110+ New Year Shayari | नये साल पर धमाका मचाने वाली शायरी (2024)
आज की इस आर्टिकल में हमने आपको 110+ New Year Shayari न्यू ईयर शायरी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन वाला जवाब शायरी में और यकीनन अगर आप 2024 में नए साल पर इन शायरियों को अपने किसी भी दोस्त को या फिर किसी भी व्यक्ति को सुनाते हैं तो हम आपको बता दें कि आज के इस आर्टिकल में हमने जो आपको शायरी बताई है वो बहुत ही ज्यादा बेहतरीन शायरी है और 2024 में धमाका मचाने वाली है आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ऐसी शायरी बताई है जो 2024 में बिल्कुल नहीं आई है शायद आज से पहले उनको किसी और ने नहीं लिखा होगा।
दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं कि हर साल नव वर्ष को सभी लोग बहुत अच्छी तरह से मनाते हैं और सभी लोग इसमें सेलिब्रेट करते हैं और बहुत खुश नजर आते हैं तो अगर ऐसी खुशी के मौके पर आप सभी लोगों को नए साल की नई शायरियां सुनाएँगे तो उनको बहुत अच्छा लगेगा और वह आपकी बहुत ज्यादा प्रशंसा करेंगे तो दोस्तों अगर आप नए साल के शुभ अवसर पर शायरियों को सुनना चाहते हैं तो हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला हैं। तो आएये दोस्तों जानते हैं 110+ New Year Shayari न्यू ईयर शायरी कौन सी है।
Best 110+ पढ़ाई पर मोटिवेशनल शायरी
नया साल है आया अपने संग खुशिया है लाया,
आप हमारे साथ रहना दिल में यही अरमान है छाया।
कोयला निकलता है खान से जलता है शान से,
नया साल मुबारक हो दिल और जान से।
पत्ते झड़ते हैं पतझड़ के महीने में,
नया साल मुबारक हो जनवरी के महीने में।
सूरज निकलता है पूरब की ओर से,
नया साल मुबारक हो आपको मेरी ओर से।
नया साल आ गया है सोचता हूं क्या उपहार दूं,
जो खुद ही गुलाब हो उसे क्या गुलाब दूँ।
सदा दूर रहो गम की परछाइयां से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से।
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो तुम्हारा,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
हम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं।
कोई हमसे पहले विश ना कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।
इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाए रखना।
बहुत प्यार सफर रहा 2023 का,
बस ऐसा ही साथ 2024 में भी बनाए रखना।
नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला।
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला।
फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए,
पहला दिन है नए साल का आनंद लीजिए।
चांद को चांदनी मुबारक फूलों को खुशबू मुबारक,
आपको हमारी तरफ से नया साल मुबारक।
अगर साल आता है हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है।
न चाहत सितारों की ना तमन्ना है नजारों की,
आप जैसा दोस्त मिल जाए तो क्या जरूरत है हजारों की।
नया साल आपकी जिंदगी में ऐसा मुकाम लाए,
खुशियां तुम्हारे कदम चूमें बहारों से सलाम आए।
सूरज चमके चंदा चमके चमके चांद सितारे,
वर्ष की शुभ बेला पर चमके भाग्य तुम्हारे।
हर साल कुछ दे कर जाता है,
हर नया साल कुछ ले कर आता है।
चलो इस नए साल में हम कुछ अच्छा करके दिखाये,
हैप्पी न्यू ईयर।
दुनिया ने किए बहुत जुल्म-ओ-सितम,
रब की कसम ये साल भी हो गया खत्म।
जब तक तुमको ना देखूं, मेरे दिल को करार ना आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में हमारी नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।
पुराना साल गया जवाबों की तरह,
नया साल आया गुलाबों की तरह।
कुछ खुशियाँ कुछ आँसू देकर टल गया,
जीवन का एक और सुनहरा साल निकल गया।
एक खूबसूरती एक ताजगी एक सपना एक सच्चाई एक कल्पना,
एक एहसास एक आस्था एक विश्वास यही है एक अच्छे साल की शुरुआत।
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का बदलें रंग,
नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया नया साल मुबारक हो।
जैसे जैसे नया साल खिलता जाए,
आशा है आपकी हर इच्छा पूरी होती जाए।
नये वर्ष की नयी उमंग है,
नया जोश है नयी तरंग है।
हर साल आता है हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है।
सूरज निकलता है पूरब की और से,
नया साले मुबारक हो हमरी और से।
चाँद को हो चांदनी मुबारक आसमान को हो सितारे मुबारक,
और हमारी तरफ से आपको हो यह नया साल मुबारक।
कोई हार गया कोई जीत गया,
ये साल भी आखिर बीत गया।
नए साल में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल।
जमाने मे सब कुछ मिलेगा तुझे,
बस देखने की तू अपनी नजरें बदल।
दोस्त को दोस्ती से पहले प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले और आप को सबसे पहले नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महीना,
चमको तुम जैसे फागुन का महीना।
पतझड़ न आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।
जनवरी गयी फरवरी गयी गये सारे त्यौहार,
नये साल की बेला पर झूम रहा संसार।
अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2024 का साल।
इस नये साल में खुशियों की बरसाते हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो।
रंजिशें नफरत मिट जाए सदा के लिए,
सभी के दिलो में ऐसी चाहते हो।
बीत गया जो साल भूल जायें,
इस नये साल को गले लगायें।
करते हैं हम दुआ रब से,
सर झुका के इस साल आपके पूरे हो जायें।
किसी को फूल मुबारक किसी को हार मुबारक,
मेरे प्रिय दोस्त तुम्हें नया साल मुबारक।
हर साल कुछ दे कर जाता है,
हर नया साल कुछ ले कर आता है।
चलो इस नए साल में हम कुछ अच्छा करके दिखाये,
हैप्पी न्यू ईयर।
Best 110+ Mehnat Shayari in Hindi
दुनिया ने किए बहुत जुल्म-ओ-सितम,
रब की कसम ये साल भी हो गया खत्म।
जब तक तुमको ना देखूं, मेरे दिल को करार ना आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में हमारी नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।
पुराना साल गया जवाबों की तरह,
नया साल आया गुलाबों की तरह।
कुछ खुशियाँ कुछ आँसू देकर टल गया,
जीवन का एक और सुनहरा साल निकल गया।
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई दिन गये हफ्ते गये और गये ये साल,
आपको हमारी तरफ से मुबारक हो नया साल।
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे के ये नया साल सब को रास आये।
आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से,
विद्या मिले सरस्वती माता से।
खुशिया मिले इस रब से,
और प्यार मिले सब से ये दुआ है हमरे दिल से।
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते।
और हम वो है जो हैप्पी न्यू इयर के लिए,
जनवरी का इंतज़ार नहीं करते।
ना तलवार की धार से,
न गोलियों की बोछार से।
एडवांस में new year विश कर रहा हूँ,
अपने प्यारे दोस्त को प्यार से।
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी।
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
जनवरी गयी फ़रवरी गयी गये सारे त्योहार,
नये साल की बेला पर झूम रहा संसार।
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतज़ार,
मंगलमय हो आपके लिए 2024 का ये साल।
हर नया साल आएगा,
हर पुराना साल जाएगा।
पर तेरा यह यार तुझको,
कभी भुला ना पाएगा।
नया सवेरा नयी किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ।
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें,
ढेर सारी दुआओं के साथ।
कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी।
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी।
चलो भगवान से दुआ है कि पिछली साल जो भी हुआ,
हमारे साथ फिर चाहे वो अच्छा हो या बुरा।
पर इस साल सिर्फ अच्छा ही अच्छा हो,
कुछ भी बुरा न हो हैप्पी न्यू ईयर 2024
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है।
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है।
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते सब एक दूजे का दीदार,
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महीना,
चमको तुम जैसे फागुन का महीना।
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।
भुला कर सारे दुःख भरे पल,
दिल में बसा लो आने वाले कल।
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल,
क्युकी आ रहा हैं नया साल लेकर खुशियों के पल।
न जरुरत है चाँद सितारों की,
न जरुरत है फाल्तू यारों की।
एक दोस्त चाहिए बिलकुल आपके जैसा,
जो बाट लगा दे हज़ारों की।
जो साल गया वो सारे गम ले गया,
खुशियों की नयी सौगत दे गया।
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष।
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष।
हर दिल में हो खुशी ओर घर में भी हो शाँति,
जैसे ही नया साल आता है अपने साथ ढेर सारी खुशियाँ लाता है।
कल को भूल जाओ आगे का सोचो,
क्योंकि कल एक मौका है,
जिस्से आप बीते हुए कल की गलती को ठीक कर सकते हैं।
उम्मीद है नया साल नयी ख़ुशियाँ लेके आएगा,
नई उम्मीदों को जागते हुए आएगा।
अब कुछ इस तरह से नए वर्ष की शुरुआत होगी,
चाहत अपनी कि सबके साथ होगी।
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्यों की नए वर्ष में हर रोज़ खुशियों की बरसात होगी।
मायूसी रहे आपसे कोसों दूर,
सफलता और खुशियां मिले भरपूर।
पूरी हो आपकी सारी आशाएं,
आने वाले नए साल की ढेर सारी शुभ कामनाएं।
12 महीने का इंतजार फिर तुम आते हो,
हर साल दिलो के बिच दुरिया कुछ पलो के लिए ही सही मिटा देते हो।
हजारों दुआएँ बेशुमार वफाओ अनगिनत महुब्बते,
और खुशियो के लाजवाब ख़ज़ाने के साथ,
आपको नए साल की शुभकामनाएं।
2023 तो अब कुछ ही पलों में गुजर ही जायेगा,
यकीन है हमे नया साल खुशिया ही लाएगा।
करिये तोहफे कबूल आप भी नए साल के,
वरना मौका ये फिर एक साल बाद ही आएगा।
नए साल पर आज पापा को क्या उपहार दूँ,
उपहार दूँ फूलों का या गुलाबो का हार दूँ।
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
आपके ऊपर तो यह जिंदगी बार दूं।
पुराना साल हमसे दूर जा रहा है,
क्या करे यही क़ुदरत का दस्तूर रहा है।
बीती यादें सोच कर उदास न होना तुम,
करो खुशियां के साथ नए साल को मंज़ूर।
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें साथ रह जाएँगी।
आओ मिलकर मनाये जश्न नयी साल की ख़ुशी के साथ,
नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी।
विश करता हूँ कि नया साल मुबारक हो,
और ये आपके और आपके परिवार के लिए,
ढेर सारी खुशियां चारों तरफ से मिले।
किसी की पैदाइश होती है तो किसी की मौत होती है,
फिर भी जलती रहती है जीवन की ज्योत यही।
ये फूल ये खुशबू ये बहार,
तुमको मिले ये सब उपहार।
आसमा के चाँद और सितारे,
इन सब से तुम करो सृंगार।
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं।
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें।
बीत गया जो साल भूल जाए,
इस नए साल को गले लगाये।
करते है दुआ हम रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हो जाये।
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूँ।
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ।
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महीना,
चमको तुम जैसे फागुन का महीना।
पतझड़ न आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।
मै तोड़ लेता अगर तुम गुलाब होती,
मै जबाब बनाता अगर तुम सवाल होती।
सभी जानते है कि मैं नशा नहीं करता,
फिर भी पी लेते अगर तुम शराब होती।
समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता।
प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,
नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं।
ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग।
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल।
खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा।
न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा।
रब से आपकी खुशियां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है।
यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें,
पर इस नए साल पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते हैं,
कांटों में भी फूल किला करते हैं।
हमको कांटा समझकर छोड़ ना देना,
कांटे ही फूलों की हिफ़ाजत किया करते हैं।
आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है,
नया साल धूम-धाम से मनाओ आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है।
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी।
गम का साया कभी आप पर ना आये,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।
स्वर्ग से भी खूबसूरत हो आपका जीवन,
फूलों की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन।
ऐसे ही एक-दूजे के संग जीवन जीते रहे,
इसी दुआ के साथ नववर्ष पर शुभकामनाएं।
सब कुछ मिल गया तुमको पाकर,
हमारा हर ग़म मिट गया तुमको पाकर।
सँवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हें के साथ,
तुमको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर।
नाराज़ ना होना हम हमेशा आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के आपके पास हैं।
आँखों को बंद करके दिल से याद करों,
हम आपके हर पल में आपका एहसास हैं।
ऊपर आसमां नीचे जमी बनी रहे,
हर पल हमारा साथ बना रहे।
और हमारे बीच हमेशा प्यार बना रहे,
इसी के साथ नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
अपने ही बस मे नही हूँ मै,
दिल है कही और कही हूँ मै।
तुम्हें क्या पता कहा हूँ मै,
अगर देखोगी दिल मे तो वही हूँ मै।
न कोई पल सुबह न कोई लम्हा शाम है,
हर पल हर लम्हा आपके नाम है।
इसे सिर्फ Sms न समझ लेना,
ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार के नए साल का पैगाम है।
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो हमारा,
खुशियां हमारे घर आंगन आकर खेले।
विश्वास के साथ हम इस रिश्ते को निभाए,
आपको हमारी तरफ से नववर्ष की शुभकामनाएं।
काजल से भी गहरा हमारा प्यार हो,
प्यार के रिश्ते की पहचान हमारा साथ हो।
इस उम्मीद को कभी टूटने मत देना,
दिल का रिश्ता कम होने मत देना।
अगले साल कई प्यार मिलेंगे मुझसे भी अच्छी,
बस मेरी जगह किसी को लेने मत देना।
किस्मत और गर्लफ्रेंड भले ही परेशान करती है,
लेकिन साथ देती है तो जिंदगी बदल देती है।
हम दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे,
जीवन में खुशियों का साथ बना रहे।
हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो।
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,
नए साल की हार्दिक शुभकामनायें।
तू रहे मेरे साथ रहे,
तो मेरी ना कोई और चाहत रहे।
ना ही मांगु मैं फिर कुछ भगवान से,
अगर सारी जिंदगी मेरे हाथ में तेरा हाथ रहे।
जीवन की पहली किरण हो आप,
हर जनम का साथ हो आप।
विश्वास के नीव हो आप,
आपको हमारे प्यार की पहली नववर्ष मुबारक हो।
चाहतें अपनी बनी रहें,
प्यार अपना बना रहे।
साथ मनाएं प्यार की हर नववर्ष,
रिश्ता अपना इतना अटूट रहे।
ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो।
कहते है वह मजबूर है हम,
न चाहते हुए भी दूर है हम।
चुरा ली है उन्हों ने धड़कने हमारी,
फिर भी कहते है बेक़सूर है हम।
ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो।
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से,
हमारे प्यार की नववर्ष मुबारक हो।
हर रात के चाँद का है नूर आपसे,
हर सुबह का गुरूर है आपसे।
हम कहना तो नहीं चाहते,
पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे।
क्या कहें कुछ कहा नहीं जाता,
दर्द मीठा है पर सहा नहीं जाता।
रिश्ता बन गया इस क़दर आप से,
बिन याद किये आपको अब रहा नहीं जाता।
सागर से भी गहरा है हमारा प्यार,
आसमान से भी ऊंचा है हमारा प्यार।
खुदा करे हमारा रिश्ता ऐसा बने जैसे,
दो दिलों की पहचान हो हमारा प्यार।
आसमानों से बनकर आया है रिश्ता हमारा,
प्यार की पहचान है रिश्ता हमारा।
एक दूजे का साथ है रिश्ता हमारा।
दुनिया जिसे नींद कहती है जाने वह क्या चीज़ होती है,
आँखे तो हम भी बंद करते हैं और वह आपसे मिलने की तरकीब होती है।
मेरे प्यारे दोस्तों को तन, मन, धन और हृदय की अनंत गहराइयों से,
नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनायें और बधाई।
Best 101+ Ramzan Mubarak Shayari
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110+ New Year Shayari न्यू ईयर शायरी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है और यकीनन आपको पसंद भी आई होगी। दोस्तों अगर आप नए साल पर 1 जनवरी को अपने सभी दोस्तों को या फिर जिन लोगों को आप जानते हैं हम सभी के पास और शायरी को भेजते हैं तो वह बहुत खुश होंगे और आपकी बहुत ज्यादा प्रशंसा भी करेंगे और धन्यवाद भी बोलेंगे दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सके और किसी भी व्यक्ति को शायरी की सहायता से नए साल की शुभकामनाएं दे सकें।