Best 110+ Valentine’s Day Shayari | वैलेंटाइन डे की रोमांटिक शायरी
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110+ Valentine’s Day Shayari वैलेंटाइन डे शायरी बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है और यकीनन आपको पसंद भी आपने वाली हैं। तो दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं कि 2023 खत्म होने वाला है क्योंकि दिसम्बर का महीना चल रहा है और इसका भी अंत होने वाला है और कुछ ही दिनों के बाद नया साल आ जायेगा फिर जनवरी के महीने के बाद आता है फ़रवरी का महिना और जो लोग रिलेशनशिप में होते हैं उनके लिए फ़रवरी का महीना एक त्यौहार की तरह होता है।
क्योंकि फ़रवरी के महीने में बहुत सारे ऐसे दिन आते हैं जिनको गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड मिलकर सेलिब्रेट करते हैं और बहुत खुश भी नजर आते हैं। फ़रवरी का पूरा एक सप्ताह इन्ही दिनों में गुजर जाता है और फिर सप्ताह के आखिर में आता है वैलेंटाइन डे जिसका सभी कपल्स को बहुत ही शिद्दत से इन्तेजार रहता है तो दोस्तों अब आप भी वैलेंटाइन डे पर अपनी माशूका को Valentine’s Day Shayari वैलेंटाइन डे शायरी सुना सकते हैं। तो आएये दोस्तों जानते हैं वैलेंटाइन डे शायरी कौन सी हैं।
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बांहों में भरके प्यार करना।
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की।
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।
मोहब्बत की कसम तुम पर बहुत मरते हैं हम,
हर समय खुश रखेंगे तुम्हे हमने खाई हैं ये कसम।
तुम्हारी प्यारी सी नज़र अगर इधर नहीं होती,
नशे में चूर फ़िज़ा इस कदर नहीं होती।
तुम्हारे आने तलक हम को होश रहता है,
फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती।
आज फिर से हवाओं ने रुख बदला है,
आज फिर से फ़िज़ाओं में रंग ढला है।
मेरे दिल को हमेशा हो रहा है एहसास,
शायद किसी से इकरार होने वाला है।
ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है,
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है।
कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती,
किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते है।
बसा लें नज़र में सूरत तुम्हारी दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें।
कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे,
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे।
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए हमारा क्या है,
हम तो बादल है प्यार बन कर किसी और पर बरस जायेंगे।
चाहत का दामन कभी ना छूटे,
आप हमसे हम आपसे कभी ना रूठे।
इस कदर निभाये अपने प्यार को हम,
धड़कने खामोश हो जायें पर, ये रिश्ता कभी ना टूटे।
काश बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता,
तोड़ने वाले के हाथ मे जखम तो आया होता।
जब भी देखता वो अपने हाथों को,
उसे हमारा ख़्याल तो आया होता।
खुदा करे कि एक ऐसा दिन आ जाए,
हम तुम्हारी बाहों में खो जाएँ।
सिर्फ हम हो और तुम हो,
और समय वही सो जाए।
छुपा लूंगा तुझे इस तरह से बाहों में,
हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे।
हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह,
कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे।
जज़्बात बहकता है जब तुमसे मिलता हूँ,
अरमां मचलता है जब तुमसे मिलता हूँ।
हाथों से हाथ और होठों से होंठ मिलते हैं,
दिल से दिल मिलते हैं, जब तुमसे मिलता हूँ।
कभी किसी से प्यार मत करना,
हो जाये तो इंकार मत करना।
चल सके तो चलना उसकी राहों में,
वरना यूँही किसी की ज़िंदगी खराब मत करना।
हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता है,
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है।
कितने सिद्दत से उन्हें याद करते है और एक वो है,
जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।
बारिश की बूंदे हमें भिगोने लगी हैं,
दिल में यादों का हार पिरोने लगी हैं।
सताती है हर पल तुम्हारी ही कमी,
तुम्हारे दिल की धड़कन अब हमें महसूस होने लगी हैं।
नाम ऐ मोहब्बत से खुशबु ऐ वफ़ा आती है,
मेरे दिल से तेरी धड़कन की सदा आती है।
जब भी करते हो याद हमें दिल से,
यूँ लगता है जैसे जन्नत से हवा आती है।
कभी आसूं तो कभी खुशी देखी,
हमने अक्सर मजबूरी और बेकसी देखी।
उनकी नाराजगी को हम क्या समझे,
हमने खुद कि तकदीर की बेबसी देखी।
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं।
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम कि,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।।
जहर से अधिक खतरनाक हैं यह प्यार जो भी चख ले मर मर के जीता हें,
उतर जाते है दिल मे कुछ लोग इस कदर उनको निकालो तो जान निकल जाती है।
अनजाने वो पास मेरे जब आती है,
दिल की धड़कन बढ़ जाती है।
जाने कैसे लोग मोहब्बत करते हैं,
दिल कहता है होती है हो जाती है।
तुम्हें देखते हैं तो दिल में ऐसी दस्तक होती है,
जैसे सागर में लहरों की हलचल होती है।
सोचा था कभी तुम्हें बता ना पाएंगे,
इन आँखों में तुम्हारी सूरत हर पल होती है।
कौन कहता है कि अलग-अलग रहते है हम और तुम,
हमारी यादो के सफर मे हमसफर हो तुम।
ज़िन्दगी से बेखबर है हम,
हमारे दिल मे बसी इस कदर हो तुम।
हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें,
आकर वो पास हमारे सारा दिन रोते रहे।
हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो कि,
ओढ़ कर कफ़न आँखें बंद करके सोते रहे।
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है,
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है।
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी,
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है।
अपने होठों पर सजा कर तुझे मैं,
तेरे ही गीत गाना चाहता हूँ।
जल कर बुझ जाना हमारी किस्मत में सही,
बस एक बार रोशन होना चाहता हूँ।
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता,
बस पत्थर बन के रह जाता ताज महल अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता।
Best 101+ प्रेरणादायक सच्चाई सुविचार
जीना मरना हो साथ तेरे कभी सांस न तुझसे जुदा हो,
तुझे मोहब्बत अपनी मैं बोल सकूँ तुझपे इतना तो मेरा हक़ हो।
ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि कभी रूठ ना पाओगे।
खामोश मोहब्बत की एहसास है वो,
मेरे ख्वाहिश मेरे जज्बात हैं वो।
अक्सर ये ख्याल आता है दिल में,
मेरी पहली खोज और आखरी तलाश है वो।
तेरी एक हसीं पे ये दिल कुर्बान कर जाऊं,
ऐतबार ना हो अगर तो तेरा दिल चुरा ले जाऊँ।
ना बहने दूँ कभी इन आँखों से आंसू,
तू कहे तो तेरे सारे सितम सह जाऊं।
सांवला रंग तेरा बेहतरीन लगता है,
नज़र को ये तेरा नज़ारा हसीन लगता है।
आते हो जब बाँहों में सिमट कर,
तो सारा आलम रंगीन लगता है।
मोहब्बत की इन्तिहां न पूछिये,
इस प्यार की वजह न पूछिये।
हर सांस मे समाये रहते हो,
हां बसे हो तुम जगह न पूछिये।
कदमों की दूरी से दिलो के फासले नहीं बढ़ते,
दूर होने से एहसास नहीं मरते।
कुछ कदमों का फासला ही सहीं हमारे बीच,
लेकिन ऐसा कोई पल नहीं जब हम आपको याद नहीं करते।
दूर रहकर भी मेरे क़रीब हो,
मेरे दिल से पूछो कितने अज़ीज़ हो।
अपनी हथेली को कभी गौर से देखना,
खुद जान जाओगे कि तुम मेरा नसीब हो।
यही तो खूबसूरत प्यार का नाता है,
जो बिना किसी शर्त के जिया जाता है।
रहे दूरियां दरमियान तो क्या हुआ,
प्यार तो हर पल दिल में बसाया जाता है।
अपने होठों पर सजा कर तुझे मैं तेरे ही गीत गाना चाहता हूँ,
जल कर बुझ जाना हमारी किस्मत में सही बस एक बार रोशन होना चाहता हूँ।
दिल की हसरत जुबां पे आने लगी,
तूने देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी।
यह इश्क की इंतेहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में तेरी सूरत नजर आने लगी।
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं।
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नहीं।
तुम्हें देखते हैं तो दिल में ऐसी दस्तक होती है,
जैसे सागर में लहरों की हलचल होती है।
सोचा था कभी तुम्हें बता ना पाएंगे,
इन आँखों में तुम्हारी सूरत हर पल होती है।
मोहब्बत भरी शायरी अगर मेरे हालातों से कुछ मन में बुरा ख़याल आ जाता है,
तो परवाह ना करना मुझे अपनी हद में रहना आता है।
इश्क मोहब्बत की शायरी मेरे दिल के लॉक की चाबी हो तुम,
क्या बताएं जान मेरे जीने की एकलौती वजह हो तुम।
तेरे इश्क़ की दुनिया में खो गया हूँ इस कदर,
बन कर अफसाना रह गया हूँ इस कदर।
जादू तेरे इन आँखों का हो गया है इस कदर,
एक तेरे सिवा कुछ ना आये नज़र।
खूबसूरत मोहब्बत शायरी और फिर हुआ यूँ की ख़तम हो गया वो रिश्ता भी,
जिन्हे देख कर लगता था की उम्र भर साथ निभाएंगे।
रात होगी तो चाँद दुआए देगा,
सपनो में उनका चेहरा दिखाई देगा।
ये मोहब्बत है ज़रा संभलकर करना,
क्यूंकि यहाँ एक बूंद आंसू भी गिरा तो सबको सुनाई देगा।
मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी,
दूरी आपकी मेरी चाहत की सजा बन गयी।
कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए,
आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी।
मोहब्बत का कोई रंग नहीं फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नहीं फिर भी वो हसीन हैं।
प्यार कभी सूरत से नहीं होती इश्क तो दिल से होता है,
वो तो अपने आप लगते है प्यारे जब इज्जत उनकी दिल में होती है।
फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम।
सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
लाइफ में कुछ सपने देख लेना,
अगर समय मिले तो कुछ ख्वाइश जगा लेना।
हम आप की राहों से सब दर्द छुपा लेंगे,
हैप्पी वैलेंटाइन डे !
आशिक़ है तेरे सदियों से हम,
इतनी मोहब्बत किसने की है सनम।
हद से ज्यादा चाहा है तुमको हमने,
मांगे तू जान भी तो पीछे हटेंगे ना कभी मेरे कदम।
तेरे सीने से लग कर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरी साँसों से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊं।
फासले ना रहे कोई हम दोनों के दरमियां,
मैं मै ना रहूं तुम बन जाऊं।
इश्क तुझसे करती हूं मैं जिन्दगी से ज्यादा,
मैं डरती नहीं मौत से तेरी जुदाई से ज्यादा।
चाहे तो आजमा ले मुझे किसी और से ज्यादा,
मेरी जिन्दगी में कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा।
रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे,
दूरे जाओ कितना भी बुला लेंगे।
दिल आखिर दिल है सागर की रेत तो नहीं,
कि नाम लिखकर उसे मिटा देंगे।
अगर भूले से कभी हमारी याद आती है,
और तन बदन में एक सहमा सी दौड जाती है।
तो मेरे सनम तुम मेरे पास चले आना,
अगर सूनी सूनी रातें तुम्हें बहुत सताती हो।
कैसे कहूं कि अपना बना लो मुझे,
बाँहों में अपनी समा लो मुझे।
आज हिम्मत करके कहता हूँ कि,
मैं तुम्हारा हूँ अब तुम ही संभालो मुझे।
वो मुहब्बत जो तुम्हारे दिल में है उसे जुबां पर लाओ और बाया कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ हम बस सुनें ऐसे बेजुंबा कर दो।
हैप्पी वैलेंटाइन डे…!
रात का अंधेरा कुछ कहना चाहता है,
ये चांद चाँदनी का साथ रहना चाहता है।
हम तो तन्हा ही खुश थे मगर पता नहीं क्यों,
अब ये दिल अब किसी के साथ रहना चाहता है।
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हजार रातों में वो एक रात होती है।
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वही पल पूरी कायनात होती है।
तेरे महकते बदन की खुशबू से मुझे खुमार सा होने लगता है,
तेरी चाहत की दीवानगी देखूं तो मुझे खुद पर भी यकीन नहीं होता है।
दिल की हसरत जुबां पे आने लगी,
तूने देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी।
यह इश्क की इंतेहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में तेरी सूरत नजर आने लगी।
मेरे वजूद में काश तू उतर जाए,
मैं देखू आईना और तू नजर आए।
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए,
और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुजर जाए।
जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूं मैं तेरे लिए खुदा से तकरार नहीं करते,
पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में जालिम वरना तुझे चाहने की खता बार बार नहीं करते।
अगर किसी के पास सब कुछ हो तो दुनिया जलती है,
अगर कुछ ना हो तो दुनिया हंसती है।
मेरे पास आपके लिये सिर्फ दुआ है,
जिसके लिए सारी दुनिया तरसती है।
क्या तारीफ़ करूँ आपकी बात की,
हर लफ्ज़ में जैसे खुसबू हो गुलाब की।
रब ने दिया है इतना प्यारा सनम,
हर दिन तमन्ना रहती है मुलाक़ात की।
जब से देखा है तेरी आँखों में झांककर कोई भी आइना अच्छा नहीं लगता,
तेरी मोहब्बत में ऐसे हुए हैं दीवाने तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नहीं लगता।
लफ़्ज़ों में क्या तारीफ करूँ आपकी आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे मेरी आँखों में ऐ जानू सिर्फ तुम नज़र आओगे।
मोहब्बत का मतलब इंतज़ार नहीं होता,
हर किसी को देखना प्यार नहीं होता।
यूँ तो मिलता है रोज़ मोहब्बत ऐ पैगाम,
प्यार है ज़िंदगी तो हर बार नहीं होता।
Best 105+ Happy New Year Wishes in Hindi
हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए।
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो।
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद।
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद।
आपके साथ हे दिल का साहिल,
आपका प्यार है दिल की मंजिल।
आप रहे मेरी हर खुशी में शामिल,
आप मिल जाओ तो इस दिल को और नहीं कुछ करना हासिल।
कुछ नटखटी तो कुछ शैतानी लिख दूँ,
इजाजत दे के देखिये आप दोनों पे एक कहानी लिख दूँ।
शिकवा करने गए थे और इबादत सी हो गयी,
तुझे भूलने की जिद्द थी मगर तेरी आदत सी हो गयी।
घायल कर के मुझे उसने पूछा करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो।
बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए,
कल हो सके न हो सके आज चंद बातें कर लो।
लम्हे कुछ पुराणी लिख दूँ कुछ नटखटी तो कुछ शैतानी लिख दूँ,
इजाजत दे के देखिये आप दोनों पे एक कहानी लिख दूँ।
बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में,
बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में।
कभी तुम यह दिल तोड़कर मत जाना,
हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में।
मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम,
उस कुदरत का दिया हुआ एक नायब तोहफा हो तुम।
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ।
तोड़ कर हदे मैं आज सारी,
अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ।
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ।
फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ,
मै मैं ना रहूँ, बस तू ही तू बन जाऊँ।
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं,
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।
संभाले नहीं संभलता है दिल मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ अब ज़माने का बहाना न बना।
खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप।
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप।
चेहरे पर फिदा होना तो एक बहाना था,
असली वजह तो आपका मुस्कुराना था।
आज तुझे एक बात बताऊं दिल की बात तुम्हे सुनाऊं,
पास रहूँगा तेरे तू कहे तो तेरी धड़कन बन कर, तेरे सीने में ही रह जाऊ।
तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है।
यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर,
मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना ही इश्क़ है।
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे।
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है।
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो प्यार जीने की वजह बन जाता है।
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब दिखाया आपने।
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।
यकीन नहीं तो आज़मा के देख ले,
एक बार मुस्कुरा के देख ले।
जो ना सोचा होगा वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार कदम बढ़ा के देख ले।
लाखों में इंतिख़ाब के क़ाबिल बना दिया,
जिस दिल को तुमने देख लिया दिल बना दिया।
पहले कहाँ ये नाज़ थे ये अदा,
दिल को दुआएँ दो तुम्हें क़ातिल बना दिया।
आ जाओ किसी रोज तुम्हारी रूह मे उतर जाऊँ,
साथ रहूँ मैं तुम्हारे ना किसी और को नज़र आऊँ।
चाहकर भी मुझे छू ना सके कोई इस तरह,
तुम कहो तो यूँ तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊँ।
यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बाँहों का,
वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे।
फ़ुलो के साथ कांटे नसिब होते है,
ख़ुशी के साथ गम भी नसिब होता है।
यूँ तो मजबुरी ले डुबती हर आशिक को,
वरना ख़ुशी से बेवफ़ा कौन होता है।
कोई नहीं याद रखता वफ़ा करने वालों को,
मेरी मानो बेवफा हो लो जमाना याद रखेगा।
जब तक न लगे एक बेवफाई की ठोकर,
हर किसी को अपने महबूब पे नाज़ होता है।
हो सके तो मुड़ कर देख लेना जाते जाते,
तेरे आने के भरम में ज़िन्दगी गुज़ार लेंगे।
अगर दुनिया में जीने की चाहत ना होती,
तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती।
इस तरह लोग मरने की आरज़ू ना करते,
अगर मोहब्बत में बेवफ़ाई ना होती।
हम तो जल गये उसकी मोहब्बत में मोमकी तरह,
फिर भी कोई बेवफा कहे तो उसकी वफ़ा को सलाम।
नज़ारे तो बदलेंगे ही ये तो कुदरत है,
अफ़सोस तो हमें तेरे बदलने का हुआ है।
सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वालों से हमने,
हसीन जिसकी जितनी अदा है वो उतना ही बेवफा है।
बंद कर देना खुली आँखों को मेरी आ के तुम,
अक्स तेरा देख कर कह दे न कोई बेवफा।
इस आँखों को जिस पल तेरा दीदार हो जाता हैं,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है।
वह खुद पर इतना गुरुर करते हैं तो इसमें हैरान की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं वह आम हो ही नहीं सकते।
तेरे इश्क की दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे,
मोहब्बत की सारी हदें पार कर जाएंगे।
मत पूछना कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत तो गाली देखने की तमन्ना।
कहने के लिए तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया है वह करोड़ों में एक है।
करनी है खुदा से एक गुजारिश तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले,
हर जन्म में साथी हो तुम मेरा या फिर जिंदगी कभी ना मिले।
अच्छा लगता है आपका नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई सुबह जुड़ गयी किसी हसीं शाम के साथ।
जीने के लिए जान जरुरी है हमारे लिए तो आप जरुरी हैं,
मेरे चेहरे पर चाहे गम हो आपके चेहरे पर मुस्कान जरुरी है।
दिल की धड़कन तेरे नाम कर जायेंगे,
ना रूठना हमसे हम मर जायेंगे।
Best 110+ New Merry Christmas Wishes in English
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110+ Valentine’s Day Shayari वैलेंटाइन डे शायरी बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन शायरी हैं और यकीनन आपको पसंद भी आई होंगी। दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर सहारें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें और आने वाले वैलेंटाइन डे को अच्छी तरह से सेलिब्रेट करें।