Best 105+ नो टेंशन स्टेटस, कोट्स | No Tension Status, Quotes in Hindi (2024)

नो टेंशन स्टेटस
Rate this post

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 105+ नो टेंशन स्टेटस (No Tension Status) और कोट्स बताए हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब स्टेटस है और यकीनन आपको पसंद भी आने वाली है। दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं आज के समय में हर व्यक्ति के जीवन में कुछ ना कुछ टेंशन हमेशा रहती ही है कभी किसी बात की टेंशन तो कभी किसी बात की टेंशन हमेशा किसी न किसी टेंशन से हर व्यक्ति अपने जीवन में लड़ता रहता है।

तो दोस्तों अगर आपके जीवन में भी बहुत सारी टेंशन है एक खत्म होती है तो दूसरी टेंशन आ जाती है इस प्रकार से आपके जीवन में टेंशन ही टेंशन है तो आप बिना टेंशन के के स्टेटस को अपने स्टेटस पर लगाना चाहते हैं या फिर नो टेंशन कोट को पढ़ना चाहते हैं लेकिन आपको बिना टेंशन के स्टेटस और कोट्स नहीं मिल पा रहे हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 105 से भी ज्यादा नो टेंशन स्टेटस (No Tension Status) और कोट्स बताए हैं।

Best 115+ Happy New Year Shayari

शायरी टेंशन भरी ज़िन्दगी
शायरी टेंशन भरी ज़िन्दगी

टेंशन अगर ज्यादा करो तो जीवन को बर्बाद कर देता है,

लेकिन लिमिट में करो तो लाइफ बना देता है।

ऐ ज़ौक़ तकल्लुफ़ में है तकलीफ़ सरासर,

आराम में है वो जो तकल्लुफ़ नहीं करता।

जिन्दगी में जरूरत से ज्यादा हो जायें तनाव,

तो परिवार से मिलने चले आना अपने गाँव।

पढाई हमारी, फ्यूचर हमारा,

शादी भी हमारी और टेंशन रिश्तेदारों को।

न वो आ सके , न हम कभी जा सके,

न दर्द दिल का किसीको सुना सके।

बस खामोश बैठे है उसकी यादों में,

न उसने याद किया न हम उसे भुला सके।

कभी टेंसन मत लेना दोस्त,

ये जिंदगी है ! कही से भी मोड ले सकती है।

क्यों आपकी ख़ामोशी मुझे खामोश कर जाती है,

क्यों आपकी उदासी मुझे उदास कर जाती है।

क्या रिश्ता है मेरा और आपका,

जो हर पल आपकी याद आ जाती है।

भाई बड़ा हो तो नो टेंशन,

भाई छोटा हो तो टेंशन ही टेंशन।

अधूरे प्यार का स्वाद, जैसे डिप्रेशन।

जो ईमानदारी से जीने का दम रखते है,

वो अपने जिन्दगी में टेंशन कम रखते है।

जो मस्त रहते है व्यस्त रहते है जो स्वस्थ्य रहते है,

उन्हें किसी भी चीज की टेंशन नही होती है।

अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल,

हम वो नहीं कि जिन को ज़माना बना गया।

वक्त तो देता रहता है जिन्दगी में टेंशन,

बुढ़ापे में खुश वही रहता है जिसे मिलता है पेंशन।

तू मेरे नसीब में नहीं तो क्या हुआ,

तू जिसके नसीब में है उसे टेंशन मुबारक।

रिश्तें टूट कर चूर चूर हो गये,

धीरे धीरे वो हमसे दूर हो गये।

हमारी खामोशी हमारे लिये गुनाह बन गई,

और वो गुनाह कर के बेकसूर हो गये।

इस जहाँ में कमजोर कोई नहीं है,

सब वक्त का खेल है।

ना जाने सालों बाद कैसा समां होगा,

हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा।

फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों में,

जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबो में।

दुखी मन शायरी
दुखी मन शायरी

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता।

जब एक दरवाजा बंद होता है, दूसरा खुल जाता है,

लेकिन अक्सर हम उस बंद दरवाजे को इतने अफ़सोस के साथ देखते हैं,

कि जो दरवाजा खुला है उसे देख नहीं पाते।

उनके जीवन में तनाव ज्यादा होता है,

जो दूसरों को सुखी देखकर दुखी होते है।

पुराने जमाने में लोगो को टेंशन नहीं होता था,

इसलिए उनके जीने में टशन होता था।

बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो,

ऐसा कुछ कर के चलो याँ कि बहुत याद रहो।

अमीरी ही अपने संग टेंशन लाती है,

गरीबी तो चुपचाप सुख-शांति दे जाती है।

ये इम्तेहान का वक़्त है,

इसलिए तो हर किसी को टेंशन बहुत है।

मोहब्बत पहली, दूसरी या तीसरी नहीं होती,

मोहब्बत वही है जिसके बाद मोहब्बत नहीं होती।

एक चिंतित मनुष्य,

जीवन का महत्व खो देता है।

फासले मिटा कर आपस में प्यार रखना,

दोस्ती का रिश्ता यु ही बरक़रार रखना।

मालूम है दोस्त बहुत है आपके,

पर उनके बीच अपनी इस परछाई का ख्याल रखना।

प्यार में यह भी जरूरी हैं,

बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं।

ख़ुद से ख़ुद को संभालना सीखिए,

क्योंकि कोई नहीं दिखेगा जब ज़रूरत पड़ेगी।

अमीरी ही अपने संग टेंशन लाती है,

गरीबी तो चुपचाप सुख-शांति दे जाती है।

आलस्य अपने साथ तनाव लाता है,

तनाव से दूर रहने के लिए हमेशा परिश्रम करते रहिये।

भँवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो,

कहाँ तक चलोगे किनारे किनारे।

105+ Pakistani Shayari in Hindi

जो बेवजह भी मुस्कुराते है,

वही आसानी से टेंशन को हराते है।

टेंशन नहीं करना,

उम्मीद का ही नाम है।

मेरा हर पल आज खूबसूरत है,

दिल में जो सिर्फ तेरी ही सूरत है।

कुछ भी कहे ये दुनिया ग़म नहीं,

दुनिया से ज्यादा हमें तेरी ज़रूरत है।

पता नहीं जिंदगी में टेंशन है या टेंशन में जिंदगी
पता नहीं जिंदगी में टेंशन है या टेंशन में जिंदगी

चिंता व तनाव ग्रस्त मनुष्य तभी होता है,

जब वह दुसरो के बारे में ज्यादा सोचता है।

धड़कन हमारी तुमसे जो कहे,

साँसों को उसकी खबर ना लगे।

बहुत खूबसूरत है ये दोस्ती का रिश्ता हमारा,

दुआ है इसे किसी नजर ना लगे।

अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं,

पर इनकी किस्मत में होता जुदाई हैं।

चाहे आप कितने हीं गम्भीर डिप्रेशन में क्यों ना हों,

लेकिन तब भी आपको काम करना चाहिए।

जो बेवजह भी मुस्कुराते है,

वही आसानी से टेंशन को हराते है।

जिन्दगी में टेंशन ही टेंशन है,

फिर भी लबों पर मुस्कान है।

क्योंकि जीना जब हर हाल में है तो,

मुस्कुरा कर जीने में क्या नुकसान है।

चाहिए ख़ुद पे यक़ीन-ए-कामिल,

हौसला किस का बढ़ाता है कोई।

पुराने जमाने में लोगो को टेंशन नहीं होता था,

इसलिए उनके जीने में टशन होता था।

कौन फिरता है अब गली मोहल्लों में,

इश्क़ अब डिजिटल हो गया।

कौन करता है अब बातें रूह की,

इश्क़ अब फिजिकल हो गया।

चिंता- चिता के समान होता है।

चाहते है हम आपको  कितना ये बताये कैसे,

दोस्ती आपकी आपसे छुपाये कैसे।

आसमान से भी ऊँची है अपनी दोस्ती,

इस छोटे से एस मेस में आपको समझाएं कैसे।

दूर हो जाने से भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता,

तुझे याद ना करूँ भैया, ऐसा तो कोई मौसम नहीं होता।

कोई भी परफेक्ट नहीं है इसीलिए,

पेंसिलों में इरेज़र लगे होते हैं।

जो सही उम्र में ज्ञान या धन,

कमाने के लिए मेहनत नहीं करते है।

उनके जीवन में ज्यादा तनाव होता है,

क्योंकि वे अनुभवहीन होते है।

जिस हालात में हम है कोई और होता तो सम्भल न पाता,

जिस दौर से गुजर रहे है कोई और होता तो कब का गुजर जाता।

चले चलिए कि चलना ही दलील-ए-कामरानी है,

जो थक कर बैठ जाते हैं वो मंज़िल पा नहीं सकते।

टेन्शन स्टेटस Hindi
टेन्शन स्टेटस Hindi

अब प्यार करके सिर्फ टेंशन मिलता है,

पहले प्यार होने पर महबूबा मिलती थी।

चिंता की उत्पत्ति, दूसरों पे भरोसा करने से होता है।

मिल जाती है कितनो  को ख़ुशी मिट जाते है कितनो के गम,

मैसेज इसलिए भेजते  है ताकि ना मिलने भी अपनी दोस्ती ना हो कम।

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,

नहीं माँगती बड़े उपहार

रिश्ता बने रहे सदियों तक,

मिले भाई को खुशियां हज़ार।

कुछ यूँ उसने मेरी रात की नींदें छीनी है,

करवटें दो ही है दोनों तरफ बेचैनी है।

टेंशन की इतनी आदत हो गयी है कि,

कभी टेंशन ना हो तो टेंशन हो जाती है कि,

सब कुछ इतना अच्छा कैसे चल रहा है।

देख ज़िंदाँ से परे रंग-ए-चमन जोश-ए-बहार,

रक़्स करना है तो फिर पाँव की ज़ंजीर न देख।

जो सही उम्र में ज्ञान या धन,

कमाने के लिए मेहनत नहीं करते है।

उनके जीवन में ज्यादा तनाव होता है,

क्योंकि वे अनुभवहीन होते है।

मोह-माया चिंता की जड़ होती है।

गुजारिश हमारी वो मान ना सके,

मजबूरी हमारी वो जान ना सके।

कहते है मरने के बाद भी याद रखेंगे,

जीते जी जो हमें पहचान ना सके।

महफ़िल हो या तन्हाई,

हर हाल में तुम्हारे साथ है ये भाई।

जिस नसीब में हो जमाने भर की ठोकर,

उस बदनसीब से शायरों की बात न कर।

कौन यहाँ हकीकत किसको बताता है,

यहाँ बेवजह का तनाव सबको सताता है।

दिल ना-उम्मीद तो नहीं नाकाम ही तो है,

लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है।

पहले जिंदगी में थोड़ी सी टेंशन थी,

अब टेंशन में थोड़ी सी जिन्दगी है।

चिंता व तनाव का कारण,

दूसरों पर निर्भरता है।

कभी हँसा देते हो कभी रुला देते हो,

कभी कभी नींद से जगा देते हो।

मगर जब भी दिल से याद करते हो,

कसम से जिंदगी का एक पल बढ़ा देते हो।

भाई बहन सदा रहे पास,

दोनों में रहे अटूट प्यार।

सुबह की ख्वाहिशें शाम तक टाली है,

कुछ इस तरह हमने जिंदगी संभाली है।

जिन्दगी में टेंशन ही टेंशन है,

फिर भी लबों पर मुस्कान है।

क्योंकि जीना जब हर हाल में है तो,

मुस्कुरा कर जीने में क्या नुकसान है।

टेंशन शायरी मराठी
टेंशन शायरी मराठी

गुमशुदगी ही अस्ल में यारो राह-नुमाई करती है,

राह दिखाने वाले पहले बरसों राह भटकते हैं।

जहाँ टेंशन है वहाँ ख़ुशी होती नही,

जहाँ ख़ुशी है वहाँ टेंशन की जगह नही।

चिंता करने से परेशानियाँ हल नहीं होती,

बल्की और बढ जाती है।

Best 101+ Munawar Faruqui Shayari

नज़रों को नज़ारे की कमी नहीं होती,

बहारों को फूल की कमी नहीं होती।

आप हमें क्यों याद करेंगे आप तो आसमान हो,

और आसमान को सितारों की कमी नहीं होती।

महफ़िल हो या तन्हाई,

हर हाल में तुम्हारे साथ है ये भाई।

कुछ ख़्वाब तुमने तोड़ दिए,

कुछ मैंने देखने छोड़ दिए।

नींद भी आती है, टेंशन भी बढ़ जाती है,

जब परीक्षा की घड़ी नजदीक आती है।

हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें,

वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं।

तनाव एक ऐसी बीमारी है,

जो इंसान से सभी सुख छीन लेती है।

तनाव से सुकून प्राप्त नहीं होता,

बल्की वर्तमान सुकून खो जाता है।

सारी दुनिया की मुस्कान तेरे पास है,

ये ज़मीन और आसमान तेरे पास है।

गम ना करना कि तुझे याद नहीं करते,

ऐ दोस्त मेरी तो जान तेरे पास है।

बड़े होकर भाई बहन कितने दूर हो जाते हैं,

इतने व्यस्त है सभी की मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं।

जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है,

दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है।

टेंशन खुद को खत्म करने की बात करता है,

‘माँ बहुत रोएगी’ मासूम दिल सिर्फ यही कहता है।

इस दुनिया में मुफ्त में केवल,

एक चीज मिलती है वह है तनाव।

चिंता का मुख्य कारण,

खुद से ज्यादा दुसरो की अपेक्षा है।

तुम दोस्त बनके ऐसे आये ज़िंदगी में की हम ये ज़माना ही भूल ही गए,

तुम्हे याद आये या ना आये हमारी कभी पर हम तो तेरे बगैर जीना ही भूल गए।

वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,

वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो।

कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उम्र आपको,

क्या पता अगले पल हमारी उम्र ना हो।

दिनभर की सारी टेंशन खत्म हो जाती है,

जब रात को उससे बात हो जाती है।

कौन यहाँ हकीकत किसको बताता है,

यहाँ बेवजह का तनाव सबको सताता है।

प्रतिदिन सच्चे मन से पूजा करने से,

चिंता मुक्त हुआ जा सकता है।

मिलने को तो हजार मिल जाए,

पर तू साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए।

मेरे पॅल्को मे भरे आँसू उन्हे पानी सा लगता है,

हमारा टूट कर चाहना उन्हे नादानी सा लगता है।

किसको बोलूँ हेलो और किसको बोलू हाय,

हर टेंशन की एक ही दवा है अदरक वाली चाय।

जिन्दगी में टेंशन ही टेंशन है,

फिर भी लबों पर मुस्कान है।

क्योंकि जीना जब हर हाल में है तो,

मुस्कुरा कर जीने में क्या नुकसान है।

खुद पर भरोसा रखिये दुसरो पर नहीं,

एक दिन सब सही हो जायेगा।

रिश्तें टूट कर चूर चूर हो गये,

धीरे धीरे वो हमसे दूर हो गये,

हमारी खामोशी हमारे लिये गुनाह बन गई,

और वो गुनाह कर के बेकसूर हो गये।

मानसिक तनाव पर शायरी
मानसिक तनाव पर शायरी

टेंशन लेने से आत्मविश्वास मर जाता है,

फिर इंसान कुछ नहीं कर पाता है।

Best 101+ Happy Teddy Day Shayari

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 105+ नो टेंशन स्टेटस (No Tension Status) और कोट्स बताये हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आई होंगी। दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें और अगर वह भी ज्यादा टेंशन में रहते हैं तो अब अपनी टेंशन को ख़तम कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *