Best 101+ हैप्पी न्यू ईयर फोटो | Happy New Year Photo (2024)
आज के इस आर्टिकल में आपको 101+ हैप्पी न्यू ईयर फोटो (Happy New Year Photo) दिए गये हैं जो कि काफी ज्यादा खूबसूरत हैं और आपको पसंद भी आने वाले हैं जिनको आप अपने दोस्तों में शेयर करके नए साल की शुभकामनाये भी दे सकते हैं। दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं कुछ ही दिनों में 2023 ख़तम होने वाला है और नया साल भी आने वाला है और जब भी नया साल आता है तब सभी लोग एक दुसरे कोई नया साल विश करते हैं।
दोस्तों अगर आप भी नए साल पर अपने दोस्तों को अच्छी तरह से नए साल की शुभकानाएं देना चाहते हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में आपको 101 से भी ज्यादा हैप्पी न्यू ईयर फोटो (Happy New Year Photo) दिए गये हैं जिनको आप अपने दोस्तों में शेयर करके नए साल की हार्दिक शुभकामनायें दे सकते हैं। तो आएये दोस्तों जानते हैं 101 से भी ज्यादा नए साल के फोटो कौन से हैं।
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए।
सजते दिल में तराने बहुत है जिंदगी जीने के बहुत बहुत है,
आप सदा मस्कुराते रहे आपकी मुस्कान के दीवाने बहुत है।
हैप्पी न्यू ईयर…!
छीन लूँ तुझे दुनिया से ये मेरे बस में नहीं,
मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकला दे ये भी किसी के बस की बात नहीं।
नया साल मुबारक हो…!
तुम मेरी वो स्माइल हो,
जिसे देख के घर वालों को मुझ पर संदेह होता है।
नया साल मुबारक हो जान!
पलकों को जब जब आपने झुकाया है,
बस एक ही ख्याल दिल में आया हैई
कि जिस खुदा ने तुम्हें बनाया है,
तुम्हें धरती पर भेजकर वो कैसे जी पाया है।
क़ातिल तेरी अदाओं ने लूटा है,
मुझे तेरी जफाओं ने लूटा है।
शौंक नही था मुझे मर मिटने का,
मुझे तो इन नशीली निगाहों ने लूटा है।
तराशा है उनको बड़ी फ़ुर्सत से ज़ूलफें जो उनकी बादल की याद दिला दें,
नज़र भर देख ले जो वो किसी को किसी नेक दिल इंसान की भी नियत बिगड़ जाए।
कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं,
कि परेशान लोग उन्हें देख कर खुश हो जाते हैं।
उनकी बातों का अजी क्या कहिये,
अल्फ़ाज़ फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं।
हैप्पी न्यू ईयर !
इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है,
क्या बताये ये राज़ कैसा है।
कौन कहता है कि आप चाँद जैसे हो,
सच तो ये है कि खुद चाँद आप जैसा है।
नया साल मुबारक हो !
चांद से हसीन है चांदनी चांदनी से हसीन है रात,
रात से हसीन है चांद और चांद से हसीन है आप।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं !
उस घड़ी देखो उनका आलम नींद से जब हों बोझल आँखें,
कौन मेरी नजर में समाये देखी हैं मैंने तुम्हारी आँखें।
हैप्पी न्यू ईयर !
यह मुस्कुराती हुई आँखें जिनमें रक्स करती है बहार,
शफक की गुल की बिजलियों की शोखियाँ लिये हुए।
उठती नहीं है आँख किसी और की तरफ,
पाबन्द कर गयी है किसी की नजर मुझे,
ईमान की तो ये है कि ईमान अब कहाँ,
काफ़िर बना गई तेरी काफ़िर नज़र मुझे।
नया साल मुबारक !
मन में आप के हर बात रहेगी,
बस्ती छोटी है मगर आबाद रहेगी।
चाहे हम भूले ज़माने को,
मगर आपकी ये प्यारी सी हंसी हमेश याद रहेगी।
किसी एक से करो प्यार इतना कि किसी या से प्यार करने की गुंजाइश ना रहे,
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार तो जिन्दगी से फिर कोई ख़्वाब ना रहे।
हैप्पी न्यू ईयर !
राज दिल का दिल में छुपाते हैं वो,
सामने आते ही नज़र झुकते हैं वो।
बात करते नहीं ये होती नहीं,
प्रति जेबी भी मिलते हैं वो।
अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे,
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे।
नया साल, नया सवेरा,
हर सपना हो आपका पूरा।
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको 2024 का नया साल।
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है,
Happy New Year 2024
जैसे जैसे नया साल खिलता जाए,
आशा है आपकी हर इच्छा पूरी होती जाए।
दिल से निकली ये दुआ है हमारी,
ज़िन्दगीं में मिले आपको खुशियां सारी,
गम ना दे ख़ुदा कभी आपको,
चाहे कम कर दे खुशियाँ हमारी।
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई,
नव वर्ष 2024 की बहुत बहुत बधाई..!
जैसे जैसे नया साल खिलता जाए,
आशा है आपकी हर इच्छा पूरी होती जाए।
हर साल आता है, हर साल जाता है, इस साल,
आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है।
बीते साल को विदा इस कदर करते है,
जो नही किया अब तक वो भी कर गुजरते है।
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं।
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें।
दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए,
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए।
नये वर्ष की नयी उमंग है,
नया जोश है नयी तरंग हैं।
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है,
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है।
नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ संदेश। हर दिन आये।
आपके जीवन में लेकर विशेष।
आप और आपके परिवार को,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
Best 101+ प्रेरणादायक सच्चाई सुविचार
नए रंग हों नयी उमंगें, आंखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया।
पुराने साल की ठिठुरी हुई परछाइयां सिमटीं,
नए दिन का नया सूरज उफ़ुक़ पर उठता आता है।
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना,
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।
जब तक तुमको ना देखूं मेरे दिल को करार ना आएगा,
तूम बिन तो जिंदगी में हमारी नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का बदलें रंग,
नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया।
ये किस ने फ़ोन पे दी साल-ए-नौ की तहनियत मुझ को,
तमन्ना रक़्स करती है तख़य्युल गुनगुनाता है।
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ,
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ।
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल।
पलट सी गयी है ज़माने की काया,
नया साल आया नया साल आया।
दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए,
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए।
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
इस साल आपके घर हो खुशियों का धमाल,
दौलत की ना हो कमी और आप हो जाये मालामाल।
हंसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक़ हो आपको नया साल।
हर साल आता है हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले।
जो आपका दिल चाहता है,
नव वर्ष 2024 की मँगलकामनाएँ
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट।
नया साल आया है खुशियां मनाओ,
नए आसमानों से आंखें मिलाओ।
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर।
पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नया साल आया है चलो धूम मचा ले धूम मचा ले धूम।
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं।
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें।
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जायेगी।
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को,
मुबारक मुबारक नया साल सब को।
नव वर्ष की पावन बेला में हैं यही शुभ संदेश,
हर दिन आए आप के जीवन में लेकर ख़ुशियाँ विशेष।
दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले।
खुशी को गम से पहले और आप को सबसे पहले,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
कुछ इस तरह से नव वर्ष 2024 की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी।
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी।
भुलाकर सारे दुःख भरे पल,
दिल में बसा लो आने वाले कल को।
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल,
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल।
नव वर्ष की शुभ कामनायें!
सलाम तेरी मुरव्वत को मेहरबानी को,
मिला इक और नया सिलसिला कहानी को।
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई,
नव वर्ष 2024 की बहुत बहुत बधाई।
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का बदलें रंग,
नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया।
नया साल मुबारक हो।
ये फूल ये खुशबू ये बहार,
तुमको मिले ये सब उपहार,
आसमा के चाँद और सितारे,
इन सब से तुम करो श्रृंगार।
तुम खुश रहों आवाद रहों,
खुशियों का हो ऐसी फुहार,
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार,
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए,
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार।
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ!
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ।
कामना है की आप के नेतृत्व में सभी,
भारतवासियो के लिए साल 2024 मंगलमय हो।
हर साल नया साल है हर साल गया साल,
हम उड़ते हुए लम्हों की चौखट पे पड़े हैं।
आपकी राहों में फूलों को,
बिखराकर लाया है नववर्ष।
महकी हुई बहारों की,
खुशबू लाया है नववर्ष।
जैसे जैसे नया साल खिलता जाए,
आशा है आपकी हर इच्छा पूरी होती जाए।
कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो।
इस नये वर्ष में आप और आप के प्रियजनों को,
सर्वोत्तम आरोग्य ढेर सारा प्यार व भरपुर खुशियां।
यकुम जनवरी है नया साल है,
दिसम्बर में पूछूंगा क्या हाल है।
भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को।
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा।
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है,
कि वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े।
Best 105+ Happy New Year Wishes in Hindi
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है।
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है।
दु:ख का एक लम्हा भी आपके पास न आए,
दुआ है कि ये साल आपके लिए खास बन जाए।
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल,
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो हर दिन खुबसूरत और राते रोशन हो,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम नये साल में तेरे आगन हर रोज जश्न हो।
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2024 ऐसा हो।
जनवरी का महीना आया है साथ में खुशियां लाया है,
साल आपका अच्छा जाए यही हमने रब से दुआ मांगा है।
नए रंग हों नयी उमंगें, आंखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया।
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाए।
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।
शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते।
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए,
एक जनवरी का इंतजार नहीं करते।
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है,
की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष।
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष।
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का बदलें रंग,
नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया।
नया साल आये बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला।
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला।
इस नए साल में दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी।
गम न दे खुदा आप को कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी।
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी।
नए साल में जिसे चाहे वो आपका हो,
हर दिन खुबसूरत और रातें रोशन हो,
कामयाबी चूमती रहे कदम आपके,
नये साल में आपके घर हर रोज जश्न हो।
कुछ ऐसे नये साल की शुरुआत होगी,
अपनों की चाहत सबके साथ होगी,
फिर गम की न कोई बात होगी, क्योंकि
नये साल में खुशियों की बरसात होगी।
हैप्पी न्यू ईयर 2024
कम लोगों को मिलता है तेरे जैसा प्यार,
खुशियां दे तुम्हें नववर्ष का यह त्यौहार।
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
एक पत्ता शजर-ए-उम्र से लो और गिरा,
लोग कहते हैं मुबारक हो नया साल तुम्हें।
पहली मुलाकात में ये ऐसा हुआ अहसास,
उनके मुहब्बत के दो शब्द थे बहुत खास,
आखिरी मुलाकात में कुछ कहना था उनसे,
हम सोचते ही रह गए कि गुजर गया साल।
दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिंदगी में मिले आपको खुशियां सारी,
गम न दे खुदा मेरी मोहब्बत को कभी,
चाहे एक खुशी कम कर दे हमारी।
Wish You A Happy New Year
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष 2024 उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें।
नया साल मुबारक हो प्रिय
नए साल की नयी उम्र में, भाग्य सभी के जागे,
कभी न आये गम की आंधी, तुझे मेरी उम्र लगे।
उदासियाँ दे कर जो सितमगर गुज़र गया,
अब तुम भी बस करो कि दिसंबर गुज़र गया।
जुगनू भरी रात होगी, सितारों भरा आसमां होगा,
नया साल भी गजब होगा, जिसमें तेरा-मेरा साथ होगा।
गलत खेल खेल गए तुम मेरे साथ,
सबका हिसाब होगा इस साल।
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए।
Best 110+ New Merry Christmas Wishes in English
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में आपको 101+ हैप्पी न्यू ईयर फोटो (Happy New Year Photo) दिए गये हैं जो कि काफी ज्यादा खुबसूरत और बेहतरीन फोटो हैं और यकीनन आपको पसंद भी आये होंगे दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें। और वह भी न्यू ईयर पे सभी दोस्तों को अच्छी तरह से विश कर सकें।