Best 105+ मधुर सुविचार | Madhur Suvichar in Hindi (2024)

मधुर सुविचार
Rate this post

दोस्तों स्वागत है आपका “सुविचार इन” वेबसाइट पर। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मधुर सुविचार के बारे में विस्तार के साथ बताएंगे। जब भी हम कोई Madhur Suvichar पढ़ते हैं या सुनते हैं तो हमारे मन में प्रेम का भाव उत्पन्न होता है। सुविचार को सुनकर हमारे अंदर सकारात्मक सोच उत्पन्न होती है और हमें सुविचार से नई प्रेरणा मिलती है।

अच्छे विचार आपके जीने का नजरिया बदल देते हैं, इसलिए जितना जल्दी हो सके आप अच्छे विचारों को पढ़ना शुरू करें। विचार ही व्यक्ति की व्यक्तित्वता को प्रकट करते हैं। तो चलिए बिना देरी किये आज हम आपके लिए मधुर सुविचार के बारे में लेकर आए हैं। तो दोस्तों आज हम आपको 100 से भी अधिक Madhur Suvichar के बारे में बतायेंगे, जिसे पढ़कर आप अपने अंदर सकारात्मक सोच पैदा कर सकते हैं। और लोगो के प्रति प्रेम उत्पन्न कर सकते हैं।

Best 101+ प्रेरणादायक सच्चाई सुविचार

लवो को छू कर यूँ बहकाया न करो,

यूँ ख्वाबो में आकर इश्क महकाया न करो।

जब आप प्यार में होते हैं, तो एक साधारण मुस्कान भी,

आपकी भावनाओं की गहराई को व्यक्त कर सकती है।

प्यार वो नहीं जो कागज के टुकड़ों से टूट जाता है,

प्यार तो वो है जो जीवन मृत्यु के भी परे जाता है।

प्रेम सिर्फ अपने काम और ईश्वर से करो,

क्योंकि ये दोनो कभी धोखा नही देते।

ऐसा ही प्यार जब किसी से हो जाता है तब पता चलता है,

क्यूँ वो हमारा आधा हिस्सा कहलाता है।

जिंदगी में कभी किसी की खुशी खराब ना करें

क्या पता यही उसकी आखिरी खुशी हो।

जब जिंदगी आपको रोने के सौ कारण दे,

तो जीवन को दिखाओ कि आपके पास मुस्कुराने के हजार कारण हैं।

जीवन की सच्चाई के अनमोल वचन
जीवन की सच्चाई के अनमोल वचन

75+ Best Love Suvichar in Hindi

प्यार वो नहीं जो चेहरे की सुंदरता से हो जाता है,

प्यार तो वो है जो मन की सुंदरता को पहचान दिलाता है।

मुस्कुराना हर समस्या का सामना करने,

हर डर को कुचलने और हर दर्द को छिपाने का सबसे अच्छा तरीका है।

यदि अवसर का लाभ नहीं उठाया जाए,

तो योग्यता का कोई मोल नहीं रह जाता।

प्यार वो नहीं जो गुलाब की पंखुड़ियों से मिलता है,

प्यार तो वो है जो उसके कांटो से भी रूबरू कराता है।

जिन्दगी में सबसे ज्यादा खुश वही रहता है,

जो कम साधनो में भी खुश रहता है।

जबरदस्ती मत मांगना जिंदगी में किसी का साथ

कोई खुद चलकर आए उसकी खुशी ही अलग होती है।

ज्ञानी के संग से आनन्द का महोत्सव हो

जिन्दगी के नए दरवाजे खुल ही जाते हैं।

प्यार वो नहीं जो पहली नजर में हो जाता है,

प्यार तो वो है जो आखरी सांस तक साथ निभाता है।

चलो माना कि हर कोशिश में सफलता नहीं मिलती

लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश ही होती है।

जो लोग बहुत जल्दी गुस्सा करते हैं

वो लोग वास्तव में दिल के बड़े सच्चे होते हैं।

कमज़ोर तब रुकते है जब वो थक जाते है,

लेकिन विजेता तब रुकते है जब वो जीत जाते है।

प्यार वो नहीं जो बस गुणों से हो जाता है,

प्यार तो वो है जो अवगुणों को भी अपनाता है।

ऊंचाई पर पहुंचने के लिए पहले जमीन पर दौड़ना पड़ता है

विश्वास नहीं हो तो हवाई जहाज को ही देख लीजिए।

शांत मन में लिया गया हर निर्णय,

आपको सही परिणाम देता है।

जिंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो इंसान होता है

जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता है।

खूबसूरत सुविचार
खूबसूरत सुविचार

75+ APJ Abdul Kalam Suvichar

असफलता की राह से गुजर कर ही,

व्यक्ति को सफलता की मंजिल प्राप्त होती है।

प्यार वो नहीं जो दो लोगो में रिश्ता बनता है,

प्यार तो वो है जो दो परिवारों को मिलाता है।

जो इंसान जितना खामोश रहता है

वो अपनी इज्जत को उतना ही महफूज रखता है।

आज तो तुम कुछ नई नई सी लगती हो,

रात की बारिश के बाद की जैसे सुबह लगती हो।

प्यार वो नहीं जो हर वक्त सुनहरा नजर आता है,

प्यार तो वो है जो मीठी नोक झोक भी साथ लाता है।

उसकी कदर करने में कभी देर मत करना

जो इस दौर में भी तुम्हें वक्त देता है।

चांद भी देखकर शर्मा जाए जिसको,

तुम तो ओस की वो चमकती बूंद लगती हो।

शायद लोगो की नजरो में हमारी कोई कीमत न हो,

लेकिन कोई तो होगा जो हमारा हाथ पकड़कर खुद पर नाज करेगा।

व्यक्ति को अपने जीवन परछाई और आईने के जैसे दोस्त बनाने चाहिए,

क्योंकि परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती और आईना कभी झूठ नहीं बोलता।

जो लोंग मन को नियंत्रित नहीं करते

उनके लिए मन शत्रु के समान कार्य करता है।

एक मुस्कान दोस्ती की शुरुआत कर सकती है,

और एक व्यक्ति आपकी जिंदगी बदल सकता है।

प्यार दिल में होना चाहिए लफ्जो में नहीं,

और नाराजगी लफ्जो में होना चाहिए दिल में नहीं।

समय रहते खुद को बदल लेना चाहिए क्योंकि

अगर समय बदले तो बहुत तकलीफ होती है।

जरा संभलकर इश्क फरमाए,

अगर बस गए सासों में तो नशा हो जाएगा।

रिश्ते कभी कुदरती मौत नहीं मानते इनका इंसान खुद कत्ल करता है,

कभी नफरत से कभी नजरअंदाज ही से तो कभी गलतफहमी से।

एक लड़की की मुस्कान सूरज की किरणों की तरह होती है,

जो हर तरफ सवेरा कर देती है।

नए सुविचार
नए सुविचार

Emotional Suvichar in Hindi (2023)

प्यार हवा की तरह है, आप इसे देख नहीं सकते,

बल्कि आप इसे महसूस कर सकते हैं।

कुछ लोग खूबसूरत जगह की तलाश में रहते हैं,

दूसरे लोग किसी जगह को खूबसूरत बनाते हैं।

दोस्ती से कीमती कोई जागीर नहीं होती दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती

दोस्ती है तो कच्चा धागा है मगर इस धागे से मजबूत कोई जंजीर नहीं होती।

जिसने भी संसार को बदलने की कोशिश की

वो हार गया जिसने खुद को बदल लिया वो जीत गया ।

हमारे जीवन में जो भी दृढ और स्थायी ख़ुशी है,

उसके लिए 90% प्रतिशत प्रेम ही उत्तरदायी है।

मुस्कुराते रहो, क्योंकि जीवन एक खूबसूरत चीज़ है

और इसमें मुस्कुराने के लिए बहुत कुछ है।

यह दुनिया भी उसी पर भरोसा करती है

जिसे अपने आप पर भरोसा होता है।

एक सच्चा दोस्त हमें प्रेम की भाषा सिखा सकता है,

यह तब मुमकिन है, जब वहां सच्चा प्यार मौजूद हो।

रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे को समझने में है,

खुद जैसा इंसान तलाश करोगे, तो अकेले रह जाओगे।

असफल लोगो के पास बैठा करो

उनके पास अहंकार नही अनुभव मिलेगा।

हमेशा दूसरों की सफ़लता पर ध्यान देने से बेहतर है,

अपनी सफ़लता पर ध्यान देकर उनसे भी बेहतर बन जाना।

अपनी कीमत उतनी रखिये जो अदा हो सके,

अगर ‘अनमोल’ हो गये तो तन्हा रह जाओगे।

दिल की धड़कनो से पुछा हमने प्यार क्या है,

तो उन्होंने हमें तेरा नाम बता दिया।

भावनाओं को समझने वाला अनपढ़ व्यक्ति

इस दुनिया का सबसे ज्ञानी व्यक्ति होता है।

उन्होंने पूछा हाल-ए-दिल हमारा,

तो कह दिया हमने दुआ है आपकी।

शक्ल के अच्छे हमने बहुत देखे हैं,

लेकिन दिल का अच्छा सिर्फ तुम्हे देखा है।

truth quotes in hindi
truth quotes in hindi

50+ Guru Purnima Suvichar in Gujarati

यदि आप किसी की यादों के साथ अपना सारा जीवन बिताने की क्षमता

रखते है तो यकीन माने आप उनसे सच्चा प्यार करते है।

अभिमान नहीं होना चाहिए कि मुझे किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी,

और यह वहम भी नहीं होना चाहिए सबको मेरी जरूरत पड़ेगी..!

अच्छा कार्य करने वाला कभी सम्मान का भूखा नहीं होता,

उसका कार्य ही उसे सम्मान का पात्र बना देता है।

जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं जो जीने नहीं देते

और कुछ फर्ज ऐसे होते हैं जो मरने नहीं देते।

सुंदरता का मतलब बाहरी रंग रूप नहीं बल्कि

अच्छे विचार, संस्कार, और व्यवहार होता है।

छोटी-छोटी खुशियां ही तो जीने का सहारा बनती है,

ख्वाहिशों का क्या वो तो पल-पल बदलती है।

हर तत्व है जो शिकायत बार-बार करता है

और जीतता है जो कोशिश हजार बार करता है..!

अपने लफ्जों का प्रयोग बहुत सावधानी से कीजिएगा,

क्योंकि यह आपके परवरिश का सबसे बड़ा सबूत है।

जो व्यक्ति स्पष्ट साफ सीधी बात करता है वाणी तीव्र एवं कठोर जरूर होती है,

लेकिन ऐसा व्यक्ति कभी किसी को धोखा नहीं देता..!

इंसान सफल तब होता है जब वह दुनिया को नही,

खुद को बदलना शुरू कर देता है।

तुम खुद एक ही इंसान तब हो

जब तुम दूसरों के बारे में सही सोचते हो।

एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,

दुसरा सपना देखने के हौसले को ही जिंदगी कहते हैं।

देने के लिए दान, लेने के लिए ज्ञान और

त्यागने के लिए अभिमान सर्वश्रेष्ठ है।

किसी का एहसान कितना भी छोटा हो उसे कभी मत भूलाना,

और अपना एहसान कितना भी बड़ा हो उसे कभी मत बताना..!

जिंदगी बेहद आसान हो अगर हर शख्स एक दूसरे से

और खुद से प्यार करने की कला सीख जाए।

suvichar quotes in hindi
suvichar quotes in hindi

100+ Mahapurushon Ke Suvichar

जरूरी नहीं कि अच्छी बातें करने वाला हर इंसान अच्छा हो,

आजकल साजिश रचाने वाले भी बहुत मीठा बोलते हैं।

जिंदगी में दोस्त कम ही बनाइए,

लेकिन दोस्ती जिंदगी भर निभायिये।

आपका आज ही आपका आने वाला कल निर्धारित करता है,

इसलीये आज जो भी कर रहे हैं, उसे बहुत ही ध्यान के साथ कीजिए।

आपकी जिन्दगी का हर एक दिन अच्छा हो ये कोई जरूरी नहीं है,

लेकिन हर दिन हमेशा से बेहतर हो ये जरूरी है।

एक सच्चा मित्र सदा आपको जगाए रखता है,

फिर चाहे आप नींद में हो या गलतफहमी में।

कुछ बड़ा करने के लिए आपकी आयु बड़ी हो यह आवश्यक नही,

आप चाहे तो एक दिन में ही वह काम करके दिखा सकते हैं।

प्रेम एक ऐसी चीज है जो हारे हुए व्यक्ति को भी जीता देती है,

लेकिन घृणा एक पूरी तरह से सफ़ल हुए व्यक्ति को भी नीचे गिरा देती है।

आपके पास अगर एक सच्चा दोस्त है,

तो आप दुनिया के सबसे खुशनसीब व्यक्ति है।

जिंदगी को केवल कागज के कुछ टुकड़े कमाने के लिए ही ना जिए,

बल्कि यह साथ के साथ किसी के काम आती रहे, उसे ऐसा बनाए।

माँ चाहे कैसी भी हो लेकिन अपने बच्चों को वह कभी भी गलत शिक्षा नही देगी।

आखिर क्यों ही किसी को बुरा बोलना है?

क्या मन में कटु भावना लाकर खुद का मन शांत रह पाता है?

वक्त और हालात सदा बदलते रहते हैं,

लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे दोस्त कभी नहीं बदलते।

आपकी जिन्दगी बहुत ही अनमोल और सुन्दर है,

इसे फालतू और बेकार बातों में नहीं गवाएं।

जो मजा अपना सुख बांटने में मिलता है,

वह मजा आपको जल्दी से किसी और में नही मिलेगा।

जो व्यक्ति खुद को ताराशता है

एक दिन दुनिया उसको तलाशती है।

suvichar quotes
suvichar quotes

125+ Good Morning Suvichar in Hindi

छल करोगे तो छल मिलेगा आज नहीं तो कल मिलेगा,

अगर जियोगे जिंदगी सच्चाई से तो सुकून हर पल मिलेगा।

हारने का डर मन में बनाए रखेंगे,

तो कभी भी सफल नही हो पाएंगे। 

सीख जाओ वक्त पर किसी की चाहत की कदर करना,

कहीं कोई थक ना जाए तुम्हें एहसास दिलाते दिलाते।

बुरे समय से इतना डरते क्यों हो,

ईश्वर पर भरोसा रखोगे तो यह समय भी आसानी से निकल जाता है। 

सभी का साथ पाना लगभग नामुमकिन होता है,

क्योंकि आप एक ही समय में सभी को खुश नही कर सकते हैं।

जो करना है वह आज ही कर डाले,

क्योंकि क्या पता कब जीवन की डोर टूट जाए।

यदि मनुष्य का भाग्य उनकी माँ के द्वारा लिखा जाता,

तो शायद ही उनके जीवन में किसी तरह का दुःख आ पाता।

जितना जल्दी आप समय की महत्ता को समझ जाएंगे,

आपकी मंजिल इतनी ही पास आती चली जाएगी।

सेल्फी तो सभी खींच लेते हैं,

यदि आप किसी का दर्द खींच सके तो बात बने।

स्वयं पर भरोसा करने से आपकी ताकत बढ़ जाती है,

जबकि दूसरों पर भरोसा करने से आपकी कमजोरी में बढ़ोत्तरी होती है।

यदि कोई व्यक्ति आपसे जरुरत से ज्यादा मीठा बोल रहा है,

तो अवश्य ही दाल में कुछ काला जरुर होगा।

मान सम्मान को अर्जित किया जाता है,

उसे किसी से छीन कर प्राप्त नही किया जा सकता है।

यदि आपको आगे अच्छे दिन चाहिए,

तो अभी के लिए आपको बुरे दिनों से लड़ना ही होगा।

कुछ मजबूत रिश्ते बहुत ही ख़ामोशी में बिखर जाते हैं

और किसी को उनका अहसास तक नही होता है।

मन में हमेशा अच्छे विचार और अच्छे अहसासों को ही जगह दीजिए,

ताकि दिमाग में सदा सकारात्मक तरंगो का उदय हो।

कोई आपकी बात को नही समझ पा रहा हैं,

तो उसे बार बार समझाने में अपनी ऊर्जा व्यर्थ में ना गंवाए।

मधुर मधु सम वचन से सब अपने हो जाते हैं,

जीवन अमृत मय होकर सभी मैल धुल जाते हैं।

आज का सुविचार
आज का सुविचार

Best 75+ Motivational Suvichar in Hindi

तुम्हारी मुस्कान वह मधुर कविता है,

जिसे में बार बार पड़ना चाहता हूँ ।

सीढियों की जरूरत उन्हें है जिन्हें छत तक जाना है,

मेरी मंजिल तो आसमान है रास्ता भी खुद बनाना है।

अपना रिश्ता सभी के साथ इतना मधुर बना लो,

कि लोग आपको खोने मात्र के विचार से ही डर जाए।

दिमाग ठंडा हो तो फैसले गलत नहीं होते,

और भाषा मीठी हो तो अपने दूर नहीं होते।

Top 75+ Life Suvichar

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको, आपके दिल को छू जाने वाले मधुर सुविचार प्रस्तुत किये। उम्मीद करते हैं दोस्तों आप इन Madhur Suvichar को पढ़कर अपनी जिंदगी में सुधार ला सकते हैं और अपने जीने का नजरिया बदल सकते हैं। अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए मधुर सुविचार पसंद आए हो तो इन्हें अपने दोस्तों तक जरूर भेजें और रोजाना ऐसे ही प्रेम भाव बढ़ने वाले सुविचार और शायरी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ ही जुड़े रहे। धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *