उस बेवफा को बेवफा मानते ही नहीं।
मुझे तुझसे कोई शिकवाया शिकायत नहीं शायद मेरे नसीब में तेरी चाहत नहीं है,
मेरी तकदीर लिखकर खुदा भी मुकर गया मैंने पूछा तो बोला यह मेरी लिखावट नहीं है।
अगर दुनिया में जीने की चाहत ना होती,
तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती।
इस तरह लोग मरने की आरजू ना करते,
अगर मोहब्बत में किसी की बेवफाई ना होती।
दिल से रोए मगर होठों से मुस्कुरा बैठे,
यूं ही हम किसी से वफा निभा बैठे।
वह हमें एक लम्हा ना दे पाए प्यार का,
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे।
तेरे इश्क ने दिया सुकून इतना कि तेरे बाद कोई अच्छा ना लगे,
तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर कि तेरे बाद कोई बेवफा ना लगे।
अपने की बेवफाई मगर मैं अभी वफा करता हूं,
कहीं आंखों में ना आ जाए आंसू इसलिए मुस्कुराते रहता हूं।
वफा की जंजीर से डर लगता है,
कुछ अपनी तकदीर से डर लगता है।
जो मुझे तुझसे जुदा करती है,
हाथ की उस लकीर से डर लगता है।
अब जो मेरे ना हो सको तो कुछ ऐसा कर देना,
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ मिस यू शायरी बताई है। जो कि बहुत ज्यादा अच्छी और बेहतरीन शायरी है जब हम किसी को याद करते हैं या हमें किसी की बहुत ज्यादा याद आती है तो हम उसको मिस करते हैं तो हम उसे समय ऐसी शायरी पढ़ना जानते हैं जो कि मिस यू शायरी हो तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101 से भी ज्यादा मिस यू शायरी बता दी है। जिनको अपने किसी समस्या के पढ़ सकते हैं।