Best 101+ Happy Teddy Day Shayari | टेडी डे पर शायरी (2024)

Teddy Day Shayari
Rate this post

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Teddy Day Shayari टेडी डे शायरी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन ऑफ लाजवाब शायरी है और यकीनन आपको पसंद भी आने वाली है दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं कुछ ही दिनों के बाद टेडी डे आने वाला है और टेडी डे पर सभी कपल्स बहुत ही ज्यादा खुश नजर आते हैं और सभी कपल्स एक दूसरे को टेडी भी देते हैं तो दोस्तों अगर आप भी अपने टेडी डे को टेडी देने के साथ-साथ और भी ज्यादा शानदार बनाना चाहते हैं।

तो हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101 से भी ज्यादा ऐसी शायरी बताई है जिनकी सहायता से आप टेडी डे पर अपने पार्टनर को विश कर सकते हैं जिससे कि आपका पार्टनर को भी बहुत ही ज्यादा अच्छा महसूस होगा और आपको भी बहुत ही ज्यादा अच्छा लगेगा और आप एक बहुत ही अच्छी तरीके से टेडी डे को विश कर सकेंगे। तो आएये दोस्तों जानते हैं 101 से भी ज्यादा Teddy Day Shayari टेडी डे शायरी कौन सी है।

Best 101+ Happy Chocolate Day Shayari

happy teddy day shayari
happy shayari

दिल करता है तुम्हें अपनी बाहों में भर लूँ,

तुझे टेडी बियर समझकर हमेशा अपने पास रख लूँ।

आजकल हम हर एक टेडी को देखकर मुस्कुराते हैं,

कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर एक टेडी में वो ही नज़र आते हैं।

कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं

कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं

बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं

जब ज़िन्दगी में आप जैसे टेडी मिल जाते हैं।

भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक टेडी बहुत प्यार से ।

रखना तुम इसे हमेशा संभाल के,

हो अगर मोहब्बत मुझसे तो।

Happy Teddy Day 2023

प्यार के तोहफे में टेडी बियर भेज रहा हूं,

टेडी की जुबानी तुमसे I love you कह रहा हूं।

Happy Teddy Day!

कली जैसी तुम हो कोमल टेडी बियर जैसी हो प्यारी,

आज कह ही देता हूं तुमसे कि तुम दुनिया से भी हो न्यारी।

तुम हँसते रहो teddy bear की तरह,

मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती Bear की तरह।

बस गए हो दिल में किसी dear की तरह।

HAPPY TEDDY DAY.

अच्छा लगता है मुझे तेरा पहले टेडी बेयर को थामना,

बहुत अच्छा लगता है मुझे फिर झुकी नज़रों से मुस्कुराना।

आज टेडी बेयर के दिन तुम से वादा करता हूँ,

हमेशा मैं तुम्हारे पास रहूँगा।

कभी दुख ना दूंगा कभी तंग ना करूंगा,

Happy Teddy Bear… With My Deep Love

हम खड़े रहे बहुत देर तक वहा और वो चले गये,

हम ख़फा होते चले गए और वो प्यारा से टेडी लेकर आ गये।

बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं

जब ज़िन्दगी में टेडी जैसे दोस्त मिल जाते हैं।

हैप्पी टेडी डे

भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक Teddy बहुत प्यार से ।

रखना तुम इसे हमेशा संभाल के,

हो अगर मोहब्बत मुझसे तो।

teddy day quotes in hindi
teddy quotes in hindi

अगर आप एक टेडी होते तो हम अपने पास रख लेते,

डाल के अपनी झोली में साथ साथ अपने ले चलते।

दिन ऐसे ही गुजरते चले जाएंगे,

हम तेरी याद में जिंदगी गुजारते चले जाएंगे।

Happy Teddy Day 2023

दिल करता है तुम्हें अपनी बाहों में भर लूं,

तुझे टेडी बियर बनाकर, हमेशा अपने पास रख लूं।

जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं,

इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं,

पूछते हैं हमसे कि आपको क्या पसंद है,

खुद जवाब होकर सवाल करते हैं।

दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,

माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,

यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहुंचेगा।

HAPPY TEDDY DAY

आजकल तेरे तोहफे को रोज गले लगाकर सोता हूं,

तेरा दिया हुआ टेडी बेयर मुझे तेरा एहसास कराता है।

टेडी मेरी स्वीटहार्ट को कहना मैं अपनी जान को बहुत प्यार करता हूँ,

एक पल भी उसके बिना दिल नहीं लगता,

स्वीटहार्ट तुम टेडी को हमेशा अपने पास रखना।

जब भी मिलो तो ख्वाहिशें काबू में रखना,

टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना।

जितना भी मिले तुमसे मन नहीं भरता,

कल फिर से मिलने का वादा कर लेना।

तबियत भी ठीक थी दिल भी बेक़रार न था,

ये उन् दिनों की बात है जब किसी से प्यार न था।

Happy Teddy Day

जानें उस शख्स को ये कैसा हुनर आता है,

रात होती है तो आंखों में उतर आता है।

मुझे Artificial Teddy की जरूरत नहीं है

क्योंकि मेरे पास रियल टेडी है और वो तुम हो!

हैप्पी टेडी डे डियर !

काश मेरी जिंदगी में भी, वो खूबसूरत पल आए।

मेरा टेडी मिलते ही जानम आपको मुझसे प्यार हो जाए।

teddy bear shayari
teddy bear shayari

कली जैसी कोमल टेडी बियर जैसी प्यारी हो,

आज कह ही देता हूं तुम दुनिया से न्यारी हो।

टेडी-टेडी पास तो आओ,

उनको भी अपने साथ ले आओ,

बैठे हैं हम तन्हा कब से,

उनको हमारी याद दिलाओ।

टेडी डे का मौका है,

फिर क्यों आपने, खुद को रोका है।

जाओ और दे आओ, अपने यार को टेडी,

इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है।

काश टेडी बियर की तरह,

हम प्यार, वफा और भरोसा भी खरीद सकते।

खुशी का दिन प्यारा सा दिन,

ना बनाएं टेडी के बिन।

Happy Teddy Day

टेडी लगते भी बहुत प्यारे हैं और दिल में भी जल्दी उतर जाते हैं,

देख कर टेडी को लड़कियों के मन ना जाने किधर खो जाते हैं।

सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना!

मैं क्या.. मेरा दिल क्या,

मेरी टेडी क्या, मेरी शायरी क्या !!

Happy Teddy Day

दिन ऐसे ही गुजरते चले जाएंगे, 

हम तेरी याद में जिंदगी गुजारते चले जाएंगे।

तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है

इस में प्यार का खज़ाना भी है

इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना

और आज तो मांगने का बहाना भी है।

Best 101+ Happy Chocolate Day Shayari

मुझे जब कभी भी आती है तुम्हारी याद,

तुम्हारे दिए हुए इस प्यारे टेडी को लगा लेती हूं गले।

टेडी टेडी जा जल्दी से उनके पास,

कहना मेरी दिल की बात, आ जाये जल्दी से मेरे पास।

मेरी सभी रातें खूबसूरत होती,

अगर टेडी बीयर की जगह,

तुम मेरी बांहों में होती।

Happy Teddy Day 2023

चॉकलेट की खुशबू, आइसक्रीम की मिठास,

प्यार की मस्ती और हाथों का स्वाद।

हसी के गुब्बारे और तुम्हारा साथ,

मुबारक हो आपको टेडी डे का त्यौहार।

teddy day shayari in hindi
shayari in hindi

बहुत प्यारा है तेरा दिया हुआ टेडी बियर,

पर तुमसे ज्यादा प्यारा नहीं है ये टेडी बियर।

जो हमारा है टेडी,

उसके लिए प्यारा सा टेडी।

Happy Teddy Day

उन्हें ख्वाहिश थी अकेले रोने की,

तो देखो बरसात आ गई।

हमारी तमन्ना थी उन्हें टेडी देकर मनाने की,

लो देखो टेडी डे कि रात आ गई।

किसने कहा कि टेडी असली नहीं होते

जरा एक बार फिर से देखो

आप ही तो सबसे प्यारे टेडी हैं।

मॉय लव! हैप्पी टेडी डे

कली जैसी कोमल

टेडी बियर जैसी प्यारी हो

आज कह ही देता हूं

तुम दुनिया से न्यारी हो!

हैप्पी टेडी डे डियर !

Teddy Bear की तरह तुम हमेशा हँसते रहो,

मुसकुराते रहो, खेलते रहो नाचते रहो और सॉफ्ट रहो।

इस टेडी डे पे तुम से वादा करता हूं,

हमेशा मैं तुम्हारा रहने का इरादा करता हूं।

तुम्हारे दिल में रहने का वादा करता हूं।

Happy Teddy Day

किसने कहा कि टेडी असली नहीं होते

जरा एक बार फिर से देखो

आप ही तो सबसे प्यारे टेडी हैं।

मॉय लव! हैप्पी टेडी डे

तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,

इस में प्यार का खज़ाना भी है।

इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना,

और आज तो मांगने का बहाना भी है।

happy teddy day my love shayari
happy teddy day my love shayari

टेडी बेयर की तरह तुम हमेशा हँसते रहो,

मुसकुराते रहो, खेलते रहो नाचते रहो और सॉफ्ट रहो।

टेडी लगते कितने प्यारे हैं,

और दिल में भी उतर जाते हैं।

देख कर उन्हें लड़कियों के मन,

ना जाने किधर खो जाते हैं।

तुम हमेशा पास नहीं रह सकते,

इसलिए एक टेडी मेरे लिए ले आना,

हमेशा पास रखेंगे हम,

तेरे प्यार का ये नजराना।

Happy Teddy Day My Love

सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना,

मैं क्या मेरा दिल क्या,

मेरी टेडी क्या मेरी शायरी क्या!

Happy Teddy Day!

भेज रहा हूँ टेडी तुम्हें प्यार से,

रखना तुम इसको शम्भाल के।

मोहाबत अगर है तो भेज दो,

मुझे भी एक टेडी प्यार से,

हैप्पी टेडी बेयर डे लव।

अगर आप एक Teddy होते तो हम अपने पास रख लेते,

डाल के अपनी झोली में साथ-साथ अपने ले चलते,

हग कर के रोज रात को अपने संग सुलाते।

हैप्पी टेडी डे !

कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं

कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं

बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं

जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है!

Happy Teddy Bear day!

सजाकर रखा है तोहफा तेरे प्यार का,

जान से भी प्यारा है दिया हुआ टेडी बियर मेरे यार का।

आज टेडी डे मनाना है,

और मुझे गले आपको गले लगाना है।

Happy Teddy Day

जरा थामकर पकड़ना टेडी बियर,

आई लव यू माई डियर।

टेडी बियर प्यारा हो सकता है,

लेकिन आप जितना नहीं होगा।

हैप्पी टेडी डे

संग ए मरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को,

बाकी जो पत्थर बचा उससे तेरा दिल बना दिया,

भेज रहा हु टेडी तेरे लिए बसा ले उसे भी अपने दिल में।

teddy bear shayari in hindi
teddy bear shayari in hindi

मेरी सभी रातें खूबसूरत होती,

अगर टेडी बियर की जगह तू मेरी बांहों में होती।

तुम हमेशा मेरे भीतर हंसते हो,

और मुझे खुश रखते और मुस्कुराते हो।

तुम हमेशा मुझे एक प्यारे से टेडी की तरह,

एक कोमल और मार्मिक एहसास देते हो।

भेजा हैं प्यार से टेडी मिल जाए तो बता देना

अगर लगे अच्छा तो सिने से लगा लेना।

टेडी डे मुबारक हो

एक नहीं टेडी तुम हो हजार टेडी जैसी प्यारी,

यही बात तो मुझे अच्छी लगती है तुम्हारी।

जब खफा हो जाऊं तो टेडी देकर मना लेना,

अगर कोई खता हो जाए तो गलती समझ भुला देना।

ख्वाहिश इतनी है कि आज तुझे देकर मैं टेडी,

फ्यूचर में बनूँ तेरे बच्चों का डैडी।

हैप्पी टेडी डे

टेडी बियर देखती ही मेरी धड़कन रुक जाती है,

क्यूंकि ये मुझे तेरी याद दिलाती है।

मेरी तरफ से एक प्यारा सा टेडी बियर,

मेरे जिन्दगी के सबसे प्यारे इंसान के लिए।

हैप्पी टेडी डे !

उन्हें ये शिकायत है हमसे की हम हर किसी को देख कर मुस्कुराते है,

नासमझ है वो क्या जाने हमें तो हर चेहरा में वो ही नज़र आते है।

सजाकर रखा है तोहफा तेरे प्यार का जान से भी प्यारा है,

दिया हुआ टेडी बियर मेरे यार का।

इस टेडी डे पर मैं आपको बताना चाहता हूं,

आप किसी भी टेडी बियर से ज्यादा क्‍यूट, प्यारे और स्‍वीट हो।

दिल तड़प रहा हैं इक जमाने से,

आ भी जाओ टेडी डे के बहाने से।

बन गये दोस्त भी मेरे दुश्मन,

एक तुम्हारे करीब आने से।

101+ Muharram Shayari in Hindi

मेरे टेडी को बहुत संभाल के रखना,

ये आपसे बहुत प्यार करता है।

हम होते हैं जब जब आपसे दूर,

तो यही आपके साथ होता है।

तुम मेरे विचारों और मेरे दिल में हो जहाँ भी मैं जा सकता हूँ,

टेडी बियर डे पर मैं कहना चाहूंगा,

मुझे आपकी जानकारी से ज्यादा परवाह है।

हैप्पी टेडी डे।

होगा वही जो ऊपर वाले की रजा है,

टेडी बियर से खेलने का अलग ही मजा है।

tu mera teddy bear shayari
tu mera teddy bear shayari

मेरी तरफ से एक प्यारा सा टेडी बियर,

मेरे जिंदगी के सबसे प्यारे इंसान के लिए।

Happy Teddy Day My Friend

थोड़ा मैं, थोड़ी तुम और थोड़ी सी मोहब्बत,

बस इतना काफी है, जीने के लिये।

मैं जो टेडी भेज रहा हूं, वह सिर्फ टेडी नहीं है,

बल्कि यह मैं ही हूं मुझे गले लगाओ और कहो,

हैप्‍पी टेडी डे।

चॉकलेट की खुशबू,आइसक्रीम की मिठास,

प्यार की मस्ती और हाथों का स्वाद।

हंसी के गुब्बारे और तुम्हारा साथ,

मुबारक हो आपको टेडी डे का त्यौहार।

चलो एक बार फिर से अपने प्यार का इज़हार करते हैं,

और एक प्यारा सा टेडी तुम्हे उपहार देते हैं।

हैप्पी टेडी डे जानू।

टेडी बेयर मेरी जान को तंग मत करना,

जान का ध्यान रखना,

बाबू जब भी हम मिला करे टेडी को साथ लेना।

 

सजाकर रखा है तोहफा तेरे प्यार का,

जान से भी प्यारा है दिया हुआ टेडी बियर मेरे यार का।

टेडी टेडी पास तो आओ उनको भी अपने साथ तो ले आओ,

बैठे है हम तनहा कब से उनको हमारी याद तो दिलाओ।

मेरे सभी पुरुष मित्रों के लिए देखना,

कहीं टेडी की आड़ में डैडी ना बन जाना..!!

हैप्पी टेडी डे

भले ही सूरज चमकने से इनकार कर दे,

शब्द शायरी से इनकार कर दें।

मेरी चाहत है ये आज समझ लो कि

तुम हमेशा मेरे वेलेंटाइन रहोगे।

जाने उस शख्स को ये कैसा हुनर आता है,

रात होती है तो आँखों में उतर आता है।

हैप्पी टेडी डे

जब जब तुमसे मिलता हूं,

तुम्हारी बातों में खो जाता हूं।

टेडी बियर देकर तुमको,

मैं अपना टेडी डे बनाता हूं।

हैप्पी टेडी डे।

मेरी तरफ से एक प्यारा सा टेडी बियर,

मेरे ज़िन्दगी के सबसे प्यारे इंसान के लिए।

हैपी टेडी डे डियर।

फिजा में महकती शाम हो तुम,

प्यार में झलकता जाम हो तुम।

सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,

इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

तुम हंसते रहो टेडी बियर की तरह,

मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बियर की तरह।

बह गए हो दिल में किसी डियर की तरह।

हैप्पी टेडी डे डियर !

दिल करता है तुम्हें अपनी बाहों में भर लूं,

तुझे टेडी बियर बनाकर हमेशा अपने पास रख लूं।

अगर आप एक टेडी होते तो हम आपको अपने पास रख लेते,

डाल के अपनी झोली में हर जगह अपने साथ ले जाते।

हमेशा रहते करीब तेरे,

काश हम तुम्हारे टेडी बियर होते।

आज एक उपहार अनोखा लाया हूँ,

प्यार के इज़हार का मौका लाया हूँ।

आँखे बंद करो और फिर धीरे से खोलो,

आज अपने टेडी के लिए क्यूट तोफा लाया हूँ।

दिल की किताब में गुलाब उनका था,

रात की नींद में ख्वाब उनका था।

कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,

मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।

आपसे प्‍यार जताना है,

दिल की लगी से निभाना है,

ठाना है आखिर यही हमने,

आपको एक टेडी भेजकर दिखाना है,

हैप्‍पी टेडी डे।

बस मैं आपके लिए एक स्वीट स्वीट सॉफ्ट सॉफ्ट,

लवली लवली प्यारी प्यारी टेडी बियर भेज रहा हूं लव यू।

हैप्पी टेडी बियर डे।

teddy hindi
teddy hindi

उन्हें ख्वाहिश थी रोने की तो देखो बरसात आ गई,

हमारी तमन्ना थी उन्हें टेडी देकर मनाने की लो टेड कि रात आ गई।

HAPPY TEDDY BEAR DAY

Best 101+ Hug Day Shayari in Hindi

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Teddy Day Shayari टेडी डे शायरी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको पसंद भी आई होगी। दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें और आने वाले टेडी डे पर अपने पार्टनर को टेडी देते समय शायरी सुना सके और अपनी टेडी डे को बहुत ही अच्छी तरह से सेलिब्रेट कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *