125+ One Sided Love Shayari in Hindi | एक तरफ़ा प्यार शायरी (2024)
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 125+ One Sided Love Shayari वन साइडेड लव शायरी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा मशहूर बेहतरीन और लाजवाब शायरी है। दोस्तों हम में से बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो किसी इंसान से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं लेकिन सामने वाले इंसानों से प्यार नहीं करता है तो उनका प्यार एक तरफा प्यार कहलाता है ऐसे व्यक्ति के लिए हमने आज के इस आर्टिकल में 125 से भी ज्यादा एक तरफा प्यार शायरी बताई है।
दोस्तों जो व्यक्ति एक तरफा प्यार करती है उनको ही पता होता है कि वह किस परिस्थिति से गुजर रहे होते हैं और वह चाहते हैं कि उनको एक तरफ प्यार की शायरी पढ़ने को मिले ताकि उनके मन का बोझ हल्का हो सके। तो दोस्तों अब आपको इस बात की कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 125 से भी ज्यादा One Sided Love Shayari वन साइडेड लव शायरी बताई है।
101+ Mohabbat Shayari in Hindi
हम हैं कि उनके अलावा महबूब किसी को मानते ही नहीं,
लेकिन जब पूछा किसी ने उनसे मेरे बारे में तो कहने लगे हम इसे जानते ही नहीं।
तुम्हारी तस्वीरों को चुनकर अब रोज यह विचार करने लगा हूं,
तू लौट के आजा यार कहीं से नहीं अब मौत का इंतजार करने लगा हूं।
ऐसा नहीं कि तुम्हारा ख्याल नहीं आता,
बस तुम समझ जाओ हमें जताना नहीं आता।
खुद को माफ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन मुझे समझ जाओगे।
कैसे भूल जाऊं उसे कि भूलने के लिए बेवफाई काफी है,
अरे अभी तो दिल से भी नहीं निकली वह अभी तो रगों से निकलना भी बाकी है।
थोड़ा प्यार ही कर ले ए जिंदगी जब तक हूं मैं तेरे लिए,
जिस दिन मौत ने हक जमाया देखना तू भी तरस जाएगी मेरे लिए।
छुपाऊं क्या वह राज जो कब के खुल गए,
बैठे जब भी महफिल में हम,
तेरे किये वो सारे सितम आंसू बं शराब में बह गये।
अरे इश्क बड़े अर्शे बाद नजर आये हो,
शरमाओ मत बता भी दो कितनो को बर्बाद करके आए हो।
जो फना हो जाऊ तेरी चाहत में वो गुरूर न करना,
ये असर नही तेरे इश्क का मेरी दीवानगी का हुनर है।
मोहब्बत सीखनी है तो मौत से सीखो,
जो एक बार गले लगा ले तो किसी और का होने नहीं देती।
कोई तो बात होगी मोहब्बत में,
वरना एक लाश के लिए कोई ताजमहल नहीं बनवाता।
उनको भी हमसे मोहब्बत हो जरूरी तो नहीं,
इश्क ही इश्क की कीमत हो जरूरी तो नहीं।
आज भी प्यारी है मुझे तेरी निशानी,
फिर चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी।
तेरी मोहब्बत से एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बिना यह सारी दुनिया फीकी है।
क्या बताऊं कितना मुश्किल है जीना,
जिसके लिए जीना उसके बगैर जीना।
याद ना सही ख्याल तो आया होगा,
दिल में न सही दिमाग में तो आया होगा।
थोड़ी देर के लिए ही सही,
हमारे प्यार का थोड़ा तो असर आया होगा।
तुमसे मिलना तो इत्तेफाक की बात है,
पर तुमसे बिछड़ना मेरे नसीब की बात है।
एक तरफा ही सही मगर मुझे प्यार है,
उन्हें होना हो मुझे तो बेशुमार है।
एक सांस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है।
मैं यह नहीं कहता कि तू ना मिली तो मर जाऊंगा,
लेकिन एक वादा करता हूं अगर तू मिली तो जिंदगी भर साथ दूंगा।
तेरा चुप रहना मेरे जहन में क्या बैठ गया,
इतनी आवाजे तुझे दी कि गला बैठ गया।
मिलते तो हजारों में इस जमाने में मगर,
हजारों में वह बात कहां जो तेरी नजरों में है।
कभी उनकी याद तो कभी उनके ख्वाब आते है,
मुझे सताने के लिए तो सलीके उन्हें बे हिसाब आते हैं।
उदास रहना तो मेरी आदत बन गई है,
चेहरे की मुस्कुराहट पता नहीं कहां खो गई है।
डर लगता है मुस्कुराने से भी क्योंकि,
जिंदगी जितना हंसती है बाद में दोगुना रुलाती है।
जिनके पास पैसा होता है उनके सब करीब होते हैं,
उनका कोई नहीं होता जो गरीब होते हैं।
किन लफ्जों में बयान करूं अहमियत मैं तेरी,
बिना तेरे नामुमकिन सी लगती है जिंदगी मेरी।
पास नहीं है फिर भी यादें खोने नहीं देती,
थकी हुई आंखें मुझे सोने नहीं देती।
मौसम बारिश का है तो हवा क्या करेगी,
दर्द प्यार कहे तो दवा क्या करेगी।
अच्छे होते हैं वह लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।
प्यार में मैंने कहा हर वक्त याद आती हो तुम,
उसने हंस कर जवाब दिया और कोई काम भी है तुम्हें।
बदनाम करने के तरीके कितने आसान होते हैं,
लोग सुनते हैं छुपकर बातें और कहते हैं दीवारों के भी कान होते हैं।
अब कहां मैं पहले जैसा रहा हूं,
न जाने कब कहां खोया अब सिर्फ तन्हा ही तो रहा हूं।
गुम सा हो गया ना जाने कहां,
अब बोलता कहां मैं सिर्फ सुनता ही तो रहा हूं।
शरीर सोना चाहता है दिमाग पैसा चाहता है,
और दिल तुम्हारे साथ समय बिताना चाहता है।
सोचा ना था मैंने वह जो हो रहा है,
सपना जो देखा कभी वह सपना सिर्फ सपना ही रह गया है।
अगर मतलब लोगों को को देना हार है,
तो ऐसी हार 100 बार स्वीकार है।
मुझे भी अब नींद की तलब नहीं रही रातों को जागना अच्छा लगता है,
मुझे नहीं मालूम वह मेरी किस्मत में है या नहीं मगर उसे खुदा से मांगना अच्छा लगता है।
अपने टूटे हुए सपनों को बहुत जोड़ा,
वक्त और हालात नहीं मुझे बहुत तोड़ा।
बेरोजगारी इतने दिन तक साथ रही कि,
मजबूरी में हमने शहर छोड़ा।
जब तुम कहोगे हम तब मिलेंगे,
लेकिन एक शर्त पर ना घड़ी तुम बनोगे ना समय हम देखेंगे।
तकलीफ में जरूर है हम लेकिन किसी को परेशान करना अच्छा नहीं लगता,
हालात बुरे जरूर है मेरे लेकिन किसी को बताना अच्छा नहीं लगता।
होती है अकेले में हम भी क्योंकि किसी को आंसू दिखाना अच्छा नहीं लगता,
अकेले जरूर है हम लेकिन किसी को अकेलेपन का एहसास दिलाना अच्छा नहीं लगता।
हम हवा नहीं जो खो जाएंगे,
वक्त नहीं जो गुजर जाएंगे।
हम मौसम नहीं जो बदल जाएंगे,
हम तो आंसू हैं जो खुशी और गम दोनों में साथ निभाएंगे।
मैं एक प्यारी सी दोस्ती की शुरुआत करना चाहता हूं,
अगर आपकी इजाजत हो तो मैं आपसे बात करना चाहता हूं।
आज की दुनिया में कौन किसका लिहाज करता है,
लोग मजाक का सहारा लेकर दिल की बात बोल जाते हैं।
तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी ऐतबार है,
देखते हैं पहले कौन मिलता है हमें दोनों का इंतजार है।
जिंदगी जी रहा हूं लेकिन इसमें जीना नहीं है,
मैं जीना तो चाहता हूं लेकिन मेरा जीना और कहीं है।
गलती तो मेरी थी तो भुगतना भी पड़ेगा,
पत्थर दिल से प्यार किया तो अब तड़पना भी पड़ेगा।
बहुत चाहा उसको जिसे हम पा ना सके,
ख्यालों में किसी और को ला ना सके।
उसको देखकर आंसू तो पोंछ लिए लेकिन,
किसी और को देखकर मुस्कुरा ना सके।
उसके सारे फोटो सेव करते हो ना,
अंदर ही अंदर उसकी तारीफें भी करते हो ना।
तुम्हें पता है नहीं मिलने वाली मोहब्बत वहां से,
फिर भी तुम प्यार उसी से करते हो ना।
प्यार तो सबको होता है,
लेकिन पूरा कहां सबका होता है।
वह आएगी नहीं फिर भी मैं इंतजार करता हूं,
एक तरफा ही सही पर मैं सच्चा प्यार करता हूं।
Best 101+ Miss You Shayari in Hindi
एक बार बात करके अपना हाल-चाल तो बता दो,
मोहब्बत करने की यूं ना हमको सजा दो।
तेरी गलियों से हर रोज गुजारा करता हूं मैं,
तुझे देखने के लिए ही रोज जागा करता हूं मैं।
अब तो खुदा भी हैरान है मेरी आशिकी देख कर,
हर दुआ में बस तुझे ही क्यों मांगा करता हूं मैं।
कोशिश होनी चाहिए किसी को याद करने की लम्हा तो अपने आप मिल जाएगा,
वक़्त होना चाहिए किसी से मिलने का बहाना तो अपने आप मिल जाएगा।
मैं लव हूं पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूं जब मेरे साथ तुम हो।
एक बार फिर से मोहब्बत कर लेते अगर तुमसा कोई मिलता तो,
पर अगर फिर से दिल टूटता तो हम मर ही जाते।
मेरी कोशिश हमेशा से ही ना काम नहीं,
पहले तुझे पाने की अब तुझे भूलाने की।
बड़ी हसरत थी हमें भी कोई टूट कर चाहे,
लेकिन हम ही टूट गए किसी को चाहते चाहते।
जिंदगी में प्यार किसने पाया है,
हम यादों में जानते हैं तुम्हारी और जमाना कहता है,
देखो आज फिर भी कर आया है।
दिल की हसरत जुबान पर आने लगी,
तुमने देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी।
यह इश्क की इम्तिहान थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में सूरत तेरी नजर आने लगी।
अपनी नजर से ना देख अपनी खूबसूरती को तुझे हीरा भी पत्थर लगेगा,
लोग कहते हैं तू चांद का टुकड़ा है मगर तू मेरी नजर से देखा चांद तेरा टुकड़ा लगेगा।
इश्क में कोई खोज नहीं होती,
यह हर किसी से हर रोज नहीं होती।
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलके कभी आंखों पर बोझ नहीं होती।
हार जाऊंगा उसे अदालत में यह मुझे यकीन था,
जहां वक्त बन बैठा वकील और चीज मेरा नसीब था।
इन नजरों से तुम्हें छू लिया,
एक पल में सदियाँ जी लिया।
वक्त रुक गया था,
जब तुम्हारी झुकी पलकों ने यह सब कह दिया।
बारिश और मोहब्बत दोनों ही यादगार होते हैं,
बारिश में जिसमें भीगता है और मोहब्बत में आंखें।
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई।
कुछ इस तरह शामिल हुए तो मेरी जिंदगी में,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई।
मोहम्मद मुकद्दर है कोई ख्वाब नहीं,
यह वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नहीं।
जिन्हें मिलती मंजिल उंगलियों पर वह खुश हैं,
मगर जो पागल हुई उनका कोई हिसाब नहीं।
सुना भी कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,
पर ऐसे बिखरे हैं जिंदगी की कशमकश में।
कि टूटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं।
तेरी याद में आंसुओं का समुंदर बना लिया,
तन्हाई के शहर में अपना घर बना लिया।
सोना है लोग पूजते हैं पत्थर को,
इसलिए तुझसे जुदा होने के बाद दिल को पत्थर बना लिया।
याद ऐसे करो कि हद ना हो,
भरोसा इतना करो कि शक ना हो।
कर इतना करो कि कोई वक्त ना हो,
प्यार ऐसे करो कि कभी नफरत ना हो।
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मजाक लगता है।
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
यह वह है जिन्हें यह सब कुछ मजाक लगता है।
वो दिन नहीं वह रात नहीं,
वह पहले जैसे जज्बात नहीं।
होने को तो हो जाती है वह उनसे,
मगर बातों में भी पहले जैसी बात नहीं।
ना विवाह है ना फेरे हैं,
बस एहसासों से हम तेरे हैं।
तेरा हाथ मेरे हाथ में रह जाए तो अच्छा है,
यह जिंदगी यूं ही साथ गुजर जाए तो अच्छा है।
सबको पता है कि मेरी गजल हो तुम,
पर ये खबर तुम तक पहुंच जाए तो अच्छा है।
अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना,
जैसे दूर रह कर भी तेरी बाहों में सो जाना।
सफर में कहीं तो दगा खा गए हम,
जहां से चले थे वहीं आ गए हम।
फिर वही दिल की गुजारिश फिर वही उनका का गुरुर,
फिर वही उनकी शर्त फिर वही मेरा कसूर।
ऐसे भी क्या जीना मेरा पल-पल तड़पता हूं मैं,
किसी की याद में किसी के इंतजार में रोज जीता रोज मरता हूं मैं।
कुछ कर गुजरने की चाह में कहां-कहां से गुजरे,
अकेले ही नजर आए जहां-जहां से हम गुजरे।
नशा था उनके प्यार का जिसमें हम खो गए,
आपको नहीं भी नहीं पता चला कि कब हम उनके हो गए।
कसूर ना उनका है ना मेरा हम दोनों ही रिश्तो की रसमें निभाते रहे,
वह दोस्ती का एहसास जताते रहे हम मोहब्बत को दिल में छुपाते रहे।
कुछ पल की खुशी देखकर जिंदगी रुलाती क्यों है,
जो लकीरों में नहीं होते जिंदगी उनसे मिलाती क्यों है।
चांदनी रात शारदा हवा और तेरा इंतजार,
तुझे खबर नहीं होगी एक तरफ इश्क है यार।
फुर्सत अगर मिले तो समझना मुझे जरूर,
मैं तुम्हारी उलझन का मुकम्मल इलाज हूं।
तलब ऐसी की बसा लूं सांसों में उसे,
और किस्मत ऐसी कि दीदार के भी मोहताज हैं हम।
एक गजल तेरे लिए जरूर लिखूंगा,
बे हिसाब उसमें तेरा कसूर लिखूंगा।
टूट गए बचपन की तेरे सारे खिलौने,
अब दिलों से खेलने तेरा दस्तूर लिखूंगा।
जब जुल्फें गिर के वह पलकें झुकाती है,
सांस तो चलती हैं लेकिन जान निकल जाती है।
मैं अपनी कहानी में तुम्हें,
दुनिया की आखिरी खुशी लिखूंगा।
एक बार पिघल जाओ जरा बह के भी देखो,
तुम प्यार जो करते हो तो फिर कह कर भी देखो।
आँखों के दरीचे हैं खुले झांक लो अन्दर,
अच्छा लगे तो दिल में मेरे रह के भी देखो।
इन होठों की भी अजीब मजबूरी है,
वही बात छुपानी है जो कहना जरूरी है।
सितारों से आगे जहां और भी हैं,
अभी इश्क के इम्तिहान और भी हैं।
वह किसी से बात करती तो मैं जलता था,
इश्क किया था यार इतना तो बनता था।
तुम्हारा हाथ पकड़ कर घूमने का मन करता है,
चाहे वह ख्वाब में हो या हकीकत में।
अगर किसी शख्स को शिद्दत से चाहो तो,
पूरी दुनिया का भाव वह अकेले खाने लगता है।
बातें नहीं करती हो तो क्या हुआ,
मोहब्बत हम तुम्हारी खामोशियों से भी करते हैं।
इश्क का तो ऐसा हिसाब है साहब,
कि बंद हुआ नंबर भी डिलीट करने का मन नहीं करता।
ऐब भी बहुत है मुझ में और खूबियां भी,
ढूंढने वाले तू सोच तुझे क्या चाहिए मुझ में।
लोक बेवजह ढूंढते हैं खुद खुशी के तरीके हजार,
इश्क करके क्यों नहीं देख लेते एक बार।
हिम्मत करने वाले को रास्ते छोटे नजर आते हैं,
और आखिरी दम तक लड़ने वाले के लिए रास्ते खत्म नहीं होते।
सुना है कि तुम रातों को देर तक जागते हो,
यादों के मारे हो या मोहब्बत में हारे हो।
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते हैं,
पूरी उम्र लग जाती है उसे भूलाने में।
तेरे ना होने से बस इतनी सी कमी रहती है,
मैं लाख मुस्कुराउं लेकिन आंखों में नमी रहती है।
हालातो ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान,
वरना हम जहां बैठते थे वहां रौनक कर दिया करते थे।
लगता है कमजोर होते जा रहे हैं हम,
जहां बोलना आना चाहिए वहां खामोश रह जाते हैं हम।
सख्त राहों में अब आसान सफर लगता है,
अब अनजान यह सारा शहर लगता है।
कोई नहीं मेरा जिंदगी की राहों में,
मेरा ये गम ही मेरा हमसफर लगता है।
चीख कर दर्द बताऊं और मजाक बन जाऊं,
बेहतर है रो लूं खुद ही मैं और राख बन जाऊं।
जरा सी जिंदगी है अरमान बहुत हैं,
हम दर्द नहीं कोई इंसान बहुत है।
दिल के दर्द सुनाएं तो सुनाएं किसको,
जो दिल के करीब है वह अनजान बहुत है।
कुछ लोग दिल के इतनी खूबसूरत होते हैं,
कि चाहे वो न मिले पर उम्र भर उन्हें चाहने को दिल करता है।
सारी उम्र आंखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयीं पर वो लम्हा याद रहा।
न जाने क्या बात थी उनमें और हममें,
सारी महफिल भूल गए पर चेहरा याद रहा।
आंसू से पलके भीगा लेता था,
याद तेरी आती थी तो रो देता था।
सोचा था भुला दूं तुझको मगर,
हर बार यह फैसला बदल लेता था।
हजारों काम है मुझे मैं हरदम काम में व्यस्त रहता हूं,
मगर वह लड़की ऐसी है जो हरदम याद आती है।
मोहब्बत का दर्द भी क्या खूब होता है,
न छुपता है ना दिखता है बस महसूस होता है।
मुझको ढूंढ लेता है हर रोज नए नए बहाने से,
दर्द हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से।
फैसला रख कर क्या कर लिया हासिल तुमने,
रहते तो आज भी तुम मेरे दिल में ही हो।
किसी को क्या बुरा समझ ना बुरे तो हम हैं,
जो हर किसी को अच्छा समझ बैठते हैं।
खूबियाँ इतनी तो नहीं कि हम कभी याद आएंगे,
पर इतना तो भरोसा है मैं तुझ पर कि आप हमें कभी भूल नहीं पाएंगे।
इतना किसी को सताया नहीं करते,
हद से ज्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते।
अगर कोई लड़का किसी लड़की के लिए रो सकता है,
तो समझ लो उससे ज्यादा प्यार उसे कोई नहीं कर सकता है।
टूटे हुए कांच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लगा ना जाए इसलिए सबसे दूर हो गए।
बिछड़े हैं जब से तब से यह जिंदगी सजा सी लगती है,
अब तो अपनी सांसे भी खुद से खफा लगती है।
तड़पते रहते है तेरी जब भी याद आती है,
अब तो मुझे यह दुनिया भी बेवफा लगती है।
जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
इतनी हालात बदल डाले।
हम तो आज भी वही है जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जज्बात बदल डाले।
तुम तो रो लोगी घर में बैठकर कहीं भी,
मैं लड़का हूं मुझे तो दफ्तर भी जाना होता है।
सबसे ज्यादा दर्द तब होता है,
जब हम अपना दर्द किसी को बता नहीं पाते।
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफा है तू।
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतहा है तू।
जिनकी आंखें देख जाती है बात-बात पर,
वह कमजोर नहीं बल्कि दिल के सच्चे होते हैं।
इन होठों की भी अजीब मज़बूरी है,
वही बात छुपाते हैं जो कहना जरूरी है।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ One Sided Love Shayari वन साइडेड लव शायरी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा अच्छी और बेहतरीन शायरी है। बस तुझे कोई व्यक्ति किसी इंसान से प्यार करने लग जाता है तब वह उस व्यक्ति जिससे वह प्यार करता है उसके लिए शायरी पढ़ना चाहता है और उसको सुनना भी चाहता है इसलिए वह एक तरफा प्यार की शायरी को पढ़ना पसंद करता है।